ब्लॉगिंग और ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें- Blogging kaise kare tips

आज हम आपको ये बताने के लिए आये है की ” ब्लॉगिंग कैसे करें या blogging kaise kare hindi , और वो कौन कौन सी ब्लॉगिंग टिप्स (Blogging Tips ) है , जिसे हर नए ब्लॉगर (Blogger ) को सीखना जरुरी होता है। “

हम सभी जानते है कि लाखो लोग ब्लॉगिंग करके पैसे कमा रहे है , और इसलिए हम भी चाहते है कि आप भी ब्लॉगिंग करें ( blogging kaise kare ) लेकिन हमें ब्लॉगिंग करने का प्रॉपर तरीका मालूम नहीं होता , और इसलिए हम फिर इस तरफ ध्यान नहीं देते।

ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें- Blogging kaise kare tips
ब्लॉगिंग का सम्पूर्ण ज्ञान

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हमने आपके लिए फ्री में ब्लॉगिंग सिखने के लिए ले आर्टिकल लिखा है और आगे भी हम आप लोगो के लिए , जिन्हे भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने है या जिनको ब्लॉगिंग करना है और सीखना है उनके लिए ऐसे ही ब्लॉगिंग टिप्स हिंदी में (Blogging tips hindi me ) लाते रहेंगे।

काफी लोग अपना ब्लॉगिंग सिख्नाने के लिए पैसे लेते है लेकिन हम आपको फ्री में और हिंदी में ब्लॉगिंग का सम्पूर्ण ज्ञान देंगे जिससे आप सभी , घर बैठे ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है। ये भी पढिए – Google से पैसे कैसे कमायें जाते हैं पूरी जानकारी हिन्दी मे

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें (How to write a blog easy way in hindi)

तो चलिए जानते है ब्लॉगिंग के बारे में क्या आपको जानना सबसे जयादा जरुरी है , वैसे ब्लॉगिंग आप करना चाहते है (blogging karna chahte hain ) और आपको किसी खास फील्ड में ज्यादा नॉलेज हो तो भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है , और यदि नहीं भी जानते तो आप ब्लॉगिंग शुरू करें और ब्लॉगिंग करने में क्या क्या चीजे मायने रखती है वो सीखते रहें।

जिनको नहीं पता उनको बता दूँ , ब्लॉगिंग क्या है ? , blogging kya hai

ब्लॉगिंग करना मतलब ऑनलाइन डायरी लिखने और अपनी डायरी मेंटेन करने से है , एक्चुअली हम ब्लॉग के बारे में बात कर रहे है , और ब्लॉग लिखने और ब्लॉग को अच्छे से मेंटेन करने की प्रकिया को ब्लॉगिंग कहते है। ब्लॉग क्या है इसको जानने क लिए यहाँ क्लिक करें

“सिंपल शब्दों में कहे तो ब्लॉग वो ऑनलाइन वेब पेज है जिस पर कोई जानकारी दी गयी होती है और हम उस जानकारी को पढ़ सकते है , अपने कमेंट दे सकते है , और उस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। “ ये भी पढिए – mobile से घर बैठे पैसे कैसे कमायें online हिन्दी में जानकारी

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें और इसके नियम -(blog writing rules hindi)

सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना (make a blog) होगा आप फ्री में भी ब्लॉग शुरू कर सकते है ,और कुछ पैसे लगा कर भी शुरू कर सकते है , काफी सारी blogging website hain जो आपको फ्री में एक subdomain देकर आपको ब्लॉगिंग करने का मौका देती है , जिसमे गूगल का ब्लॉगर भी है यदि आप अभी नए (new bie ) है तो आपको ब्लॉगर से ही शुरू करना चाहिए।

यदि आप इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको आपको एक डोमेन पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए यानी आपको subdomain पर काम नहीं करना चहिये , जब आप अपना डोमेन और होस्टिंग खुद लेकर ब्लॉग मैंटेन करेंगे तो काफी चीजे सीखेंगे जो आपको आगे फ्यूचर में काम आएँगी।

यदि आप कोई subdomain को लेकर ब्लॉग लिखना शुरू करते है तो आप सिर्फ लिखने के बारे में ही जाएंगे लेकिन आपको ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए कुछ ब्लॉगिंग टिप्स की भी जरुरत होती है , और काफी टेक्निकल बातो का ध्यान भी रखना होता है , और इसके लिए आपको पूरी तरह से ब्लॉगिंग सीखना जरुरी होता है।

आपको को शुरुआत में अपने ब्लॉग पर फ्री में ट्रैफिक कैसे लाये सीखना पड़ेगा जिससे आप का ब्लॉग तेजी से गूगल में रैंक हो और जितना ज्यादा आपको ब्लॉग गूगल में या किसी और सर्च इंजन में शो होगा आपके ब्लॉगिंग में सफल होने के चांस ज्यादा होंगे।

Blogging करने के लिए जरुरी चीजे क्या होती है (blogging tips)

१.ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक डोमेन या सब डोमेन चाहिए होता है , और डोमेन आपको परचेस करना होगा subdomain आपको फ्री में मिल जाता है।

२.ब्लॉग्गिंग करने आपको होस्टिंग है आपको होस्टिंग खरीदनी होगी या अगर आप सब डोमेन इस्तेमाल करते है तो आपका ब्लॉग फ्री में होस्ट होता है उसी ब्लॉगर वेबसाइट के द्वारा।

३.ब्लॉगिंग सीखना जारी रखे , आप जितना ज्यादा सीखेंगे उतना ज्यादा ब्लॉगिंग में ज्यादा चांस है।

४.ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरुरी है यदि आपके पास मोबाइल है तो भी आप अपने फोन से ब्लॉगिंग कर सकते है मैंने शुरुआत में मोबाइल से ही ब्लॉगिंग शुरू की थी।

५. आपके लैपटॉप या पी. सी. में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।

५.ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको लिखने की आदत इम्प्रूव करनी होगी जो आपको एक सफल ब्लॉगर बनाएगी।

आपको ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉगिंग कैसे करना चाहिए पर लिखा गया आर्टिकल पसंद आया हां तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करें।

इस पोस्ट में हमने सीखा की blogging kaise kare hindi mein aur eske tips और ब्लॉगिंग करने के जरुरी नियम के बारे में ,इसके साथ ही मैंने आपको ब्लॉगिंग के टिप्स के बारे में भी जानकारी दी है। यदि आपके मन में कोई और प्रश्न ब्लॉगिंग से रिलेटेड हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। धन्यवाद

4 thoughts on “ब्लॉगिंग और ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें- Blogging kaise kare tips”

  1. Hello,Mera Name Aafreen hai m ek content writer hon agr aap apni website k liye content likhana chahate h toh m likh sakti hon.

  2. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

Leave a Comment