Delivery Boy Jobs क्या है एंड How To Apply

Dunzo में जॉब करना हर लड़के का सपना होता है , आज हम Dunzo Delivery Boy Jobs के बारे में बात करेंगे ताकि जिनको भी डिलेवरी बॉय (Delivery boy ) की जॉब करनी हो वो आसानी से दूंजो डिलीवरी जॉब (Dunzo Delivery jobs) के बारे में जानकारी ले ले।

आज के समय में खाना एक होटल से किसी near customer के पास पहुँचाना trend हो गया है , और सभी तरफ फ़ूड डिलीवरी (Food Delivery app ) एप्प का ही बिज़नेस दौड़ता दीखता है , यदि अपने देश भारत की बात करें तो हमारे देश में लगभग food deliver करने वाले 10 start ups तो होंगे ही।

 (Dunzo Delivery jobs) in india
यदि आप डिलीवरी बॉय (delivery boy ) की जॉब (Jobs) करना चाहते है तो बिलकुल ये टाइम आपका है , एक डिलीवरी बॉय जॉब करने वाले लड़के की सैलरी (Salary ) समय और लोकेशन के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं।

जिनमे से 7 top food ordering app तो trending में है जहाँ से आप अपने near अबाउट होटल से खाना या नाश्ता मंगा सकते हैं , और इसके साथ ही डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की जरुरत भी बढ़ती गयी।

डिलीवरी बॉय जॉब क्या है :

डिलीवरी बॉय (Delivery Boy ) जॉब्स आज बहुत सारी है , डिलीवरी बॉय की जॉब्स में आपको खाना , नाश्ता और ऐसी ही कुछ चीजें एक जगह से दूसरी जगह पर डिलीवर (Deliver) करना होता है और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।

जिओमार्ट (JioMart ) क्या है और कैसे काम करता हैं ?

मोबाइल से डाटा ट्रांसफर (Data Transfer ) कैसे करें ?

सिन्सियस डाटा ट्रांसफर (Data transfer) क्या है + हाउ टू यूज़

आपको एक task को पूरा करने के लिए ही पैसे दिए जाते हैं , एक टास्क मतलब यदि आपने एक डिलीवरी आर्डर पूरा किया तो आपका एक task complete हो गया। आप डिलीवरी बॉय की जॉब करके monthly अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यदि आप दिन के हिसाब से काउंट करें तो Rs. 500 से 1200 तक कमा सकते हैं जिनमे आपको food Delivery company बोनस और रेफरल भी अलग से देती है।

Food Delivery Part Time jobs :

यदि आप पढाई करते है या कोई और जॉब करते है , और डिलीवरी बॉय की जॉब पार्ट टाइम में करना चाहते हैं , तो भी आप Delivery boy Part time की job कर सकते हैं। आप चाहें तो part time food delivery jobs करके महीने का 10000 से 18000 तक कमा सकते हैं।

आप डिलीवरी बॉय जॉब अपने समय के हिसाब से दिन या रात किसी भी शिफ्ट में कर सकते हैं ,और अपने अनुसार कमाई कर सकते हैं।

Food delivery Part time job आप अपने सिटी के आस पास भी कर सकते हैं , जिनसे आपके खर्चे कम से कम होंगे और आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने अनुसार समय और location का चुनाव कर सकते हैं।

Delivery Boy jobs salary in Your city:

डिलीवरी बॉय जॉब करने वाले जो भी कैंडिडेट होते है , उनकी सैलरी समय और जगह (Time And Location) पर worry करता है , फिर भी कोई भी फ़ूड डिलीवरी बॉय ( food delivery boy ) दिन के कम से कम 400 , 600 और 1200 आसानी से task के अनुसार कमा सकता हैं यानी यदि हम महीने की इनकम की बात करें तो ,कम से कम 12000 , 18000 और 36000 per month कमा सकता है।

यदि आप डिलीवरी बॉय की जॉब (Jobs) करना चाहते है तो बिलकुल ये टाइम आपका है , एक डिलीवरी बॉय जॉब करने वाले लड़के की सैलरी (Salary ) समय और लोकेशन के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। यदि आप बड़े सिटी में रहते है या भारत के बड़े शहरो में डिलीवरी बॉय (Delivery boy ) की जॉब करना चाहते है , तो बड़े शहर में आपको ज्यादा कमाई होने के चान्सेस रहते है।

Food Delivery job salary in delhi:

यदि आप दिल्ली से हैं या दिल्ली में डिलीवरी बॉय जॉब करने का सोच रहे हैं , तो फ़ूड डिलीवरी बॉय (Food delivery boy job in delhi ) जॉब दिल्ली में करने से पहले दिल्ली में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है , इसके बारे में जानना जरुरी है।

और इसके साथ ही दिल्ली में लगने वाले खर्चे पर भी ध्यान देना होगा , बजाय इसके की हमारी इनकम ज्यादा हो और खर्चे ज्यादा हो। हमे इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए।

यदि आप किसी x सिटी में रहते हो तो पहले वहां के डिलीवरी बॉय (Delivery boy ) कितना कमाते है , इसके बारे में जाने और समझे , इसके बाद दिल्ली में एक डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है पता करें।

अब हम आपको बताते है दिल्ली में दूंजो डिलीवरी बॉय (Dunzo delivery boy salary ) की सैलरी और बोनस कितनी होती है।

Dunzo Delivery boy Salary Delhi :

कुछ जानकारों के अनुसार दिल्ली में Dunzo Food Delivery Company में डिलीवरी बॉय की जॉब्स करने वाले लड़कों की सैलरी 35000 से 55000 हजार प्रत्येक महीने के तौर पर पता चली है , यानी यदि हम दिल्ली में डिलीवरी बॉय की ऑन an एवरेज इनकम निकाले तो करीब Rs 45000 Per month निकलता है।

यदि हम इसी कंपनी में काम करने वाले लड़को के एक दिन की सैलरी का हिसाब लगाये तो 1500 Rs /Day कमाई कर रहे हैं।

लेकिन आपको इसके साथ दिल्ली में रहने का खर्च या रहने का भी जरूर कैलकुलेट करना चाहिए। आगे हम Dunzo और ऐसी ही कोई food ordering jobs में काम करने वाले डिलीवरी बॉय की सैलरी (delivery boy salary ) किसी दूसरे location के लिए लेकर आयेंगे।

आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमे जरूर बतायें , और इस जानकारी को दूसरे दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद

13 thoughts on “Delivery Boy Jobs क्या है एंड How To Apply”

  1. I’m extremely pleased to discover this website. I wanted to thank you for ones time just for this fantastic read!! I absolutely enjoyed every part of it and i also have you bookmarked to see new stuff in your site.

  2. Thanks for the diverse tips contributed on this blog. I have noticed that many insurance providers offer shoppers generous reductions if they favor to insure a few cars with them. A significant variety of households own several autos these days, in particular those with more aged teenage kids still located at home, as well as the savings with policies may soon increase. So it will pay to look for a great deal.

Leave a Comment