तो आपको ICC का मतलब जानना है , एक लाइन में कहें तो Icc का मतलब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC Ka Full Form = International Cricket Council होता है आई सी सी के बारे में और ज्यादा अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
आई सी सी का मतलब हिंदी में पूरा जानने के लिए आप ये आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
![ICC का मतलब क्या है [ ICC Full Meaning in hindi ]](https://megahindi.com/wp-content/uploads/2021/02/cropped-20210205_113901.png)
ICC का हिंदी में मीनिंग इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल होता है जिसका एक मात्र लक्ष्य सभी देशो के क्रिकेट टीम (Cricket Team) को संगठित करके क्रिकेट का मैच यानी खेल कराना होता है। इसमें ज्यादा देश से मतलब ये है ये सिर्फ उन देशो के टीम को प्रतिस्पर्धा (Comptition) कराती है जो देश अपने खिलाड़ियों के योग्यता के बल पर अपने को इस कम्पटीशन में जितने का दम रखता हो।
विवेक बिंद्रा के बारे में पढें
ICC सिर्फ क्रिकेट मैच का टूर्नामेंट कराता है जिसमे आई सी सी विश्व कप सबसे लोकप्रिय है।
Icc और भी कई तरह के टूर्नामेंट कराता है जैसे एक दिवसीय क्रिकेट , टेस्ट क्रिकेट और सबसे हाल में लांच किया गया टूर्नामेंट t 20 है। फ़िलहाल यदि आप और इस बारे में जानना चाहते है तो गूगल में आई सी सी मीनिंग विकि लिख कर सर्च करने पर आपको पहला पेज जो आये उस पर जाकर आप आई सी सी के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
हमने यहाँ जाना ICC का फुल फॉर्म मीनिंग International Cricket Council Hai जो वैश्विक लेवल पर सभी फॉर्मेट के क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन करता है। और कोई भी देश जिसके पास बेहतरीन क्रिकेट टीम हो इसमें शामिल होकर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले सकता हैं।
क्या आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आयी ? यदि हां तो निचे कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय लिख क्र हमारा उत्साह बढ़ा सकते हैं।