फोटो में लिखा हुआ कैसे कॉपी करें | copy text from image in pc – आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा आगे बढ़ गई है आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फोटो से लिखा हुआ कैसे निकाले क्योंकि यह कभी-कभी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जब हमें किसी भी इमेज से text निकालना होता है या किसी भी इमेज से टेक्स्ट को कॉपी करना होता है और ऐसे में हमें वह text पसंद आ जाए तब तो बहुत जरूरी हो जाता है कि हम कैसे जाने कि किसी भी इमेज से टेक्स्ट कैसे copy करें?
इमेज से Text निकालना क्या होता है? (Photo se likha hua kaise nikale)
कभी-कभी हम देखते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे स्क्रीनशॉट होते हैं या किसी पोस्टर पर कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखी होती है या मोटिवेशनल लाइन या प्रेरणादायक विचार लिखे होते हैं और वह पढ़ने के बाद हमें बहुत पसंद आते हैं और हम चाहते हैं कि वह विचार हम अपने तरीके से अपने मित्रों को शेयर करें.
और ऐसे में हमारे मन में एक सवाल आता है कि इस इमेज से लिखा हुआ कैसे निकाले। तो जब हम किसी भी इमेज से लिखा हुआ कॉपी कर लेते हैं या extract कर लेते हैं तो इसे image से Text निकालना कहा जाता है।
आजकल के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि ऐसे कई सारे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर हैं या वेब एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी इमेज से text निकाल सकते हैं या किसी भी फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं तो आइए हम इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इमेज से text निकालना सीखते हैं-

फोटो से लिखा हुआ कैसे कॉपी करें (image se Text Kaise Nikale)
फोटो से लिखा हुआ निकालने के लिए हमारे पास दो विकल्प हैं यानी हम आपको जिस सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहे हैं उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप अपने स्मार्ट फोन और लैपटॉप दोनों ही डिवाइस से कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपके फोन में या आपके पीसी में ब्राउज़र होना चाहिए जो कि आपके डिवाइस में होता ही है तो अपने ब्राउज़र में नीचे दी गई वेबसाइट लिंक को टाइप करना है उसके बाद से यह सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा.
और आपको यहां पर जिस भी इमेज से टेक्स्ट निकालना है उसे यहां पर अपलोड करना होगा उसके बाद से आप इमेज से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं आप चाहे तो निकाले गए टेक्स्ट को इस सॉफ्टवेयर के जरिए डॉक्यूमेंट फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटो से लिखा हुआ कॉपी करने के फायदे? (text copy karne ke fayde)
फोटो में लिखे हुए जानकारी कई मायनों में फायदेमंद है जिन्हें हम Text extract करके कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक स्लोगन हो सकता है प्रेरणादायक विचार हो सकता है या कोई फिल्म का डायलॉग हो सकता है जो हमें पसंद आता है और उन चाहते हैं कि इसे आसानी से कॉपी कर ले तो आइए हम फोटो से text निकालने के कुछ फायदों के बारे में आपको बता दें.
- फोटो से टेक्स्ट कॉपी करके आप अलग से इसे डिजाइन करके अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- फोटो से टेक्स्ट निकालने के बाद आप इसे फेसबुक पोस्ट पर शेयर कर सकते हैं.
- फोटो से text निकालने के बाद आप इसमें कुछ एडिट करके दोबारा इस पोस्ट को मित्रों के साथ शेयर कर के अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं.
- फोटो से महत्वपूर्ण टेक्स्ट निकालने के बाद आप इसे ऑनलाइन कम्युनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं.
- यदि आपको फोटो से text निकालना आता हो तो आपका समय बच जाता है आपको दोबारा टाइप नहीं करना. पड़ता
- यदि आपको इमेज से text निकालना आता हो तो आप लंबी जानकारी को टाइप करने से बच सकते हैं और आपका समय भी बच सकता है सिर्फ आप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आसानी से फोटो से टैक्स निकाल सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं.
तो यह कुछ फोटो से text निकालने के फायदे थे और भी कई सर इसके फायदे हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने लिए कर सकते हैं तो आइए जानते हैं फोटो या स्क्रीनशॉट से text निकालने का तरीका क्या होता है?
इमेज से लिखा हुआ निकालने का तरीका (Picture se Text Kaise Copy Kare)
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल में chrome ब्राउज़र को ओपन करें।
- इसके बाद वेबसाइट लिंक [https://www.prepostseo.com/image-to-text] को यूआरएल बार में टाइप करें और सर्च करें।
- अब आपके क्रोम ब्राउजर में ऑनलाइन software ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको browse files पर क्लिक करना है और इमेज को अपलोड कर देना है।
- अब यहां पर आपको image crop करने का एक टूल मिलता है इसकी सहायता से आप इमेज का वह भाग हटा सकते हैं जिसे आप की जरूरत नहीं है।
- इमेज अपलोड होने के बाद से online tool अपना काम करना शुरू कर देता है।
- और इमेज से text extract होना चालू हो जाता है।
- इमेज में लिखा हुआ सभी text data को आप यहां साइड में दिए गए कॉपी टूल से कॉपी कर सकते हैं।
- इसके अलावा यहां दिए गए download बटन पर क्लिक करके आप लिखे हुए टेक्स्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो मित्रों इस तरीके से आप किसी भी इमेज और स्क्रीनशॉट (screenshot) वाले फोटो से लिखा हुआ टैक्स या विचार कॉपी कर सकते हैं और फिर इन विचारों को अपने फोन या Laptop में डाउनलोड कर सकते हैं और जहां भी इस्तेमाल करना हो वहां पर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो से लिखा हुआ कैसे निकाले? – (Image se Text Copy Kaise Kare)
दो तो यहां पर हमने एक ऐसे ऑनलाइन टूल की बात की है जो काफी आसानी से किसी भी इमेज से टेक्स्ट को कॉपी करने का फीचर प्रोवाइड करता है इसके अलावा इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऑनलाइन वेब टूल है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी इमेज या फोटो से टेक्स्ट को निकाल सकते हैं या कॉपी कर सकते हैं आपको यहां दिया गया तरीका कैसा लगा हमें जरूर बताएं.
यदि आप को इस बारे में कुछ और पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें और यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ इसे जरूर व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में शेयर करें और हां इसी तरीके के इंटरेस्टिंग और रोचक जानकारी को पढ़ने और समझने के लिए मेगा हिंदी डॉट कॉम (megahindi.com) वेबसाइट पर रोजाना जरुर विजिट करें।