हिन्दी टेक न्यूज अपडेट , jio bharat phone 4g price, latest technology news india

भारत में jio bharat 4G फोन के बारे में चर्चा हो रही है भारत के सबसे अमीर आदमी (indian’s rechest person) ने सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया है यानी मुकेश अंबानी क कंपनी रिलायंस में jio bharat phone 4G फॉर्मेट में launch किया है .

जिओ भारत 4G फोन में आपको मल्टीमीडिया के साथ digital payment की सुविधा भी मिल रही है। आइए आज की एक न्यूज़ में जानते हैं कि जियो भारत फोन में कौन-कौन से पीछे सब को मिलेंगे और jio bharat 4g phone की price क्या है। यह भी पढ़िए – किसी भी फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले

unlimited feature के साथ जिओ भारत 4G फोन launch

हिन्दी टेक न्यूज अपडेट , jio bharat phone 4g price,  latest technology news india

भारत के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने जिओ भारत 4G फोन लांच किया है जिसकी कीमत सिर्फ ₹999 है यानी आपको सिर्फ ₹999 में करीब $12 में ही जिओ भारत 4G फोन मिल जाएगा जिसे आप 1234 रुपए में पूरे साल फ्री में अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) कर सकते हो।

jio bharat 4g phone में internet services में youtube और movie भी देख सकते हैं

जिओ भारत 4G फोन में आपको इंटरनेट सर्विसेज भी मिलेगी जिसमें यदि आप ₹123 रिचार्ज करते हो तो आपको 14 जीबी डाटा 30 दिन के लिए उपयोग करने के लिए मिलती है जिओ भारत 4G फोन में (jiobharat 4 phone unlimited voice call) आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हो .

और किसी भी streaming website पर live स्ट्रीमिंग वीडियो और मूवी देख सकते हो इसके अलावा आप jio savan के साथ जिओसिनेमा & अदर music app भी सुन सकते हो। यह भी पढ़िए – कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और इसके फायदे नुकसान क्या होते हैं

इसके अलावा आप जियो भारत 4G फोन से डायरेक्ट यूपीआई पेमेंट (upi payment) कर सकते हैं यानी जिओ भारत फोन में आपको डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी दी गई है जिससे आप किसी को भी upi के थ्रू पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

Jio bharat 4G फोन की कीमत सिर्फ ₹999

वहीं पर जिओ भारत 4G फोन के साथ मोबाइल बनाने वाली कारबन कंपनी ने भी साझेदारी की है जिसमें अब कारबन मोबाइल बनाने वाली कंपनी अपने फोन में भी जिओ प्लेटफार्म की सुविधा देगी। मुकेश अंबानी ने कहा है कि वह भारत को 2जी मुक्त बनाना चाहते हैं .

और अभी भी भारत में 230 मिलियन से ज्यादा लोग 2G इस्तेमाल करते हैं इसीलिए उन्होंने इस जिओ भारत 4G फोन की कीमत सिर्फ ₹999 रखी है।

जिओ भारत 4G फोन के साथ ही आपको जिओ सिम कार्ड मिलता है jio sim card , जिओ भारत 4G फोन में पहले से ही built किया गया है यानी जैसे पहले रिलायंस के फोन में sim card पहले से डालकर आता था उसी तरीके से अब जिओ भारत 4G फोन में locked sim card है यानी आप उसमें दूसरे सिम कार्ड नहीं लगा सकते।

2जी मुक्त भारत airtel , vodafone , idea भी मुक्त

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत के अमीर आदमी मुकेश अंबानी चाहते हैं कि उनके 2जी मुक्त भारत में भी दूसरे जो टेलीकॉम कंपनियां हैं जैसे कि एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया यह भी मुक्त हो जाए क्योंकि उन्होंने ऐसी रणनीति लगाई है.

जिसमें वे चाहते हैं कि भारत का हर नागरिक सिर्फ उनके द्वारा बनाए गए जिओ भारत 4G फोन ही इस्तेमाल करें इसी सोच के साथ उन्होंने जिओ भारत 4G फोन के अंदर ही jio sim card लगा दिया है ताकि दूसरा टेलीकॉम कंपनी (airtel , vodafone , idea yaa VI) का simcard कोई ना लगा सके. यह भी पढ़िए – लैपटॉप में सिम कार्ड कैसे डालें

Leave a Comment