यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें? | youtube se ringtone kaise set karen

यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें youtube se ringtone kaise set karen

आज पहली बार मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ …

और ज्यादा पढ़ें

कैसे करें – kinemaster app download kaise kare

कैसे करें - kinemaster app download kaise kare

आज की पोस्ट में हम लोग सीखेंगे kinemaster app download कैसे करते हैं kinemaster एप दो तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है यदि आप स्मार्टफोन में काइन मास्टर App download करना चाहते हैं तो इसके अलग तरीके हैं और यदि आप लैपटॉप में kinemaster app download करना चाहते हैं तो इसका अलग तरीका है .

सिर्फ एंड्रॉयड फोन में kinemaster app download करने के दो तरीके हैं लिए आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताता हूं कैसे आप लोग अपने एंड्रॉयड फोन में kinemaster app install कर सकते हैं.

जानिए कैसे आप अपने लैपटॉप को अपडेट करके अपने लैपटॉप की स्पीड कई गुना बढ़ा सकते हैं

जिन लोगों को नहीं पता है उनको बता दें kinemaster के बारे में. kinemaster app एक बहुत ही लोकप्रिय Video editing app है जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर अपने फोन में वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं.

Kinemaster app में videos edit करने के बहुत सारे फीचर दिए गए हैं काइन मास्टर ऐप का इस्तेमाल करके आप एजुकेशनल वीडियो ट्यूटोरियल वीडियो कॉमेडी वीडियो और टेक्निकल वीडियो बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं.

कैसे करें - kinemaster app download kaise kare

Kinemaster app का इंटरफेस काफी अच्छा होता है कोई भी नया सीखने वाला बंदा बहुत ही आसानी से काइन मास्टर apk का इस्तेमाल करके वीडियो एडिटिंग सीख सकता है.

आई अब जानते हैं kinemaster app डाउनलोड कैसे करें ?

कैसे करें kinemaster app download kaise kare : [Method 1 ]

सबसे पहले हम एंड्रॉयड फोन में kinemaster app download करने का बेसिक तरीका सीखेंगे. यहां दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में Kinemaster app install कर सकते हैं.

  1. अपने फोन में playstore app को ओपन करें.
  2. इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर kinemaster app type करके सर्च करें.
  3. अब आपके सामने kinemaster app का logo दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है.
  4. इसके बाद kinemaster app लोगों के नीचे आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा.
  5. इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद kinemaster app आपके एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल एक साथ हो जाता है.
  6. आपके यहां पर थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है और यह sure करें कि आपके Android मोबाइल में इंटरनेट ऑन हो.

इस प्रकार ऊपर दिए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में kinemaster app डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और इसमें कोई भी ज्यादा टेक्निकल जानकारी की जरूरत नहीं होती.

एक बार जब आपका फोन में kinemaster app डाउनलोड और install हो जाता है तो इसे ओपन करने के बाद हमें इसमें कुछ permission देनी होती है.

जानिए कैसे व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप को एक से कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं

परमिशन देने के बाद kinemaster app का इस्तेमाल करके Videos edit कर सकते हैं.

आइए अब जानते हैं अपने android phone में दूसरे तरीके से kinemaster app कैसे डाउनलोड करें ? लेकिन इससे पहले बात आती है कि जब पहले तरीके से हमारे एंड्रॉयड फोन में kinemaster app download हो जाता है तो दूसरे तरीके से kinemaster install करने की क्या जरूरत है ?

Important Note1 – जब हम अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से काइन मास्टर ऐप को डाउनलोड और install करते हैं तो kinemaster app में watermark दिखाई देता है . watermark का मतलब यह होता है कि जब आप kinemaster app से वीडियो edit करेंगे तो यदि आप kinemaster app का फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो आपके यहां पर वीडियो में watermark दिखाई देगा।

Note2 – और यदि आप चाहते हैं कि kinemaster ऐप में वीडियो Edit करने के बाद आपके वीडियो में kinemaster watermark ना दिखाई दे तो आपको काइन मास्टर ऐप का Paid version लेना पड़ता है इसका मतलब यह है कि आपको काइन मास्टर एप का मासिक शुल्क देना होता है जो की महंगा पड़ता है

यह भी पढ़िए अपने यूट्यूब चैनल का नाम किस प्रकार रखा जाए ताकि हमारा यूट्यूब चैनल जल्दी से सफल बने

इसीलिए जो लोग बिना वाटर मार्क के video edit करने के लिए किनेमास्टर एप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें kinemaster pro app का crack वर्जन इस्तेमाल करना पड़ता है.

kinemaster Pro app apk क्या होता है ?

जब आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से kinemaster apk डाउनलोड करते हैं तो इस तरह की app setup file को को काइन मास्टर प्रो एपीके कहा जाता है. kinemaster pro apk app को को इंटरनेट पर डेवलपर ने ओरिजिनल वर्जन किनेमास्टर एप का डुप्लीकेट बनाया है.

आप इसको इस तरीके से कह सकते हैं कि kinemaster apk , kinemaster original app का क्लोन एप है . वहीं पर कुछ लोग एंड्रॉयड फोन में बिना वाटर मार्क के वीडियो एडिट करने के लिए crack version video editing apps का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं पर कई लोग ऐसे होते हैं जो crack version app का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते और इसे Devices के लिए गलत बताते हैं।

Whatsapp clone क्या होता है [जरूर जानिए]

Youtube Pro apk कैसे download करें [free 100%]

kinemaster app download kaise kare (APK FILE NO WATERMARK) : [Method 2 ]

kinemaster app download करना आप सीख गए हैं अब मैं आप लोग को बताऊंगा kinemaster एपीके फाइल कैसे डाउनलोड करें. पहली बात यह है कि जब आप अपने मोबाइल फोन में kinemaster apk file download करते हैं तो इसे आपको मैन्युअल install भी करना होता है.

हमने ऊपर देखा कि जब हम गूगल प्ले स्टोर से kinemaster app को डाउनलोड कर रहे हैं तो हमें अलग से कुछ नहीं करना होता हमें सिर्फ इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है और हमारे मोबाइल फोन में kinemaster app download और इंस्टॉल ऑटोमेटिक हो जाता है.

जानिए क्या होता है कॉल फॉरवर्डिंग और इसके फायदे नुकसान क्या है

लेकिन जब हम किसी वेबसाइट से kinemaster APK फाइल डाउनलोड करते हैं तो इसे हमें मैन्युअल इंस्टॉल करना पड़ता है इसका मतलब यह है कि एक बार जब हमारे फोन में KINEMASTER APK FILE DOWNLOAD हो जाए .

तो इसके बाद जब तक हम KINEMASTER APK INSTALL नहीं करते, तब तक काइन मास्टर ऐप का इस्तेमाल नहीं हो सकता.

आईए जानते हैं काइन मास्टर एपीके डाउनलोड करने का प्रॉपर तरीका क्या है और कैसे इसे इंस्टॉल किया जा सकता है.

kinemaster pro apk download Aur Install kaise kare

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन कर लेना है.
  2. इसके बाद आप इसमें गूगल में kinemaster apk latest version free download search करेंगे.
  3. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखेगी और यहां पर kinemaster apk download करने का link दिया गया होगा.
  4. आपको इनमें से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करके आ जाना है.
  5. इसके बाद यहां पर kinemaster latest apk download link को को देखना है और उसके बाद अपने फोन में इसे डाउनलोड कर देना है.
  6. कई बार ऐसा होता है जब हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो जैसे ही हम डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो हमें एक नया वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है जहां पर विज्ञापन दिखाई देता है.
  7. ऐसे में हमको विज्ञापन वाले पेज को रिमूव करके पहले पेज पर आना चाहिए और डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना चाहिए.
  8. किसी भी वेबसाइट पर kinemaster pro apk का डाउनलोड लिंक नीचे की ओर दिया होता है. ।
  9. kinemaster apk download file पर क्लिक करके आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें.
  10. इसके बाद अपने ब्राउज़र के डाउनलोड फोल्डर में जाए और kinemaster apk पर click करें और kinemaster apk install करें.

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए तरीके से kinemaster pro apk file को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

Note – जब हम किसी वेबसाइट से काइन मास्टर एपीके फाइल डाउनलोड करते हैं तो kinemaster app install करने के लिए हमें अपने फोन में unknown source settings on करना होता है.

कोणार्क के मंदिर के बारे में क्या है रहस्य

kinemaster app install kaise kare [apk file installation guide]

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र के डाउनलोड फोल्डर पर जाएं.
  2. इसके बाद kinemaster pro apk file पर क्लिक करें.
  3. फिर kinemaster apk install बटन पर क्लिक करें.
  4. अब यहां पर आपको एक वार्निंग मैसेज मिलेगा. 10 सेकंड तक रुके.
  5. और फिर install anyway पर क्लिक करें.
  6. अब आपके फोन की unknown source setting open होगी.
  7. इस सेटिंग को ऑन कर दें.
  8. इसके बाद आपके फोन में kinemaster apk install होना शुरू हो जाएगा.

इस प्रकार ऊपर बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रॉयड फोन में kinemaster app apk file install कर सकते हैं और फिर काइन मास्टर ऐप में बिना वाटर मार्क के video edit कर सकते हैं.

Laptop me kinemaster app download kaise kare : [Method 3 ]

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने लैपटॉप में kinemaster app download करना चाहते हैं और लैपटॉप से ही वीडियो एडिट करना चाहते हैं लेकिन आपको बता दें कि काइन मास्टर एप लैपटॉप के लिए नहीं बल्कि मोबाइल फोन के लिए डिजाइन किया गया है.

ऐसे में ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप लोग अपने लैपटॉप में काइन मास्टर एप डाउनलोड और इस्तेमाल नहीं कर सकते नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग अपने लैपटॉप में kinemaster app का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आईए जानते हैं लैपटॉप में kinemaster app download और इस्तेमाल कैसे करते हैं.

जानिए कैसे करें अपने लैपटॉप में विंडो 10 डाउनलोड

लैपटॉप में Kinemaster app कैसे चलाएं [how I use kinemaster app in laptop]

लैपटॉप में काइन मास्टर एप डाउनलोड करने से पहले आपको यह समझना होगा कि काइन मास्टर एक एंड्राइड ऐप है और आपका लैपटॉप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है ऐसे में लैपटॉप में kinemaster app डाउनलोड करने के लिए हमें एक और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत होगी जिसे ज्यादातर लोग और इंटरनेट की भाषा में emulator software कहा जाता है.

Note- Emulator software किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ऐप को चलाने की सुविधा देता है. इसे दूसरे तरह से कहा जाए तो कोई Emulator app , विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का app चलाने की सुविधा देता है.

इंटरनेट पर एम्युलेटर सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है ऐसे में आप अपने लैपटॉप के हिसाब से अपने लैपटॉप में एम्युलेटर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और किसी भी एंड्रॉयड ऐप को अपने लैपटॉप में चलाएं.

अपने लैपटॉप का सिस्टम फॉन्ट कैसे बदलते हैं

लैपटॉप में काइन मास्टर एप डाउनलोड करने का तरीका [Laptop me kinemaster apk kaise download kare]

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में एम्युलेटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल कर लें. नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने लैपटॉप में एम्युलेटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.
  2. इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर लॉगिन कर लेना है. गूगल प्ले स्टोर पहले से ही एम्युलेटर सॉफ्टवेयर में मिलता है.
  3. लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और kinemaster search करें.
  4. इसके बाद kinemaster app के नीचे दिए गए install बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपके लैपटॉप में kinemaster app download और इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा.
  6. कुछ ही देर में kinemaster app इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाता है.

यहां ऊपर बताए गए तरीके से आप लोग लैपटॉप में काइन मास्टर एप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर Laptop में kinemaster app का इस्तेमाल कर सकते हैं

निष्कर्ष – Kinemaster app download और install कैसे करें

दोस्तों आज हमने सीखा कि kinemaster ऐप डाउनलोड कैसे किया जाता है (kinemaster app download kaise kare) और यदि हमें अपने लैपटॉप में काइन मास्टर ऐप इस्तेमाल करना हो तो हमें किस तरीके से अपने लैपटॉप में काइन मास्टर एप डाउनलोड और install करना होगा और इसके लिए क्या-क्या चीज करनी होगी.

इसके अलावा यहां पर हमने यह भी सीखा कि यदि हमें बिना watermark के अपने एंड्रॉयड फोन में काइन मास्टर ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करना हो तो हमें किस तरीके से अपने एंड्रॉयड फोन में kinemaster pro apk download और इंस्टॉल करना होगा.

क्या होता है यूपीआई और कैसे करें इस्तेमाल

यदि आपको Kinemaster app के बारे में कुछ और पूछना हो तो नीचे कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते हैं आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें इसके अलावा आप इस तरह की जानकारी के लिए megahindi website पर रोजाना विजिट करें.

जानिए क्या होता है व्हाट्सएप क्लोन और इसके क्या है नुकसान

आईए जानते हैं क्या होता है व्हाट्सएप चैनल और अपना खुद का व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जाता है

Whatsapp पर chat lock करें | New Update 2023

Whatsapp पर chat lock करें New Update 2023

Whatsapp me chat lock kaise kare – आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं व्हाट्सएप पर चैट लॉक कैसे करें 2023 में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है व्हाट्सएप चैट लॉक । इसके पहले भी लोग अपने व्हाट्सएप ऐप में चैट को लॉक करते थे लेकिन इसके लिए थर्ड पार्टी अप का सहारा लेना पड़ता था लेकिन व्हाट्सएप के न्यू अपडेट के बाद अब आप लोगों को व्हाट्सएप पर चैट को लॉक करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

और आप सिर्फ एक व्हाट्सएप की Tips का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप ऐप में किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं वह भी अपने फिंगरप्रिंट लॉक के साथ या फिर पिन पासवर्ड लॉक के साथ। आपको बता दें यह फिंगरप्रिंट लॉक और पिन , पासवर्ड लॉक वही पासवर्ड है जिससे आप लोग अपने फोन को ओपन करते हैं यानी व्हाट्सएप पर चैट लॉक करने के लिए आपको अलग से कोई भी पिन और password set करने की जरूरत नहीं है।

आईए जानते हैं व्हाट्सएप पर चैट लोक का फीचर कैसे मिलेगा और व्हाट्सएप पर चैट लॉक कैसे करते हैं?

Whatsapp पर chat lock करें  New Update 2023

Whatsapp पर chat lock करें | New Update 2023

व्हाट्सएप ने 2023 में कई सारे फीचर लॉन्च किए हैं जिनमें से व्हाट्सएप पर चैट लॉक करने वाला फीचर सबसे तगड़ा है वहीं पर व्हाट्सएप ने कुछ और भी फीचर लॉन्च किए हैं जिनमें व्हाट्सएप पर चैनल बनाने का फीचर सबसे बेस्ट फीचर माना जा रहा है जहां पर आप लोग अपने काम और पर्सनल लाइफ के अपडेट को अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर कर सकते हैं अपना व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए यहां क्लिक करें

आई अब जानते हैं व्हाट्सएप पर चैट लॉक ऑन कैसे करते हैं और एक बार व्हाट्सएप पर चैट लॉक हो गया तो इसे कैसे देख सकते हैं इसके अलावा जब भी हम चाहे तो अपने व्हाट्सएप चैट लॉक को ऑफ कैसे करें? लेकिन सबसे पहले हम यहां पर जानेंगे व्हाट्सएप पर चैट लोक का फीचर कैसे मिलेगा ?

व्हाट्सएप पर चैट लॉक फीचर कैसे मिलेगा ? | whatsapp chat lock kaise milega

व्हाट्सएप ने 2023 में सबसे शानदार फीचर अपडेट लाकर अपने ऑडियंस को हैरान कर दिया है यहां तक की कई सारे लोग जो व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं वह व्हाट्सएप के न्यू अपडेट के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं और व्हाट्सएप पर चैट लोक का फीचर काफी दमदार माना जा रहा है वहीं पर अगर आपके फोन में व्हाट्सएप चैट लॉक नहीं मिल रहा है ऐसे में आपको अपने व्हाट्सएप मैसेंजर एप को अपडेट करने की जरूरत है नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर लें।

व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कैसे करते हैं | whatsapp app update kaise kare

व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा जिसमें मैंने बहुत ही आसान तरीके से बताया है कैसे आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करें।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में whatsapp टाइप करके या बोलकर सर्च करें।।
  3. अब यहां पर आपको व्हाट्सएप मैसेंजर का लोगो दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  4. इसके बाद आपको यहां पर व्हाट्सएप लोगों के नीचे अपडेट का बटन दिखाई देगा।
  5. अपडेट बटन पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।
  6. जिनके फोन में व्हाट्सएप अपडेट रहता है उन लोगों को प्ले स्टोर में व्हाट्सएप के अपडेट के लिए अपडेट बटन नहीं दिखाई देगा।

इस प्रकार आप लोग अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर सकते हैं और व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गया सभी न्यू फीचर्स का आनंद ले सकते हैं लिए अब जानते हैं व्हाट्सएप में चैट लॉक कैसे करते हैं।

व्हाट्सएप पर चैट लॉक करने का तरीका

  1. सबसे पहले आपके ऊपर बताए गए तरीके से व्हाट्सएप ऐप को update कर लेना है।
  2. इसके बाद अपने फोन में whatsapp app को ओपन करें।
  3. इसके बाद जिस भी चैट को lock करना चाहते हैं उसके chat DP पर क्लिक करें।
  4. यहां पर आपको कई सारे बटन दिखाई देंगे जिनमें आपको (i) बटन दिखाई देगा।
  5. i बटन , एक गोलाकार circle के अंदर दिखाई देता है इस पर आपको क्लिक करना है.
  6. Whatsapp chat के अंदर आ जाते हैं आपके यहां पर नीचे की साइड में स्क्रॉल करना है.
  7. इसके बाद आपको यहां पर chat lock का फीचर मिल जाएगा.
  8. आपको whatsapp chat lock करने के लिए इस चैट लोक पर क्लिक करना है.
  9. इसके बाद यहां पर lock this chat with fingerprint का ऑप्शन मिलता है.
  10. इस chat lock बटन को on कर देना है.
  11. जैसे ही आप whatsapp पर chat lock बटन को ऑन करते हैं.
  12. इसके बाद आपको अपने फोन के स्क्रीन लॉक , Pin या पासवर्ड से verify करना होता है.
  13. बस अब आपके व्हाट्सएप पर चैट लॉक हो गया है आप इसे view बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं.

यहां ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग व्हाट्सएप मैसेंजर एप में किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं इसके अलावा आप इस व्हाट्सएप चैट लॉक को देखने के लिए archived बटन के ऊपर स्क्रॉल करके देख सकते हैं.

निष्कर्ष – व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे करें ? (whatsapp chat lock kaise kare 2023)

मित्रों आज हमने सीखा व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर क्या है और हम अपने फोन में व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. व्हाट्सएप में 2023 में कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं जिनमें से whatsapp chat lock feature काफी अहम माना जा रहा है.

यदि आपने अभी तक व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो यहां पर दिए गए जानकारी का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप चैट पर लॉक लगा सकते हैं. व्हाट्सएप पर चैट लोक का फीचर पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को अपडेट करना पड़ता है ऊपर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में whatsapp update कर सकते हैं.

आपके यहां दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके आप अपनी राय बता सकते हैं यदि आप व्हाट्सएप चैट लोक के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं और आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके या हमें ईमेल के माध्यम से पूछ सकते हैं. व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाते हैं

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और रिश्तेदारों के साथ भी व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें ताकि उनको भी व्हाट्सएप में चैट लॉक कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी मिल सके.

व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कैसे करते हैं