फ्री में पैसे कमा सकते हैं 41 असली तरीके | Free Me Paise Kaise Kamaye.

फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free Me Paise Kaise Kamaye) ? ऐसा सवाल काफी लोग पूछते हैं हालांकि internet के समय में यह सवाल (कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए) काफी कॉमन है और यह सवाल का जवाब भी काफी आसान है आज के समय मैं आप घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हैं जैसा कि मैंने यह टाइटल में बताया है फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ लग्न (focus) की जरूरत होती है .

मेहनत (smart work) की जरूरत होती है और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है यदि आप में यह तीनो चीज़ है तो आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं (you can make money in your life) बिना किसी निवेश के यानी free में पैसे कमा सकते हैं आज का युग comptition युग है और इस कंपटीशन के जमाने में आपको बहुत सारे मौके (opportunity) मिल रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और खुद के लिए Online income का स्रोत बना सकते हैं.

यहां आपको कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Paise कमा सकते हैं लेकिन आपको यहां दिए गए तरीकों से पैसे कमाने के लिए धैर्य की जरूरत पड़ेगी यदि आपके अंदर धैर्य हैं पैशंस है तो आप निश्चित तौर पर पैसे कमा सकते हैं आपके पास सिर्फ और सिर्फ एक smartphones या laptop और अब बस एक internet का connection होना चाहिए.

फ्री में पैसे कमा सकते हैं 41 असली तरीके | Free Me Paise Kaise Kamaye.
घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए

फ्री में पैसे कैसे कमाए – free me paise kaise kamaye 41 tarike

  • Videos बनाकर पैसे कमाए.
  • Videos edit करके पैसे कमाए.
  • Thumbnails बनाकर पैसे कमाए.
  • youtube चैनल manage करके पैसे कमाए.
  • website developer बन के पैसे कमाए.
  • android developer बन के पैसे कमाए .
  • web apps बनाकर पैसे कमाए.
  • windows apps बनाकर पैसे कमाए.
  • cracked software बेचकर पैसे कमाए.
  • online software शेयर करके पैसे कमाए.
  • online problem solve करके पैसे कमाए.
  • virtual assitant बन कर पैसे कमाए.
  • article लिखकर पैसे कमाए.
  • emozy बनाकर पैसे कमाए.
  • png images बनाकर पैसे कमाए 
  • photos खींच कर पैसे कमाए.
  • affiliate marketing से पैसे कमाए.
  • whatsapp app से पैसे कमाए.
  • facebook से पैसे कमाए हैं
  • youtube से पैसे कमाए.
  • blog बनाकर पैसे कमाए.
  • website बनाकर पैसे कमाए. 
  • Product की डिलीवरी करके पैसे कमाए.
  • dropshipping करके पैसे कमाए.
  • websites पर किसी दूसरे का सामान बेचकर पैसे कमाए.
  • website पर सेवा बेचकर पैसे कमाए.
  • coding बेचकर पैसे कमाए.
  • direct selling से पैसे कमाए.
  • digital marketing से पैसे कमाए.
  • youtube channel बेचकर पैसे कमाए.
  • blog manage करके पैसे कमाए.
  • NFT बेचकर पैसे कमाए.
  • social media अकाउंट पर पोस्ट डाल कर पैसे  कमाए..
  • instagram पर post डाल कर पैसे कमाए.
  • twitter पर post डाल कर पैसे कमाए.
  • news websites बनाकर पैसे कमाए.
  • apps बनाकर पैसे कमाए.
  • apps बेचकर पैसे कमाए.
  • voices बेचकर पैसे कमाए.
  • voice record करके पैसे कमाए.
  • voice record करके पैसे कमाए.

फ्री में पैसे कमाने के तरीके- आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप समझे

1.Videos बनाकर पैसे कमाए- दोस्तो आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं यदि मैं वीडियो बनाकर पैसे कमाने (make money from making youtube videos) की बात बोल रहा हूं इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पास यूट्यूब चैनल हो तभी आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं .

यदि आपके पास youtube चैनल नहीं है या फिर आप यूट्यूब चैनल बनाना नहीं चाहते या फिर आपको यूट्यूब से पैसे नहीं कमाने फिर भी आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

आपके पास videos बनाने के लिए smartphone होना चाहिए जो कि आपके पास है और आप अपने स्मार्टफोन से वीडियो बनाकर किसी दूसरे यूट्यूब चैनल ओनर को सौंप सकते हैं बेच सकते हैं या फिर आप अपने video content को किसी सोशल मीडिया ऐप (social media app) को बेच सकते हैं या फिर आप short video apps पर अपने वीडियो को भेज सकते हैं.

 यानी इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल से वीडियो बनाना है (mobile se video banaye) और आप किसी भी topic पर वीडियो बनाकर sell सकते हैं.

आप videos बनाकर किसी company को बेच सकते हैं ऐसे काफी सारे कंपनियां हैं जिन्हें वीडियो content maker की जरूरत होती है ऐसे में आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए सिर्फ जो चीजें चाहिए वह आपके पास है एक smartphone और internet.

 यह भी पढ़िए – गूगल से पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप

2.Videos editing करके पैसे कमाए फ्री में – बात हो रही है फ्री में पैसे कैसे कमाए (free me paise kaise kamate hain) तो यहां पर काफी सारे मौके आपके पास है यदि आप वीडियो बनाना नहीं चाहते या फिर आपका interest नहीं है वीडियो बनाने में या फिर आपका रुचि नहीं है वीडियो बनाने में तो भी आप video editing करके पैसे कमा सकते हैं वह भी फ्री में .

आप बोलेंगे फ्री में वीडियो एडिटिंग (free video editing) कैसे किया जा सकता है वीडियो एडिटिंग के लिए तो video editing software की जरूरत होती है जो की खरीदना पड़ता है तो दोस्तों ऐसा नहीं है.

आपको online and internet पर ऐसे कई सारे बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फ्री (best free video editing software) में मिल जाएंगे जिसे आप use करके वीडियो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आप वीडियो editing का काम अपने laptop या computer पर कर सकते हैं.

 और यदि आपके पास लैपटॉप या computer नहीं है तो भी आप video editing करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो स्मार्टफोन से काफी सारे लोग वीडियो बनाते हैं videos को edit करते हैं और यूट्यूब channel पर वीडियो को पब्लिश करते हैं.

ये भी पढिए – Youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें 7 आसान टिप्स में समझें

 लेकिन आपको वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाने हैं इसलिए आप अपने मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना सीख ले और फिर वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाने की सोचें ऐसे काफी लोग हैं जो घर बैठे वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा रहे हैं.

 आप शुरुआत में वीडियो एडिटिंग के लिए कम पैसे ले सकते हैं और बाद में जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाए आप वीडियो एडिट करके ढेरों कैसे बना सकते हैं. 

3.thumbnails बनाकर पैसे कैसे कमाए? सारे काम हर किसी के लिए करना impossible है और इसीलिए आज के समय में हर body part के लिए एक अलग सा doctor होता है उसी तरीके से वीडियो बनाना भी सभी के लिए पॉसिबल नहीं है या पॉसिबल भी है तो उनका इंटरेस्ट नहीं है ऐसे में आप thumbnail बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

सबसे पहले जानना होगा थंबनेल क्या होता है- थंब नेल (thumbnail) एक पोस्टर होता है जैसे कि आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो जो सबसे पहले दिखाई देता है वीडियो के ऊपर वह वीडियो पोस्टर होता है और इस वीडियो पोस्टर को ही थंबनेल कहते हैं.

 यानी यदि आपको पोस्टर बनाने आता है तो आप thumbnail बनाकर पैसे कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे फ्री में thumbnail making apps मिल जाएंगे जिससे आप quality वाले थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

आप पूछेंगे कि thumbnail बना तो लेंगे पर थंबनेल से पैसे कैसे कमाएंगे (thumbnail se paise kaise kamayen) तो दोस्तों ऐसे काफी सारे यूट्यूब चैनल के मालिक हैं जिनके दिनभर में कई सारे वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर upload होता है .

और ऐसे में उन्हें ढेर सारे video upload करने के लिए ढेर सारे थंबनेल की जरूरत होती है और वह भी अट्रैक्टिव thumbnail की जरूरत होती है तो ऐसे में आप उनसे contact कर सकते हैं .

और फ्री में अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है और आप यह काम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं अगेन इस काम को करने के लिए भी आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट ही चाहिए.

4.  किसी दूसरे का youtube channel manage करके पैसे कमाए – आप बोलेंगे यूट्यूब channel बनाकर मैं पैसे नहीं कमाना, मुझे यूट्यूब चैनल से एलर्जी है या फिर मैं youtube चैनल से पैसे नहीं कमाना चाहता तो कोई बात नहीं आप किसी दूसरे का यूट्यूब चैनल सिर्फ मैनेज करके पैसे कमाओ क्योंकि manage करने में आपको कुछ ही effort करने होते हैं.

 जैसे की videos को optimize करना , thumbnails को change करना या फिर videos का meta data जो है उसको बदलना ऐसे में आप फ्री में यह काम start कर सकते हैं और पहले customer के लिए आप अपने काम को दिखा सकते हैं.

ऐसे internet पर कई सारे काम चल रहे हैं जिनके बारे में आपको पता भी नहीं है आप एक साथ कई सारे youtube channel को manage करके पैसे कमा सकते हैं .

और इसके लिए काफी अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं मान लीजिए कि अगर आपको एक यूट्यूब चैनल को मैनेज करने के लिए हर महीने 5000 मिले तो आप ऐसे कितने यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते हैं.

 यूट्यूब चैनल को मैनेज करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल के मालिक से संपर्क करना होगा या फिर आप इसे अपने वेबसाइट के जरिए प्रमोट कर सकते हैं कि आप किसी दूसरे का यूट्यूब चैनल मैनेज करने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और इसके लिए आप कितना चार्ज लेंगे आप यहां पर डेमो वर्क भी प्रोवाइड कर सकते हैं.

5.website developer बनके पैसे कमाए – वेबसाइट डेवलपर बनके आप घर बैठे महीने के 60 से ₹17000 या फिर लाखों रुपए कमा सकते हैं अब बोलेंगे भाई इसके लिए तो कोई डिग्री की जरूरत होती है तो मैं आपको बताता हूं आजकल सब कुछ फ्री है इस आर्टिकल का टाइटल ही यही है फ्री में पैसे कैसे कमाए इसलिए मैं यहां पर जो भी बातें कर रहा हूं वह सब फ्री की बातें कर रहा हूं यहां पर कोई भी Paid की बात करने करो या नहीं यहां पर जो भी मैं आपको पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता रहा हूं वह सब फ्री में आप शुरू कर सकते हैं.

 गूगल जिसका इस्तेमाल आप दिन भर में पता नहीं कितनी बार करते होंगे यहां से आप वेबसाइट डेवलपर बनके सर्टिफिकेट ले सकते हैं और वह भी टोटल फ्री में.

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के वेबसाइट डेवलपर प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा जिसे आप वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

 इसके बाद आपको घर बैठे वेबसाइट डेवलपर की training लेनी होगी जो कि फ्री है और google पर इसके videos और आर्टिकल मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे वेबसाइट डेवलपर बन सकते हैं .

और एक बार website developer बन गए तो google ऑनलाइन आपसे टेस्ट लेगा उस test में पास हो गए तो आपको वेबसाइट डेवलपर का certificate मिल जाएगा और उसके बाद से आप अपना सर्टिफिकेट कहीं भी ऑनलाइन फ्री लाइन सिंह वेबसाइट पर दिखा कर अपना काम ही स्टार्ट कर सकते हैं.

  freeliance websites पर भी आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है वहां पर फ्री में account बन जाता है और यदि आप कैसे बनाते हैं तो उसका एक छोटा सा commision वहां पर देना होता है लेकिन जब तक आपको पेमेंट नहीं होता तब तक आपको कुछ भी नहीं देना होता इसका मतलब यह है कि आप वेबसाइट डेवलपर बनके फ्री में पैसे कमा सकते हैं.

6. android developer बन के पैसे कमाए – जैसे आप एक websites डेवलपर बनकर पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार आप android developer की ट्रेनिंग लेकर एंड्राइड डेवलपर भी बन सकते हैं। 

android developer की training ऑफ गूगल की website से ले सकते हैं जिस प्रकार ऊपर बताया गया है उसी प्रकार आप 6 महीने का या 3 महीने का कोर्स करके android developer पर बन जाएंगे और इसके बाद आप को गूगल की तरफ से फ्री Android app डेवलपमेंट टूल्स मिल जाता है .

आप इस एंड्राइड स्टूडियो सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर और laptop में जहां सूटेबल लगे या जहां भी आपको आसानी हो वहां पर आप android app बनाना सीख ले और जब आपको लगे कि आपको अच्छा खासा अनुभव हो गया है तो आप कहीं भी freeliance website पर अपना फ्री में account बनाकर android app की coding करके पैसे कमा सकते हैं या फिर एंड्राइड डेवलपर के तौर पर किसी भी कंपनी में या freeliance कर के भी पैसे कमा सकते हैं.

7.web apps बनाकर पैसे कमाए- वेब एप और android app में ज्यादातर सिमिलरिटी होती है दोनों ही condition में आपको coding करना होता है ऐसे में ऊपर जो चीजें बताई गई है उसी प्रकार आप वेब एप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं और फ्री लाइन सिंह की वेबसाइट पर अपना डेमो वर्क डाल सकते हैं .

आप चाहे तो web-app बनाकर ऑनलाइन sell भी कर सकते हैं इसके लिए आपको काफी मोटी रकम मिलती है और वह बनाने के लिए जो सॉफ्टवेयर चाहिए वह आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल जाता है.

यदि आपने एक अच्छा खासा web app बनाया हुआ है तो आप इसका फ्री में मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं और आप अपने ऑडियंस को रेंट भी चार्ज कर सकते हैं.

 यानि कहने को तो यह है शुरुआत में आप इसे फ्री में ऑडियंस को दें उसके बाद से आप ऑडियंस से महीने के तौर पर कुछ पैसे ले सकते हैं जैसे कि दूसरे online website tools use करते हैं.

8.windows apps बनाकर पैसे कैसे कमाए- विंडो ऐप का मतलब यह है कि आप उन ऐप को बना रहे हैं जिसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले devices पर चलाया जा सके और आप इन्हें microsoft पर बेच सकते हैं यानी कि माइक्रोसॉफ्ट ,play store या फिर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर आप इसे पब्लिश कर सकते हैं और windows app को monthly basis पर कैसे चार्ज कर सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको एक free microsoft account बनाना पड़ेगा .

windows apps बनाने के लिए आपको अलग सा software चाहिए होगा क्योंकि android app और windows app दोनों अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं .

ऐसे में windows apps के लिए आपको अलग से विंडो डेवलपर की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी यहां पर बात यह हो रही है कि आपको फ्री में पैसे कमाने के काफी सारे plateform दिए जा रहे हैं .

आप अपने रुचि के हिसाब से इसे चुन सकते हैं और बाद में इससे अपना करियर बना सकते हैं सभी बताए गए तरीके असली है और आप इसकी शुरुआत अपने ऑनलाइन करियर के लिए या फिर lifetime के लिए कर सकते हैं.

9. cracked software/apps बेच कर पैसे कैसे कमाए? – सबसे पहले आपको जानना होगा क्रैक सॉफ्टवेयर क्या होता है क्योंकि सॉफ्टवेयर के बारे में तो काफी लोग जानते हैं आपको बता दें क्रैक्ड सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर होते हैं जिससे इलीगल तरीके से इस्तेमाल किया जाता है.

उदाहरण के लिए (for example) –

मान लीजिए कि किसी कंपनी का software है और उसे उस कंपनी ने $100 में बेचा है लेकिन मार्केट में काफी लोग इसे फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह उसी सॉफ्टवेयर का क्रैक वर्जन (cracked version) है या नहीं उस सॉफ्टवेयर को modify करके बनाया हुआ था कि हर कोई उसे फ्री में इस्तेमाल कर सकें.

 आप ऐसे software की लिस्ट बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर भी ऑनलाइन फ्री में अवेलेबल है और हालांकि यह सॉफ्टवेयर पहले से अवेलेबल है.

 तो आप जो काम करेंगे वह इलीगल नहीं हो सकता आप तो सिर्फ इन सॉफ्टवेयर को दूसरे लोगों के पास पहुंचा रहे हैं और अपनी सेवा के लिए पैसे ले रहे हैं तो इस तरीके से आप क्रैक्ड सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते हैं है ना कमाल का आइडिया.

यदि आप क्रैक्ड सॉफ्टवेयर बेचने का काम शुरू कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस इंडस्ट्री में नए है पहले से काफी सारे लोग यह काम कर रहे हैं और क्रैक्ड सॉफ्टवेयर को बेच रहे हैं.

 हालांकि आप क्रैक्ड सॉफ्टवेयर को फ्री में दे सकते हैं और इसके जरिए कोई और कोर्स भेज सकते हैं जैसा कि काफी सारे वेबसाइट या ऐप के मालिक सोशल मीडिया पर अपना कंटेंट बेचते हुए नजर आते हैं.

10. software/apps शेयर करके पैसे कमाए- क्या सॉफ्टवेयर शेयर करके पैसे कमाए जा सकते हैं आप अपने मन में यही सोच रहे होंगे कि कहीं यह आर्टिकल लिखने वाला बंदा मुझे गुमराह तो नहीं कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है.

 आजकल आप software or apps को शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इसको आप हल्के में मत लीजिएगा सिर्फ सॉफ्टवेयर शेयर करके महीने के लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं लेकिन यह जितना बोला जा रहा है उतना आसान नहीं है.

 इसके लिए आपको पहले से मेहनत करना होगा क्योंकि softwares को शेयर करने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए या नहीं आपके पास social media के followers हो तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं तो यहां पर भी आपको मेहनत करने की जरूरत है सबसे पहले तो आपको फॉलोअर बनाने की जरूरत पड़ेगी.

तो इसमें कौन सी बड़ी बात है आपको अपने social media account पर free में पोस्ट बनाकर पब्लिश करते जाइए और धीरे-धीरे आपके followers बनते जाएंगे .

और जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स बन जाए तो आप उनके अनुकूल सॉफ्टवेयर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं बात यह है कि सॉफ्टवेयर हर तरीके के हैं ऐसा नहीं है कि software कोई एक technical बंदा होगा वही खरीदेगा .

आजकल हर काम के लिए कोई न कोई apps या फिर software है तो ऐसे में यदि किसी को पढ़ाई के लिए software की जरूरत है तो वह बंदा software को खरीदेगा और यह देखकर किसी को Private chatting के लिए software की जरूरत है तो वह बंदा भी सॉफ्टवेयर खरीदेगा इसके अलावा काफी सारे सॉफ्टवेयर की category है जिन्हें आप शेयर कर के पैसे कमा सकते.

वैसे software/apps शेयर करना मतलब ऐप को शेयर करना जैसे कि आपने देखा होगा काफी सारे लोग आपको whatsapp पर कोई न कोई ऐप को शेयर करते हैं .

और आपको एक refferal link मिल जाता है यह रेफरल क्या होता है इसके बारे में हमने एक जानकारी वाला आर्टिकल लिखा है आप वहां पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं रेफरल लिंक से जो भी आपके सॉफ्टवेयर को खरीदेगा है .

या फिर download भी करता है तो आप को कुछ ना कुछ इनकम होती है इसे commision based income कहा जाता है एक तरफ यह एक passive income का सोर्स है तो है ना कमाल का तो जाइए अभी से अपने social media followers को बढ़ाइए और यदि आपके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हैं.

 तो आप software शेयर करके पैसे कमाइए और नीचे कमेंट करके यह भी बताइएगा कि आपको इनमें से यानी फ्री में पैसे कैसे कमाए (free mein paise kaise kamaye 2022) और यह जो idea आपके साथ शेयर किया जा रहा है इनमें से कौन सा पैसे कमाने का तरीका आपके लिए सबसे best और सही है.

11. online problem को सॉल्व करके पैसे कैसे कमाए? – यह सही है आप online problem को सॉल्व करके पैसे कमा सकते हैं आप जानते हो या ना जानते हो सिर्फ एक लड़के को जो कि google के एंड्रॉयड plateform में एक गलती निकालने के लिए करोड़ों रुपए मिले तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना बड़ा market है और आपके लिए यहां पर कितनी बड़ी अपॉर्चुनिटी है. 

वैसे मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप भी गूगल के android plateform में गलती निकाल लीजिए लेकिन ऐसे काफी लोग हैं जो ऑनलाइन प्रॉब्लम से घिरे पड़े हैं .

और उनको कुछ ना कुछ प्रॉब्लम होती है ऐसे में किसी को सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम हो सकती है किसी को online account की प्रॉब्लम हो सकती है .

किसी को किसी न किसी तरह की computer की प्रॉब्लम हो सकती है किसी के laptop में प्रॉब्लम हो सकती है किसी के स्मार्टफोन में प्रॉब्लम हो सकती है ऐसे में यदि आप को इनमें से किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका मालूम हो तो आप इस तरीके से ऑनलाइन प्रॉब्लम को solve करके पैसे कमा सकते हैं.

आप पूछेंगे मुझे तो problem solve करने आता है लेकिन मेरे पास customer कैसे आएगा इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप google ads का सहारा ले सकते हैं और यह भी आपको फ्री में ₹2000 तक का फ्री में आपको यूज करने के लिए देते हैं यानी आप इसे google ads पर खर्च कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ sign up करना होगा तो है ना कमाल का यानी कि यहां पर भी आपको फ्री में सुविधा मिल रही है तो जल्दी से जाइए.

 और यदि आपको कोई ना कोई problem solve करने का तरीका आता हो तो जल्दी से फ्री में पैसे कमाने start कीजिए और नीचे कमेंट में यह भी बताइएगा कि आप ने स्टार्ट किया कि नहीं.

वैसे online problems में काफी तरीके की प्रॉब्लम लोगों को होती है जैसे कि किसी की विंडोज की प्रॉब्लम हो सकती है किसी की operating system की प्रॉब्लम हो सकती है किसी की laptop में bluetooth की प्रॉब्लम हो सकती है । 

और इस द प्रॉब्लम को यदि आप सॉल्व कर देते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं या नहीं आप अपने हिसाब से छोटी मोटी रकम ले सकते हैं जैसे कि ऑफलाइन मार्केट में होता है कि यदि आपके घर के कोई समान या कोई वस्तु है खराब हो जाए तो आप कहां जाते हैं रिपेयर वाले शॉप पर इस तरीके का आप चाहे तो ऑनलाइन ऐप शॉप भी बना सकते हैं.

12. virtual assistent बन कर पैसे कैसे कमाए?- आप बोलेंगे भाई तूने तो हद कर दी असिस्टेंट का नाम तो सुना था वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता है?😍 तो भाई आप लोग virtual assistent बनकर पैसे कमा सकते हैं वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता है .

इसके बारे में सबसे पहले हम जान लेते हैं वर्चुअल असिस्टेंट एक तरीके का असिस्टेंट होता है वर्चुअल का मतलब यह होता है कि आप किसी को देखेंगे नहीं लेकिन आप दूसरे की problem solve कर रहे हैं उसके लिए एक assistent बनके. 

चलिए एक उदाहरण से समझते हैं –

मान लीजिए कि आप online कोई एक प्रोडक्ट खरीदते हैं या फिर कोई एक services खरीदते हैं यह किसी भी प्रकार का product और services हो सकता है .

लेकिन आपको इसमें प्रॉब्लम हुई आ सकती है किसी भी प्रकार की क्योंकि टेक्निकल चीजें हैं तो प्रॉब्लम तो आनी लाजमी है ऐसे में मान लीजिए कि आपको कोई दिक्कत हो रही है तो online product या services बेचने वाले लोग आपको online तरीके से assistent provide करते हैं.

 मतलब यदि आपको कुछ प्रॉब्लम हो रही है तो आप वेबसाइट पर ही हेल्प सेक्शन में जाकर हेल्प ले सकते हैं और आपको एक चैटिंग के जरिए आपके प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश की जाती है। 

तो वह जो प्रॉब्लम सॉल्व की जाती है वह प्रॉब्लम virtual assistment के द्वारा की जाती है और जो प्रॉब्लम सॉल्व करता है उसे वर्चुअल असिस्टेंट कहा जाता है.

 वैसे आजकल BOt भी वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है कि सभी लोग Bot का इस्तेमाल करते हैं आप चाहे तो वर्चुअल असिस्टेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए महीने के आप 70000 से 80000 रुपए तक कमा सकते हैं वर्चुअल असिस्टेंट कैसे बने इसके लिए आप गूगल पर सर्च करें काफी सारे आर्टिकल आपको मिल जाएंगे। 

13. Article writing कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? अच्छा भाई मुझे इसी का इंतजार था कि इसके बारे में आप कब बताओगे तो मैं आपको बता दूं कि यदि आपको लिखने का हुनर है तो आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

 जैसे कि यह जो आप जानकारी पढ़ रहे हैं यह एक आर्टिकल है और इसे article के फोन में लिखा गया है इसी प्रकार आप अपने किसी skill को ऑनलाइन लिख सकते हैं और इसके बाद लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

आर्टिकल लिखने का मतलब यह नहीं कि आपको इसके लिए कुछ ज्यादा investment की जरूरत है आप किसी दूसरे कंपनी के लिए किसी भी वेबसाइट के लिए किसी ब्लॉक के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और शुरुआत में आप अपनी उपस्थिति guest post डाल कर कर सकते हैं गेस्ट पोस्ट का मतलब यह होता है कि आप किसी भी वेबसाइट के लिए फ्री में पोस्ट लिख रहे हैं.

 इससे क्या होगा उस वेबसाइट को यानी उस website के ओनर को आपके बारे में या आपके लिखने की writing के बारे में या आपका आर्टिकल कितना quality है इसके बारे में जानकारी मिलती है और ऐसे में वह वेबसाइट का मालिक (website ka malik) भी आपसे अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवाने के लिए पैसे दे सकता है.

चलिए अब पैसे की बात कर लेते हैं तो कितने पैसे देगा तो देखिए दोस्तों यहां पर आर्टिकल लिखने के लिए लोग 1 घंटे का भी चार्ज करते हैं और 1 वर्ड का चार्ज करते हैं वर्ड तो आप समझ रहे हैं ना .

जी हां जैसे कि यदि आप normal post लिखेंगे तो उसका अलग से चार्ज होता है अगर आप SEO friendly आर्टिकल लिखते हैं तो उसका अलग से चार्ज होता है लेकिन एक बात समझ लीजिए यदि आप सीधा-साधा आर्टिकल लिखते हैं और 700 word का तो आपको रुपए 400 से 600 के बीच में पेमेंट होती है.

 यह एक beginner के level पर है यदि आप एक अनुभवी आर्टिकल राइटर (experience content writer) हैं तो आप इतने ही 700 वर्ड का 2000 से ₹3000 तक ले सकते हैं यह इस समय का मार्केट में चलने वाला भाव है आगे यह बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है लेकिन घटेगा नहीं क्योंकि महंगाई और बढ़ जाती है दोबारा घटती नहीं है.

चलो भाई अब तो पैसे क्योंकि यहां पर तो लिखने के भी इतने इतने पैसे मिलते हैं हमें पता भी नहीं था वह भी फ्री में जी हां दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी सेक्टर में जानकारी होनी चाहिए और यह जानकारी भी आप internet से ले सकते हैं आजकल तो internet का जमाना है सब कुछ फ्री में मिलता है.

 अगर आप फ्री में चीजों को लेकर उसे अच्छी तरीके से सजाकर प्रस्तुत करें (build persentation with desigen) तो इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं ठीक है जानकारियां तो internet पर हैं पर उसको एक अच्छे फॉर्म में देना होता है लिखना होता है ताकि एक ऑडियंस हो उसको समझ में आए और उसके बदले में ऑडियंस आपको Pay करता है.

14 – emogi बनाकर पैसे कैसे कमाएं 2022 में

इमोजी बनाकर पैसे कमाना आजकल के समय में आप कुछ भी करके पैसे कमा सकते हैं और इमोजी बनाकर पैसे कमाना भी उनमें से एक है इमोजी का नाम अपने सुना होगा इमोजी बनाने के लिए internet पर ढेर सारे application और software मौजूद हैं.

google play store पर भी आपको ऐसे software मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप emogi बना सकते हैं और इससे NFT के जरिए sell कर सकते हैं यहां पर आपको इसके बदले कमीशन मिलता है और यह कमीशन आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा.

15. Png images बनाकर पैसे कमाए 

Png images बनाकर पैसे कमाना पीएनजी इमेजेस बनाकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आप चाहे तो पीएनजी इमेजेस से रिलेटेड एक वेबसाइट बना सकते हैं उस वेबसाइट पर अपने द्वारा बनाए गए png photos को upload कर सकते हैं क्योंकि आजकल क्रिएटिविटी का जमाना है तो ऐसे में हर कैटेगरी के पीएनजी इमेजेस की डिमांड है .

और internet पर इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि इसे प्रेजेंटेशन, thumbnail वगैरह बनाने में इस्तेमाल किया जाता है तो आप चाहे तो png इमेज बनाकर अपने खुद के वेबसाइट पर sell कर सकते हैं या फिर आप दूसरे png images website पर इसे सेल कर सकते हैं और png images बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

16. photo खींच कर पैसे कमाए online

आजकल photos का ही जमाना है फोटो खींचकर भी आप पैसे कमा कमा सकते हैं क्योंकि ऐसी बहुत सारी website है जहां पर बहुत क्वालिटी क्वालिटी के और डिफरेंट कैटेगरी के photos की डिमांड होती है .

और आप इस website पर अपने द्वारा मोबाइल फोन से लिए गए फोटो को upload करके अच्छी खासी जो है income कर सकते हैं इसके अलावा दोस्तों आप अपनी एक पहचान बना सकते हैं और photography का फील्ड बहुत बड़ा है इसलिए आप यदि फोटो खींचने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा करियर का मौका हो सकता है.

17. एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) से पैसे कमाए.

internet की बात हो रही है तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना होगा जी हां दोस्तों आप घर बैठे affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह है कि आप किसी ऑनलाइन प्रोडक्ट का affiliate link शेयर करके पैसे कमा सकते हैं .

इसके लिए आपको इंटरनेट पर ढेर सारी वेबसाइट में जाएंगी जहां से आप किसी भी प्रोडक्ट को आप जिस कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हो जिस category में आपका इंटरेस्ट है उस से रिलेटेड affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं और यह सबसे बेस्ट और पॉपुलर तरीका है जो online पर इस्तेमाल किया जाता है लोग इससे एक करोड़ों रुपए कमा रहे हैं लाखों रुपए कमा रहे हैं depend करता है कि उनका मार्केटिंग कितना है.

 और यदि उनके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस है किसी खास category की तो वह उसी कैटेगरी का प्रोडक्ट का प्रमोशन करके एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

18. Whatsapp business से पैसे कमाए.

बात पैसे कमाने की हो रही है तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है आपके smartphone में पहले से आप whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आप चाहे तो whatsapp business app के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी product की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए भी जरूरत नहीं है।

आप किसी दूसरे company के product को promote करके घर बैठे व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका होता है आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो के link में समझ सकते हैं कैसे आप whatsapp business से पैसे कमा सकते हैं.

whatsapp business app se paise kaise kamayem – full jaankari 2022 mein

19. facebook page से पैसे कमाए हैं 2022

whatsapp से पैसे कमाने का तरीका सीख लिए हैं तो facebook से पैसे कैसे कमाया जा सकता है इसके बारे में भी जानकारी लेना जरूरी है यदि आप फेसबुक का घंटों इस्तेमाल करते हैं या फिर पूरे दिन facebook के post से चिपके रहते हैं या फिर फेसबुक वीडियो से चिपके रहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका यह है कि आप फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं .

facebook पर post डाल कर भी पैसे कमा सकते हैं ऐसे फेसबुक को पूरी दुनिया में सबसे नंबर वन सोशल मीडिया network website है और यहां पर आप अपने किसी भी पोस्ट से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले सोशल मीडिया follower gain करने पड़ेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं.

 और facebook page से पैसे कमाने के लिए यदि आपके पास पहले से ऑडियंस नहीं है तो आप चाहे तो कुछ पैसे लगाकर अपने फेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट या videos को प्रमोट कर सकते हैं facebook ads के जरिए और इसके बाद से जब आपके फेसबुक पेज पर ढेर सारी ऑडियंस हो जाए तो आप अच्छी खासी इनकम शुरू कर सकते हैं.

20. youtube से पैसे कमाए घर बैठे 2022 .

बात online पैसे कमाने की है बात धर्म से पैसे कमाने की है या फिर कंप्यूटर से पैसे कमाने की है तो youtube एक अच्छा शोर हो सकता है यदि आप को वीडियो बनाने का शौक है और आप किसी एक फील्ड में अच्छी नॉलेज रखते हैं तो यूट्यूब पर video बनाकर आप paise कमा सकते हैं. यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाना एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है और आप इसका इस्तेमाल अपने लिए कर सकते हैं.

 youtube पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 से subscribers पूरे करने होते हैं इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन का ऑप्शन शुरू करवा सकते हैं monetization के बाद आपके वीडियोस पर youtube ads दिखने शुरू हो जाते हैं और इसके बदले में आपको पैसा मिलता है इस तरीके से आप घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं. ये भी पढिए – Youtube impression क्या होता है और अपने चैनल पर कैसे बढ़ाएं

जल्दी आता हूँ …। to be continue…………..

Conclusion About – how to make money via online without investment in 2022

तो दोस्तों फ्री में पैसे कैसे कमाए 41 तरीका जानिए ( Free me paise kaise kamaye 41 tarike aur tips) इस टॉपिक पर लिखी जा रही यह जानकारी आपको कैसी लग रही है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और इनमें से कौन सा पैसे कमाने का तरीका आप को सबसे पसंद आ रहा है इसके बारे में भी जानकारी दें.

 और यदि इनमें से कोई भी स्किल आपको नहीं आती तो आप ऊपर बताए गए पैसे कमाने के तरीकों में (paise kamane ke tarike) लगने वाले कौन सी स्कूल को आप देखना चाहते हैं इसके बारे में भी नीचे अपनी राय जरूर दें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो megahindi.com पर रोजाना जरूर विजिट करें क्योंकि यहां पर आपको ऐसे ही जानकारी मिलती रहती है.

4 thoughts on “फ्री में पैसे कमा सकते हैं 41 असली तरीके | Free Me Paise Kaise Kamaye.”

Leave a Comment