Messenger me videocall off kaise kare | How to turn off video call

आज के इस आर्टिकल में मैं आपलोगो मैसेंजर ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ , मतलब Messenger Me VideoCall Off Kaise Kare क्युकी बहुत बार ऐसा होता है , की हमारे friend एंड फैमिली के लोग Messenger पर वीडियो कॉल कर देते हैं और हम Video call recieve करने के लिए ready नहीं होते ऐसे में , आपके पास कोई एक ऑप्शन होना चाहिए , जिसका यूज़ करके आप unwanted Video call को off कर सकते हैं। और जब आपका मन हो तो इस setting को ऑन करके Video call On भी कर सकते हैं। ये भी पढिए – गूगल सिक्युरिटी कोड क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करें

मैसेंजर में वीडियो कॉल ऑफ कैसे करें | Messenger Me Video Call Off Kaise Kare
मैसेंजर में वीडियो कॉल ऑफ कैसे करें | Messenger Me Video Call Off Kaise Kare

कुछ ट्रिक ऐसी होती है , की हमे याद रखना होता है , तो चलिए जानते हैं मैसेंजर में वीडियो कॉल को ऑन / ऑफ कैसे करें। इसके लिए आपके फ़ोन में Facebook Messenger app होना चाहिए और messenger app का Updated version होना चाहिए। तभी जाकर ये messenger trick काम करेगी , तो चलिए देखते हैं ये ट्रिक कैसे काम करता है।

मैसेंजर में वीडियो कॉल ऑफ कैसे करें | Messenger Me VideoCall Off Kaise Kare

यदि आप मैसेंजर में वीडियो कॉल को ऑफ करना चाहते हैं , तो ये बहुत आसान सा ट्रिक है , सबसे पहले Messenger app को ओपन करें और जब आपको किसी ने कॉल किया है , तो आप Video Call Icon Turn ऑफ कर दो। इसके लिए आपके मैसेंजर अप्प या Messenger call आना चाहिए। अन्यथा ये ट्रिक काम नहीं करेगी। लेकिन यदि आप खुद से किसी को Messenger कॉल करते हैं तो आपके calling screen पर ही option मिल जाता है , और आप इस video icon को turn off कर सकते हैं।

Messenger एप्प में आपको पहले ही वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल दोनों के लिए अलग अलग ऑप्शन दिए गए होते है. और आप अपने हिसाब से किसको video call करना है और किसको audio कॉल करना है आप deside कर सकते हैं।

तो हमने इस पोस्ट में सीखा कैसे मैसेंजर में वीडियो कॉल ऑफ करते हैं और जब चाहे तब वीडियो कॉल से ऑडियो कॉल में स्विच कर सकते हैं , इसके अलावा ऑडियो कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर सकते हैं , कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट जरूर करें।

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step

ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?

ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows

1 thought on “Messenger me videocall off kaise kare | How to turn off video call”

  1. I usually dont commonly post on many another Blogs, still I just has to say thank you for The public is the solid foundation for charity keep up the amazing work. Ok unfortunately its time to get to my work.

Leave a Comment