Whatsapp business app क्या है और multi-device login कैसे करें ?

आज हम जानेंगे Whatsapp business app पर multi-device लॉगइन कैसे किया जाता है क्योंकि यह व्हाट्सएप पर आया नया फीचर्स है इसलिए व्हाट्सएप के नए फीचर multi-device लॉगिन क्या है और व्हाट्सएप पर इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इस फीचर्स के बारे में जानकारी लेना जरूरी है. इसके लिए आपको यहां दी गई सारी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप फ्यूचर में व्हाट्सएप बिजनेस फीचर्स का इस्तेमाल करते हुए multi-device feature का भी इस्तेमाल करें.

और यह काफी अमेजिंग फीचर्स है जिससे हम कई सारे डिवाइस पर लॉग इन कर सकते हैं वह भी सिर्फ एक अकाउंट के साथ तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप बिजनेस पर multi-device लॉगिन कैसे किया जाता है?

Whatsapp business application क्या है? 

Whatsapp business app , Whatsapp (meta company) [जिस का पुराना नाम facebook है] का ही बनाया हुआ एक अलग टाइप का application है लेकिन इसमें सभी फीचर्स व्हाट्सएप जैसा ही है यह बिजनेस app है व्हाट्सएप यूजर्स को बिजनेस की सेवा देने के लिए बनाए गए हैं या कोई भी छोटे स्तर और बड़े स्तर का बिजनेस (small businesses and big businessess) ओनर इस ऐप का बहुत ही अच्छे से इस्तेमाल कर सकता है.

Whatsapp business app क्या है और व्हाट्सएप बिजनेस पर multi-device लॉगिन कैसे करें  ?
व्हाट्सएप बिजनेस पर multi-device लॉगिन कैसे करें ?

और इस app से डायरेक्ट अपने क्लाइंट और customers से जुड़ सकता है इसके अलावा कोई भी स्माल बिजनेस मर्चेंट व्हाट्सएप बिजनेस यूजर अपने क्लाइंट को बगैर उपस्थिति में message भेज सकता है और अपने प्रोडक्ट की जानकारी भी भेज सकता है इसलिए Whatsapp business एक कमाल का application है .

और इसके अंदर जो features दिए गए हैं वह भी काफी कमाल के फीचर्स दिए गए हैं तो यदि आप व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए गए link पर क्लिक करके download कर सकते हैं.

Whatsapp business app Download कैसे करें?

यदि आप भी व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो बिल्कुल करिए क्योंकि यह आपके बिजनेस को ढेर सारे कस्टमर तक पहुंचा सकता है वह भी घर बैठे एक जगह से लेकिन यदि आपके पास पहले से व्हाट्सएप है और Whatsapp business app में स्विच करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल आसान है .

whatsapp ने अपने कमाल के फीचर्स व्हाट्सएप चेंज नंबर (change your number) फीचर्स के द्वारा आसानी से आप पुराने व्हाट्सएप से नए व्हाट्सएप business app में स्विच कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा जानकारी जानने की जरूरत भी नहीं है.

आप कुछ स्टेप फॉलो करके आसानी से Whatsapp business app में switch कर सकते हैं तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप बिजनेस app download कैसे किया जाता है?

Whatsapp business app download करने का तरीका क्या है?

  • सबसे पहले अपने phone में प्ले स्टोर open करें.
  •  इसके बाद आपको google play store सर्च बार में Whatsapp business app search कर देना है.
  • इसके बाद google play पर whatsapp business app का icon दिखेगा इसका आइकॉन व्हाट्सएप जैसा ही है लेकिन आइकॉन के बीच में भी जैसा सिंबल बना हुआ है .
  • आपको इस whatsapp business app पर क्लिक कर देना है और अपने phone में इसे install कर देना है.
  • इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप बिजनेस app install हो जाएगा.

 व्हाट्सएप ऐप से व्हाट्सएप बिजनेस एप में स्विच करने का तरीका क्या है?

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है
  • ऊपर दिए गए step का फॉलो करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
  •  डाउनलोड करने के बाद Whatsapp business app पर अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होता है.
  •  इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप बिजनेस app पर type करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके phone में एक ओटीपी आएगा चिंता मत कीजिए यह OTP ऑटोमेटिक व्हाट्सएप बिजनेस app डिटेक्ट कर लेगा और आपको सिर्फ OK कर देना है.
  • लेकिन यदि आप पुराने व्हाट्सएप यूजर हैं और Whatsapp business app में स्विच करना चाहते हैं तो सबसे पहले व्हाट्सएप बिजनेस app download कर लीजिए और  अपने पुराने व्हाट्सएप का मोबाइल नंबर इंटर कीजिए.
  • इसके आप आपको ओटीपी (OTP) आएगा उस ओटीपी को व्हाट्सएप बिजनेस app में इंटर कर देना है.
  • इसके बाद आप को Restore का ऑप्शन मिलता है .
  • आप Resote का ऑप्शन पर क्लिक करके अपने पुराने व्हाट्सएप user का chat और व्हाट्सएप प्रोफाइल contact number सब कुछ व्हाट्सएप बिजनेस app पर स्विच कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपके पुराने whatsapp पर लगाया हुआ whatsapp profile picture भी व्हाट्सएप बिजनेस एप पर दिखाई देने लगेगा आपको यहां पर नाम लिखने की भी जरूरत नहीं है .
  • आपके पुराने whatsapp का नाम भी यहां whatsapp business app पर दिखाई देने लगेगा आपको सिंपली अपने पुराने व्हाट्सएप का बैकअप restore कर लेना है .
  • और आप तुरंत व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.

इस तरीके से आप अपने whatsapp account से ने व्हाट्सएप बिजनेस एप में आ जाएंगे और अब आप Whatsapp business app के जरिए अपने पुराने व्हाट्सएप contacts से same उसी तरीके से calling & message कर सकते हैं .

और अपने पुराने तरीके से ही व्हाट्सएप चैट भी कर सकते हैं इसके साथ ही आपको व्हाट्सएप बिजनेस एप के नए और अमेजिंग फीचर्स भी मिल जाएंगे आइए अब जानते हैं व्हाट्सएप का multi-device login फीचर्स कैसे इस्तेमाल किया जाता है. 

व्हाट्सएप multi-device लॉगइन फीचर्स क्या है?

Whatsapp Multi device features , व्हाट्सएप के द्वारा develop किया गया एक advanced लेबल का फीचर्स है multi-device फीचर से आप एक whatsapp account number से कई सारे डिवाइस (multi device – smartphone , computer , laptop , tablets) पर लॉगिन हो सकते हैं.

व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही multi-device लॉगइन फीचर launch किया था यह whatsapp web का advanced version feature है .

जो लोग व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं वह लोग आसानी से multi-device फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और जो लोग whatsapp web का इस्तेमाल नहीं करते वे लोग भी इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद व्हाट्सएप का multi-device लॉगइन फीचर्स का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं.

Whatsapp business app में multi-device लॉगिन फीचर्स कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बिजनेस ऐप (Whatsapp business app) को open करें.
  •  इसके बाद व्हाट्सएप में 3 dot […] वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  •  आप देखेंगे जहां पर पहले whatsapp web वाला आइकॉन आता था वहां पर linked device का आइकॉन आ गया है.
  •  आपको Linked device वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  •  इसके बाद एक QR code scanner दिखाई देगा इस क्यू आर कोड स्कैनर से आप किसी भी डिवाइस जैसे लैपटॉप , टेबलेट और computer पर whatsapp desktop version वाले app में login कर सकते हैं.
  • Login करने के लिए Link a device पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद अपने फोन का लॉक अनलॉक करें.
  •  इसके बाद Whatsapp business app में scan QR code की मदद से दूसरे मोबाइल या Laptop पर web.whatsapp.com टाइप करके ओपन करें.
  • यहां पर एक whatsapp web qr code दिखाई देगा.
  • Laptop या दूसरे device पर दिखाई दे रहे QR code को अपने Whatsapp business app qr code scanner से स्कैन करें.
  • अब आप whatsapp multi-device लॉगइन वाले फीचर्स से अपने Laptop और दूसरे phone में लॉगिन हो चुके हैं.
  •  यानी अब आप दूसरे डिवाइस से अपने whatsapp contacts से चैटिंग और मैसेजेस भी कर सकते हैं.

यहां दिए गए steps को फॉलो करके आप Whatsapp business app पर multi-device लॉगइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा यदि आपके पास whatsapp app है तो आप whatsapp पर भी इसी प्रकार multi-device login feature का इस्तेमाल कर सकते हैं.

व्हाट्सएप बिजनेस एप कंक्लुजन

मित्रों व्हाट्सएप बिजनेस (Whatsapp business app) क्या है ? और whatsapp multi-device login फीचर्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसके बारे में हमने पूरी जानकारी ली यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रों के साथ तो व्हाट्सएप पर और फेसबुक पर भी शेयर कर दें ताकि उन्हें भी इस whatsapp के नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिल सके यदि आपको ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी हिंदी में पढ़ने का शौक हो तो आप megahindi.com google में टाइप करके search करें 

82 thoughts on “Whatsapp business app क्या है और multi-device login कैसे करें ?”

  1. It is actually a nice and helpful piece of info. I’m happy that you simply shared this useful info with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.

  2. I do not even know the way I stopped up right here, but I thought this submit was once great. I don’t recognize who you might be but certainly you’re going to a famous blogger for those who aren’t already. Cheers!

  3. Hi, I do think this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I may revisit yet again since I saved as a favorite it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide other people.click here for morehttp://paradune.com/phorum/read.php?3,83604http://coltdlrjr86.mee.nu/

  4. Howdy! Someone in my Myspace group shared this website with us so I came to look it over. I’m definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Exceptional blog and fantastic design and style.

  5. I’ll immediately seize your rss as I can not to find your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Please permit me know in order that I may just subscribe. Thanks.

  6. Hello there! This post could not be written much better! Reading through this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept talking about this. I am going to forward this article to him. Pretty sure he’s going to have a great read. Thanks for sharing!

  7. Hi! I could have sworn I’ve been to this web site before but after browsing through some of the posts I realized it’s new to me. Anyhow, I’m definitely delighted I discovered it and I’ll be bookmarking it and checking back regularly!

  8. I absolutely love your blog and find many of your post’s to be precisely what I’m looking for. Do you offer guest writers to write content for you personally? I wouldn’t mind producing a post or elaborating on some of the subjects you write about here. Again, awesome website!

  9. Having read this I believed it was rather informative. I appreciate you spending some time and energy to put this article together. I once again find myself personally spending a significant amount of time both reading and posting comments. But so what, it was still worthwhile!

  10. You really make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be really something that I think I would never understand. It seems too complex and extremely broad for me. I am looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

  11. Great article! This is the kind of information that should be shared across the internet. Shame on Google for no longer positioning this put up higher! Come on over and talk over with my website . Thank you =)

Leave a Comment