Windows 10 Laptop me App kaise Download kare

आज में आपलोगो को बताऊंगा अपने विन्डोस ऑपरेटिंग सिस्टम (windows 10) में app कैसे डाउनलोड करते हैं ख़ासकर यदि आप किसी ऐसे एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं जो विंडोज के माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (Microsoft store) में ना हो। चलिए जानते हैं लैपटॉप में apps कैसे डाउनलोड करें विंडोज १० या किसी और विंडोज वर्शन ( Windows version ) में।

अब सबसे पहले बात आती है आप कौन सा विंडोज वर्शन (Windows Version) यूज़ करते हैं और किस टाइप एप्लीकेशन की आपको जरुरत है।

Windows 10 में एप्प डाउनलोड कहां से करते हैं :

देखिये अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अप्प या कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड (Software download ) करने से पहले हम ये सोचते है की हमे वो एप्प किस market place से डाउनलोड करना चाहते हैं , बहुत से लोग है जिनको इस बात के बारे में जानकारी नहीं है , और वो सभी टाइप के एप्लीकेशन के लिए विंडोज का माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (Microsoft store) ही यूज़ करना जानते हैं।

लैपटॉप में apps कैसे डाउनलोड करें windows 10
यदि आप किसी ऐसे एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं जो विंडोज के माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (Microsoft store) में ना हो। चलिए जानते हैं लैपटॉप में apps कैसे डाउनलोड करें विंडोज १० या किसी और विंडोज वर्शन ( Windows version ) में।

लेकिन जब वो उस एप्लीकेशन को downlaod करने में असफल हो जाते हैं तो परेशान हो जाते हैं।

आप windows 10 या किसी भी विंडोज के वर्शन में सिर्फ वही सॉफ्टवेयर (Software ) नहीं यूज़ कर सकते जो हमें ms store पर मिलती है , हम सभी market place के apps और software download कर सकते हैं , सिर्फ वो सॉफ्टवेयर हमारे windows operating system पर run करना चाहिए।

विंडोज १० में ब्लूटूथ अपडेट (Bluetooth update ) कैसे करें ?

Windows 10 update कैसे करें हिंदी में जानें ?

अब बात आती है कि हम other apps kaise download kare ?

लेकिन उससे पहले हम जानते हैं windwos apps लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें ms store से –

सबसे पहले अपने windows सर्च बार टूल्स पर क्लिक करें और टाइप करें –

Ms store ………

और enter key प्रेस करें।

अब आपके स्क्रीन पर एक मार्किट प्लेस ओपन होगा जिसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (microsoft store ) कहते हैं और इस जगह पर लाखो windows apps मिल जायेंगे जो कि आप अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। और इन विंडोज अप्प्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप ms store पर apps , Games , movies , tv show और hardware and accessoreies से रिलेटेड मटेरियल डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं। यहाँ आप different category के apps एंड games डाउनलोड कर सकते है..

जब आप को अपने desire windows apps मिल जाए तो उसे डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं। आप ms store से केवल उसी apps एंड games को डाउनलोड कर सकते हैं जो ms market place पर available हो।

अब जानते हैं other apps and games को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर (Laptop yaa Computer) में कैसे डाउनलोड करें जो ms store पर ना हो , जैसे की आज हमारे चैनल पर एक कमैंट्स आया था , कि लैपटॉप में फिल्मोरा अप्प्स कैसे डाउनलोड करें (Laptop me filmora app kaise Download karen )?

विंडोज १० में आउटसाइड अप्प कैसे डाउनलोड करें ?

अपने लैपटॉप में किसी भी बाहरी अप्प या गेम को डाउनलोड करने के लिए किसी वेबसाइट (Website ) या अन्य मार्किट प्लेस का इस्तेमाल करना पड़ेगा। या आप जिस अप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उस अप्प को डाउनलोड कर सकते है।

मान लीजिये की हमे अपने लैपटॉप में filmora app को डाउनलोड करना है जो की आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर बिलकुल नहीं मिलेगा।

फिल्मोरा अप्प को डाउनलोड करने के लिए wondershare filmora की officeial website पर जाना होगा और आपको वहां से फिल्मोरा करना होगा।

हाउ टू डाउनलोड फिल्मोरा अप्प इन विंडोज 10 :

फिल्मोरा अप्प को windows 10 में कैसे डाउनलोड करें ? Well

इसके लिए आपको दिए गए लिंक से या डायरेक्ट इसकी वेबसाइट पर जाना है और अपने लैपटॉप os के अकॉर्डिंग डाउनलोड सेलेक्ट करना है।

मान लीजिये आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप यूज़ करते हैं , तो विंडोज डाउनलोड

[ Windows Download ]

या यदि आप एक mac user हैं तो मैक डाउनलोड

[Mac Download]

पर क्लिक करना है , जैसे आप सेलेक्ट करेंगे एक नई पेज खुल जायेगी और आपको अपने ईमेल आईडी (Email ID ) को fill करना हैं। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको ईमेल आईडी पर एक लिंक भेज दिया गया होगा और आप उस लिंक पर क्लिक करके अपने लैपटॉप में फिल्मोरा अप्प डाउनलोड कर सकते हैं (Laptop me Filmora app download kar sakte hain ).

अंत में : आज हमने सीखा अपने विंडो लैपटॉप में other साइड अप्प या गेम्स कैसे डाउनलोड करें (Games kaise Download karen ) और किस तरीके से डाउनलोड किया जाता है , यदि आपको इसके रिलेटेड और कोई प्रश्न पूछनी है तो निचे कमैंट्स में लिखें। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फेसबुक और whatsapp पर शेयर करना बिलकुल ना भूलें।

धन्यवाद !