Facebook Number कैसे निकाले किसी का भी आसानी से Tips

“यहाँ आपको facebook profile से number कैसे निकाल जाता है इसके बारे में आसान जानकारी शेयर कि जा रही है “

किसी भी दोस्त का नंबर निकालना हो तो आप फेसबुक से निकाल सकते हैं (facebook number kaise nikale) फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर पूरी दुनिया को एक जगह सोशल मीडिया के जरिए connect किया जाता है ऐसे में यदि मान लीजिए कि आपको किसी ऐसे फ्रेंड का नंबर निकालना है जो आप से बिछड़ गया हो तो आप फेसबुक का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं और अपने किसी पुराने मित्र का नंबर निकाल सकते हैं. aaj hum jaanenge facebook number कैसे निकाले आसान भाषा में – ये भी पढिए – Facebook का प्रोफाइल नाम कैसे बदलें आसान सा ट्रिक्स सीखें 2021

यदि आपको फेसबुक पर किसी का नंबर निकालना नहीं आता तो आज का यह लेख आपको facebook से number कैसे निकाले बहुत ही आसान तरीका बताया गया है इस तरीके से आप किसी भी फेसबुक प्रोफाइल आईडी का नंबर निकाल सकते हैं , और अपने फेसबुक फ्रेंड का नंबर भी निकाल सकते हैं और वह भी बहुत ही आसानी से तो आइए जानते हैं फेसबुक से किसी का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका कौन सा है और क्या है-

Facebook Number कैसे निकाले किसी का भी आसानी से Tips
facebook number कैसे निकाले आसान भाषा में tips 2021

Facebook से number कैसे निकाले?

फेसबुक से किसी भी दोस्त का या फिर किसी अन्य प्रशन का नंबर निकालने के लिए आपको अपने facebook account से login होना पड़ेगा तभी आप ऐसा कर सकते हैं , कहने का मतलब यह है कि आपका फेसबुक अकाउंट होना चाहिए और आप फेसबुक पर लॉगइन होना चाहिए तभी आप ऐसा कर सकते हैं बिना फेसबुक लॉगइन हुए किसी भी फेसबुक प्रोफाइल आईडी (facebook profile id) का नंबर निकालना असंभव होता है.

 फेसबुक से नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook app में लॉग इन करें.

 अब facebook app के टॉप राइट साइड में दिए गए सर्च बार पर क्लिक करें.

 इसके बाद आपको सच बार में जिस व्यक्ति का फोन नंबर निकालना है उसका नाम लिखकर सर्च करें.

 अब आपको सर्च किए गए नाम से रिलेटेड कई सारे facebook profile id दिखाई देंगे.

 इसके बाद आपको जो भी व्यक्ति का facebook profile id से number निकालना है उसको सेलेक्ट करें.

facebook se number kaise nikale

 अब स्क्रॉल करके अबाउट सेक्शन में जाएं और about पर क्लिक करें.

 इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे की साइड में जाना है और contact info का सेक्शन देखना है.

 यदि उस फेसबुक प्रोफाइल में अपना कांटेक्ट नंबर hide नहीं किया है तो आपको उसका फोन नंबर कॉन्टैक्ट इन्फो वाले ऑप्शन में दिखाई देगा.

 और यदि आपको उसका फोन नंबर कॉन्टैक्ट इन्फो वाले सेक्शन में दिखाई नहीं देता है तो आप उससे व्यक्ति से कांटेक्ट करके उससे phone number ले सकते हैं.

दोस्तों फेसबुक से नंबर निकालने का यही तरीका होता है या तो आपको किसी भी प्रोफाइल आईडी पर फोन नंबर मिल जाएगा और यदि आपको किसी भी प्रोफाइल के कांटेक्ट इनफार्मेशन नंबर नहीं मिलता है तो आपको उस व्यक्ति से कांटेक्ट करके उसका फोन नंबर मांग सकते हैं.

आशा करता हूं यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि facebook number कैसे निकाला जाता है (facebook se number kaise nikale) यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पेज पर जरुर शेयर करें मिलते हैं किसी नेक्स्ट जानकारी में.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment