whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]

whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए [whatsapp update]

आज हम जानेंगे व्हाट्सएप चैनल के बारे में क्योंकि whatsapp का नया अपडेट आ चुका है Whatsapp के new update में whatsapp channel new feature आया है. आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे whatsapp channel क्या है और whatsapp channel कैसे बनाएं? .

काफी समय से whatsapp company , व्हाट्सएप के नए फीचर “whatsapp channel” के ऊपर काम कर रही थी और फाइनली अब व्हाट्सएप का new update आ चुका है.

whatsapp के नए अपडेट में व्हाट्सएप चैनल फीचर दिया गया है. यानी अब आप Youtube channel और telegram चैनल के जैसे ही अपना खुद का Whatsapp channel बना सकते हैं .

आइए जानते हैं व्हाट्सएप चैनल क्या है और अपना whatsapp channel कैसे बनाएं ?

whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए ? [whatsapp update]

जिस प्रकार यूट्यूब पर चैनल होता है और हम वीडियो के फॉर्म में यूट्यूब पर कंटेंट डालते हैं उसी प्रकार हम अब व्हाट्सएप चैनल बनाकर कंटेंट डाल सकते हैं .

लेकिन सवाल आता है कि क्या whatsapp चैनल , youtube channel के जैसा ही है या फिर व्हाट्सएप चैनल , टेलीग्राम चैनल जैसा है आखिर व्हाट्सएप चैनल क्या है ?

whatsapp channel क्या है और कैसे बनाए  [whatsapp update] know about whatsapp channel

“whatsapp channel एक ब्रॉडकास्टिंग टूल है जिसके जरिए व्हाट्सएप चैनल का एडमिन अपने चैनल में Text , Photos , videos , stickers और poll भेज सकता है”

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जिस प्रकार हम यूट्यूब चैनल पर अपने ऑडियंस के साथ photos शेयर कर सकते हैं post डाल सकते हैं poll send कर सकते हैं .

इसके अलावा कुछ भी अपडेट text post के फॉर्म में डाल सकते हैं और videos भी शेयर कर सकते हैं.

उसी प्रकार से अब हम whatsapp पर चैनल बनाकर अपने खुद के whatsapp channel में text message , Post ,photos ,videos , स्टीकर और polls भेज सकते हैं.

और जिस प्रकार Youtube चैनल पर सब्सक्राइब होते हैं उसी प्रकार whatsapp चैनल पर फॉलोअर्स बना सकते हैं.

आइए जानते हैं अपने फोन में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं (how to make whatsapp channel )

कैसे बनता है व्हाट्सएप चैनल ? Whatsapp channel kaise banaye [Easy Guide]

  1. अपने फोन में whatsapp app को ओपन करें.
  2. इसके बाद updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब आपको status दिखाई देगा नीचे की साइड में scroll करके जाएं.
  4. यहां पर आपको अलग-अलग सेलिब्रिटी के whatsapp channel दिखाई देंगे.
  5. इसके ठीक ऊपर channels दिखाई देगा और इसके सामने एक प्लस (+) का आइकॉन दिखाई देगा.
  6. आपको प्लस + वाले आइकन पर क्लिक करना है.
  7. इसके बाद आपको create channel पर क्लिक करना है.
  8. अब आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा जिसमें आपको Continue वाले बटन पर क्लिक करना है.
  9. इसके बाद अपने whatsapp चैनल का नाम टाइप करें .
  10. नीचे दिए गए discription वाले टैब में अपने व्हाट्सएप चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन टाइप करें.
  11. Channel name के ऊपर दिए गए channel icon पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप चैनल का लोगो लगा सकते हैं/
  12. Channel icon में आप डायरेक्ट camera का इस्तेमाल करके अपना फोटो लगा सकते हैं.
  13. Gallery पर क्लिक करके आप अपने गैलरी से खुद का photo चैनल आइकॉन में लगा सकते हैं.
  14. इमोजी एंड स्टीकर पर क्लिक करके आप कोई emoji को create whatsapp channel में लगा सकते हैं.
  15. या फिर search web पर क्लिक करके अपने मनपसंद के फोटो सर्च करके अपने व्हाट्सएप चैनल पर लगा सकते हैं.
  16. इसके बाद create channel पर क्लिक करें आपका whatsapp चैनल बन जाएगा.
  17. आपके whatsapp चैनल नाम के सामने channel link दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक (whatsapp channel link) किसी को भी शेयर कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप whatsapp channel बना सकते हैं .

आइए आप जानते हैं पहले से बनाए गए whatsapp चैनल को डिलीट, Remove कैसे करें.

व्हाट्सएप चैनल डिलीट कैसे करें | whatsapp channel delete kaise kare

  1. अपने फोन में whatsapp messenger app ओपन करें.
  2. इसके बाद Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. यहां पर status के नीचे आपका whatsapp channel दिखाई देगा.
  4. अपने whatsapp channel naam पर क्लिक करें.
  5. अब अपने व्हाट्सएप चैनल के नाम के सामने 3dot पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद चैनल इन्फो (channel info) पर क्लिक करें.
  7. यहां नीचे की साइड में delete channel का बटन दिया गया है.
  8. delete channel पर क्लिक करें.
  9. फिर आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें channel will be permanenetly deleted (you won’t be able to recover the channel) लिखा हुआ दिखाई देगा.
  10. यदि आप अपने whatsapp channel को permanenetly delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए delete बटन पर क्लिक करें.
  11. अब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने व्हाट्सएप का नंबर टाइप करना है.
  12. यह whatsapp number वही होगा इस व्हाट्सएप नंबर से आपने व्हाट्सएप पर स्टेशन किया होगा.
  13. इसके बाद delete वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप चैनल को डिलीट कर सकते हैं.

Youtube channel name क्या और कैसे रखे हैं 7 pro guide

Youtube studio क्या है और इससे क्या होता है [Guide]

कैसे और कहां से मिलेगा Whatsapp channel feature

Whatsapp का नया अपडेट आ चुका है और व्हाट्सएप के नए अपडेट में व्हाट्सएप चैनल फीचर लॉन्च कर दिया गया है whatsapp channel features का इस्तेमाल करके कोई भी व्हाट्सएप यूज अब अपना व्हाट्सएप पर चैनल बना सकता है .

और अपने व्हाट्सएप चैनल में text , post , photos , videos के साथ stickers और poll शेयर कर सकता है।

ऐसे में सवाल आता है कि नए लोग अपने whatsapp messenger app में व्हाट्सएप का नया फीचर whatsapp channel कैसे पाएंगे इसका सिंपल सा जवाब है .

इसके लिए आपको अपना whatsapp messenger app update करना होगा एक बार जब आपने अपने whatsapp app को update कर लिया तो आपके फोन में इंस्टॉल किए गए व्हाट्सएप मैसेंजर में whatsapp channel का फीचर आ जाएगा।

कैसे करें व्हाट्सएप अपडेट | whatsapp update kaise kare | how to update your whatsapp

नीचे दिए गए pro tips का इस्तेमाल करके आप लोग अपने android phone में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बहुत ही आसानी से अपने whatsapp app को update कर सकते हैं.

आइए जानते हैं play store से whatsapp को कैसे update करें.

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें.
  2. इसके बाद आपको सर्च बार में whatsapp type करके सर्च करना होगा.
  3. अब आपके सामने व्हाट्सएप ऐप का आइकॉन दिखाई देगा.
  4. इस व्हाट्सएप ऐप के आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. अब आपके सामने व्हाट्सएप ऐप के नीचे अपडेट का बटन दिखाई देगा.
  6. इस अपडेट वाले बटन पर क्लिक करके आप अपने फोन में व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं.
  7. एक बार जब आपका व्हाट्सएप अपडेट हो गया उसके बाद आपके व्हाट्सएप में भी व्हाट्सएप चैनल फीचर आ जाएगा.

इस प्रकार आप लोग अपने whatsapp messenger app में भी व्हाट्सएप चैनल का फीचर का फायदा ले सकते हैं .

और अपने व्हाट्सएप मैसेंजर पर खुद का whatsapp channel बनाकर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

Conclusion – About Whatsapp channel F.A.Q

दोस्तों आज हमने सीखा व्हाट्सएप चैनल क्या है (what is whatsapp channel in hindi) और व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं. (whatsapp channnel kaise banaye ). इसके साथ ही मैंने आप लोग को यह भी बताया कैसे आप लोग अपने व्हाट्सएप में व्हाट्सएप चैनल फीचर पा सकते हैं .

इसके अलावा whatsapp channel को delete कैसे करें और play store से अपना Whatsapp update कैसे करें जैसे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में हमने बात की.

आपको यहां दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हालांकि whatsapp channel new feature आया है तो इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर भेज कर उनको जरूर बताएं.

इस तरह की जानकारी के लिए आप रोजाना “megahindi” वेबसाइट को google में search करके विजिट करें. नीचे कमेंट में आप अपने सवाल पूछ सकते हैं इसका जवाब बहुत ही जल्दी आपको मिल जाएगा.

यदि आपके फोन में व्हाट्सएप नहीं चल रहा है या फिर Whatsapp channel नहीं बन रहा है तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम जल्द ही आपके लिए एक नया पोस्ट और सलूशन देंगे.

Whatsapp call record kaise kare | व्हाट्सएप वॉइस कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

Whatsapp ki call record कैसे करें? Whatsapp ki call record kaise kare ? यदि आप व्हाट्सएप पर आने वाली वॉइस कॉल या फिर व्हाट्सएप पर जाने वाली वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो अब यह पॉसिबल है और आप इसे एक एप्लीकेशन (whatsapp call recording app) की हेल्प से कर सकते हैं ना सिर्फ व्हाट्सएप बल्कि आप सोशल मीडिया (social media) पर जितने भी इस तरीके के मैसेंजर … और ज्यादा जानिए

Whatsapp par message kaise kare bina number save kiye | टिप्स 2021

आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करें बिना नंबर सेव किए (Bina Number Save Kiye Whatsapp Msg Kaise Kare) यानि यदि आप किसी नए नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं और उसका नंबर अपने व्हाट्सएप के कांटेक्ट (contact) में सेव नहीं करना चाहते तो एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं और बिना किसी नंबर को सेव (save) किए किसी भी नंबर को मैसेज … और ज्यादा जानिए

Whatsapp जल्दी ही ये पोपुलर फीचर हटाने की तैयारी में है

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बहुत ही बुरी खबर हो सकती है क्योंकि कंपनी ने एक खास और इस्तेमाल किए जाने वाले यूजर्स को फीचर्स को हटाने का फैसला लिया है instant messenging app whatsapp पिछले काफी समय से अपने अपकमिंग फीचर्स को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है व्हाट्सएप ने पिछले कई दिनों में ही multi-device फीचर्स जो काफी सारे डिवाइस को सपोर्ट करता है उसको लॉन्च किया है … और ज्यादा जानिए

Whatsapp News : भेजे image से sticker बिना किसी 3 पार्टी ऐप से

“Whatsapp News : नया फीचर अब कर सकेंगे image से sticker बिना किसी 3 पार्टी ऐप से‘” अब आप व्हाट्सएप पर बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के किसी भी इमेज को स्पीकर में कन्वर्ट कर सकते हैं व्हाट्सएप ने नया फीचर्स को लॉन्च कर दिया है। ये भी पढिए – flipkart से पैसे कमाने की जानकारी हिन्दी में सीखें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जो फेसबुक के द्वारा उनके जाता है अब … और ज्यादा जानिए

Whatsapp , व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे || tips 2021

Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे 2021 tips – व्हाट्सएप पर चैट आप बिना ऑनलाइन दिखे हुए भी किसी से चैट कर सकते हैं , क्योंकि व्हाट्सएप पर इसके लिए कई सारे तरीके मौजूद हैं , यदि आप उन तरीकों को अपनाकर व्हाट्सएप पर किसी से चैट करना चाहते हैं और वह भी बिना किसी को ऑनलाइन दिखे तो यह बहुत ही आसान है । व्हाट्सएप पर … और ज्यादा जानिए

Whatsapp Joinable Fearure से परेशान हो गए हैं तो करें ये सेटिंग

Whatsapp Joinable Fearure: (व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग ) :  Whatsapp app पर इन प्राइवेसी सेटिंग को सेट करने के बाद कोई भी व्हाट्सएप यूजर आपको ग्रुप वीडियो कॉल में ऐड नहीं कर सकेगा। व्हाट्सएप का joinable call feature आपको वॉट्सएप्प ग्रुप में खुद से जुड़ जाने में मदद करता है , अब चाहे यूजर को पता हो या ना पता हो और फिर वह आपके कांटेक्ट लिस्ट में ना भी हो। … और ज्यादा जानिए

Whatsapp new features : इन 3 नए फीचर्स को एक बार जरूर इस्तेमाल करें

(Whatsapp new features) व्हाट्सप्प का फीचर्स : whatsapp ने हाल ही में कुछ नया फीचर्स लॉन्च किया है जो कि आपके चैटिंग एक्सपीरियंस (whatsapp chatting experiance) को बहुत ही मजेदार और बेहद शानदार बना देगा। Instant Messaging App Whatsapp (इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप) पर कुछ समय पर अपने व्हाट्सएप यूजर whatsapp user को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स (New feature) और अपडेट update launch करता रहता है .  … और ज्यादा जानिए

Whatsapp Update – यूजर अब hd photo सेंड कर सकेंगे , कंपनी ने किया ऐलान

Whatsapp new Update – व्हाट्सप्प समय समय पर अपने users को नया नया फीचर रोल आउट करता रहता है और कंपनी एक और शानदार फीचर पर काम शुरू कर रही है । इस नया फीचर कि हेल्प से यूजर अब किसी को भी व्हाट्सप्प पर हाई क्वालिटी images सेंड कर सकते हैं । ये भी पढिए – Whatsapp ने कोर्ट मे किया जाहीर privacy पॉलिसी को रोक दिया गया है … और ज्यादा जानिए