Youtube studio kya hai- क्या आपको पता है की यूट्यूब स्टूडियो क्या है और कैसे आप pc और phone में youtube studio app को login कर सकते हैं । आखिर yt studio app download कैसे करते हैं और इसका क्या use होता है जानेंगे एक छोटे से इस post में

यूट्यूब स्टूडियो क्या होता है इसको जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि youtube studio क्यों होता है पूरी दुनिया में यूट्यूब के क्रिएटर यूट्यूबर के रूप में प्रसिद्ध है. और youtube के लिए video content create करते हैं आसान भाषा में बोला जाए तो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं. youtube creator के द्वारा बनाए गए वीडियो को यूट्यूब अपने ऑडियंस को दिखाता है.
आप समझेंगे हां यह तो ठीक है पर इससे हमें क्या फायदा?
इसका भी जवाब है यह सब कुछ एक बिजनेस मॉडल है. गूगल का बिजनेस मॉडल , youtube को खरीदने से लेकर करने तक यूट्यूब पहले कितना पॉपुलर नहीं था जितना कि आज है. यूट्यूब को इतना ज्यादा पॉपुलर google ने बनाया. और अब यूट्यूब पर लोग हर मिनट हजारों घंटे वीडियो देखते हैं. गूगल का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है
यूट्यूब स्टूडियो से क्या होता है? – youtube studio kya hota hai | what is youtube studio in hindi
Youtube studio एक app है जिसका इस्तेमाल करके यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने वाले creator अपने video को मैनेज करने के लिए use करते हैं. यानी कह सकते हैं कि यूट्यूब स्टूडियो एक प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करके वीडियो बनाने वाले लोग अपने वीडियो में जरूरी जानकारी (title , discription & tags) को डालते हैं और वीडियो को optimize करते हैं.अपने यूट्यूब चैनल को manage करते हैं इसके अलावा वीडियो से कितनी कमाई की जाती है, उनके यूट्यूब चैनल से कितनी earning हो रही है इन सभी चीजों के साथ उनका वीडियो कितना ज्यादा views ला रहा है इस सब कुछ जानकारी youtube studio app से मिलता है.
Youtube studio App ke bare me jankari
App name | youtube studio |
version | 23.29.101 + |
downloads | 10,00,00,000+ downloads |
offered by | Gogole LLC |
Released Date | 26-jun-2014 |
Required OS | Android 8.0 + up |
यूट्यूब स्टूडियो कैसे ओपन करें | youtube studio kaise open kare.
यूट्यूब स्टूडियो को चालू करना बहुत आसान है यदि आपका यूट्यूब चैनल है और आप यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करते हैं तो यह जानकारी लेना बहुत जरूरी है कि यूट्यूब स्टूडियो को चालू कैसे करें. यूट्यूब स्टूडियो को चालू करने से पहले या फिर यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करने से पहले हमें कुछ बातों का ज्ञान होना जरूरी है .
जैसे कि हमें सबसे पहले यूट्यूब स्टूडियो ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा इससे भी पहले हमारा एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए उसके बाद ही youtube studio login किया जा सकता है.. तो आइए जानते हैं youtube studio app download कैसे करें यानी हाउ टू डाउनलोड यूट्यूब स्टूडियो ऐप
यूट्यूब स्टूडियो कैसे डाउनलोड करें | Youtube studio kaise download kare | how to download yt studio app
यूट्यूब स्टूडियो ऐप को आप 2 तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला तरीका यह है कि आप google play store से अपने एंड्राइड फोन में यूट्यूब स्टूडियो ऐप को डाउनलोड करें. यदि आपके पास आईफोन है तो आपको यूट्यूब स्टूडियो ऐप को एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. और यदि आपके पास विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने कंप्यूटर में यूट्यूब स्टूडियो को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं या यूट्यूब स्टूडियो ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
youtube studio download for pc windows 11
- अपने लैपटॉप में microsoft edge browser ओपन करें ।
- अब अपना google account login करें।
- फिर youtube channel log in करें ।
- इसके बाद youtube logo पर click करें ।
- फिर youtube studio पर क्लिक करें ।
- इसके बाद microsoft edge ब्राउजर में ऊपर 3 बिंदी पर क्लिक करें ।
- इसके बाद install app पर click करें ।
- youtube studio app for windows 11 को allow to install पर click करें
- अब आपके windows 11 पीसी में youtube studio app download हो चुका है ।
- इसी प्रकार आप आप अपने windows 7 & windows 10 पर भी yt studio app को download कर सकते हैं
इस तरीके से आप अपने computer और लैपटॉप में youtube studio app download and install कर सकते हैं यदि कुछ problem हो तो नीचे comment करें । आइए जानते हैं की google से youtube studio app download & install कैसे करते हैं ?
गूगल प्ले स्टोर से यूट्यूब स्टूडियो ऐप को कैसे डाउनलोड करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
- इसके बाद आपको प्ले स्टोर के search बार में youtube studio search करना है.
- इसके बाद आपको yt-studio logo पर क्लिक करना है.
- अब यहां पर यूट्यूब स्टूडियो logo के नीचे install का बटन दिखाई देगा.
- install बटन पर क्लिक करके आप youtube studio app android phone में download कर सकते हैं.
जिनके पास iphone है वह लोग apple store पर youtube studio search करके आई फोन में यूट्यूब स्टूडियो ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. और जिनके पास कंप्यूटर है या लैपटॉप है वह लोग डायरेक्ट chrome browser में युटुब स्टूडियो ऐप को open कर सकते हैं. आइए आप जानते हैं यूट्यूब स्टूडियो को लॉगिन कैसे किया जाता है.
यूट्यूब स्टूडियो कैसे लॉगिन करें | youtube studio login kaise kare | how to login yt app in hindi
यदि आपने अपने फोन में यूट्यूब स्टूडियो को डाउनलोड कर लिया है और youtube स्टूडियो को इंस्टॉल कर लिया है लेकिन अगर आपने youtube studio login नहीं किया तो आप यूट्यूब स्टूडियो को यूज नहीं कर पाएंगे. यूट्यूब स्टूडियो को लोगिन करने के लिए हमारे पास पहले से यूट्यूब चैनल होना चाहिए. यानी हमारे पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए .जिस गूगल अकाउंट से हमने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया है .
Youtube studio को login / sign in करते समय हमें उसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. तो आइए जानते हैं अपने एंड्रॉयड फोन में यूट्यूब स्टूडियो को login कैसे किया जाता है यानी yt app को sign in कैसे करें.
यदि आपके पास गूगल खाता नहीं है तो आप यहां पर क्लिक करके गूगल खाता कैसे बनाते हैं उसके बारे में जानकारी ले सकते.
youtube studio log in करने का तरीका
- अपने फोन में यूट्यूब स्टूडियो app को ओपन करें.
- इसके यूट्यूब स्टूडियो ऑटोमेटिक आपके phone में google account fetch कर लेगा.
- अगर आपकी फोन में वह गूगल अकाउंट नहीं है जिससे आप यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में उस गूगल अकाउंट को लॉगइन कर ले.
- इसके बाद आपके app screen पर गूगल अकाउंट से जो भी चैनल अपने बनाए हैं उस चैनल के नाम आ जाएंगे.
- जिस गूगल अकाउंट और जिस यूट्यूब चैनल को आप यूट्यूब स्टूडियो से मैनेज करना चाहते उस पर क्लिक करें.
- आपका youtube studio log in हो चुका है.
- इसके बाद आप यूट्यूब स्टूडियो app से अपना यूट्यूब चैनल मैनेज कर सकते हैं.
यूट्यूब स्टूडियो लॉगिन कैसे करें लैपटॉप में | laptop me youtube studio login kaise kare
यूट्यूब स्टूडियो को अलग-अलग डिवाइस पर लॉगिन या शाइनिंग करने का अलग तरीका है. एक तरह से कहा जाए तो तरीका अलग नहीं है लेकिन थोड़ा सा अंतर है । जैसे की laptop में आप बिना youtube studio app download किए भी अपने चैनल को manage कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सिर्फ studio.youtube.com को अपने chrome browser में type करना है और अपने google account से login करना है ।
यदि आप लैपटॉप में यूट्यूब स्टूडियो को लॉगइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Laptop me youtube studio login kaise kare chrome
- अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें.
- अब google.com वेबसाइट को ओपन करें.
- इसके बाद टॉप राइट साइड में Sign in का बटन दिखाई देगा.
- sign in वाले बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने google account login करने का विकल्प मिलेगा. जिसमें आपको gmail id और password type करना है
- अपने गूगल अकाउंट का जीमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके आप गूगल अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको टॉप राइट साइड में कई सारे बिंदी वाले आइकॉन दिखाई देंगे.
- आपको. बिंदी वाले आइकन पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको youtube logo दिखाई देगा.
- इसके बाद लैपटॉप में youtube channel login हो जाएगा.
- अब आपको top right साइड में यूट्यूब चैनल का logo दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
- फिर आपको यहां पर कई सारे विकल्प दिखा देंगे जिसमें आपको Youtube studio दिखाई देगा.
- आपको youtube studio option पर क्लिक कर लेना है.
- इसके बाद लैपटॉप में youtube studio automatic login हो जाएगा
इस प्रकार आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में यूट्यूब स्टूडियो को लॉगिन कर सकते हैं.
ये भी पढिए – Youtube sign in कैसे करते हैं
ये भी पढ़ें – अपने youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें 7 प्रो guide
यूट्यूब स्टूडियो के बारे में जानकारी | Youtube studio kaise chalaye | youtube studio requirements
कुल मिलाकर देखा जाए तो यूट्यूब स्टूडियो एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप youtube channel को मैनेज कर सकते हो यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किए गए वीडियो के टाइटल, टैग ,डिस्क्रिप्शन को edit कर सकते हो यूट्यूब चैनल पर पहले से अपलोड किए गए वीडियो को ऑप्टिमाइज कर सकते हो .
इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल की रनिंग का पता लगा सकती हो इसके साथ ही अब youtube के new update के अनुसार research tab से अपने यूट्यूब चैनल के लिए नए-नए topics को find कर सकते हो.
Youtube studio requirements
- google account
- youtube channel
- Youtube studio Android app / yt studio ios app
- any Device like smartphone / pc / laptop / computer / tablets
यूट्यूब स्टूडियो से संबंधित जानकारी & FAQ in hindi
प्रश्न 1. क्या यूट्यूब चैनल को मैनेज करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो जरूरी होता है
उत्तर : हां
प्रश्न2. क्या यूट्यूब स्टूडियो ऐप के लिए पैसे देने पड़ते हैं
उत्तर- नहीं यह बिल्कुल फ्री है
प्रश्न3. यूट्यूब स्टूडियो ऐप कैसे कहां से डाउनलोड करें
उत्तर- गूगल प्ले स्टोर, एप स्टोर , और वेबसाइट पर आप youtube studio को use कर सकते हो.
प्रश्न 4 – यूट्यूब चैनल की कमाई कहां से पता करें
उत्तर- यूट्यूब स्टूडियो ऐप से youtube earning पता कर सकते हैं
प्रश्न 5- यूट्यूब स्टूडियो को लोगिन करने के लिए क्या करें
उत्तर- गूगल अकाउंट से यूट्यूब स्टूडियो को login किया जा सकता है
प्रश्न 7 – क्या यूट्यूब स्टूडियो को कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर- हां, youtube channel की सहायता से यूट्यूब स्टूडियो को access किया जा सकता है
प्रश्न 8 – यूट्यूब स्टूडियो ऐप कितने एमबी का है
उत्तर – 60 MB
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं इस तरह के इनफॉर्मेटिव जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें और यदि यूट्यूब चैनल या youtube studio से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे जरूर टाइप करें.
3 thoughts on “यूट्यूब स्टूडियो से क्या होता है ? और Youtube studio login कैसे करें chrome में , mobile में yt studio apk Download”