यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se kaise kamaye

Youtube से पैसे कैसे कमाए with 7 tips (Youtube se kaise paise kamaye)

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se kaise paise kamaye): नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं वर्तमान समय में हर कोई महंगाई की मार से गुजर रहा है और अपने पैसे या नौकरी के अलावा भी किसी दूसरी तरह से पैसे कमाना चाहता है।

तो आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे एक्स्ट्रा Income कर सकते हैं कई लोग तो ऐसे हैं जो YouTube के माध्यम से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं लाखों में गूगल से [Completed]

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए [Extra income]

जी हां दोस्तों YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं बिना किसी चिंता या फिक्र के बस आपको अपना काम पूरी इमानदारी और मेहनत से करना होगा।

इसमें किन-किन चीजों की क्या-क्या जरूरत है और आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं इन सभी के साथ आपको गूगल प्रोफ़ाइल जानकारी होना भी जरूरी होता है. इस लेख में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Youtube से पैसे कैसे कमाए with 7 tips (Youtube se kaise paise kamaye)

यूट्यूब कैसे शुरू करें जिससे आप पैसा कमा सके (How to start YouTube so you can earn money) | youtube se kaise kamaye

यदि आप YouTube के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो बहुत आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि यह सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफार्म होता है।

जहां लोग या तो पढ़ाई या किसी शौक के माध्यम से अपना समय गुजारते हैं या फिर अपना मनोरंजन करते रहते हैं।

YouTube के उपयोग के कारण ही कई कंपनियां करोड़पति बन चुकी हैं बस आपको इसे शुरू करने के लिए अच्छा हाई स्पीड इंटरनेट एक मोबाइल या लैपटॉप चाहिए होगा और साथ ही आपके पास यह स्किल होना चाहिए कि आप किसी एक अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाकर डाल सकें।

यूट्यूब से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं | Ramji technical

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे [pro Guide]

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे अपडेट करें [Tips & tricks]

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आवश्यक चीजें

  • यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपके पास एक ईमेल आईडी होना चाहिए और आपको अपना एक युटुब चैनल बनाना होगा।
  • यूट्यूब पर काम करने के लिए आपके पास लैपटॉप और स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • वीडियो में आवाज देने के लिए आपके पास एक माइक होना चाहिए और साथ ही एक हेडफोन भी।
  • YouTube पर वीडियो किस तरह से बना कर डाले जाते हैं आपको इस बात की पहले से जानकारी होना चाहिए यदि आप नहीं जानते हैं तो आप वीडियो देखकर या किसी आर्टिकल को पढ़कर यह समझ सकते हैं।
  • आपको अपना वीडियो एचडी क्वालिटी का बनाना चाहिए वीडियो में किस तरह से ये ऑडियो एडिट करनी है इस बात की आपको जानकारी होना चाहिए। 
  • आपको अपने चैनल पर अपना टाइटल थंबनेल और डिस्क्रिप्शन सब कुछ लगाना होगा साथ ही अपनी लिंक भी ऐड करनी होगी जिससे लोग आप को अधिक से अधिक सब्सक्राइब कर सकें।
  • वीडियो किसी ऐसे टॉपिक से बनाएं जो कि  ट्रेंड में चल रहा हो और लोगों द्वारा अधिक से अधिक पसंद किया जा रहा हो।
  • जो भी वीडियो डालते हैं उसे रोजाना नियमित समय पर डालना होगा।

Youtube से पैसे कैसे कमाए with 7 tips (Youtube se kaise paise kamaye) | youtube se kaise kamaye in hindi (7 steps)

# Youtube पर खुद का Channel बनाएं 

यूट्यूब कमाई करने का बहुत ही बेहतर तरीका है और आप इस पर अपना चैनल बना ले और किसी भी टॉपिक को लेकर वीडियो डालें आपको इस बात पर ध्यान देना होगा।

आपका Video अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए साथ ही नियमित आपको वीडियो डालना है और  धैर्य ता के साथ पूरी मेहनत और लगन से उस चैनल पर आप वीडियो डालते रहें।

वर्तमान समय में कंपटीशन बहुत अधिक बढ़ गया है तो बहुत आसानी से आप कामयाब नहीं हो सकते परंतु धीरे-धीरे आप फेमस हो जाएंगे।

# Affiliate Marketing के पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप  एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं इसके द्वारा आसानी से पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब चैनल पर यदि आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं और आप लगातार वीडियो डालते हैं जिसकी वजह से आपका वीडियो बहुत अधिक देखा जाने लगता है।

तो आप उस वीडियो पर  प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में देकर पैसा कमा सकते हैं जैसे ही कोई विजिटर आपके द्वारा दिए गए डिस्क्रिप्शन को चेक करेगा और उस लिंक पर क्लिक करेगा। 

तो वह YouTube पर डायरेक्ट हो जाता है और प्रोडक्ट अगर उसे पसंद आ जाता है तो मैं उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है इसके द्वारा आपका चा काफी अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। 

आप किसी अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से भी जुड़ सकते हैं जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट , क्लिप और इससे भी पैसा कमा सकते हैं।

अमेज़न से पैसे कैसे कमाएं [2 से 3 घंटे काम करके]

# गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए

यदि आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो गूगल ऐडसेंस बहुत ही ज्यादा फेमस तरीका है क्योंकि अधिकतर लोग वर्तमान समय में इसका उपयोग कर रहे हैं। मैं अपने यूट्यूब चैनल पर एडवर्टाइजमेंट दिखाते हैं और उसके द्वारा लाखों रुपए कमा लेते हैं।

गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जहां पर कई ऐसे बड़े-बड़े यूट्यूब और हैं उन्हें एडवर्टाइजमेंट दिखाने के पैसे दिए जाते हैं। 

यूट्यूब की गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी पॉलिसी और क्राइटेरिया को ध्यान में रखकर मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस तरह आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप उसके द्वारा पैसे कमाने ।

# Sponsorships के द्वारा पैसे कमाए

Youtube से पैसा कमाने के लिए आपके पास यदि सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ जाती है तो आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं जब आप कोई वीडियो अपने चैनल पर डालेंगे। 

उस पर अधिक मात्रा में लाइक कमेंट और शेयर आने लगते हैं तो कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को  बेचने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है और यदि आप अपने वीडियो पर उनकी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।

तो वह आपको कुछ परसेंट commision देती है इस प्रकार यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब  की संख्या बढ़ानी होगी।

# खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

YouTube चैनल से पैसा कमाने के लिए भी आपके पास अपना भी कोई प्रोडक्ट है तो आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बिना किसी खर्चे के यूट्यूब के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि जब आपको अपना प्रोडक्ट प्रमोट करना होगा।

तो आप उससे  संबंधित  ही कंटेंट डालें और जब आपके द्वारा डाला गया वीडियो लोगों को पसंद आ जाता है तो बहुत कम समय में आप अपने प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं। 

यदि प्रोडक्ट पसंद आ गया तो लोग उसे खाओ खरीद लेते हैं इस तरह आप दुगनी इनकम यूट्यूब के माध्यम से कर सकते हैं।

# अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए

यदि आपको Photography करना पसंद है और आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप अपनी वीडियो में एडिटिंग करके यूट्यूब चैनल पर डालें और इससे संबंधित कंटेंट भी लिख सकते हैं कि आप वीडियो एडिटिंग सिखाते हैं।

जो लोग भी सीखना चाहते हैं या एक्टिंग करवाना चाहते हैं वह संपर्क करें इसके लिए आपको आपकी वीडियो की डिस्क्रिप्शन में कॉन्टैक्ट पेज का यूआरएल देना होगा।

इस तरह आप अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं और जब कोई विजिटर आपसे कांटेक्ट करता है तो आप उसे सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

इस तरह YouTube चैनल के माध्यम से तो पैसा कमाएंगे ही साथ ही आप अपनी सर्विस बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

# यूट्यूब चैनल बेचकर पैसे कमाए

यदि आप किसी यूट्यूब चैनल को चला रहे हैं और उस पर सब्सक्राइबर की संख्या अधिक मात्रा में हो गई है और जो भी आप वीडियो डालते हैं उस पर अधिक मात्रा में लाइक कमेंट और शेयर आते हैं। 

ऐसी स्थिति में आप अपने यूट्यूब चैनल को बैठ सकते हैं और जिसमें तरह आपने चैनल में मेहनत की है उसके अनुसार पैसे ले सकते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपकी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या के साथ-साथ लाइक कमेंट देखकर ही आपके चैनल को खरीदेगा।

जब भी आप अपने YouTube चैनल को बेचने के बारे में  सोचे तो इन बातों पर विशेष ध्यान दें  कि आपकी मेहनत से कोई और पैसा कमाएगा।

यदि आप नौकरी कर रहे हैं और चैनल चला रहे हैं आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो एक बार सोच लें और समझ कर ही फैसला लें।

क्योंकि इतनी मेहनत करके आपने इस चैनल को बनाया है और बेचने के बाद आपको उसके बराबर पैसे नहीं मिलेंगे और हो सकता है जिस बंदे को आप यूट्यूब चैनल बेच देंगे वह उसके द्वारा लाखों करोड़ों रुपए कमा ले।

यूट्यूब से लाखों कमाएं [Advanced Level]

निष्कर्ष – Youtube se kaise paise kamaye

दोस्तों आज कैसे लेख में हमने आपको YouTube पर कैसे पैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज के समय में यूट्यूब सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्लेटफार्म हो गया है.

जिसके कारण आप घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं हमने आज आपको यूट्यूब से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है आशा करते हैं दोस्तों यह सब जानकारी आपको अच्छी लगी होगी धन्यवाद.

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं (how much pay youtube)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं यही आज का सवाल है और आपको आज के इस पोस्ट Youtube par 1000 views ke kitne paise milte hain में जानकारी इसी के बारे में मिलेगी वह भी पूरी जानकारी तो पूरा पोस्ट (how much pay youtube) ध्यान से पढ़ें यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा थोड़ा सा यूट्यूब के बारे में.

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप कोई भी स्किल सीख सकते होऔर उस स्क्रीन को सीख कर दूसरे लोगों को वही स्किल्स सीखा कर पैसे कमा सकते हो . पूरी दुनिया में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि अपने क्रिएटर को ऑनलाइन पैसे कमाने का प्लेटफार्म देता है इसके अलावा भी कई सारे प्लेटफार्म है जिससे आप ऑनलाइन income कर सकते हैं .

जैसे – (facebook) ,फेसबुक , (instagram) इंस्टाग्राम , X(टि्वटर) , quara और भी ऐसे ही बहुत सारे प्लेटफार्म हैं यहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं (how much pay youtube)

लेकिन सिर्फ यूट्यूब ही ऐसा है जिस पर आप पैसे के साथ ही नाम भी कमाते हो क्योंकि यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जिस पर वीडियो देखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों लोग एक साथ रहते हैं जो वीडियो देखता है वह वीडियो बनाता भी है और जो वीडियो बनाता है वह अपने काम की वीडियो देखता भी है.

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube) how much does youtube pay you for 1 million views in india

अब आइए बात करते हैं Youtube से पैसे कमाने की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अपना चैनल खोलना पड़ता है और चैनल बनाकर उस पर वीडियो पब्लिश करना होता है और जब आपके यूट्यूब वीडियो पर views आना शुरू हो जाते हैं.

और आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए रेडी हो जाता है तब आप यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब वीडियो पर ऐड कैसे लगाएं

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें

यूट्यूब पर वीडियो से पैसे कमाने के लिए सिर्फ विज्ञापन एक जरिया नहीं है लेकिन शुरुआती तौर पर आप यूट्यूब वीडियो में ऐड (ads) लगाकर पैसे कमा सकते हो जिसके लिए आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे का वास टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे करने होते हैं.

यूट्यूब पर जो पैसे मिलते हैं उसको video views के हिसाब से डिवाइड करके देखा जाता है कि आखिर यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं (youtube par 1000 views ke kitne paise milte hain).

युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है (youtube rpm , cpm , keyword, cpc etc)

यूट्यूब पर किसी भी यूट्यूब चैनल के वीडियो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है की यूट्यूब चैनल का मालिक यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे कमाता होगा ? क्योंकि जिसको भी यूट्यूब पैसे देता है वह हर एक यूट्यूब थिएटर के वीडियो पर आने वाली ट्रैफिक की क्वालिटी, CPC , keyword competition और ऑडियंस रिटेंशन , वॉच टाइम , लाइव स्ट्रीमिंग के हिसाब सेहोता हैवहीं पर youtube short वीडियो का rpm अलग होता है.

Youtube Channel की कमाई RPM Factor से सही होती है

यूट्यूब RPM के हिसाब से यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं पता लगाया जा सकता है और यह मेट्रिक हर यूट्यूब चैनल के yt studio analitics के हिसाब से होता है.

वहीं पर यूट्यूब आरपीएम के साथ ही यूट्यूब पर 1000 व्यूज के जो पैसे मिलते हैं वह यूट्यूब पर वीडियो की कैटेगरी पर भी निर्भर करता है.

जैसे कि अगर किसी यूट्यूब चैनल पर डाले जाने वाले वीडियोस कॉमेडी वाले हैं तो 1000 व्यूज के कम पैसे मिलते हैं लेकिन वहीं पर यूट्यूब चैनल पर पब्लिक किए जाने वाले वीडियो फाइनेंस वाले हैं तो फाइनेंस वाले वीडियो का आरपीएम (RPM) ज्यादा होता है.

युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है –

“एक नॉर्मल यूट्यूब चैनल पर Video का RPM करीब 0.55 $ से 0.70$ तक होता है.”

लेकिन यदि किसी यूट्यूब चैनल पर एक्टिव ऑडियंस अच्छी खासी है और उसके वीडियो पर अच्छी मात्रा में watch time आता है तो ऐसे यूट्यूब चैनल पर video rpm = 3$ averate मिलता है.

इससे आप rpm के हिसाब से एक हजार 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं इसका पता लगा सकते हैं.

Note – 1000 व्यूज के युटुब कितना पे करता है इसमें आरपीएम के अलावा यूट्यूब चैनल की अथॉरिटी वीडियो की परफॉर्मेंस और यूट्यूब चैनल की category भी मैटर करती है.

यूट्यूब में 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं (how much i earn from youtube channel)

मेरा भी यूट्यूब चैनल है ऐसे में मुझे Youtube पर 1000 views के कितने पैसे देता है इसके बारे में मेरे यूट्यूब चैनल की जानकारी मुझे पता है लेकिन फिर भी मैं बोलता हूं कि यदि किसी यूट्यूब चैनल की वीडियो कैटेगरी अलग है इससे यूट्यूब पर 1000 Views के मिलने वाले पैसे अलग-अलग हो सकते हैं.

नॉर्मल युटुब 1000 व्यूज के 1.50 डॉलर से $2 तक Pay करता है .

आज के समय में 1 डॉलर का रेट 82 रुपए है तो

1000 views =82*1 = 82 Rs if RPM is 1 $

1000 views =82*2 = 164 Rs if RPM is 2$

1000 views =82*3 = 246 Rs if RPM is 3$

यहां दिए गए जानकारी के हिसाब से आप एक वीडियो पर जितना व्यूज है उसमें इसी तरीके से किसी एक वीडियो की इनकम का पता लगा सकते हो.

यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखे हैं

कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है

यदि किसी वीडियो पर 100K views है तो 1$ rpm के अनुसार ,

इस वीडियो की कमाई कुछ इस प्रकार होगी

=100000 views/1000

=100*rpm(in rupee)

= 100 *82 = 8200 rs only

यूट्यूब 1 मिलियन views के कितने पैसे देता है

एक मिलियन में 10 लाख होते हैं

यानी 1000000 views के यूट्यूब कितने पैसे देता है

10,000,00 viewss

= 82rs (according to 1$ rpm / 1000 views)

8200 rs pay करेगा । (bharat me)

इस प्रकार आप किसी भी Youtube वीडियो की 1000 views की कमाई का पता लगा सकते हैं इसके साथ ही आप वीडियो पर कितने यूज है उसके हिसाब से पूरे वीडियो की कमाई का पता लगा सकते हैं.

यूट्यूब स्टूडियो को डेक्सटॉप mode में लॉगिन कैसे करें

यूट्यूब स्टूडियो से क्या होता है

Conclusion – यूट्यूब में 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है

आज हमने सीखा युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है और कैसे हम किसी भी यूट्यूब वीडियो की कमाई का पता लगा सकते हैं. यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से किसी भी यूट्यूब वीडियो पर 1000 Views पर मिलने वाले RPM , CPC अलग-अलग हो सकते हैं.

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं इस तरह की जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें और यदि Youtube income के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके सवाल पूछ ले आप अपने सवाल हमें ईमेल पर भी भेज सकते हैं.

चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे ? (how to youtube pay me)

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं (how to youtube pay me)

Youtube channel monetization 2023 – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं यदि आपका यह सवाल है इसका मतलब यह है कि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है और आप यह जानना चाहते हैं कि चैनल मोनेटाइजेशन के बाद Youtube आपको कितने पैसे देगा इसका जवाब देना थोड़ा सा क्रिटिकल है .

आपको यह समझना पड़ेगा कि जो तुम हमें channel monetization के पैसे नहीं देता यदि हम यूट्यूब पर काम नहीं करते तो हमें पैसे नहीं मिलेंगे.

यूट्यूब के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिस पर लाखों लोग वीडियो अपलोड करते हैं करते हैं वहीं पर कई घंटे देखते रहते हैं आपको यह जानना होगा यूट्यूब सरकारी और नहीं है जो आप को सैलरी दे.

लेकिन आप यूट्यूब से महीने के कई लाख रुपए कमा सकते हो यदि आप यूट्यूब को अच्छे तरीके से समझकर यूट्यूब चैनल पर अच्छे से वीडियो पब्लिश करोगे और अपने यूट्यूब वीडियो पर more views लाने का तरीका ढूंढ लोगे.

यूट्यूब का मालिक कौन है [HINDI ME]

गूगल पे का मालिक कौन है [HINDI ME]

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं? (after youtube channel monetization how much youtube pay me)

यूट्यूब में कोई भी सैलरी नहीं रहता यूट्यूब पर यदि आप काम करते हैं तो यह आपको आपके काम के पैसे देता है आप जितना डेडीकेशन के साथ यूट्यूब पर काम करेंगे आप यूट्यूब से उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसकी कोई नहीं है .

ऐसे कई Youtube content creator हैं जो यूट्यूब पर महीने के लाखों रुपए earning करते हैं वहीं पर यूट्यूब पर कई ऐसे creator हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखों subscriber और वीडियो अपलोड हैं लेकिन फिर भी यूट्यूब से उनको कोई पैसे नहीं मिलते आखिर क्यों ?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के बाद भी आपको कई सारे ऐसे बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि आप यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार अपने चैनल पर एक्टिव रहें और वीडियो बनाते समय दिए आपको यूट्यूब की पॉलिसी का ध्यान रखना है ताकि सब कुछ सही से काम करें .

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं (how to youtube pay me)
how much youtube pay me after channel monetization

यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब की community गाइडलाइंस के अकॉर्डिंग video publish किया है तो यह एक अच्छा विकल्प है जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आगे भी निरंतर वीडियो पब्लिश करते रहना होगा.

मोनेटाइजेशन के बाद यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं (monetization ke baad kitne paise milte hain)

यदि आपने यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर लिया है तो यह अच्छी बात है लेकिन यह आपको जाना पड़ेगा यूट्यूब से आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर $100 हो जाए. यदि आपकी युटुब चैनल पर हो चुके हैं तो आपको अपने लिए एक google ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा और अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट से युटुब चैनल लिंक करना होगा .

“यदि आपने पहले से ही google adsense अकाउंट बना लिया है और गूगल ऐडसेंस अकाउंट को अपने यूट्यूब चैनल सेलिंग कर दिया हैतो इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाई देंगे और इनसे होने वाली कमाई आपको अगले महीने की 22 से 27 तारीख तक यूट्यूब पेमेंट कर देगा. “

गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें [EASY TIPS]

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें [EASY & FAST TIPS]

इसका मतलब यह है कि यदि आपकी कमाई हर महीने $100 हो जाती है तो आपकी हर महीने $100 आपके बैंक अकाउंट में 22 से 27 तारीख के अंदर गूगल ऐडसेंस के द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

चैनल मोनेटाइज होने के बाद $100 नहीं होते तो क्या होगा ?

यदि आपका यूट्यूब चैनल हो गया है लेकिन आपके यूट्यूब चैनल से कमाई $100 पूरी नहीं हुई इसका मतलब यह है कि आपके खाते में भी $100 नहीं हुए हैं ऐसी स्थिति में यूट्यूब आपको कोई payment नहीं करेगा जब तक कि आपकी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से कमाई $100 नहीं हो गई हो.

Youtube चैनल से होने वाली इनकम $100 से ज्यादा हो तो यह अच्छी बात है $100 से होने वाली जितनी भी कमाई होगी वह सभी आपको हर महीने गूगल ऐडसेंस के जरिए आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं [EASY TIPS]

गूगल अकाउंट कैसे बनाएं [EASY GUIDE]

लेकिन यदि $100 में से $1 भी कम हो तो यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में भी $1 कम ही दिखाई देगी ऐसी कंडीशन में हर महीने की 22-27 तारीख आने के बाद भी गूगल ऐडसेंस आपको कोई पेमेंट नहीं करेगा .

जब तक कि $1 भी आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में कम हो ऐसी स्थिति में आने वाले अगले महीने में गूगल ऐडसेंस आपके बैंक अकाउंट में $100 होने के बाद और इसके ऊपर जितने भी डॉलर होंगे उन सभी को एक साथ आपके बैंक अकाउंट में इंडियन करेंसी में ट्रांसफर कर देगा.

गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें [FAST TARIKA]

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए [PRO GUIDE 100% WORKING]

Safal banane ke tarike in hindi | अमीरी का सेक्रेट्स | How to Find Success in hindi

24 Facts के साथ सफलता पाए Safal banane ke tarike in hindi How to Find Success in hindi

safal banane ke upay / सफलता कैसे पाए / जीवन …

और ज्यादा पढ़ें

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | Earn 5 लाख / Month 2023

Affiliate marketing se lakho kaise kamaye Pdf free download

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (वो भी 5 लाख …

और ज्यादा पढ़ें

कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane

कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane

कैसे सफल (safal) कैसे बने ? जीवन में , जीवन …

और ज्यादा पढ़ें

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए || Youtube shorts se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए || youtube shorts se paise kaise kamaye

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए यदि आपको (youtube shorts se …

और ज्यादा पढ़ें

youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version

youtube से पैसे कैसे कमाए | Short Version

youtube से पैसे कैसे कमाए Short Version tips में – …

और ज्यादा पढ़ें