Skip to content
Home » Home » Computer Name Change : पीसी का नाम कैसे Rename करें (windows 10)

Computer Name Change : पीसी का नाम कैसे Rename करें (windows 10)

Computer Name Change windows 10 – आज सीखते हैं आसान computer tips जो हमारे पीसी का नाम (pc name) change करने के लिए है । कई बार हमे हमारे pc का नाम पसंद नहीं आता , ऐसे में ये computer tips आपके pc name को rename कर देगा । जब हम अपने pc name को change करेंगे तो हमारे पीसी को restart करना होगा । Laptop में किसी app को अपडेट कैसे करें

Computer Name Change  पीसी का नाम कैसे Rename करें

आइए जानते हैं पीसी नेम rename करने की setting कहाँ पर होती है और इसके लिए हमे कौन सा कार्य करना पड़ेगा । ये जो हम आपको टिप्स बता रहे हैं वो windows 10 pc के लिए बता रहे हैं लेकिन आप इस तरीके से अपने windows 7 और windows 11 computer name change कर सकते हैं । ये भी पढ़ें – computer में @ कैसे लिखे आसान तरीका

कंप्युटर का नाम कैसे बदलें || computer name change kaise kare || how to change pc name in windows 10 computer

नीचे दिए गए tips use करके आप अपने computer का नाम change कर लेंगे इसके लिए नीचे दिए गए step का पालन करें । Youtube channel का नाम कैसे change करें

  1. सबसे पहले अपने windows 10 pc की settings ओपन करें ।
  2. अब आपको system वाले ऑप्शन पर click करना है ।
  3. इसके बाद आपको about का option दिखेगा ।
  4. अबाउट पर click करें यहाँ आपको आपके computer का नाम दिखेगा ।
  5. pc name edit पर click करें और new name type करें ।
  6. इसके बाद next बटन पर क्लिक करें ।
  7. अब आपको अपने पीसी को restart करने की जरूरत है ।

बिना पीसी को restart किए आपके computer का नाम चेंज (change) नहीं होगा । आइए जानते हैं pc restart कैसे करते हैं और इसके लिए आपको कौन से process से गुजरना होगा ।

Computer (pc) को restart ऐसे करें । how to restart your computer on windows 10

नीचे दिए गए step को follow करके आप अपने पीसी को रिस्टार्ट कर सकते हैं

नोट – pc ko restart karne se computer ki chhoti moti problem khud hi fix ho jati hain

windows 10 pc restart rule- Windows 10 update करने का तरीका

  1. अपने कंप्युटर के windows आइकान पर क्लिक करें ।
  2. इसके बाद आपको power option दिखाई देगा ।
  3. power बटन पर क्लिक कर देना है ।
  4. इसके बाद आपको 3 और विकल्प दिखेंगे ।
  5. इनमे से आपको Restart option पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार यदि आप अपने पीसी को रिस्टार्ट करते हैं तो पहले आपका pc का power off हो जाएगा और फिर आपका pc ऑटोमैटिक on हो जाएगा । इस प्रक्रिया को Computer restart कहते हैं ।

Jio tv app login कैसे करें टीवी में

जब आपका pc यानि computer रिस्टार्ट हो जाए तो आप दोबारा setting में जाकर pc name check कर सकते हैं । आप पाएंगे की आपके computer का नाम बदला जा चुका है ।

निष्कर्ष – Computer का नाम कैसे बदलें Computer Basic Knowledge (हिन्दी)

आज के इस लेख में हमने सीखा की अपने कंप्युटर का नाम चेंज कैसे करें (how to change computer name in hindi) । और computer का name change करने के लिए हमे क्या क्या करना पड़ता है । यदि आपको computer से related और जानकारी चाहिए तो इस लेख को share करें और google में megahindi टाइप करके search करें ।