Windows 10 update kaise kare 2021 : यदि आप अपने विंडोज़ को अपडेट नहीं कर रहें हैं तो हो सकता है आपका laptop और computer सही से नहीं चले , windows 10 update करने से हमारे operating system को एक नया boost मिलता है और हमारा computer और अच्छे से काम करता है और computer की speed भी बढ़ जाती है , आइए जानते हैं विंडोज़ 10 अपडेट कैसे करें लेकिन उससे पहले जानते हैं कि windows 10 update करने से क्या क्या होता है – ये भी पढिए – windows 10 में driver अपडेट कैसे करे पूरी जानकारी
Windows 10 , माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज़ 8 के बाद develop किया क्या और advanced version का operating system है , और जिसके कंप्युटर में विंडोज़ १० install होता है , उसको विंडोज़ का लैटस्ट अपडेट और features समय समय पर मिलता जाता है , यदि आप अपने computer में विंडो अपडेट करते हैं तो आपके system की performance ऑटोमैटिक बढ़ जाती है । और आपके विंडोज़ os का नया नया feature भी मिलता रहता है आइए जानते हैं windows 10 update kaise kare in hindi –

Windows 10 update kaise kare हिन्दी में सीखें ?
यदि आप नीचे बताए गए टिप्स को ध्यान से स्टेप by स्टेप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपना विंडोज़ 10 अपडेट कर सकते हैं और आपका computer भी windows का latest update के साथ अपडेट हो जाएगा । ये भी पढिए – अपने लैपटॉप के लिए bluetooth driver डाउनलोड कैसे किया जाता है
सबसे पहले अपने computer को on करें ।
इसके बाद आपको windows 10 settings पर क्लिक करें ।
अब आपके computer screen पर एक न्यू विंडो ओपन होगी , यहाँ पर आपको Windows & update पर click करें ।

इसके बाद आपको दिए गए option में से update & security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद यदि आपके computer screen पर checks for updates का ऑप्शन दिखाई दे तो क्लिक करें , या resume updates पर क्लिक करें । ये भी पढिए – File transfer कैसे करें मोबाईल से लैपटॉप में टिप्स

इसके बाद windows आपके computer में आने वाले updates को detect करने लगता है और जितना भी अपडेट आपके कंप्युटर में आया होगा वो सब आपको एक list में दिखाई देने लगेगा ।

अब आपके computer में automatic updates चालू हो जाता है और आपका computer / laptop में विंडोज़ 10 अपडेट होना शुरू हो जाता है ।

विंडोज़ 10 अपडेट होने के बाद आपको windows update restart required का ऑप्शन दिखाई देगा । ये भी पढिए – Laptop में फोटो कैसे डालें हिन्दी में स्टेप बाय स्टेप गाइड

Computer restart हो जाने के बाद आपका windows 10 update हो जाता है ।
यदि आप भी अपना कंप्युटर और लैपटॉप (laptop) में विंडोज़ 10 अपडेट कर सकते हैं और अपने computer को ज्यादा fast बना सकते हैं । ये भी पढिए – Google drive में फोटो और document upload और save कैसे किया जाता है
विंडोज़ १० अपडेट करते समय ध्यान रखने वाली बातें -(2021 टिप्स)
- विंडोज़ १० अपडेट करते समय wifi का इस्तेमाल करें ।
- विंडोज़ अपडेट करते समय अपने computer या लैपटॉप को हमेशा power mode में रखें ।
- पीसी पर काम करते समय computer अपडेट ना करें ।
- यदि आप पीसी पर काम करते हैं तो windows automatic updates बन्द करके रखें ।
- कंप्युटर या लैपटॉप को अपडेट करने के बाद restart जरूर करें ।
- विंडो १० अपडेट करते समय mobile data का इस्तेमाल ना करें इससे आपका पूरा internet data खत्म हो सकता है ।
आशा करता हूँ कि computer / laptop me windows 10 update kaise kare के बारे में लिखा गया आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आप भी अपना पीसी में windows 10 update करना सिख गए होंगे । लेकिन यदि आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे comment में जरूर टाइप करें ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
9 thoughts on “Windows 10 update kaise kare | ये भी जानिए क्यों करना चाहिए”