Windows os में data consumption को कैसे reduce करें | जानिए आसान tips

“windows 10 में ज्यादा data consume करना एक प्रॉब्लम बन गई है ऐसे में आज हम आपको data consumption को reduce करने के लिए कई तरीके इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे “

यदि आपके computer मे ज्यादा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो ये एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है और आपको अपने windows की setting को customize करने कि जरूरत है , नहीं तो ये डाटा का खर्च आपके पॉकेट पर पड़ सकता है , यदि आपके windows मे भी ज्यादा “data consumption” होता है तो आज हम आपको data usage की कुछ खास सेटिंग के बारे मे बताएंगे जिसको इस्तेमाल करके आप अपने windows computer या laptop में use होने वाले ज्यादा data consume होने से बचा सकते हैं । तो आए जानते हैं कंप्युटर में data consumption कैसे reduce करते हैं । ये भी पढिए – Windows update कैसे किया जाता है और बूस्ट कैसे करें

Windows os में data consumption को कैसे reduce करें | जानिए आसान tips
stop data consumption in windows os hindi

यदि आपके पास computer है या laptop , operating system मे security और features के update हमेशा आते ही रहते हैं और अपने system को अपडेट रखना हमारी जिम्मेदारी होती है , लेकिन जब हमारा window 10 ज्यादा internet data को consume करने लगे तो सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये आपका computer system के performance पर भी काफी असर पड़ता है ये भी जानिए – windows में device ड्राइवर को अपडेट कैसे किया जाता है जानकारी

data consumption को कैसे reduce

Windows में data consumption कैसे reduce करें तरीका –

यदि हम अपने computer के windows कि settings मे “data usage” की setting को monitor करते रहें तो हमारा काफी ज्यादा data बच सकता है और हमारे कंप्युटर के परफॉरमेंस पर भी कम असर पड़ेगा –

windows 10 में data usages को reduce करने के लिए हमारे पास काफी तरीके हैं –

  1. Set data limit

अपने कंप्युटर में windows settings को ओपन करें

network & internet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Data usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद “show settings” मेनू से wireless या wired network adaptor को सिलेक्ट करें ।

अब “data limit” बटन पर क्लिक करें और set limit पर क्लिक करके data usage limit set करें ।

data consumption reduce kaise kare

अब monthly , one time और unlimited ऑप्शन में से limit type पर click करें ।

set data usage limit in windows 10

अब data limit set हो जाने के बाद save बटन पर क्लिक करें ।

2. Background Data को Turn off करना

यदि आप limited network use कर रहें हैं तो background application के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले data consumption को reduce करके आप internet data usage को कम कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

सबसे पहले windows settings को ओपन करें ।

इसके बाद आपको network और internet पर क्लिक करना है ।

अब data usage पर क्लिक करना होगा ।

अब background data section में जाकर आप windows और store app feature के द्वारा data usages की limit को set कर सकते हैं ।

Restrict background application from using more data in windows 10

यदि आप specific तौर से अपने windows 10 में data के consumption को रोकना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके background apps को restrict कर सकते हैं –

सबसे पहले windows settings पर जाएँ ।

और privacy पर क्लिक करें ।

इसके बाद app permissions पर क्लिक करें ।

अब आपको उस app को select करना है जिसे आप background मे run होने से रोकना चाहते हैं इसके लिए “backgroud apps” सेक्शन मे देखे

background application ko stop kare

3. Microsoft store update को turn off करें

आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके microsoft store update को turn off कर सकते हैं ।

इसके लिए पहले microsoft store ओपन करें ।

अब accounts पर क्लिक करें ।

इसके बाद “app updates” बटन पर जाके setting को off कर दें ।

अब “sync settings” को off कर देना है जिसको इमेज में देख सकते हैं ।

stop data consumption in windows 10 by stop sync

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Windows os में data consumption को कैसे reduce करें | जानिए आसान tips”

Leave a Comment