आधार कार्ड मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए करें ये काम (tafcop website)

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करना आधार कार्ड में नंबर की जानकारी अब आप अपने लैपटॉप और computer पर सरकारी website पर बनी एक tool से कर सकते हैं । ” ये भी पढिए – आधार कार्ड में को hide और unhide कैसे किया जाता है जानकारी

आपको पता है अब आप अपने आधार नंबर (aadhaar number) में रजिस्टर्ड किया गया , सभी मोबाइल नंबर की जांच घर बैठे कर सकते हैं और आप ऐसा दूरसंचार विभाग की बनी एक नई वेबसाइट (new website) से कर सकते हैं जी हां dot ने हाल ही में एक वेबसाइट पोर्टल लॉन्च (website launch) किया है , जिसका नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन (telecom analytics for fraud management & consumer protection) रखा गया है इसे tafcop भी कह सकते हैं . ये website पोर्टल आधार कार्ड उपभोक्ता को उनके आधार नंबर (aadhaar number) से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच करने में सक्षम बनाता है.

आधार कार्ड मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए करें ये काम (tafcop website)
how to check aadhaar card mobile number tafcop website

Tafcop ने अपनी वेबसाइट पर काम कर रहे मोबाइल नंबर कनेक्शन की संख्या को चेक करने और एक्स्ट्रा मोबाइल कनेक्शन को रेगुलर करने के लिए जरूरी कार्रवाई के लिए develop किया गया है ।

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (vijay shekhar sharma) ने मोदी सरकार द्वारा लांच की गई इस उपयोगी सेवा की बहुत तारीफ की है और ट्विटर पर अपना एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद कहा है.

आधार कार्ड मोबाइल नंबर check करने का तरीका | check aadhaar card mobile number tafcop website

  • आधार कार्ड नंबर के खिलाफ पंजीकृत या रजिस्टर्ड फोन नंबरों की जांच कंप्यूटर /लैपटॉप /मोबाइल पर ऐसे करें –

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Google chrome या किसी अन्य ब्राउज़र को ओपन करें .

और गूगल सर्च बार में टेलीकॉम एनालिटिक्स की वेबसाइट search करने के लिए –

सर्च बार में tafcop टाइप करके सर्च करें। या इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

अब आपको DOT की पोर्टल वाली वेबसाइट दिखेगी।

website पर क्लिक करके टेलिकॉम एनालिटिक्स करें।

इसके लिए आप इसकी वेबसाइट का नाम अपने ब्राउज़र में एंटर करें।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।

अब रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

इसके बाद इस वेबसाइट से आपके mobile number पर जो आपके आधार कार्ड नंबर से रजिस्टर्ड है उस पर ओटीपी आएगा .

उस ओटीपी (otp) को यहां पर एंटर करें।

अब validate otp पर क्लिक करें ।

अब आपके आधार कार्ड नंबर (aadhaar card number) से जुड़े सभी मोबाइल नंबर इस वेबसाइट (website) पर दिखाई देने लगेंगे ।

check aadhaar link number website

इन मोबाइल नंबर से आधार कार्ड उपयोगकर्ता उन नंबरों की जांच कर सकते हैं , report भी कर सकते हैं और block भी कर सकते हैं , जो नंबर वे इस्तेमाल नहीं करते और जिन numbers की उन्हे अब आवश्यकता भी नहीं है।

check aadhaar card mobile number से संबंधित टिप्स-

अब व्यक्तिगत मोबाइल ग्राहक अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा 9 मोबाइल कनेक्शन रजिस्टर कर सकते हैं ।

TAFCOP WEBSITE वेबसाइट पोर्टल में देने जाने वाली सुविधाएं-

  1. जिन लोगों के नाम पर 9 से अधिक कनेक्शन है उन्हें s.m.s. द्वारा सूचित किया जाएगा और इनफॉर्म किया जाएगा।
  2. जिन टेलिकॉम सब्सक्राइबर के नाम पर 9 से अधिक कनेक्शन होंगे वह आवश्यक कार्यवाही करने के लिए dot पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment