Facebook , Whatsapp और instagram के बाद jio भी down news

Facebook , Whatsapp और instagram के बाद धरासायी हुआ jio भी down होने लगा ये भी पढिए – Flipkart से पैसे कैसे कमाएं हिन्दी मे जानकारी पाएं

Facebook , Whatsapp और instagram के बाद अब बारी आ गई jio की , सोमवार रात फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम की सर्विसेस अचानक से बंद हो गई और पूरे दुनिया में हड़कंप मच गया , और क्योंकि सोमवार रात से फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम की सर्विसेस अचानक से बंद हो गई और पूरे देश में और दुनिया में हड़कंप मचने लगा कंपनियों की तरफ से बताया गया कि नियमित रखरखाव के दौरान कुछ गलती हो जाने के कारण यह समस्या आई है फेसबुक के एक कर्मचारी संतोष जनार्दन ने एक blog post में लिखा कि facebook , इंस्टाग्राम और whatsapp की सेवाएं किसी हैकिंग गतिविधि के कारण नहीं हुए बल्कि यह अपनी ही एक गलती के कारण हुई है । facebook का profile picture कैसे बदलें tips और tricks

जब इंजीनियर फेसबुक के वर्ल्ड नेटवर्क पर दिन भर काम कर रहे थे यह समस्या शुरू हुई और इस नेटवर्क में दुनिया भर में स्थापित केंद्रों में कंप्यूटर राउटर और सॉफ्टवेयर फाइबर ऑप्टिक केबल से जुड़े हुए हैं कर्मचारी ने यह भी कहा कि रेगुलर रखरखाव के दौरान एक गलत गतिविधि से फेसबुक डाटा केंद्र (facebook data center) डिस्कनेक्ट हो गए और नेटवर्क से दूर हो गए उन्होंने कहा कि facebook system में ऐसी गलतियों को पकड़ने के लिए tool design किया गया है ।

Facebook , Whatsapp और instagram के बाद  jio भी down news
Facebook , Whatsapp और instagram down news

facebook data center पर हुई थी प्रॉब्लम

लेकिन इस मामले में ऑडिट टूल में एक bug आ जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका और इस बदलाव के कारण कई सारे problem पैदा हो गई इसीलिए फेसबुक के server तक पहुंच पाना मुश्किल जैसा हो गया था हालांकि वे अभी भी काम कर रहे थे उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक के इंजीनियर साइट पर प्रॉब्लम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन security की कई लेयर होने की कारण ज्यादा समय लगा उन्होंने यह भी कहा कि फेसबुक डाटा केंद्रों (facebook data center) में एंट्री करना कठिन होता है और एक बार जब आप अंदर चले भी जाते हैं तो हार्डवेयर और राउटर को इस तरीके से बनाया गया है कि वहां पहुंचने के बाद भी संशोधन करना मुश्किल हो।

facebook , whatsapp और instagram के down होने के बाद अगले ही दिन jio down होने की news आने लगी देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ जहां सभी अपने सब्सक्राइबर के लिए रोजाना कुछ न कुछ अच्छी न्यूज़ लेकर आती है वही आज इसके सब्सक्राइबर जियो से काफी परेशान है क्योंकि जियो का सर्वर एकदम से down हो गया और यूजर्स किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे जिओ यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर कर दी और साथ में कई जिओ यूजर इसकी वजह से नाराज होकर ट्विटर पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे थे क्योंकि फोन में jio का नेटवर्क नहीं आता तो वह कॉल भी नहीं कर पा रहे थे और ना ही internet का भी इस्तेमाल कर पा रहे थे। 

4000 jio user ने दर्ज कराई complain

इंटरनेट आउटेज ट्रैक करने वाली website downdectecter के हिसाब से अभी तक 4000 से ज्यादा लोग जिओ सर्वर डाउन होने की जानकारी दे चुके हैं डाउंडिटेकटर ने बताया कि भारत से यूजर्स को jio network के इस्तेमाल से काफी problem का सामना करना पड़ रहा है जिओ mobile user की ओर से काफी शिकायतें आ रही है अभी तक 4000 से ज्यादा जिओ के सब्सक्राइबर server down होने की जानकारी दे चुके हैं ।

लेकिन jio कंपनी की तरफ से अभी तक इसके बारे में update नहीं आया है jio server down होने की वजह से परेशान जिओ मोबाइल और सिम कार्ड user ट्विटर पर अपनी नाराजगी को दिखा रहे हैं ट्विटर पर jio down लगातार ट्रेंड कर रहा है ज्यादातर jio down की जो खबरें हैं वह गुजरात , बेंगलुरु , मुंबई ,दिल्ली, इंदौर और रायपुर के साथ कई ऐसे राज्यों में आ रहे हैं जहां पर जिओ का सर्वर डाउन होने की समस्या आ रहा है लोगों का कहना है कि उनके फोन में jio का नेटवर्क ही नहीं आ रहा है।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment