computer me hindi typing kaise kare | Pro Tips

computer me hindi typing kaise kare Pro Tips

Computer में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ? कंप्यूटर में english …

और ज्यादा पढ़ें

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें | laptop me screenshot kaise le

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें laptop me screenshot kaise le

आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा …

और ज्यादा पढ़ें

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)

आज हम जानेंगे windows 10 pro download microsoft कैसे करें ? लेकिन सवाल यह आता है कि आखिर में विंडोज 10 प्रो ही डाउनलोड क्यों करना क्योंकि मार्केट में विंडो 10 प्रो के अलावा भी कई सारे windows 10 versions है जोकि free में अवेलेबल हैं .

इस तरह के सभी windows 10 version os को आप अपने Laptop अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं और यह सभी माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इस सवाल का जवाब है windows 10 pro माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे विंडोज 10 वर्जन से काफी बेहतर वर्जन है इसके अलावा विंडो 10 प्रो में काफी अट्रैक्टिव फीचर है .

windows 10 pro version का इंटरफेस भी काफी अच्छा है दूसरे विंडोज 10 वर्जन के अलावा , windows 10 pro लैपटॉप में अच्छी तरीके से चलता है।

और इससे हमारे लैपटॉप में कोई problem भी नहीं होती इसलिए माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 वर्जन में से , windows 10 pro version सबसे बेस्ट वर्जन है .

जिन को नहीं पता उनके लिए windows 10 के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी

windows 10 क्या है और इससे क्या होता है ?

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे माइक्रोसॉफ्ट ने डिवेलप किया है . डिवेलप करने से मतलब यह है कि माइक्रोसॉफ्ट में विंडो टेन ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया है windows 10 pro operating system का licience version $100 में बिकता है .

आज की इस दिन windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिससे आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स)

ऑपरेटिंग सिस्टम से हमारा लैपटॉप या कंप्यूटर चलता है और operating system के इस्तेमाल से ही हम अपने लैपटॉप अथवा computer पर काम कर सकते हैं.

क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम ही ऐसा system software होता है जो इंसान और मशीन के बीच में कम्युनिकेशन स्थापित करता है जिसके जरिए हम कोई भी input अपने कंप्यूटर वाली मशीन को दे सकते हैं .

और इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए हम अलग-अलग प्रकार के कार्य कर सकते हैं.

windows 10 pro download microsoft से कैसे करें (प्रो टिप्स) | how to download windows 10 pro easily.

अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के लिए windows 10 pro download करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए .

जैसे कि क्या हमारा PC जिस विंडो 10 प्रो वर्जन को डाउनलोड हम कर रहे हैं उस वर्जन को सपोर्ट करता है ऐसे में अगर आपका laptop windows 10 pro version को सपोर्ट नहीं करता तो आपको windows 10 का कोई दूसरा वर्जन डाउनलोड करना चाहिए.

Windows 10 update kaise kare [Free 100%]

Windows 10 update kaise roke [fast trick]

windows 10 प्रो डाउनलोड करने से पहले चेक करें लैपटॉप

यदि आपके पास लैपटॉप है और अपने laptop के लिए आप विंडोज 10 प्रो डाउनलोड करना चाहते हैं ऐसे में जब आप पहली बार windows 10 pro download कर रहे हैं तो आपके सामने कई सारे सवाल खड़े होते हैं .

जैसे कि जैसे ही आप अपने लैपटॉप के लिए windows 10 pro डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं तो microsoft की वेबसाइट सबसे पहले आपके पास दो ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.

  1. windows 10 pro 64 bit full version free
  2. download windows 10 pro 32 bit iso
  1. windows 10 pro 64 bit full version – इसका मतलब यह है कि क्या आपका लैपटॉप विंडोज 10 प्रो 64 बिट वर्जन सपोर्ट करता है यदि ऐसा है तो आप अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो 64 बिट फाइल को डाउनलोड करें अन्यथा आप अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो 32bit फाइल को डाउनलोड करें.
  2. windows 10 pro 32 bit iso – इसका मतलब यह है कि क्या आपका लैपटॉप 32bit ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल सपोर्ट करता है ऐसे में अगर आपके लैपटॉप का स्पेसिफिकेशन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका लैपटॉप 32bit settings पर बना हुआ है तो आपको अपने लैपटॉप में 32 बिट windows 10 pro ऑपरेटिंग सिस्टम file डाउनलोड करना चाहिए.

Computer me photo kaise dale [easy tips]

Lock screen password कैसे लगाए और रिमूव करें [easy guide]

हमारा लैपटॉप 32-bit का है या 64-bit का कैसे पता चलेगा

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप की settings को ओपन करें.
  2. अब यहां पर दिए गए settings में से System पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद यहां लेफ्ट साइड में दिए गए option में से सबसे नीचे की साइड में about वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. आपके सामने laptop specification की details आ जाएगी.
  5. यहां पर आपका लैपटॉप का system type भी दिखाई देगा.
  6. यदि आपके लैपटॉप में सिस्टम टाइप में 64 bit दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका लैपटॉप 64-bit का ऑपरेटिंग सिस्टम support करेगा.

64 bit और 32 bit लैपटॉप में लगे हुए machine का प्रकार होता है जिसे हम सिस्टम टाइप कहते हैं.

यदि आपके लैपटॉप में 32bit system type है तो आपको विंडोज 10 प्रो वर्जन डाउनलोड करते समय 32 bit का चुनाव करना होगा.

और यदि आपके लैपटॉप में सिस्टम टाइप 64 bit है तो अपने लैपटॉप में विंडो 10 डाउनलोड करते समय 32bit os का चुनाव करना होगा.

ताकि हमारे लैपटॉप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद कोई प्रॉब्लम क्रिएट ना हो और हम आसानी से अपने लैपटॉप में विंडो 10 प्रो वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आइए जानते हैं अपने लैपटॉप के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (how to download windows 10 pro) कैसे डाउनलोड करते हैं ?

windows 10 pro download kaise करें | how to download windows 10 pro from microsoft website step by step।

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में google chrome या कोई web browser ओपन करें.
  2. अब गूगल सर्च इंजन में windows 10 pro download search करें.
  3. यदि आपका लैपटॉप 64bit का है तो सर्च करते समय 64 bit जरूर लिखें.
  4. इससे आपको windows 10 pro डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिल जाता है.
  5. अब आपके सामने गूगल के सर्च पेज पर कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी.
  6. इसमें सबसे टॉप पोजीशन पर माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट दिखेगी.
  7. यहां पर आपको download windows 10 disc image iso file के साथ माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट का लिंक आएगा.
  8. आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है और वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  9. यदि आपके लैपटॉप में पहले से windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई और वर्जन होगा तो सबसे पहले windows 10 update का ऑप्शन मिलता है.
  10. windows 10 update पर क्लिक करके आप अपने लैपटॉप के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं.
  11. इसके नीचे आपको create windows 10 installation media लिखा हुआ दिखाई देगा और इसके नीचे आपको download tool now का ऑप्शन मिलता है.
  12. जैसे ही आप download tool now बटन पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले Media creation tool22H2.exe डाउनलोड होगा.
  13. इसके बाद आपको इस media creation tool पर क्लिक करना है और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  14. अब आपके स्क्रीन पर windows 10 setup file download हो जाएगी और इंस्टॉलेशन का पहला step दिखाई देगा.
  15. इसके बाद windows 10 setup लाइसेंस एग्रीमेंट accept करने के लिए एक installation page दिखाई देगा यहां पर आपको accept बटन पर क्लिक करना होगा.
  16. जैसे ही आप एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देते हैं.
  17. जिनमें सिर्फ पहला ऑप्शन में upgrade this pc Now और दूसरे ऑप्शन में create installation media (usb flash drive , DVD , or ISO file) for another PC का ऑप्शन दिखाई देगा.
  18. यदि आप जिस लैपटॉप में windows 10 pro डाउनलोड करना चाहते हैं उसी लैपटॉप में windows 10 pro install करना चाहते हैं तो upgrade this pc now पर क्लिक करें.
  19. और यदि आप किसी दूसरे लैपटॉप / कंप्यूटर के लिए windows 10 pro iso file डाउनलोड करना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन का चुनाव करें.

Conclusion – Windows 10 pro iso file download

इस प्रकार आप किसी भी pc में windows 10 pro download microsoft से कर सकते हैं.

आप चाहे तो माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट से किसी लैपटॉप में पेन ड्राइव लगाकर डायरेक्ट अपने पेन ड्राइव में विंडोज 10 प्रो मीडिया क्रिएशन टूल को डाउनलोड कर सकते हैं.

और उस पेनड्राइव में create installation media iso image file download कर सकते हैं इसके बाद उस पेनड्राइव को जिस पीसी में विंडोज 10 प्रो इंस्टॉल करना चाहते हैं उस पीसी में पेन ड्राइव लगाकर बहुत ही आसानी से विंडोज 10 अपग्रेड कर सकते हैं.

आपको यहां दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप विंडोज 10 प्रो के बारे में (about windows 10 pro in hindi) कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे अपने सवाल जरूर पूछें .

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें.

कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)

कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)

हम जानेंगे कंप्यूटर के बारे में सभी बेसिक जानकारी एकदम आसान भाषा में । कई लोग मुझसे पूछ रहे थे कि कंप्यूटर की जानकारी के बारे में बता दो. मैंने भी सोचा कि Computer के बारे में basic knowledge तो सभी को होना जरूरी है. फिर मैंने सोचा कि चलो आज ही कंप्यूटर के बारे में बेसिक संपूर्ण जानकारी लिख देते हैं तो

अगर आप कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है तो आइए जानते हैं कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान क्या है.

कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान | कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)

कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कई सारे भाग होते हैं जिसमें डिस्प्ले, माउस, कीबोर्ड और मदरबोर्ड के साथ सीपीयू जैसे उपकरण एक साथ आते हैं.

कंप्यूटर में जब भी हम कोई डाटा इनपुट करते हैं तो कंप्यूटर का सीपीयू हमारे उस डाटा को प्रोसेस करता है और हमें कुछ आउटपुट देता है. कंप्यूटर का सीपीयू जिस डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट देता है वह आउटपुट हमें मॉनिटर पर डिस्प्ले होता है.

कंप्यूटर के भाग | computer ke part in hindi

थोड़ा सा और डिटेल में बात किया जाए तो कंप्यूटर मुख्य रूप से 2 पार्ट में बटा हुआ है और इन्हीं दोनों पाठ से कंप्यूटर बना भी हुआ है जिसका नाम है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर.

कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me)
computer ki basic knowledge in hindi

कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जानकारी | about computer hardware kya hai

कंप्यूटर के जिस भी भाग को हम छू सकते हैं उसे हार्डवेयर कहा जाता है वहीं पर जिस भाग को हम छू नहीं सकते उन्हें सॉफ्टवेयर कहा जाता है.

कंप्यूटर के हार्डवेयर भाग में माउस, कीबोर्ड, सीपीयू, प्रिंटर, मॉनिटर, माइक्रोफोन हेडफोन, और फैक्स मशीन जैसी डिवाइस होती हैं आप इन्हें हार्डवेयर कह सकते हैं.

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी | about computer software kya hai

वहीं पर कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर भाग की बात की जाए तो सॉफ्टवेयर एक तरह से प्रोग्राम होते हैं जिनमें कई सारे इंस्ट्रक्शन दिए होते हैं और इन्हीं इंस्ट्रक्शन को मिलाकर एक सॉफ्टवेयर बनाया जाता है और इन सॉफ्टवेयर पर हम काम करते हैं.

कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो अनगिनत सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन यहां पर मैं आपको कंप्यूटर के ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जो कि रोजमर्रा कंप्यूटर पर काम में लिया जाता है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, गूगल क्रोम ,ब्राउजर नोटपैड, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कंट्रोल पैनल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट जैसे कई सारे सॉफ्टवेयर है यहां पर मैंने आपको सिर्फ कुछ नाम ही दिए हैं.

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी | about application software kya hai

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो आप समझ लीजिए जिस भी एप्लीकेशन को आप कंप्यूटर में ओपन करते हैं वह सब सॉफ्टवेयर हैं. इस तरह के सॉफ्टवेयर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है.

सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी | about system software kya hai

वहीं पर कुछ अलग टाइप के सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जाता है क्योंकि इनके बिना आप कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर सकते इसीलिए इन्हें सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जाता है.

सिस्टम सॉफ्टवेयर में आप किसी भी कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम समझ सकते हैं जब हम कंप्यूटर को ओपन करते हैं ऑन करते हैं तो सबसे पहले जो कंप्यूटर में डिस्प्ले होता है वह हमारा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है.

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सिस्टम सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है.

यदि आप लैपटॉप चलाते हैं या कंप्यूटर चलाते हैं और आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका मतलब यह है वह विंडोज का ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है क्योंकि इसके बिना हम किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर को चला नहीं सकते.

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी की बात हो रही है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर कंप्यूटर काम कैसे करता है.

कंप्यूटर काम कैसे करता है | कंप्यूटर के मुख्य कार्य | computer kaise kam karta hai

कंप्यूटर 3 सेक्शन में काम करता है

इनपुट – प्रोसेस – आउटपुट

जब भी हम किसी इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में डाटा भेजते हैं या फिर हम कंप्यूटर को दिशा निर्देश देते हैं ऐसे में इसे कंप्यूटर में डाटा इनपुट करना कहा जाता है और इसके लिए हमें इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ता है.

इनपुट डिवाइस क्या होता है | input device kya hai

इनपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस हैं जिनका इस्तेमाल करके हम किसी कंप्यूटर में डाटा या इंस्ट्रक्शन भेजते हैं. इनपुट डिवाइस इस प्रकार हैं-

कीबोर्ड ,माउस, स्कैनर ,माइक्रोफोन ,बारकोड स्कैनर ,डिजिटल इंटरएक्टिव पैनल etc यह सभी इनपुट डिवाइस के एग्जांपल हैं.

इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल

मान लीजिए कि हमें अपने कंप्यूटर में एक लेटर लिखना है ऐसे में हम बिना कीबोर्ड के कंप्यूटर में लेटर नहीं लिख सकते या लेटर टाइप नहीं कर सकते इसके लिए हमें एक कीबोर्ड की जरूरत होगी आप इसे मोबाइल की तरह भी समझ सकते हैं.

मान लीजिए हमें अपने मोबाइल से किसी को ईमेल करना है ऐसे में हम जीमेल का इस्तेमाल करके ईमेल भेजते हैं जब हम जीमेल ओपन करते हैं और किसी को ईमेल भेजने के लिए क्लिक करते हैं तो हमारे मोबाइल का कीपैड ओपन हो जाता है तो यह कीपैड ही हमारा इनपुट डिवाइस होता है उसी तरीके से कंप्यूटर की दशा में कीबोर्ड इनपुट डिवाइस का काम करता है.

प्रोसेसिंग क्या होता है | Processing kya hota hai

जैसा कि मैंने पहले भी बोला कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने के लिए हमें इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करके कोई भी डाटा को इनपुट करना होता है इसके बाद जब हमारे कंप्यूटर में डाटा इनपुट हो जाता है तो हमारा कंप्यूटर किसे प्रोसेस करता है.

“कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग करने की प्रक्रिया को ही प्रोसेसिंग कहा जाता है”

डाटा प्रोसेसिंग को हम कुछ इस उदाहरण से समझते हैं | data processing example

मान लीजिए कि हमें कंप्यूटर में केलकुलेटर का इस्तेमाल करना है तो हम किस तरह से कैलकुलेटर का इस्तेमाल करेंगे-

हम सबसे पहले तो केलकुलेटर एप्प ओपन करेंगे.

इसके बाद कंप्यूटर के कीबोर्ड से जिस भी संख्या को जोड़ना है उसे हम कुछ इस फॉर्म में इनपुट करेंगे.

4 + 5

इसके बाद हम अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से इंटर करेंगे.

हमारा कंप्यूटर समझ जाएगा कि यूजर को इस दो संख्या को जोड़कर बताना है ऐसे में कंप्यूटर सबसे पहले डाटा रीड करेगा पहला डाटा 4 है उसके बाद से प्लस (+) का निशान है यानी जोड़ना है .

दूसरा संख्या 5 है इसके बाद कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए Intrustion data को प्रोसेस करेगा इन डाटा को जोड़कर हमें एक आउटपुट देगा .

इस आउटपुट को हम कंप्यूटर के डिस्प्ले पर देख सकते हैं यह सभी प्रक्रिया डाटा प्रोसेसिंग के अंदर आती है.

यानी हमने कंप्यूटर के कीबोर्ड से उस डाटा इनपुट किया उसके बाद से कंप्यूटर में जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है उसने इस डेकोरेट किया और हमें कुछ आउटपुट दिया लेकिन इस आउटपुट के पहले क्या हुआ?

” इन सभी डाटा को कंप्यूटर ने सबसे पहले इनपुट data को रीड किया फिर प्रोसेस किया उसके बाद हमें आउटपुट दिया”

आउटपुट डिवाइस क्या होता है | ouput device kya hai

आउटपुट डिवाइस क्या होता है सीधा सा जवाब है कंप्यूटर की सभी जानकारी को हम जिस स्क्रीन पर देखते हैं वही आउटपुट डिवाइस होता है. जैसे मान लीजिए अगर कंप्यूटर में जो भी जानकारी को देखना है तो हमें इसके लिए एक मॉनिटर की जरूरत पड़ेगी मॉनिटर टीवी स्क्रीन जैसा ही होता है और यह कंप्यूटर में जो भी डाटा है उसको डिस्पले करता है.

अगर हमें कंप्यूटर में किसी ऑडियो को सुनना है तो उसके लिए हेडफोन की जरूरत पड़ेगी. या फिरकंप्यूटर मेंरिकॉर्ड की गई आवाज को सुनने के लिए हमें एक ऑडियो स्पीकर की जरूरत पड़ेगी.

Computer Output device example

मान लीजिए कि हमें कंप्यूटर में मूवी देखनी है ऐसे में हम मॉनिटर पर मूवी का सीन देख सकते हैं लेकिन अगर हमें उसकी आवाज सुननी है तो हमें कंप्यूटर में साउंड कनेक्ट करना पड़ेगा साउंड स्पीकर 1 तरह से हमारे लिए आउटपुट डिवाइस है

वहीं पर अगर हमें कंप्यूटर में दिए डाटा को देखने के बाद हमसे कहीं हार्ड कॉपी में भेजना चाहते हैं तो इससे प्रिंट करना पड़ेगा और इसके लिए हमारे पास प्रिंटर होना चाहिए.

फिर हम उस डाटा को प्रिंट करके डॉक्यूमेंट को बाहर निकाल सकते हैं और फिर उसको फिजिकली रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी की बात हो रही है कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान की बात हो रही है ऐसे में सीपीयू के बारे में जानकारी ना लेना कुछ कमी सा लगता है आपने बहुत बार सीपीयू का नाम सुना होगा लेकिन समझ में नहीं आया होगा कि आखिर सीपीयू होता क्या है

आइए हम जानते सीपीयू के बारे में आखिर यह सीपीयू क्या है और जब कंप्यूटर की बात होती है तो सीपीयू क्या होता है और यह क्या कार्य करता है

सीपीयू क्या है | CPU ka Full Form in hindi | CPU kya hai

सीपीयू का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट. CPU = central processing unit

C for central

p for processing

u for unit

अभी हमने ऊपर पड़ा कि जब हम कंप्यूटर में कोई डाटा भेजते हैं तो कंप्यूटर उन कांटा को प्रोसेस करता है और इस प्रक्रिया को प्रोसेसिंग कहा जाता है यह सब कार्य सीपीयू के द्वारा किया जाता है.

सीपीयू की परिभाषा

यानी सीपीयू सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) , कंप्यूटर का मुख्य भाग है जो कंप्यूटर के mother बोर्ड में रहता है . कंप्यूटर का मदरबोर्ड एक सर्किट बोर्ड होता है जिस पर कंप्यूटर में काम आने वाले सभी छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर एंड chip लगे होते हैं.

वहीं पर कंप्यूटर के मदरबोर्ड में सीपीयू भी लगा होता है कंप्यूटर के मदरबोर्ड में सीपीयू ही एक ऐसा पार्ट है जो कंप्यूटर में सबसे ज्यादा महंगा होता है.

जितना ज्यादा महंगा CPU होगा, जितना ज्यादा एडवांस सीपीयू होगा जितना ज्यादा लेटेस्ट जेनरेशन का सीपीयू होगा ,आपका कंप्यूटर उतना ही फास्ट डाटा प्रोसेस करेगा.

कंप्यूटर में सीपीयू काम कैसे करते हैं | Computer me cpu kaise kaam karta hai

सीपीयू का मुख्य काम कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करना होता है. एक तरफ से सीपीयू, कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले यूजर से किसी भी प्रकार की एक्टिविटी दर्ज करने पर काम करता है.

सीपीयू की काम करने की जानकारी और गतिविधि आप कंप्यूटर के टास्कबार में देख सकते हैं.

कंप्यूटर में कोई ऐसा सॉफ्टवेयर जिससे आपने ओपन कर रखा है लेकिन आप कोई इनपुट नहीं दे रहे हैं फिर भी सॉफ्टवेयर के बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐसे टास्क होते हैं जो किए जाते हैं और यह सभी ऑटोमेटिक अपडेट होते हैं ऐसी कंडीशन में भी आप कंप्यूटर के सीपीयू (CPU) की गतिविधि (activity) देख पाएंगे.

सीपीयू में कई सारे प्रोसेसर लगे होते हैं जिन्हें चिप (chip) कहा जाता है ऐसे में इन्हें सीपीयू सिंगल कोर CPU कहते हैं, जिन सीपीयू में 2 कोर होते हैं उन्हें डुएल कोर सीपीयू (dual core) कहा जाता है वहीं पर जिस सीपीयू में 4 कोर होते हैं उन सीपीयू को Quad core cpu कहते हैं

वहीं पर हाई एंड पीसी में इससे भी ज्यादा सीपीयू कोर होते हैं जैसे मान लीजिए किसी सीपीयू में 6 कोर हैं ऐसे में इन्हें hexa core CPU और 8 कोर वाले सीपीयू को octa- core processor कहा जाता है.

ऐसे कई सारे कंप्यूटर होते हैं जिनमें 1 से अधिक सीपीयू का इस्तेमाल किया जाता है जिन कंप्यूटर में एक से अधिक सीपीयू प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है उन कंप्यूटर की स्पीड बहुत ज्यादा होती है.

अब बात करते हैं मदरबोर्ड के बारे में

मदर बोर्ड क्या है | motherboard kya hai | motherboard ke bare me jankari

जिस बोर्ड पर सीपीयू (cpu chip) लगा होता है उसी को मदरबोर्ड (mother) कहते हैं. एक्चुअल में यह एक सर्किट बोर्ड होता है लेकिन इसे मदरबोर्ड कहने के पीछे भी कारण है .

कंप्यूटर में जितने भी port , ट्रांजिस्टर और माइक्रो लेवल के सेमीकंडक्टर लगे होते हैं वह सभी इस सर्किट बोर्ड पर ही लगा होता है इसीलिए इस बोर्ड को मदरबोर्ड कहा जाता है.

मदर बोर्ड में कंप्यूटर का प्रोसेसर , RAM मेमोरी , स्टोरेज मेमोरी,हार्ड डिस्क ड्राइव ,सॉलि़ड स्टेट ड्राइव वीडियो कार्ड ,ग्राफिक्स कार्ड वगैरह सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे होते हैं.

कंप्यूटर के फायदे और नुकसान | Computer ke fayde aur nuksan in hindi

जैसे दुनिया में हर चीज के फायदे और नुकसान होते हैं उसी तरीके से कंप्यूटर के भी फायदे और नुकसान हैं .

कंप्यूटर के फायदे | computer benefits in hindi

कंप्यूटर से आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं मल्टीटास्किंग का मतलब यह है कि कंप्यूटर से आप एक समय में कई सारे काम निकलवा सकते हैं जब हम कंप्यूटर पर एक साथ कई सारे काम करते हैं तो इनको मल्टीटास्किंग कहा जाता है.

कंप्यूटर एक सेकंड में कई हजार करोड़ अरब खरबो तक गणना कर सकता है जो कि आम इंसान के लिए नामुमकिन है. एक तरफ देखा जाए तो इस हिसाब से कंप्यूटर इस्तेमाल करना हमारे लिए फायदा है.

कंप्यूटर की स्पीड – कंप्यूटर इतनी तेजी से काम कर सकता है उतनी तेजी से कोई इंसान काम नहीं कर सकता कि कंप्यूटर को बनाने वाला इंसान ही है लेकिन बहुत काम कर सकता है क्योंकि कंप्यूटर नहीं है हिसाब भी देखा जाए तो कंप्यूटर इस्तेमाल करना हर इंसान के लिए फायदेमंद है

कंप्यूटर पर वरना किए जाने वाली चीजों की शुद्धता– क्योंकि कंप्यूटर में सभी काम किसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके किया जाता है और इन सभी सॉफ्टवेयर को पहले से किसी एक्सपर्ट प्रोग्रामर के द्वारा डेवलप करा जाता है ऐसे में कंप्यूटर से की जाने वाली घटना की जानकारी बहुत ही सटीक होती है इस हिसाब से भी देखा जाए तो कंप्यूटर इस्तेमाल करना हमारे लिए फायदेमंद है.

कंप्यूटर में डाटा सुरक्षित रखना –कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आपके पास कोई डॉक्यूमेंट है आप उसे स्कैन करके कंप्यूटर में रख सकते हैं ऐसे में आपका डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में सुरक्षित रह सकता है वैसे यह तो एक साधारण सा example था आप इसी तरीके से फिजिकल डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप से कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकते हैं.

आप चाहे तो क्लाउड सर्वर पर भी अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं और पूरी दुनिया में किसी भी जगह से इसे एक्सेस कर सकते हैं आप क्लाउड स्टोरेज भी खरीद सकते हैं.

cloud storage का मतलब यह है कि एक ऐसा स्टोरेज जोकि कोई फिजिकल डिवाइस में नहीं है इसे सर्वर पर रखा जाता है इसका मतलब यह है कि अगर आप अपने कंप्यूटर से क्लाउड स्टोरेज मे डॉक्यूमेंट रखते हैं तो आप दुनिया में किसी भी जगह से अपने इस डॉक्यूमेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से देखा जाए तो यहां भी कंप्यूटर के फायदे हैं.

कंप्यूटर के कुछ नुकसान भी है आइए इनके बारे में भी जानते हैं

कंप्यूटर इस्तेमाल करने के नुकसान | computer ke nuksan

कंप्यूटर में वायरस और मैलवेयर के जरिए साइबर हमले किए जाते हैं ऐसे में यदि आप अपने डॉक्यूमेंट फाइल और जरूरी चीजों को सुरक्षित नहीं रखते हैं तो यह वायरस और मैलवेयर हमारी फाइलों को करप्ट कर देते हैं.

इसके अलावा हैकिंग के जरिए कोई आपके कंप्यूटर में मैलवेयर भेजकर आपके कंप्यूटर से जानकारी चुरा सकता है इस तरह से देखा जाए तो कंप्यूटर इस्तेमाल करने का यह नुकसान है.

solution – ऐसे में आपको अपने कंप्यूटर में एक सही (paid antivirus) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना जरूरी है

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं सीखिए वीडियो से

लैपटॉप अपडेट कैसे करते हैं

ऑनलाइन साइबर क्राइम– यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके शॉपिंग वगैरह करते हैं तो ऐसे में यदि कोई आपके ऑनलाइन अकाउंट, पर्सनल जानकारी कार्ड क्रेडिट कार्ड का नंबर चुरा ले तो आपके बैंक अकाउंट के साथ फ्रॉड हो सकता है. इस तरह से भी देखा जाए तो कंप्यूटर इस्तेमाल करने का नुकसान है.

सलूशन – आप इन चीजों को रोक नहीं सकते लेकिन आप सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और यह ध्यान रखें कि आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को ना लगे.

बेरोजगारी का मुद्दा– 2022 तक सब कुछ सही था लेकिन 2023 में AI की एंट्री के कारण, अब कंप्यूटर की वजह से लोगों को बेरोजगार होना पड़ रहा है. क्योंकि एआई के कारण लगभग सभी आईटी कंपनियां टीआई के जरिए अपना कामकाज करवा रही हैं और लोगों को नौकरियों से निकाल रहे हैं.

गूगल ने हाल ही में कई हजार कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया और ना सिर्फ गूगल वालों की यह काम दुनिया की सभी कंपनियां कर रही हैं.

इस तरह से देखा जाए तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद यह बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है जो आने वाले समय में मानव जीवन पर काफी प्रभाव डाल सकता है.

कंप्यूटर के बारे में (computer ke bare me basic information in hindi)

दोस्तों कंप्यूटर के बारे में जानकारी? जैसे कंप्यूटर की संपूर्ण बेसिक जानकारी (basic of computer in hindi full complete guide), part of computer in hindi etc. के बारे में मैंने आप लोग को बता दी.

और यहां पर लगभग कंप्यूटर के बारे में संपूर्ण ज्ञान दे दिया जो भी पहली बार कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी या जनरल नॉलेज की जानकारी सीखना चाहते हैं उनके लिए यह लेख बहुत ही बेहतरीन है.

आपके मित्र और रिश्तेदार को कंप्यूटर के बारे में (computerr ke bare mein jankari) नहीं पता और वे एक कंप्यूटर के बारे में जानना (learn basic of computer in hindi) चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल जानकारी को उनके साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.

ताकि वे भविष्य की आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार हो सके. इस तरह की जानकारी के लिए आप megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें. धन्यवाद

पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाएं? pc me live wallpaper kaise lagaye

पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाएं pc me live wallpaper kaise lagaye

क्या आप अपनी PC में लाइव वॉलपेपर लगाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि पीसी और लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाया जाता है (computer / laptop me live wallpaper kaise lagaye aur hataye) तो आज के इस post में मैं आप लोग को पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाए के बारे में जानकारी देने वाला हूं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें.

सबसे पहले जानते हैं लाइव वॉलपेपर क्या होता है?

लाइव वॉलपेपर (live wallpaper) क्या है?

वॉलपेपर के बारे में तो सभी लोग जानते हैं कि laptop और कंप्यूटर में जो स्क्रीन दिखाई देती है लैपटॉप पर उसी को हम वॉलपेपर कहते हैं और हम इसे बदल सकते हैं अपने जरूरत के हिसाब से या फिर अपने मनपसंद के अनुसार.

live wallpaper kaise lagaye pc me
live wallpaper kaise lagaye pc me

लेकिन live wallpaper इससे थोड़ा हटके होता है लाइव वॉलपेपर चलता हुआ मोमेंट वाला वॉलपेपर होता है जैसे कि यदि आप animation वाले वीडियो को देखते हैं उसी प्रकार लाइव वॉलपेपर होता है लाइव वॉलपेपर मैं आप अपने किसी video को भी सेट कर सकते हो.

” लाइव वॉलपेपर एक चलता फिरता वॉलपेपर होता है और इसके लिए आपके लैपटॉप या पीसी में पहले से ही सेटिंग दी गई होती है”

यदि आपके लैपटॉप और पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट करने के लिए पहले से सेटिंग नहीं दी गई है तो आप डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर ऐप (desktop live wallpaper app download) को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में लाइव वॉलपेपर पर सेट कर सकते हैं.

आइए जानते हैं अपने कंप्यूटर पीसी लैपटॉप में live वॉलपेपर कैसे सेट करते हैं?

पीसी में live वॉलपेपर कैसे सेट करें | download live wallpaper for pc and how to use

नीचे दिए गए Tips का इस्तेमाल करके आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.


मैं विंडोज 10 के लिए लाइव वॉलपेपर कैसे डाउनलोड करूं?

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन करें.
  2. इसके बाद यहां पर live wallpaper for pc type search करें.
  3. अब आपके सामने जो link आएगा उस पर क्लिक करके ओपन करें.
  4. आपके सामने microsoft store के साथ लाइव डेस्कटॉप वॉलपेपर link आएगी
  5. जब आप पर क्लिक करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको microsoft app ओपन करने को कहेगा.
  6. ऐसे आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने डेक्सटॉप लाइव वॉलपेपर app download / install करने का ऑप्शन मिलेगा .
  7. यहां दिए गए बटन get पर क्लिक करके आप टेक्स्ट ऑफ लाइव वॉलपेपर अपने पीसी में install कर लें.
  8. इसके बाद आपके PC में कुछ error आएगा और डॉट नेट .net version app इंस्टॉल करने के लिए वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  9. अपने पीसी में .net version 6.0 installer डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.
  10. इसके बाद डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर एप ओपन करें.
  11. और मनचाहा live wallpaper अपने pc पर set करें.

इस प्रकार आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कर सकते हैं और इस तरीके से आप चाहो तो अपने लैपटॉप में भी लाइव वॉलपेपर सेटिंग कर सकते हैं यहां बताए जाने वाले टिप्स आप अपने विंडोज 10 और windows 11 पीसी ,लैपटॉप पर अप्लाई कर सकते हैं.

Download Live Wallpaper for pc

अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट करने के फायदे और नुकसान

  1. PC में लाइव वॉलपेपर सेट करने से आपको अच्छा feel मिलेगा.
  2. कंप्यूटर मे लाइव वॉलपेपर सेट करने से पावर ज्यादा यूज़ होता है
  3. PC में लाइव वॉलपेपर set करने से cpu ज्यादा इस्तेमाल होता है।
  4. लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर सेट करने से बैटरी ज्यादा use होता है.
  5. low स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप में live wallpaper इस्तेमाल करने से लैपटॉप hang करता है

पीसी से लाइव वॉलपेपर एप कैसे हटाए | laptop se live wallpaper kaise remove kare

यहां दिए गए तरीके से आप किसी भी laptop अथवा कंप्यूटर से live wallaper को हटा सकते हैं या remove कर सकते हैं. यहां जो तरीका बताया जा रहा है इस तरीके से आप third party website से डाउनलोड किए गए लाइव वॉलपेपर ऐप (live wallpaper app) को अपने पीसी से रिमूव (remove) कर सकते हैं.

  1. अपने windows सर्च बार में live wallpaper टाइप करें .
  2. आपकी स्क्रीन पर live wallpaper app दिखाई देगा.
  3. अपने माउस का curser लाइव wallpaper app पर ले जाएं.
  4. उसके बाद राइट क्लिक करें अनइनस्टॉल बटन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद परमिशन में यस (yes) का चुनाव करें.
  6. अब आपके PC से लाइव वॉलपेपर डिलीट (delete) हो जाएगा.

इस तरह से आप अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पीसी से डाउनलोड और इंस्टॉल किए गए लाइव वॉलपेपर एप को डिलीट, रिमूव or अनइनस्टॉल कर सकते हैं

पीसी में लाइव वॉलपेपर कैसे लगाएं? pc me live wallpaper kaise lagaye tips 2023

आज हमने देखा अपने पीसी अथवा लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कैसे करते हैं आप चाहे तो default रुप से भी अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में लाइव वॉलपेपर की setting कर सकते हैं जो कि आपके विंडो टेन अथवा विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही आता है.

लेकिन यदि आप चाहते हैं अपने लैपटॉप पीसी कंप्यूटर में बेहतरीन क्वालिटी का लाइव वॉलपेपर सेट करना है तो इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा .

माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर डेस्कटॉप लाइव वॉलपेपर एप (download live wallpaper for pc) आपको मिल जाता है यहां से आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.

desktop live wallpaper app मैं आपको 4 live wallpaper free दिए जाते हैं बाकी के आप चाहो तो paid करके डेक्सटॉप लाइव वॉलपेपर एप का प्रो वर्जन इस्तेमाल कर सकते हो.

यहां दिए गए वीडियो को देखकर भी आप अपने पीसी में लाइव वॉलपेपर की सेटिंग कर सकते हैं (laptop me live wallpaper kaise lagaye windows 11) मैंने यहां पर प्रॉपर तरीके से समझाया है कैसे आप लोग अपने पीसी अथवा लैपटॉप में लाइव वॉलपेपर लगा सकते हैं

पी सी का फूल फॉर्म क्या है (how to know pc full form)

पी सी का फूल फॉर्म क्या है (how to know pc full form)

पीसी का फुल फॉर्म क्या है ? इसी से मिलता-जुलता खासकर ट्रिपल सी के एग्जाम में भी P.C का फुल फॉर्म पूछा जाता है . आजकल सरकारी एग्जाम में भी पी सी का फुल फॉर्म के बारे में (pc ka full form name in hindi) जानकारी पूछे जाते हैं और one-liner सवाल का जवाब भी पूछा जाता है आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा पीसी का फुल फॉर्म क्या है

वैसे अब मैं आपको डायरेक्ट बता दूं पीसी का फुल फॉर्म पर्सनल कंप्यूटर (personal computer) होता है. मोबाइल से लैपटॉप कनेक्ट नहीं हो रहा है तो क्या करें

pc ka full form = personal computer

p for personal

c for computer

p + c = personal + computer

Pc = personal computer

PC क्या है – Personal computer kya hai in hindi

पर्सनल कंप्यूटर का मतलब | Personal computer meaning in hindi

पर्सनल कंप्यूटर (PC) एक डिवाइस है जो पर्सनली यूज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर्सनल कंप्यूटर ऐसा कंप्यूटर होता है जो user based होता है ज्यादातर लोग जिस तरह के कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं वह personal computer होता है. जिस कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल्ड होता है उससे भी पीसी यानी पर्सनल कंप्यूटर कहते हैं. macintosh computer को भी PC के तौर पर पहचाना जाता है.

पी सी का फूल फॉर्म क्या है (how to know pc full form)
pc full name in hindi

पर्सनल कंप्यूटर (PC) एक डिजिटल डिवाइस है जो पर्सनल कामकाज पढ़ाई गेमिंग इंटरनेट सर्फिंग ब्राउजिंग जैसे कामों में इस्तेमाल किया जाता है नॉर्मल पीसी का मतलब हार्डवेयर कंपोनेंट मदरबोर्ड ,प्रोसेसर ,मेमोरी, स्टोरेज, इनपुट /आउटपुट डिवाइस इसके अलावा मॉनिटर ,कीबोर्ड और माउस जैसे हार्डवेयर से प्रजेंट होता है. मोबाइल को टीवी का रिमोट कैसे बनाएं

पी सी का फूल फॉर्म क्या है (how to know pc full form)

पर्सनल कंप्यूटर (personal computer) . pc ka full name पर्सनल कंप्यूटर है यह एक मीडियम साइज का कंप्यूटर होता है जो स्पेशल तौर पर स्माल करने के लिए और एक पर्सन के लिए डिजाइन किया जाता है इसे डेस्कटॉप पीसी भी कहते हैं.

“पर्सनल कंप्यूटर का हिंदी नाम व्यक्तिगत संगणक है”

what is personal computer in hindiव्यक्तिगत संगणक

पीसी (PC) को माइक्रोकंप्यूटर भी कहते हैं इसमें सिंगल चिप लगा होता है जिसे माइक्रोप्रोसेसर कहते हैं इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (central processing unit), सीपीयू (CPU) भी कहते हैं माइक्रो कंप्यूटर को ही पीसी कहा जाता है .

PC का मतलब माइक्रोकंप्यूटर (microcomputer) समझा जा सकता है पीसी के और भी नाम होते हैं जैसे छोटे कंप्यूटर जैसे डेक्सटॉप कंप्यूटर (desktop pc), लैपटॉप कंप्यूटर (laptop computer) ,टेबलेट, स्मार्टफोन और दूसरे पहनने योग्य डिवाइस.

पर्सनल कंप्यूटर क्या होता है (what is personal computer in hindi)

पर्सनल कंप्यूटर का शॉर्ट फॉर्म पीसी है यह एक मल्टीपर्पज माइक्रोकंप्यूटर होता है जो साइज और क्षमता और इसके प्राइस के हिसाब से पर्सनल use के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. personal computer को कोई भी इंसान ऑपरेट कर सकता है कोई कंप्यूटर एक्सपर्ट या टेक्नीशियन भी पर्सनल कंप्यूटर को इस्तेमाल कर सकता है. रेडमी फोन को अपडेट कैसे करें

पर्सनल कंप्यूटर के हार्डवेयर कंपोनेंट –(pc ke component)

पर्सनल कंप्यूटर के हार्डवेयर में स्केनर, सीपीयू यानी माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी (RAM), एक्सपेंशन कार्ड (ग्राफिक्स कार्ड), पावर सप्लाई डिवाइस, ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, स्टोरेज (hdd , ssd), मदर बोर्ड, स्पीकर, मॉनिटर, सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, , कीबोर्ड , माउस, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, प्रिंटर जैसे हार्डवेयर कंपोनेंट होते हैं.

किसी भी तरह का माइक्रोकंप्यूटर जिससे एक प्रश्न के लिए एक समय पर इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए पर्सनल कंप्यूटर यानी पीसी कहते हैं. मोबाइल फोन से स्मार्ट टीवी में यूट्यूब कैसे चलाएं

क्या पीसी और लैपटॉप एक ही होता है

एक टेक्स्ट ऑफ कंप्यूटर भी पर्सनल कंप्यूटर होता है जिसे PC कहते हैं, वहीं पर एक लैपटॉप भी पर्सनल कंप्यूटर कहलाता है यानी यदि आपके पास एक लैपटॉप है तो भी यह PC कहलायेगा.

लैपटॉप और पीसी में से कौन सा बेहतर कंप्यूटर है ?

यदि आप को कंप्यूटर एक जगह से दूसरी जगह तक ले नहीं जाना है ट्रेवल में यूज नहीं करना है तो एक बजट कंप्यूटर , डेस्कटॉप पीसी बहुत अच्छा होता है क्योंकि इससे बाद में अपग्रेड भी किया जा सकता है यदि आप एक gamer हैं तो आपको एक पावरफुल पीसी की जरूरत पड़ेगी.

लैपटॉप का इस्तेमाल आप बेसिक कार्यों के लिए कर सकते हैं लेकिन यदि आप हाई लेवल की गेमिंग वीडियो रिकॉर्डिंग या दूसरे बड़े एडवांस लेवल के कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए टेक्स्ट ऑफ कंप्यूटर (PC) सबसे बेस्ट विकल्प है.

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं

नोटपैड क्या होता है

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi)

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi)

आज के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा Google सर्च इंजन का इस्तेमाल होता है और इसके बाद से दूसरे नंबर पर यूट्यूब लोग इस्तेमाल करते हैं यानी यूट्यूब दुनिया की दूसरी वेबसाइट है गूगल के बाद आज के इस वीडियो में हम लोग सीखेंगे गूगल हिंदी में चलाएं और गूगल को हिंदी भाषा में कैसे देखें (google ko hindi me kaise dekhe). जिन लोगों को नहीं पता उन लोग को बता दे ।

गूगल हिंदी में चलाने के लिए आपको ब्राउज़र में सेटिंग करनी पड़ती है इसके अलावा आप चाहे तो गूगल सर्च इंजन में भी सेटिंग कर सकते हैं.

“गूगल क्या होता है ? गूगल एक सर्च इंजन है जो दुनिया भर से वेबसाइट से डाटा निकालकर जो अच्छी वेबसाइट है उसको गूगल के सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर पब्लिश करता है और दिखाता है. सर्च इंजन का मतलब है कि हमें कुछ भी जानकारी चाहिए तो यदि वह जानकारी पूरी दुनिया में किसी भी वेबसाइट पर है तो गूगल उसे सर्च करके हमें दिखाएगा. “

गूगल हिंदी में चलाएं (google hindi me chalaye)

गूगल को हिंदी में चलाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है जिनमें से एक तो सर्च इंजन को हिंदी में करने का तरीका है और दूसरा यह है कि आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में या फिर किसी दूसरे वेब ब्राउज़र में सेटिंग करके गूगल हिंदी में चला सकते हैं (google hindi me kaise chalaye) आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को गूगल हिंदी में चलाने के लिए दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा तो इस पोस्ट को पूरे ध्यान से समझे.

गूगल सर्च इंजन को हिंदी में देखने का तरीका | method 1

सबसे पहले बात कर लेते हैं गूगल सर्च इंजन को हिंदी में कैसे चलाएं गूगल सर्च इंजन को हिंदी में चलाने के लिए जब भी आप किसी ब्राउजर को ओपन करते हैं चाय अपने मोबाइल में हो या फिर लैपटॉप में या फिर किसी कंप्यूटर में आपको एक ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है उस ब्राउज़र में जाकर आप अगर google.com ओपन करते हैं तो गूगल इंग्लिश में ओपन होता है.

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi) how to setup language in google
set google in hindi using google translate & preffered language tips and tricks

लेकिन इसके ठीक सर्च बर के नीचे ही आपको हिंदी सहित कई और भाषाओं का ऑप्शन दिखाई दे रहा होता है आप इन भाषाओं पर क्लिक करके गूगल को अपनी मनचाहे भाषा में चला सकते हैं यदि आप गूगल को हिंदी में चलाना चाहते हैं तो इस आपको हिंदी वाले भाषा पर क्लिक करना होगा.

गूगल सर्च इंजन की सामग्री को हिंदी में कैसे देखें | use google in hindi method 2

गूगल को हिंदी में चलाने के लिए और भी तरीके हैं जैसे कि आपको गूगल क्रोम के ब्राउजर में सेटिंग करनी होती है यहां पर आपको दो और विकल्प मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गूगल को हिंदी में चला सकते हैं पहला होता है प्रेफर लैंग्वेज और दूसरा होता है गूगल ट्रांसलेट.

आइए जानते हैं कि गूगल को हिंदी में चलाने के लिए इन दोनों तरीकों में क्या क्या सुविधा मिलता है.

prefferd language in google क्या है ?

यदि आपकी वेबसाइट को ओपन करते हैं और इसकी सेटिंग में जाते हैं तो आपको लैंग्वेज चेंज कर वाले ऑप्शन पर दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से पहला होता है प्रेफरड लैंग्वेज.

यदि आप गूगल को हिंदी में चलाने के लिए प्रेफरड लैंग्वेज का चुनाव करते हैं तो इससे जो भी आप जानकारी गूगल में सर्च करते हैं उन जानकारी वाले क्वेरी से रिलेटेड जितनी भी वेबसाइट है होंगी वह सब आपके द्वारा गूगल क्रोम ब्राउज़र के सेटिंग में किए गए भाषा के चुनाव के द्वारा दिखाए जाते हैं.

उदाहरण –

मान लीजिए कि आपने गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इंग्लिश के अलावा हिंदी लैंग्वेज का चुनाव कर दिया तो ऐसे में गूगल क्रोम ब्राउज़र सर्च इंजन को संदेश भेजना है प्रेफर लैंग्वेज में दुनिया की सभी जानकारी को दिखाने के लिए.

और यदि आपने गूगल क्रोम की लैंग्वेज सेटिंग में प्रेफरड लैंग्वेज में हिंदी भाषा का चुनाव कर लिया है सेट कर दिया है तो गूगल में दिखाई जाने वाली सभी वेबसाइट हैं आपको हिंदी में दिखाई देंगी लेकिन फिर भी आप वेबसाइट पर दिए गए कंटेंट उनकी वेबसाइट की भाषा में ही दिखाई जाएंगे.

गूगल क्रोम में प्रेफरड लैंग्वेज की सेटिंग कैसे करें? (preffered language in google search)

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ओपन करना है और उसके बाद से गूगल कौन की सेटिंग पर क्लिक करना है.

गूगल क्रोम (google chrome) की सेटिंग के लिए आप टॉप राइट साइड में 3dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में कई सारे विकल्प मिलते हैं जिनमें एक भाषा का विकल्प मिलता है आपको यहां पर लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको लैंग्वेज का पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको दो तरह की सेटिंग करने को बोलेगा पहला है preffered language.

preffered language मैं आपको हिंदी भाषा का चुनाव करना है और इसके लिए आपको ऐड वाले बटन पर क्लिक करके अपनी भाषा में हिंदी को सेलेक्ट करें इसके बाद से जब आप दोबारा गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो आपको सभी वेबसाइट हैं हिंदी भाषा में दिखाई देंगे.

गूगल हिंदी भाषा में चलाने का तीसरा तरीका | Google translate method 3

गूगल हिंदी में चलाएं (google hindi me chalaye) इसके लिए जरूरी है कि आपको गूगल क्रोम में गूगल ट्रांसलेट की सेटिंग करनी पड़ेगी . जब आप google-translate का चुनाव करते हैं तब गूगल क्रोम ब्राउजर आपके द्वारा search किए गए जानकारी को और जिस भी वेबसाइट पर वह जानकारी है उस सभी को आपके मनपसंद हिंदी भाषा में translate करने का ऑप्शन देता है लेकिन इसके लिए आपको browser में सेटिंग करनी पड़ती है.

गूगल ट्रांसलेट क्या है -गूगल ट्रांसलेट (google translate) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग किसी भी भाषा को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल आप एक वेबसाइट को पूरी तरीके से अपने मनपसंद भाषा में पढ़ने के लिए ट्रांसलेट कर सकते हैं.

या फिर आप किसी भी तरह की एक निबंध, पैराग्राफ या फिर किसी जानकारी को जिससे आपके पास हिंदी (hindi) में उपलब्ध है आप चाहे तो इसे इंग्लिश में पढ़ सकते हैं या फिर अगर आपके पास इंग्लिश (english to hindi) में जानकारी उपलब्ध है तो आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में उस जानकारी को ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हैं.

गूगल हिंदी में चलाएं गूगल ट्रांसलेट से (Google translate ki setting kaise kare)

गूगल हिंदी में चलाने के लिए गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करनी पड़ती है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होता है.

इसके बाद आपको टॉप right side में दिखाई दे रहे तीन बिंदी (three dot) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको left side में देखेंगे तो भाषा यानी लैंग्वेज (language) का ऑप्शन मिलेगा.

आपको लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके एक कंप्यूटर हो या लैपटॉप वाले पेज पर लैंग्वेज की सेटिंग ओपन हो जाएगी फिर आपको पहले ऑप्शन में प्रेफरड लैंग्वेज (preffered language) और दूसरे ऑप्शन में गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करने का विकल्प मिलेगा.

यहां पर आपको गूगल ट्रांसलेट की सेटिंग में जाकर यूज गूगल ट्रांसलेट (use google translate) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑन (on) कर देना है.

और translate into this language वाले ऑप्शन में हिंदी भाषा का सिलेक्शन करना होगा.

हिंदी भाषा को select करने के लिए आपको पहले से दिए गए लैंग्वेज पर क्लिक करना है इसके बाद से आपके स्क्रीन पर एक लंबी सी लिस्ट दिखाई देगी जिनमें दुनिया की सभी भाषाओं के नाम दिखाई देंगे आपको इनमें से हिंदी भाषा का चुनाव कर लेना है.

Google chrome ब्राउज़र में गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करने के बाद और अपनी मनपसंद भाषा हिंदी को चुनने के बाद जब भी आप गूगल को दोबारा सर्च करेंगे तो इन में दिखाई जाने वाली सभी वेबसाइट सामग्री हिंदी में आपको दिखाई देंगी.

इस प्रकार आप गूगल हिंदी में चला सकते हैं और गूगल पर दिखाई जाने वाली सभी जानकारी को हिंदी में देख सकते हैं

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें

गूगल पे का मालिक कौन है

गूगल हिंदी में कैसे चलाएं (अंतिम शब्द) | Google hindi me kaise chalaye

गूगल क्रोम एक ब्राउज़र है और गूगल एक सर्च इंजन है दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट है यदि आप गूगल हिंदी में चलाना चाहते हैं तो आपको दोनों ही जगह पर हिंदी भाषा का चयन करने का विकल्प मिलता है और आप चाहे तो गूगल में हिंदी की सेटिंग करके गूगल हिंदी में चला सकते हैं और गूगल क्रोम में हिंदी भाषा का चुनाव करने के बाद गूगल की सभी जानकारी को हिंदी में देख सकते हैं.

आपको यहां बताएं गई टिप्स कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं .

और यदि आपको आर्टिकल पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर जानकारी दें किसी अन्य विषय पर जानकारी पाने के लिए नीचे अपना सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.

अपना खुद का गूगल खाता कैसे बनाएं

नोटपैड क्या होता है | computer me notepad kya hai | How to use in computer

नोटपैड क्या होता है computer me notepad kya hai How to use in computer

नोटपैड (Notepad) क्या होता है ?और कैसे इस्तेमाल करें? – नोटपैड एक साधारण टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है यह एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो microsoft Windows os के साथ आता है इसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह का Text लिखने के लिए कर सकते हैं किसी भी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को आप इस Notepad app में लिखकर save कर सकते हैं. 

 उदाहरण के लिए –  यदि आप किसी topic के ऊपर लेख लिखना चाहते हैं तो आप नोटपैड ऐप को ओपन करके लिख सकते हैं.  और फिर इसे सेव करके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी सुरक्षित फोल्डर में रख सकते हैं.  इसके अलावा आप इसके फाइल नेम (file name) को edit कर सकते हैं.  दोबारा से आप इस नोटपैड की फाइल को ओपन करके अपने लिखे हुए लेख को मॉडिफाई कर सकते हैं. 

 नोटपैड क्यों उपयोग किया जाता है ?-

 नोटपैड को साधारण रूप से टेक्स्ट लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है नोटपैड का इस्तेमाल नॉर्मल programming के तौर पर भी किया जाता है.  यदि आप किसी तरह का प्रोग्राम लिखना चाहते हैं कंप्यूटर में तो आप नोटपैड का इस्तेमाल करके लिख सकते हैं. 

नोटपैड क्या होता है  computer me notepad kya hai  How to use in computer

 यदि आप ब्राउजिंग बेस्ट प्रोग्राम लिखना चाहते हैं तो आप एचटीएमएल की कोड नोटपैड ऐप में लिखकर इससे ब्राउज़र में ओपन करके रन कर सकते हैं.  यानी छोटे-मोटे साधारण प्रोग्राम को आप notepad app में लिख सकते हैं और इसे run कर सकते हैं. 

 windows 11 में notepad app को update किया गया है अब आप नोटपैड ऐप को डार्क मोड में भी यूज कर सकते हैं इसके अलावा नोटपैड एप का लुकआउट भी चेंज कर दिया गया है.  नोटपैड एप्लीकेशन एक फ्री ऐप है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. 

 नोटपैड कैसे इस्तेमाल करें | How to use notepad app in hindi

 नोटपैड का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना पड़ेगा. 

  1.  सबसे पहले अपने लैपटॉप/  कंप्यूटर में विंडो icon के साइड दिए गए search बार में नोटपैड टाइप करें.
  2. अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर नोटपैड ऐप दिखाई देगा इस पर क्लिक करके ओपन करें.
  3.  अब सिंपली आप इसमें जो भी टेक्स्ट लिखना चाहते हैं आप लिख सकते हैं.
  4.  यदि आपके कंप्यूटर या laptop में हिंदी लैंग्वेज पैक स्टार्ट है तो आप नोटपैड में हिंदी भाषा में भी लिख सकते हैं.
  5.  जब आपने नोटपैड में पैराग्राफ लिख लिया हो फिर इसलिए सेव करना होता है.
  6.  नोटपैड की फाइल को सेव करने के लिए अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से ctrl + s  एक साथ प्रेस करें.
  7.  इसके बाद आपको यहां पर notepad की फाइल को सेव करना है वह लोकेशन चुने.
  8.  अब आपको फाइल नेम में किस नाम से अपने नोटपैड की फाइल को save करना चाहते हैं वह name टाइप करें.
  9.  अब save बटन पर क्लिक कर दें.
  10.  यदि आपको नोटपैड की फाइल को ओपन करना हो तो जहां पर आप ने सेव किया है वहां पर जाकर नोटpad की फाइल को ओपन करके दोबारा से इसे मॉडिफाई कर सकते हैं.

 इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं.  विंडो 11 के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नए तरीके से नोटपैड फाइल क्रिएट कर सकते हैं.

 डेस्कटॉप पर नोट पैड की फाइल कैसे बनाएं? Notepad ki file kaise banaye computer me

  1.  सबसे पहले लैपटॉप की स्क्रीन पर आपको राइट क्लिक करना है.
  2.  इसके बाद आपको न्यू वाले ऑप्शन पर घर चले जाना है.
  3.  फिर आपको नोटपैड  टेक्स्ट फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा.
  4.  आपको नोटपैड (text file) पर क्लिक कर देना है
  5.  अब आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर नोटपैड की फाइल बन जाएगी.
  6.  इस पर डबल क्लिक करके इसे ओपन कर ले.
  7.  अब इसमें आप जो भी चाहे लिख सकते हैं.
  8.  लिखी गई जानकारी को सेव करने के लिए ctrl + s का इस्तेमाल करें

 इस प्रकार आप बहुत आसानी से लैपटॉप या कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर नोटपैड की फाइल बना सकते हैं और जल्दी से किसी जानकारी को लिखना हो तो लिख सकते हैं. 

 नोटपैड के बारे में जानकारी-

 दोस्तों हमने सीखा नोटपैड क्या है और नोटपैड का उपयोग क्यों किया जाता है आप कैसे नोटपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा हमने विंडो 11 में डेस्कटॉप स्क्रीन पर नोटपैड फाइल बनाने का तरीका भी सीखा.  आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इस तरह की जानकारी के लिए रोजाना मेघा हिंदी वेबसाइट पर विजिट करें. 

 इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें. 

 कंप्यूटर में ऐप अपडेट कैसे करते हैं

 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

 मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और उसके फायदे नुकसान क्या है

गूगल में पासवर्ड कैसे देखते हैं ? How to See Password on Google

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि गूगल में सेव पासवर्ड कैसे देखा जाता है (google password kaise dekhe | 10 pro tips) यदि आपको नहीं पता है कि पासवर्ड कैसे देखते हैं गूगल में तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़िए.  गूगल के feature का जवाब नहीं है. आज के समय में इतनी ज्यादा Technology आगे बढ़ गई है कि हर किसी अकाउंट का पासवर्ड याद रखना आसान नहीं है या तो आप इसके लिए एक अलग से डायरी बनाएं या फिर गूगल के पासवर्ड मैनेजर फीचर का इस्तेमाल करें. 

ध्यान दीजिए –आपके सभी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड उसी गूगल अकाउंट में सेव होते हैं जिस Google account में आपने अपने सभी पासवर्ड को सेव किए हैं. यदि आप पासवर्ड देखने के लिए मोबाइल में क्रोम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर क्रोम ऐप को अपडेट कर लेना. यदि आपका गूगल अकाउंट लॉगइन है तो आप गूगल में पासवर्ड देख सकते हैं. 

गूगल में कोई भी पासवर्ड कैसे देखें |  गूगल पासवर्ड मैनेजर क्या है ? 

 गूगल पासवर्ड मैनेजर एक ऐसा फीचर है का इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम में या अपने अकाउंट में किसी भी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड सेव कर सकते हैं और बाद में जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं जब आप गूगल पासवर्ड मैनेजर मैं किसी भी ऑनलाइन अकाउंट का Password save करते हैं तो इसके साथ Username भी सेव हो जाता है इसके बाद आप दूसरी बार जब किसी ऑनलाइन अकाउंट को लॉगइन करते हैं .

तो Google password manager आपके उस ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन करने के लिए सभी जरूरी जानकारी ऑटोमेटिक फील कर देता है इससे आपको सिर्फ लॉगइन बटन पर क्लिक करना होता है और आप वनक्लिक में उस ऑनलाइन अकाउंट में login हो जाते हैं. 

गूगल में पासवर्ड कैसे देखते हैं  How to See Password on Google | google password kaise dekhe

 गूगल में अकाउंट का पासवर्ड कैसे देखें

 गूगल में पासवर्ड देखना बहुत आसान है इसके लिए आप Google chrome ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल में पासवर्ड कैसे देखें जाने से पहले आपको गूगल अकाउंट लॉगइन करना जरूरी होता है अब दुनिया में किसी भी कंप्यूटर से गूगल अकाउंट लॉगइन करके किसी भी वेबसाइट का पासवर्ड देख सकते हैं और चाहे तो उसे Edit भी कर सकते हैं .लेकिन इसके लिए आपको उससे वाइस पर गूगल अकाउंट का लॉगिन होना जरूरी है .

यदि आप Google में किसी भी अकाउंट का पासवर्ड देखने के लिए क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको गूगल क्रोम में गूगल पासवर्ड मैनेजर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम को अपडेट करना जरूरी है. यदि आप गूगल क्रोम ऐप को अपडेट कर लेते हैं तो आपके लिए गूगल में पासवर्ड देखना आसान हो जाता है. फिर आप गूगल क्रोम मैनेजर का शॉर्टकट भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि Google chrome password कैसे देखते हैं.

 गूगल में वेबसाइट का पासवर्ड देखने का तरीका ? step by step

  1. सबसे पहले अपने Google chrome ब्राउज़र को update कर लें.
  2.  google chrome update करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
  3.  इसके बाद आपको गूगल क्रोम के 3. डॉट  पर क्लिक करना है
  4.  अब आपको गूगल पासवर्ड मैनेजर का फीचर देखने को मिलेगा.
  5.  Google password manager पर क्लिक करें.
  6.  यहां पर आपके सामने सभी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड सेव हुआ दिखाई देगा.
  7.  जिस भी वेबसाइट का Password देखना है के सामने Arrow बटन पर क्लिक करें.
  8.  इसके बाद अपने मोबाइल अथवा Laptop का pin एंटर करें
  9.  अब आपके सामने उस वेबसाइट का यूजर नेम और पासवर्ड की डिटेल दिख जाएगी.
  10.  पासवर्ड देखने के लिए आपको आई (EYE) वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

Google password kaise dekhe – इस प्रकार आप किसी भी online account का password देख सकते हैं इसके अलावा आप गूगल का पासवर्ड (google ka password kaise dekhe) भी देख सकते हैं यहां पर मैंने आपको गूगल में पासवर्ड देखने का स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड दिया है.

 यह भी जानिए – गूगल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

 यह भी पढ़िए –  लैपटॉप में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें 

गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते हैं | Google chrome update kaise kare

Google chrome update new version kaise kare

Google chrome update karna , update latest version google chrome …

और ज्यादा पढ़ें

KB MB GB और TB Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी 2023 | How to Know About Meaning

KB MB GB और TB Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी 2023

क्या आप जानते हैं केबी ,एमबी ,जीबी, टीवी (KB MB …

और ज्यादा पढ़ें

Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में | How to buy a best laptop under 40000

Laptop कैसा खरीदे सिर्फ 40000 रुपये में How to buy a best laptop under 40000 in 2023

आज हम जानेंगे लैपटॉप (laptop) कैसे खरीदें सिर्फ ₹40000 में …

और ज्यादा पढ़ें