Skip to content
Home » Home » लैपटॉप में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें आसानी से [original Method]

लैपटॉप में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें आसानी से [original Method]

Youtube App download Secret tips- आज के इस लेख में मैं आप लोग को यूट्यूब डाउनलोड करने के तरीके बताने वाला हूं यदि आप अपने लैपटॉप / कंप्यूटर में यूट्यूब ऐप डाउनलोड करके थक गए हैं . लेकिन फिर भी आप लोगों के LAPTOP में YOUTUBE ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आज का यह लेख आप लोगों के लिए है.

laptop me youtube app download kaise aur kaha se kare

Youtube दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला video streaming app है इस पर दुनिया भर से लोग movie , video tutorial और भी तरह-तरह के comedy videos देखते हैं .

इसके अलावा youtube creators लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमाते हैं लेकिन सवाल तब आता है जब हम अपने लैपटॉप में youtube download करना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश हमारे लैपटॉप में यूट्यूब ऐप डाउनलोड नहीं हो पाता ।

लैपटॉप में यूट्यूब ऐप डाउनलोड ना हो तो क्या करें ? what to do if youtube app not installed on your Laptop pc | megahindi

Laptop में यूट्यूब ऐप डाउनलोड ना हो तो आपको नीचे दिए गए तरीके आजमानी चाहिए।

  1. सबसे पहले अपने लैपटॉप को restart कर लें।
  2. अपने लैपटॉप में internet connection को चेक करें।
  3. अपने लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के हिसाब से यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करें।
  4. अपने लैपटॉप के डिवाइस ड्राइवर को हमेशा अपडेट रखें।
  5. हमेशा trusted websites से youtube app को download करें।

तो यह तो था कि यदि आपके लैपटॉप में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है (youtube download in laptop) तो आपको क्या करना है अब आईए जानते हैं लैपटॉप में youtube app download करने का सही तरीका क्या है?

लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड और इंस्टॉल करें | download and install youtube in laptop ,pc, computer (easy method)

  1. अपने लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर ओपन करें
  2. इसके बाद ब्राउज़र के सर्च बार में यूट्यूब की वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें.
  3. यूट्यूब की वेबसाइट का यूआरएल = www.youtube.com होता है
  4. इसके बाद ब्राउज़र में यूआरएल बार के दूसरी साइड में install youtube app का बटन दिखाई देगा
  5. आपको install youtube पर क्लिक कर लेना है उसके बाद allow करके परमिशन दे देना है
  6. अब आपके laptop में youtube डाउनलोड हो जाएगा और इंस्टॉल भी हो जाएगा

note- यदि आप गूगल क्रोम की वेबसाइट से यूट्यूब को डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे तो आपके लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड नहीं होकर आपके किसी फोन में यूट्यूब डाउनलोड हो जाएगा.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल क्रोम में Youtube website Google account login होता है और वही गूगल अकाउंट हम अपने एंड्रॉयड फोन में लॉगिन किए हुए रहते हैं गूगल प्ले स्टोर एक android प्लेटफॉर्म है.

इसका मतलब यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर से सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपके लैपटॉप में अभी भी youtube pc App download / install नहीं हो रहा है तो आप यहां दिए गए वीडियो को देखकर अपने कंप्यूटर लैपटॉप में youtube app for pc download कर सकते हैं और फिर इसे इंस्टॉल भी कर सकते हैं.

Youtube App download kaise kare laptop me [F.A.Q]

Q. यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट-

YouTube download url for microsoft edge browser is http://www.youtube.com

Q.पीसी में यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट-

Youtube original app download link – https://youtu.be/yYLo-nDk-Oc

Q.क्या कंप्यूटर में यूट्यूब चलाया जा सकता है?

हाँ

Q.लैपटॉप में यूट्यूब ऐप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा?

आपका लैपटॉप youtube ऐप support नहीं कर रहा है (reason – different oS)

Q.लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड करने पर फोन में क्यों डाउनलोड हो रहा है

क्योंकी Google play store is Android oriented app market plateform

Q.पीसी में Youtube install नहीं हो रहा है क्यों ?

क्योंकी आपके लैपटॉप में अलग प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है और यदि आपको अपने Pc में youtube app download करना है तो आपको किसी emulator app की सहायता लेनी होगी ।

आप यहाँ दिए गए Youtube video पर click करके आप अपने Laptop / पीसी में youtube app install कर सकते हैं और पीसी में यूट्यूब चला सकते हैं

निष्कर्ष – लैपटॉप में यूट्यूब ऐप डाउनलोड कैसे करें

मित्रों यहाँ हमने Laptop me youtube app download kaise kare और install कैसे करते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी है । यदि ऊपर लिखी गए जानकारी से आप अपने pc में Youtube install कर लेते हैं तो अच्छी बात है ।

यदि फिर भी Youtube download install नहीं हो तो आप मेरे Youtube चैनल के वीडियो को देखे और अपने लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड करें