Usb Driver Update कैसे करते हैं windows 10 लैपटॉप में

Usb Driver Update (यूएसबी ड्राइवर अपडेट करना) : किसी भी Laptop में यूएसबी पोर्ट काफी जरूरी पार्ट होता है । और जब भी हम किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस या सिस्टम मे कोई file , photos और Documents भेजना चाहते हैं , तो हमे इसकी बहुत जरूरत होती है । जब हम किसी mobile को अपने लैपटॉप और computer से कनेक्ट करना चाहते हैं , तो भी हमे usb Port की जरूरत होती है । ये भी पढिए – विंडोज़ 10 अपडेट कैसे किया जाता है जानिए पूरी जानकारी आसान तरीका

ऐसे मे अगर usb driver मे कुछ error आ जाए तो हमारा काम बीच मे ही ठप्प हो जाता है । इस स्थिति मे हमे कुछ समझ मे नहीं आता कि क्या किया जाए । इसी प्रॉब्लम को solve करने के लिए आज का ये लेख आपके लिए लेकर आए हैं , जिसमे आपके usb Composite device drivers को update करके हम अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं ।

लेकिन सवाल ये है कि हमे कौन सा यूएसबी ड्राइवर डाउनलोड करना चाहिए या windows 10 मे किस टाइप का usb device driver use किया जाता है , कैसे पता चलेगा । ये भी पढिए – विंडोज़ 10 मे अपडेट uninstall कैसे करें जानकारी

Usb Driver Update कैसे करते हैं windows 10 लैपटॉप में
Windows 10 में Usb Driver Update कैसे करते हैं

अपने किसी laptop और computer system मे किसी भी driver को install करने के लिए आपको आपके System के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए , ताकि आप प्रापर तरीके से अपने लैपटॉप मे यूएसबी ड्राइवर डाउनलोड कर सके और इंस्टॉल कर सकें । तो आइए जानते हैं windows 10 मे usb ड्राइवर इंस्टॉल कैसे किया जाता है । अपडेट ड्राइवर ऑन विंडोज़ 10

Usb Driver Update कैसे करें विंडोज़ 10 में

यदि आप अपने लैपटॉप और सिस्टम के बारे मे कुछ जानकारी जैसे – सिस्टम bit , Processor , windows version और डिवाइस यानि लैपटॉप किस कंपनी का है , ये details आपको पता हो तो आप अपने Windows 10 , windows 7 और किसी भी windows version के लिए यूएसबी ड्राइवर अपडेट कर सकते हैं ।

नीचे आपको आसान स्टेप मे usb driver अपडेट करना सिखाया गया है , तो ध्यान से पढे और उसके बाद अपने लैपटॉप और computer पर यूएसबी ड्राइवर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें । ये भी पढिए – Computer मे ड्राइवर अपडेट कैसे किया जाता है पूरी जानकारी

  • सबसे पहले अपने पीसी (windows) को ओपन करें ।
  • अब अपने windows सर्च या taskbar में device manager टाइप करें ।
  • अब दिखाई दे रहे डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करें ।
  • सबसे नीचे यूएसबी ड्राइवर (usb driver) का ऑप्शन दिया गया है ।
  • अब माउस का cursur इस आइकान पर लाएं और right क्लिक करें ।
Usb Driver Update कैसे करें windows 10 लैपटॉप में
Windows 10 लैपटॉप में Usb Driver Update कैसे करें .
  • इसके बाद आपको update driver पर क्लिक कर देना होगा ।
  • अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला सर्च औटोमटिकली (Search Automatically for updated driver) पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Usb Update driver पर क्लिक कर देना होगा ।
  • अब आपके windows 10 का यूएसबी ड्राइवर अपडेट हो जाएगा ।

यूएसबी डिवाइस ड्राइवर रीइंस्टाल कैसे करें ?

नीचे दिए गए टिप्स को यदि आप पढ़ने के बाद सही से अप्लाइ करेंगे तो आप अपने पीसी का यूएसबी ड्राइवर reinstall कर सकते हैं , और वो भी आसानी से , तो आइए जानते हैं windows 10 मे usb driver रीइंस्टाल कैसे किया जाता है ।

  • सबसे पहले विंडोज़ सर्च बार मे device manager टाइप करें ।
  • अब डिवाइस मैनेजर आइकान पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने विंडोज़ 10 मे दिए गए सभी drivers कि लिस्ट आ जाएगी ।
  • इसके बाद सबसे नीचे यूएसबी composite driver पर राइट क्लिक करें ।
  • इसके बाद Uninstall के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब अपने windows को restart करें ।
  • इसके बाद विंडोज़ ओपन होने के बाद विंडोज़ driver को automatically reinstall कर देगी ।
  • अब आपका usb device driver रीइंस्टाल हो जाएगा ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Usb Driver Update कैसे करते हैं windows 10 लैपटॉप में”

Leave a Comment