नमस्कार आज हम बात करेंगे अपने लैपटॉप में इनस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) यानी विंडोज 10 (Windows 10 ) को अपडेट कैसे करें , और इसके साथ ही हम विंडोज 10 अपडेट (Windows 10 Update) से संबधित सवालों के जवाब भी जानेंगे।
तो सबसे पहले हमे ये जानना होगा की हम विंडोज अपडेट क्यों करते हैं , जैसे की हमे विंडोज अपडेट करने से फायदा क्या होता है , या हम यहां विंडोज १० अपडेट करने की बात क्यों करते हैं यानी हाउ टू अपडेट विंडोज 10 इन हिंदी (How to update windows 10 in hindi ).
Windows 10 Update क्यों करें ?:Why Update Windows 10 in Computer
जब किसी भी सॉफ्टवेयर (Software) को इम्प्रूव करते हैं , या किसी सॉफ्टवेयर को डेवेलोप (develop) करते हैं , तो इसका एक मात्र उद्देश्य होता है , कि उस सॉफ्टवेयर की मदद से अपने यूजर को बेहतर सेवा प्रदान करना। इसलिए windows serise यानि विंडोज के सभी वर्शन हमे यही तो बताते हैं , कि समय समय पर माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाकर हमारे सामने प्रस्तुत किया।
विंडोज में समय समय पर बदलाव करना हमें इसके फीचर्स ( windows 10 new features ) और सिक्योरिटी (Security) से हमे बेहतर ऑनलाइन सेवा और सुरक्षा मिलती है।
हमे पता है की आज के समय में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है इवन पहले के मुताबिक बहुत ज्यादा हो रहा है , और आने वाले समय में और भी जयादा होगा। जिसके चलते ऑनलाइन फ्रॉड (online scam ) जिसे हम साइबर स्कैम भी या साइबर अटैक भी कहते हैं , बढ़ता ही चला जायेगा।

इसलिए जो ऑनलाइन एप्लीकेशन ( Online application ) है या सॉफ्टवेयर (Software) है उनको इसके लिए रेडी रखना जरुरी होता है , और ये काम सिर्फ एक तरीके से होता है कि सॉफ्टवेयर (Software) के पहले वर्शन (First Version) में समय समय पर बदलाव करते रहना और समय के अनुसार उसमे जरुरी फीचर (New features) डालना और इसके साथ ही सिक्योरिटी (Security ) में बदलाव करना सब जरुरी होता है।
अब आपको समझ में आएगा की विंडोज 10 अपडेट क्यों ( Why Update Windows 10 ) करना होता है। और दूसरे भी सॉफ्टवेयर और एप्प्स (Software and Apps) के अपडेट क्यों आते रहते हैं।
क्या अब आपको समझ में आया क्यों विंडोज अपडेट करना जरुरी है?
How To Update Window in hindi :
सबसे पहले अपना विंडोज 10 लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows 10 Laptop yaa Computer) ओपन करें और अपने कीबोर्ड से Windows Button प्रेस करें।
अब आपको Search baar में Setting सर्च करनी है , इसके बाद आपको setting पर क्लिक करना है , जैसे आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपको विंडोज सेटिंग ( Windows Setting ) बार ओपन होगा जिसमे कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे।
अपने Whatsapp में आया ये नया फीचर्स अभी जानें ?
जिसमे आपको अपडेट और सिक्योरिटी (Update And Security) वाले ऑप्शन जिसमे आपको Windows Update , Recovery , Backup भी लिखा होगा , पर क्लिक कर देना होगा।
डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) कैसे करें लैपटॉप में
अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर सामने ही Window update लिखा होगा और इसके just नीचे Update Paused लिख कर आएगा और इसके थोड़ा सा निचे Resume Update लिख कर आएगा।
अब आपको यदि विंडोज अपडेट करना है तो Resume Update पर क्लिक करना होगा।
[Note : विंडोज अपडेट करने से पहले आपके लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है , चाहे वो मोबाइल डाटा से कनेक्ट हो या किसी wifi data से ]
विंडोज अपडेट कैसे करें वाईफाई डाटा से :How to update windows 10 using wifi data
आपको विंडोज अपडेट (Window Update ) करने से पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि आपका विंडोज 10 पहले से अपडेट है और आपको सिर्फ अगला वर्शन विंडो ही अपडेट (Next Version Window Update ) करना है।
यदि आपका लैपटॉप में पहले से कोई ज्यादा updates नहीं होंगे तो आप अपने मोबाइल डाटा से अपने लैपटॉप का विंडोज अपडेट कर सकते हैं नहीं तो आपको सिर्फ वाईफाई से ही अपना लैपटॉप अपडेट (Laptop Update) करना चाहिए।
विंडोज में पहले से अवेलेबल अपडेट कैसे चेक करें (How To Check Windows Updates) :
आपको अपने सिस्टम में पहले अवेलेबल अपडेट जानने के लिए विंडोज अपडेट पेज ( Windows update Page ) पर ही , नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और View Update History पर क्लिक करें।
Whatsapp Web क्या है और कैसे काम करता है ?
अब आपके स्क्रीन पर View Update history में कई सारे Windows updates मिल जायेंगे। जिसमे आपको –
- फीचर्स अपडेट ( Features Updates )
- क्वालिटी अपडेट ( Quality Updates )
- ड्राइवर अपडेट ( Driver updates )
- डेफिनेशन अपडेट ( Defination updates )
- अन्य अपडेट ( other updates )
यहाँ पर दिखाई देंगे सभी तरह के विंडोज 10 अपडेट ( Windows 10 updates ).
लेकिन आपके विंडोज अपडेट करते ही ये सारे अपडेट आटोमेटिक ( Automatic Windows Updates ) शुरू हो जाते हैं , जिसमे आपका ढेर सारा डाटा खर्च हो सकता हैं।
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
विंडोज 10 अपडेट कैसे करें आसानी से इस वीडियो की मदद से :
इसलिए आपको यदि ऐसा हो की आप पहली बार विंडोज 10 अपडेट कर रहे हैं तो आपको वाई फाई से ही विंडोज अपडेट करना चाहिए।
अंतिम शब्द : दोस्तों आज हमने सीखा अपने लैपटॉप में विंडोज 10 अपडेट कैसे करें (Windows 10 update kaise kare ) , और इसके साथ हमने ये भी जाना की हमे विंडोज कैसे अपडेट करना चाहिए यानी मोबाइल नेटवर्क या वाई फाई नेटवर्क से।
यदि ये पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते हैं , जिससे हमे और अच्छे पोस्ट लिखने की प्रेणना मिलती रहे।
- Google My Business के बारे में जानकारी
- Google Blog क्या है और पैसे कैसे कमाएं
- Youtube Channel का नाम क्या और कैसे रखें
- टॉप पैसे कमाने वाले एंड्राइड एप्प
- कंप्यूटर की स्क्रीन record कैसे करें
- Samsung Phone में बैकअप और restore कैसे करें
- Work From Home क्या हैं [पूरी जानकारी]
- Computer में hindi type कैसे करें
1 thought on “Windows 10 Update कैसे करें + How To Your Laptop”