COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE (हिंदी में जानिये)

दोस्तों के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE आसान तरीके से , क्युकी आज के समय में हिंदी में टाइप करना और हिंदी टाइपिंग सिखने के लोग बहुत पैसे ले लेते हैं , लेकिन आप के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइप करना जाएंगे , हिंदी में टाइपिंग सीखना आज के समय जरुरी है , काफी सारे ऑनलाइन काम अब हिंदी भाषा में होते हैं , इसलिए भी जरुरी है , की आप आज ही हिंदी टाइपिंग करना सीख ले।

कंप्यूटर में हिंदी टाइप कैसे करें - (How To Type Hindi In Computer)
कंप्यूटर में हिंदी टाइप कैसे करें – (How To Type Hindi In Computer)

हिंदी टाइप सिखने के बाद आप कंप्यूटर हो या लैपटॉप आसानी से हिंदी भाषा में टाइप करना जान जाएंगे। आप Computer में Hindi type करना कई तरह के कीबोर्ड (Keyboard) का इस्तेमाल करके सिख सकते हैं , अब चाहें computer में INSCRIPT KEYBOARD हो या transcript keyboard .और यदि आपके PC या लैपटॉप (Laptop) में ये Features ना हो तो भी आपको उदास होने की जरुरत नहीं है। क्यों ? अपना Google किस दिन काम आएगा ?

आप Google के Google Indic Keyboard से भी Computer में Hindi Type कर सकते हैं , तो चलिए जानते हैं Computer में हिंदी टाइप करने का तरीका

कंप्यूटर में हिंदी टाइप कैसे करें – (How To Type Hindi In Computer)

यदि आप कंप्यूटर में hindi type करना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपने Computer के Windows Language Setting में जाएँ। इसके लिए Language Preference में जाना होगा। आप मॉनीटर के राइट साइड में नोटिफिकेशन आइकॉन से भी Language Preference में जा सकते हैं , नहीं तो Type Here to Search पर क्लिक करें Windows Language Setting सर्च कर लीजिये। जैसे ही आप Language setting टाइप करेंगे , तो Language Setting और सिस्टम सेटिंग जैसा कुछ दिखाई देगा।

आपको इस सेटिंग पर क्लिक कर लेना है , इसके बाद नीचे दिखाए गए इमेज के जैसा कुछ दिखाई देगा।

COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE
COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE

आपको अब कंप्यूटर (Computer) में जो भी language type करना चाहते हैं , यानी जिस लैंग्वेज में कंप्यूटर में टाइप करना चाहते हैं , वो लैंग्वेज ऐड करें। example के लिए मान लीजिये मुझे अपने computer में हिंदी टाइपिंग करना है , तो मुझे Add a Language पर क्लिक करना है , और जैसे ही मैं Add a Language पर क्लिक करूँगा। अब इसके बाद हमे एक नया विंडो ओपन होगा और Choose Language to Install जैसा कुछ लिखा होगा।

 Hindi Language Install
Hindi Language Install karna

अब , हमे दिए गए सर्च बार में Hindi type करके add और next पर क्लिक कर लेना है , इसके बाद हमारे PC में Hindi Language Install हो जायेगा ,और हम अपने computer में Hindi type कर पाएंगे। लेकिन ध्यान दीजिये , सिर्फ इतना करने से हमारे कंप्यूटर में हिंदी भाषा डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाएगा , लेकिन हमे एक और सेटिंग करनी होगी।

क्या आप बता सकते हैं , वो कौन सी setting है ?

Keyboard …!

हमे अपने computer में कीबोर्ड सेटिंग करनी पड़ेगी वरना हम अपने कंप्यूटर में Hindi आसानी से टाइप नहीं कर पाएंगे।

Computer में Hindi typing करने के लिए Keyboard Setting कैसे करें:

अपने कंप्यूटर में Hindi language pack download और इनस्टॉल हो जाए , तो आप Hindi language pack पर क्लिक करें ,आपको इसके ऊपर क्लिक करने पर Option or Remove का ऑप्शन मिलता है , तो आपको option पर क्लिक कर देना है , इसके बाद आपके कंप्यूटर में Download किये गए लैंग्वेज सेटिंग में कीबोर्ड सेलेक्ट करने को कहेगा। तो आपको अपनी सुविधा अनुसार INSCRIPT KEYBOARD हो या transcript keyboard सेलेक्ट करना होगा।

Hindi typing करने के लिए Keyboard Setting कैसे करें:
Hindi typing करने के लिए Keyboard Setting कैसे करें:

जब एक बार आपने अपने windows की कीबोर्ड सेटिंग कर ली , तो अब आप कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते हैं , और अब कोई भी अन्य सेटिंग नहीं करनी पड़ेगी , सिर्फ इसी सेटिंग के बाद आप अपने pc में hindi typing कर सकते हैं। आप ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप में हिंदी टाइप कर सकते है। इसके अलावा आप windows के लैंग्वेज पैक के एडवांस्ड फीचर्स आने के बाद , आपके पास english keyboard तो भी hindi typing कर सकते हैं।

दोस्तों , आज हमने English Keyboard में hindi Type करना सीखा , आप हमे ये बताये COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE यानी कंप्यूटर में हिंदी टाइप कैसे करें पर लिखा गया ये पोस्ट आपको कैसा लगा , पसंद आये तो दुसरो के साथ शेयर जरूर करने , क्युकी जानकारी बांटने से और बढ़ती है , आप कुछ और पूछना चाहते हैं , तो निचे कमेंट में अपने प्रश्न पूछे। धन्यवाद

1 thought on “COMPUTER ME HINDI TYPE KAISE KARE (हिंदी में जानिये)”

Leave a Comment