Skip to content
Home » Home » Remove Background from image Online Free (कैसे करें)

Remove Background from image Online Free (कैसे करें)

दोस्तों आज के आर्टिकल में जानेगे Image का Background Online free में कैसे Remove करें , और क्या इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं , और Best Background Remover के बारे में बात करेंगे ,क्युकी आज की टेक्नोलॉजी ऐसी है , की कुछ सेकंड में आप अपने photo का background remove कर सकते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में।

How to Remove Background of image online
How to Remove Background of image online

लेकिन Best Background Remove करने वाले Tool के बारे में जानने से पहले मैं आपको बताऊंगा कैसे आप इस free tool का यूज़ कर पाएंगे।

जब भी Background Change करने की बात आती है , तो हमारे माइंड में लोग फोटोशॉप (Photoshop) का ही ढोल बजाते फिरते हैं , लेकिन आज मैं आपको जो online tool बताने वाला हूँ , उसका User interface देखने और इस्तेमाल करने के बाद आप इसके fan हो जाएंगे ,

क्युकी ये एक ai based Online Free Image Background Remover है , और कुछ ही सेकंडो में आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर देता है।

फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटायें – How to Remove Background of image online

यदि आप अपने Photo/image का background हटाना चाहते हैं , तो नीचे दिए गए लिंक से फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं , लेकिन चलिए जानते है , अपने फोटो (Photo) का background change कैसे करते हैं। आप इस टूल का उपयोग ना सिर्फ अपना फोटो का बैकग्राउंड हटाने में बल्कि आप इसी online free Background Remover tool से किसी का भी फोटो , कैसा भी फोटो हो , उसका background remove कर सकते हैं।

तो अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो , एक online tool वाली वेबसाइट ओपन हो जाएगी और जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी आपको online tool home page पर दिखेगा और यहाँ अपलोड फोटो [Upload photo ] का ऑप्शन मिलता है , आप इस online tool का use मोबाइल और कंप्यूटर (Computer) दोनों डिवाइस पर कर सकते हैं।

तो किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे पहले , उस फोटो [image] को अपलोड करें और प्रोसेसिंग होने दें , यहाँ इस फ्री टूल पर background Remove करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है , इस टूल का आटोमेटिक AI Based web Apps अपने आप इमेज का बैकग्राउंड Detect करता है , और within कुछ सेकंड आपके द्वारा अपलोड किये गए फोटो का background remove कर देता है।

इसके बाद आप Download बटन पर क्लिक करके अपने फोटो (Photo) को Png format में डाउनलोड कर सकते हैं , अब आप बोलेंगे , क्यों ? क्यों PNG में फोटो डाउनलोड करें , तो इसका जवाब ये है , की आपको अपने photo का background remove करना था .

और बिना बैकग्राउंड का कोई भी फोटो का फॉर्मेट PNG होता है। अब जब आपका फोटो डाउनलोड (Photo Download) हो जाए , तो किसी भी फोटो एडिटर का यूज़ करके आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्रॉउंड चेंज कर सकते हैं।

फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें – ( How to Change Background of image online in hindi )

Remove Background From Image Online Free 2021

अब बात आती है , की अपने फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले , क्युकी ऊपर बताये गए नियम के अनुसार हमने अपने फोटो का background remove कर लिया है , और अपना फोटो डाउनलोड (Photo download) भी कर लिया है। तो आप इसके लिए कोई भी फोटो एडिट करने वाले एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं , आपके mobile apps में कई सारे फोटो एडटिंग एप्प (Photo editing apps) होंगे आप उनका इस्तेमाल कर सकते है , आप नीचे दिए गए वीडियो में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटायें (Remove Background of image) और फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें (Change Background of image) दोनों प्रोसेस देख सकते हैं।

किसी भी image का Background कैसे बदलते हैं एप्प (apps)

यदि आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं , तो आप PixelLab android and ios apps free का यूज़ कर सकते हैं , क्युकी PixelLab से आप कोई भी photo का background मैन्युअली change कर सकते हैं , लेकिन यहाँ से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाने में बहुत समय लगता है , तो आप PixelLab का यूज़ सिर्फ हटाए गए बैकग्राउंड वाले फोटो का background चेंज करने के लिए ही करें।

यदि आपके फ़ोन में background बदलने वाला कोई एप्प नहीं है तो आप Playstore से PixelLab को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें , और अपने फोटो का Background बदल दें। आप पिक्सेल लैब एप्प से Youtube पोस्टर , ग्रीटिंग पोस्टर , Photo editing , logo making और Thumbnail making जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

क्लिक करें – Remove Background

End ; आज हमने सीखा अपने फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाते है और हटाये गए बैकग्राउंड वाले फोटो का background कैसे change करते हैं , तो यदि आपको ये पोस्ट पसंद आये तो , अपने दोस्तों के साथ शेयर करें , और यदि कुछ पूछना चाहते हैं , तो निचे कमेंट करें।