Skip to content
Home » Home » Computer ka full form kya hai – कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है ?

Computer ka full form kya hai – कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है ?

कंप्यूटर के बारे में आज लोग पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक होने लगे है, काफी लोग Computer ka full form kya hai इसके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर जो कंप्यूटर हम यूज़ करते हैं और , जिस कंप्यूटर की वजह से आज की दुनिया एक दूसरे को अच्छे तरीके से जान और पहचान पा रही है , आखिर उस कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है , ये सवाल अक्सर नौकरी के लिए जब इंटरव्यू होता है , तो भी कंप्यूटर क्या है और computer का फुल फॉर्म क्या है , interviewer पूछता ही है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या हिंदी में

लेकिन यहाँ आपको computer के बारे में फुल फंडामेंटल जानकारी मिलेगी , काफी लोग computer किसे कहते हैं और कंप्यूटर किसने बनाया मेंशन करते हैं , लेकिन वहीँ फूल फॉर्म आफ कंप्यूटर इन हिन्दी ( full form of computer in hindi ) बहुत कम ही लोग बताते हैं , इसका मतलब ये नहीं है कि वो कंप्यूटर का पूरा नाम नहीं जानते , लेकिन वो computer के बारे बड़ी बाते बताने के चक्कर में छोटी और बेसिक जानकारी भूल जाते हैं।

होता ये है , की कंप्यूटर का नाम इसके बेसिक काम जैसे airthmetic operation यानी गणना करने के काम पर और कैलकुलेटर से मिलता ,जुलता काम करने के ऊपर ही रखा गया है , तो अब जानते हैं की आखिर में ये कंप्यूटर की फूल फॉर्म क्या होता है

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है : What is Full Name of Computer in hindi

“कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Computer ka Full Form hota hai) – Commonly Operated Machine Particularly Used In Technical And Educational Research ( यानी कमोनली ऑपरेटेड पर्टिक्यूलरली उसेड इन टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च )

आपको कंप्यूटर का पूरा नाम (Computer ka pura naam kya hai ) और इसका फुल फॉर्म बहुत बड़ा लगता होगा और इसको memorize करने में थोड़ी दिक्क्त होगी तो आप इसको अलग तरीके से विच्छेद करके भी याद कर सकते हैं जैसे –

C फॉर – Commonly (कमोनली)

O फॉर – Operated (ऑपरेटेड)

M फॉर – Machine (मशीन)

P फॉर – Particularly (पर्टिक्यूलरली)

U फॉर – Used For (उसेड फॉर)

T फॉर – Technical (टेक्निकल)

E फॉर – Educational (एजुकेशनल) और

R फॉर – Research (रिसर्च)

आपको बता दें की कंप्यूटर एक तरह का कैलकुलेटर जैसा ही Electronic device है , जो अरिथमेटिक और लॉजिकल कैलकुलेशन करने में हेल्प करता है।

कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है – (What is the Hindi meaning of Computer)

कंप्यूटर का पूरा फुल फॉर्म हमने ऊपर पढ़ा , और अब कंप्यूटर का हिंदी नाम भी जानते हैं , क्युकी ये काफी बार परीक्षा में पूछा गया है , कम्प्यूटर एक गणना करने वाला यंत्र है , और इसलिए कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक (Sanganak) है , पहले कंप्यूटर से सिर्फ गणना ही किया जाता था , लेकिन अब कंप्यूटर का उपयोग गणना के साथ programming करने के लिए भी किया जाता है।

Question – कंप्यूटर का हिंदी नाम बताइये क्या है? Answer – कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक (Sanganak) है

यानी जितने भी software बनाए जाते हैं , वो सही कोई ना कोई कंप्यूटर प्रोग्राम (computer Program ) से बनाये जाते हैं , कंप्यूटर प्रोग्राम को कंप्यूटर की भाषा में ही लिखा जाता है , और कंप्यूटर सिर्फ Programming Language यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ही समझता है।

कंप्यूटर का असली नाम क्या है :- कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक (Sanganak) है

इंटरनेट पर अच्छी जानकारी कम और लोग गलत जानकारी ज्यादा बाँटते है , इसलिए आपको इंटरनेट पर computer के फुल फॉर्म के रूप में और भी शब्द और जानकारी मिलेगी , लेकिन आप कंप्यूटर के बारे में सही और computer (कंप्यूटर) का असली फुल फॉर्म क्या है , megahindi.com पर देख सकते हैं , क्युकी लोग ट्रैफिक पाने के चककर में कुछ भी गलत जानकारी देते हैं।

” कंप्यूटर का असली नाम – कमोनली ऑपरेटेड पर्टिक्यूलरली उसेड इन टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च ही है “

Computer ka full form kya hai-Commonly Operated Machine Particularly Used In Technical And Educational Research hi hai “

तो अब आपको कंप्यूटर के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी आसान भाषा में मिली होगी , यदि आपको ये पोस्ट पसंद आये तो दूसरे मित्रो के साथ भी शेयर करिये , क्युकी शेयर करने से आप को कंप्यूटर (computer) का फुल फॉर्म हमेशा के लिए याद रह सकता है , विश्वास ना हो , तो करके देखिये।

और नेक्स्ट week में खुद से पूछिए कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है , तो आपका माइंड जल्दी से computer का full form बता देगा , क्युकी शेयर करते समय हमारा माइंड ये गतिविधि याद रखता है।

ये जानकारी भी पढ़ें – कंप्यूटर में अपने फोन के फोटो कैसे भेजें

How to Check my Internet Speed – अपने मोबाइल के इंटरनेट का स्पीड देखें

How to Transfer your mobile data in Laptop – मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

आपको ये आर्टिकल क्यों पढ़ना चाहिए ? यदि आप कंप्यूटर का नाम हिंदी में जानना चाहते हैं , कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है , कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है , कंप्यूटर का असली नाम क्या है और कंप्यूटर के बारे में हिंदी में जरुरी जानकारी।