गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदलें | change chrome language || Mobile Easy Tips

गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदलें change chrome language Mobile Easy Tips

How to change browser language chrome in andorid phone in …

और ज्यादा पढ़ें

यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें? | youtube se ringtone kaise set karen

यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें youtube se ringtone kaise set karen

आज पहली बार मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ …

और ज्यादा पढ़ें

Desktop Site क्या है और कैसे खोलें

Youtube Desktop Site - कैसे खोलें

Desktop site kya hai ,google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare , youtube desktop site kaise khole,browser me desktop site kaise kare,how to open desktop site in chrome,youtube ko desktop site kaise karen,

आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं Desktop site क्या होता है और कैसे किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब Desktop site को ओपन कर सकते हैं. इसके साथ ही आज के इसी पोस्ट में मैं आप लोग को Youtube desktop site क्या होता है . और मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताऊंगा. आइए जानते हैं सबसे पहले यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है ? और आखिर में हमें desktop site की जरूरत क्यों होती है?

Youtube Desktop Site kya hai

# यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है जब हम किसी यूट्यूब वीडियो को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर देखते हैं तो इसे डेक्सटॉप साइट कह सकते हैं जब हम लैपटॉप में या कंप्यूटर में युटुब की वेबसाइट को ओपन करते हैं .

तो इससे यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कहा जाता है बात करते हैं मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है जब हम अपने मोबाइल फोन में लैपटॉप पर खुलने वाली वेबसाइट को पूरी पूरी अपने मोबाइल फोन में खोलते हैं तो इसे यूट्यूब कि डेस्कटॉप साइट कहते हैं.

क्या होता है डेस्कटॉप साइट (#Desktop site kya hai in hindi)

जब हम किसी वेबसाइट को लैपटॉप और कंप्यूटर जैसी बड़ी स्क्रीन पर ओपन करते हैं तो इस तरह की साइट को desktop site कहा जाता है. सभी कंप्यूटर और लैपटॉप पर खुलने वाली वेबसाइट डेस्कटॉप साइट कहलाएंगे.

desktop site example –

www.desktopsite.com

www.youtube.com

www.megahindi.com

कोई भी डेस्कटॉप साइट का यूआरएल डब्लू डब्लू डब्लू [www] से शुरू होता है और डोमेन नेम एक्सटेंशन के साथ खत्म होता है वहीं पर मोबाइल साइट की शुरुआत m से होती है इसके बाद डोमेन नेम एक्सटेंशन आता है.

यदि किसी वेबसाइट की शुरुआत www से होती है लेकिन इसके एक्सटेंशन में .in आता है तो भी यह एक desktop site कहलाएगी.

Youtube Desktop Site - कैसे खोलें

वहीं पर यदि किसी व्यवसाय की शुरुआत m (एम) से होती है और इसके एक्सटेंशन में .com आता है तो भी इस तरह की वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट कहते हैं या फिर कह सकते हैं कि यह एक mobile site है.

सभी प्रकार की डेस्कटॉप साइट , मोबाइल साइट नहीं होती लेकिन सभी प्रकार की मोबाइल साइट , desktop site जरूर होती हैं यहां कुछ मोबाइल साइड के उदाहरण दिए गए हैं जिन को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि मोबाइल साइट का एड्रेस कैसा होता है.

mobile site url example-

  1. m.youtube.com
  2. m.desktopsite.com
  3. m.groww.in
  4. m.hindime.net
  5. m.aajtak.in

कई वेबसाइट ऐसी होती हैं जिनका यूआरएल m से शुरू नहीं होता फिर भी इस तरह की वेबसाइट एक मोबाइल साइट होती हैं जो कि मोबाइल पर बहुत ही अच्छी इंटरफेस के साथ दिखाई देती है.

आइए आप जानते हैं मोबाइल से यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कैसे ओपन करें यहां दिए गए टिप्स को करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट को अपने मोबाइल में desktopsite के form में खोल सकते हैं .

मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कैसे ओपन करें ( # Youtube ko desktop site mein kaise kholen) | youtube.com desktop site

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrome ब्राउजर को ओपन करें.
  2. इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर की टॉप साइड में दिए गए 3.dot menu setting पर क्लिक करें.
  3. अभी यहां पर नीचे की साइड में जाना है और settings पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे की साइड में scroll करके जाना है.
  5. यहां पर आपको desktop site की settings मिलेगी.
  6. by default desktop site की सेटिंग ऑफ रहती है.
  7. डेस्कटॉप साइट पर क्लिक करके इसकी सेटिंग को ऑन कर दें.
  8. और ऐड डेक्सटॉप साइड में www.youtube.com टाइप करके add कर दें.
  9. इसके बाद दोबारा से गूगल क्रोम ओपन करें.
  10. अब गूगल के url बार में youtube.com टाइप करके सर्च करें.
  11. आपके मोबाइल में यूट्यूब की desktop site खुल जाएगी .

यहां दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को डेक्सटॉप साइट में खोल सकते हैं यहां पर दी गई जानकारी और टिप्स लगाने के बाद जब आप अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वह desktop site में ही ओपन होगी

Google chrome में डेस्कटॉप साइट बंद कैसे करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  2. इसके बाद 3डॉट मेनू पर क्लिक करें।
  3. अब आपको नीचे की साइड में सेटिंग पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  5. यहां पर नीचे की साइड में scroll करके जाएं और डेस्कटॉप साइट सेटिंग पर क्लिक करें।
  6. अब आपको यहां पर दी गई सेटिंग (desktop site off setting) को ऑफ कर देना है.

इस प्रकार ऊपर बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम में 10 टॉप साइट को ऑफ कर सकते हैं और फिर से मोबाइल साइट सेटिंग अपने आप हो जाएगी.

मोबाइल में Desktop site ओपन करने के फायदे ?

  1. जब आप मोबाइल में डेस्कटॉप साइट को ओपन करते हैं तो डेस्कटॉप साइट पर दिखाई जाने वाली सभी सामग्री आपको उसी तरीके से मोबाइल स्क्रीन पर भी देखने को मिलती है.
  2. यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप किसी भी वेबसाइट को उसकी असली लुक में मोबाइल में ही desktop site on करके देख सकते हैं.
  3. कई वेबसाइट मोबाइल के लिए अलग लुक डिजाइन करते हैं ऐसे में आप डेस्कटॉप साइट की सेटिंग करके अपने मोबाइल में पूरी की पूरी वेबसाइट को अच्छी तरीके से read कर सकते हैं.
  4. मोबाइल में यूट्यूब की वेबसाइट को डेक्सटॉप मोड में ओपन करने से आपके मोबाइल स्क्रीन में दिखाई देती है जो कि यूट्यूब की मोबाइल साइट में नहीं दिखाई देती.
  5. यदि आप मोबाइल से एजुकेशनल वीडियो बनाते हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर टेक्स्ट टॉप साइट ओपन करके अच्छी तरीके से किसी टॉपिक को समझाएं और यह काम वेब ब्राउज़र में दिए गए डेस्कटॉप साइट फीचर से ही होता है.

मोबाइल में desktop site ओपन करने के नुकसान

  1. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट की सभी सामग्री आपको छोटी स्क्रीन में छोटी-छोटी दिखाई देती हैं.
  2. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट की सामग्री देखने के लिए आपको मोबाइल पर अपनी आंख गढ़ानी पड़ती है.
  3. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने से हमारी आंखों पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है.
  4. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने से उस साइड की स्पीड कम हो जाती है.
  5. मोबाइल में किसी भी वेबसाइट की डेस्कटॉप साइट ओपन करने से हमारे मोबाइल का डाटा ज्यादा खर्च होता है.

आइए अब जानते हैं यूट्यूब को डेक्सटॉप साइड में कैसे देखें इसके साथ ही हम यहां पर देखेंगे की गूगल क्रोम ब्राउजर में डेस्कटॉप साइट की सेटिंग कहां होती है और कैसे करें ?

google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare

हमसे फेसबुक पेज पर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए फेसबुक पेज पर क्लिक करें और वीडियो को लाइक करें

नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टि्वटर पेज पर भी यही जानकारी वीडियो में देख सकते हैं। और इसी तरह की अपडेट के लिए आप हमसे टि्वटर पर कनेक्ट हो सकते हैं twitter पर कनेक्ट होने के लिए फॉलो बटन दबाएं. Youtube से पैसे कैसे कमाए

desktop site क्या होता है और मोबाइल में देख टॉप साइट कैसे ओपन करते हैं यहां पर मैंने आपको मोबाइल में युटुब को डेस्कटॉप साइट में कैसे ओपन करें वीडियो के साथ और उदाहरण के साथ जानकारी दी है आपको इस विषय में कुछ और पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए आप मेगा हिंदी पर वेबसाइट विजिट करें और यदि कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे ईमेल आईडी पर मेल करें

YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें

YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें

आज हम सीखेंगे YOUTUBE Pro 20 APK DOWNLOAD कैसे करें और यदि हमने इसे डाउनलोड कर लिया है तो अपने फोन में Youtube pro.apk कैसे install करें पूरा प्रॉपर जानकारी के लिए आपको यहां पर दिए गए सभी Tips को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा.

यहां पर नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके आप अपने Mobile में youtube pro apk official latest version 21 download कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको जानना होगा कि youtube pro apk क्या है और इंटरनेट पर youtube pro 20 apk download क्यों ज्यादा सर्च किया जा रहा है.

यदि आप भी Youtube Pro Apk का latest version download करना चाहते हैं और बिना विज्ञापन के फ्री में यूट्यूब वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी को बारीकी से समझे.

क्या होता है Youtube Pro APK ? (about youtube pro 20 apk official)

Youtube pro apk ऐप, original youtube ऐप का Mod version App है . इंटरनेट यूजर्स द्वारा youtube app की तुलना में youtube pro 20 apk download किया जा रहा है क्योंकि यूट्यूब pro.apk में यूट्यूब के मुकाबले ज्यादा features दिए गए हैं इसके अलावा आप youtube pro.apk पर जो भी video देखते हैं उस पर विज्ञापन (ads) नहीं आते.

DOWNLOAD DETAILS OF YOUTUBE PRO APKAbout Youtube Pro Apk details
NAMEYoutube Pro apk
PUBLISHERYoutube Pro apk official
APK SIZE60.2 MB
APK VERSIONv21.0
MOD EXTRA FEATUREunlimited customization
APP DEVELOPERN.A
Youtube Pro Apk app की जानकारी

यानी जो लोग चाहते हैं without advertisement के youtube video देखना उनके लिए YOUTUBE pro.apk रामबाण app है. अभी हाल ही में youtube pro apk का official latest version 21.0 launch किया गया है.

YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें (download youtube pro apk )

YOUTUBE Pro APK DOWNLOAD 2023 Link Official (21.0) कैसे करें . YouTube Pro 20 APK download

यहां दिए गए link से आप अपने फोन में youtube pro.apk डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो लेकिन उससे पहले आपको YOUTUBE pro 20 apk download & install करने का तरीका सीखना होगा तभी आप लोग अपने फोन में बिना विज्ञापन के यूट्यूब वीडियो देख सकते हो और youtube pro apk latest feature का मजा ले सकते हो.

Youtube channel name क्या और कैसे रखें जानिए 7 pro guide

YouTube Pro 21 APK download latest version 2023

आइए जानते हैं youtube pro apk kaise download kare ?

Youtube Pro 21 apk download करने का सही तरीका सीखें | youtube pro 20 apk download and other old version how to download from here ..

Youtube pro apk download करने का सही तरीका सीखना बहुत जरूरी है वरना आप गलत लिंक पर क्लिक करके अपने फोन में virus या maleware download कर लेंगे इन सब से बचने के लिए हमने यहां पर youtube pro 20/21 apk download करने का सही तरीका बताया है.

Youtube studio क्या होता है और इससे क्या करते हैं

  1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए youtube pro apk direct download बटन पर क्लिक कर देना है.
  2. इसके बाद आपके फोन में एक youtube pro apk download upapk का page ओपन होगा.
  3. यहां पर आपको create download link जैसा बटन दिखाई देगा.
  4. यहां पर आपको विज्ञापन (ads) दिखाई देगा सबसे पहले विज्ञापन को बंद करें
  5. आपको create download link वाले बटन पर क्लिक कर लेना है इसके साथ ही आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जो कि विज्ञापन वाले पेज हैं.
  6. आपको विज्ञापन वाले tab को close कर देना है.
  7. और पहले वाले youtube pro 20 apk create download link पेज पर आ जाना है.
  8. इसके बाद आपको फिर से create download link बटन पर क्लिक करना होगा.
  9. इसके बाद आपके phone में youtube pro 21 apk download हो जाएगा.

इस प्रकार आप लोग अपने फोन में youtube pro.apk download और इंस्टॉल करके बिना विज्ञापन (without ads) के youtube video देख सकते हैं

Note1. – सबसे पहले आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके अपने फोन में youtube pro apk latest version 21 / version 20 download कर ले. इसके बाद यहां दिए गए इसका इस्तेमाल करके अपने फोन में youtube Pro apk install करें .

यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप youtube pro 20 , 21 apk download करने के साथ ही इसके पहले की लांच किए गए youtube pro version apk भी डाउनलोड कर सकते हैं.

आप अपने फोन में youtube pro apk download करने के लिए किसी third party website का सहारा ले रहे हैं इसलिए इस यूट्यूब प्रो app को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए अपने फोन की सिक्योरिटी में एक सेटिंग करनी होती है.

इस सेटिंग का नाम unknown source application है. अगर आपको अपने फोन में इस सेटिंग को ऑन करने आता है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में youtube pro app install कर पाएंगे और फिर बिना ads के यूट्यूब वीडियो फ्री में देख पाएंगे.

Whatsapp mod apk क्या है और कैसे download करें इसके फायदे क्या हैं

लेकिन यदि आपको अपने फोन में ऊपर बताए गए स्पेशल सेटिंग करने नहीं आता तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन में unknown source application settings on कर सकते हैं.

अपने फोन में unknown source settings कैसे ऑन करें

  1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें.
  2. इसके बाद security सेटिंग में जाएं.
  3. यहां पर दिए गए unknown source settings पर क्लिक करें.
  4. अब आपको यहां पर एक prompt message दिखाई देगा.
  5. यहां पर आपको फिर से trust वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

इस प्रकार आप किसी भी android फोन में unknown source की सेटिंग कर सकते हैं और किसी भी थर्ड पार्टी एपीके जैसे youtube pro apk app install कर सकते हैं.

आइए आप जानते हैं अगर आपके फोन में पहले से youtube apk download है तो लेटेस्ट वर्जन का Apk YouTube Pro Update कैसे करें? यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में YouTube Pro Update कर सकते हैं.

YouTube Pro Update करने का सही तरीका | youtube pro update version

दूसरे android App को हम google play store पर update कर लेते हैं और इसके लिए हमें अलग से कुछ नहीं करना होता लेकिन जब youtube pro update latest version apk की बात आती है तो यहां पर apk update करने के लिए कुछ अलग से चीजें करनी होती है.

गूगल प्ले स्टोर की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी है इसके अंतर्गत किसी app का डुप्लीकेट या mod version बनाना गलत माना जाता है और इस तरह के ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड नहीं किया जाता इसीलिए हम गूगल प्ले स्टोर पर से youtube pro update नहीं कर सकते.

ऐसे किसी भी एप्स जो कि गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है हम इससे यहां से अपडेट नहीं कर सकते इसका मतलब यह है कि जब youtube pro apk का new version release होगा तब हमें दोबारा से जाकर latest version official youtube pro apk download और इंस्टॉल करना होगा.

youtube pro apk के फायदे और नुकसान

जैसे कि हर एक ऐप के फायदे और नुकसान होते हैं वहीं पर youtube pro app के फायदे और नुकसान भी हैं. नीचे दिए गए tips को पढ़कर आप youtube pro 20 apk डाउनलोड और इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान के बारे में समझ जाएंगे.

youtube pro apk इस्तेमाल करने के फायदे

  1. youtube pro apk पर आप फ्री में यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं.
  2. youtube pro apk download करने के बाद बिना ऐड के Youtube videos देख सकते हैं.
  3. original youtube app के मुकाबले youtube pro apk में ज्यादा feature मिलते हैं।
  4. youtube pro apk पर ऐसे कई सारे Extra फीचर मिलते हैं जो कि यूट्यूब पर नहीं मिलते.
  5. youtube pro apk को आप बिना play store app के डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
  6. youtube pro apk को आप डायरेक्ट गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं.

youtube pro apk इस्तेमाल करने के फायदे

  1. youtube pro apk एक third party app है.
  2. youtube pro apk को आप Google के play store से download / install नहीं कर सकते.
  3. चुकी youtube pro apk एक थर्ड पार्टी ऐप है इसलिए आप इसे play store पर update नहीं कर सकते.
  4. youtube pro update करने के लिए आपको इसकी official website पर जाना होगा और new version download करना होगा.
  5. youtube pro apk अपडेट करने के लिए आपको बार-बार latest version youtube pro apk download और इंस्टॉल करना होगा.
  6. youtube pro apk एक डुप्लीकेट mod version apk है इसलिए यह हमेशा आपके लिए privacy का issue हो सकता है.

Conclusion – About Youtube Pro Apk Download Version 20.0 / 21.0

आज के इस पोस्ट में हमने सीखा youtube pro apk क्या होता है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है किस प्रकार आप अपने फोन में youtube pro apk डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा youtube pro apk इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान क्या क्या है.

आपको यहां पर दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं इस तरह की पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही सही जानकारी वाले पोस्ट को पढ़ने के लिए गूगल में megahindi टाइप करके search करें और हमारी वेबसाइट megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.

Note – चुकी youtube pro apk एक original youtube app का duplicate / mod version app है इसलिए आप अपने निजी risk पर youtube pro apk download कर सकते हैं. Megahindi इस तरह की किसी भी अनऑफिशियल youtube pro 20 apk डाउनलोड और इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता. यहां दी गई जानकारी सिर्फ educational purpose से दी जा रही है.

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं (how much pay youtube)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं यही आज का सवाल है और आपको आज के इस पोस्ट Youtube par 1000 views ke kitne paise milte hain में जानकारी इसी के बारे में मिलेगी वह भी पूरी जानकारी तो पूरा पोस्ट (how much pay youtube) ध्यान से पढ़ें यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा थोड़ा सा यूट्यूब के बारे में.

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप कोई भी स्किल सीख सकते होऔर उस स्क्रीन को सीख कर दूसरे लोगों को वही स्किल्स सीखा कर पैसे कमा सकते हो . पूरी दुनिया में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि अपने क्रिएटर को ऑनलाइन पैसे कमाने का प्लेटफार्म देता है इसके अलावा भी कई सारे प्लेटफार्म है जिससे आप ऑनलाइन income कर सकते हैं .

जैसे – (facebook) ,फेसबुक , (instagram) इंस्टाग्राम , X(टि्वटर) , quara और भी ऐसे ही बहुत सारे प्लेटफार्म हैं यहां से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं (how much pay youtube)

लेकिन सिर्फ यूट्यूब ही ऐसा है जिस पर आप पैसे के साथ ही नाम भी कमाते हो क्योंकि यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जिस पर वीडियो देखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों लोग एक साथ रहते हैं जो वीडियो देखता है वह वीडियो बनाता भी है और जो वीडियो बनाता है वह अपने काम की वीडियो देखता भी है.

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (how much pay youtube) how much does youtube pay you for 1 million views in india

अब आइए बात करते हैं Youtube से पैसे कमाने की यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अपना चैनल खोलना पड़ता है और चैनल बनाकर उस पर वीडियो पब्लिश करना होता है और जब आपके यूट्यूब वीडियो पर views आना शुरू हो जाते हैं.

और आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए रेडी हो जाता है तब आप यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हो.

यूट्यूब वीडियो पर ऐड कैसे लगाएं

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें

यूट्यूब पर वीडियो से पैसे कमाने के लिए सिर्फ विज्ञापन एक जरिया नहीं है लेकिन शुरुआती तौर पर आप यूट्यूब वीडियो में ऐड (ads) लगाकर पैसे कमा सकते हो जिसके लिए आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे का वास टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे करने होते हैं.

यूट्यूब पर जो पैसे मिलते हैं उसको video views के हिसाब से डिवाइड करके देखा जाता है कि आखिर यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं (youtube par 1000 views ke kitne paise milte hain).

युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है (youtube rpm , cpm , keyword, cpc etc)

यूट्यूब पर किसी भी यूट्यूब चैनल के वीडियो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है की यूट्यूब चैनल का मालिक यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे कमाता होगा ? क्योंकि जिसको भी यूट्यूब पैसे देता है वह हर एक यूट्यूब थिएटर के वीडियो पर आने वाली ट्रैफिक की क्वालिटी, CPC , keyword competition और ऑडियंस रिटेंशन , वॉच टाइम , लाइव स्ट्रीमिंग के हिसाब सेहोता हैवहीं पर youtube short वीडियो का rpm अलग होता है.

Youtube Channel की कमाई RPM Factor से सही होती है

यूट्यूब RPM के हिसाब से यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं पता लगाया जा सकता है और यह मेट्रिक हर यूट्यूब चैनल के yt studio analitics के हिसाब से होता है.

वहीं पर यूट्यूब आरपीएम के साथ ही यूट्यूब पर 1000 व्यूज के जो पैसे मिलते हैं वह यूट्यूब पर वीडियो की कैटेगरी पर भी निर्भर करता है.

जैसे कि अगर किसी यूट्यूब चैनल पर डाले जाने वाले वीडियोस कॉमेडी वाले हैं तो 1000 व्यूज के कम पैसे मिलते हैं लेकिन वहीं पर यूट्यूब चैनल पर पब्लिक किए जाने वाले वीडियो फाइनेंस वाले हैं तो फाइनेंस वाले वीडियो का आरपीएम (RPM) ज्यादा होता है.

युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है –

“एक नॉर्मल यूट्यूब चैनल पर Video का RPM करीब 0.55 $ से 0.70$ तक होता है.”

लेकिन यदि किसी यूट्यूब चैनल पर एक्टिव ऑडियंस अच्छी खासी है और उसके वीडियो पर अच्छी मात्रा में watch time आता है तो ऐसे यूट्यूब चैनल पर video rpm = 3$ averate मिलता है.

इससे आप rpm के हिसाब से एक हजार 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं इसका पता लगा सकते हैं.

Note – 1000 व्यूज के युटुब कितना पे करता है इसमें आरपीएम के अलावा यूट्यूब चैनल की अथॉरिटी वीडियो की परफॉर्मेंस और यूट्यूब चैनल की category भी मैटर करती है.

यूट्यूब में 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं (how much i earn from youtube channel)

मेरा भी यूट्यूब चैनल है ऐसे में मुझे Youtube पर 1000 views के कितने पैसे देता है इसके बारे में मेरे यूट्यूब चैनल की जानकारी मुझे पता है लेकिन फिर भी मैं बोलता हूं कि यदि किसी यूट्यूब चैनल की वीडियो कैटेगरी अलग है इससे यूट्यूब पर 1000 Views के मिलने वाले पैसे अलग-अलग हो सकते हैं.

नॉर्मल युटुब 1000 व्यूज के 1.50 डॉलर से $2 तक Pay करता है .

आज के समय में 1 डॉलर का रेट 82 रुपए है तो

1000 views =82*1 = 82 Rs if RPM is 1 $

1000 views =82*2 = 164 Rs if RPM is 2$

1000 views =82*3 = 246 Rs if RPM is 3$

यहां दिए गए जानकारी के हिसाब से आप एक वीडियो पर जितना व्यूज है उसमें इसी तरीके से किसी एक वीडियो की इनकम का पता लगा सकते हो.

यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखे हैं

कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है

यदि किसी वीडियो पर 100K views है तो 1$ rpm के अनुसार ,

इस वीडियो की कमाई कुछ इस प्रकार होगी

=100000 views/1000

=100*rpm(in rupee)

= 100 *82 = 8200 rs only

यूट्यूब 1 मिलियन views के कितने पैसे देता है

एक मिलियन में 10 लाख होते हैं

यानी 1000000 views के यूट्यूब कितने पैसे देता है

10,000,00 viewss

= 82rs (according to 1$ rpm / 1000 views)

8200 rs pay करेगा । (bharat me)

इस प्रकार आप किसी भी Youtube वीडियो की 1000 views की कमाई का पता लगा सकते हैं इसके साथ ही आप वीडियो पर कितने यूज है उसके हिसाब से पूरे वीडियो की कमाई का पता लगा सकते हैं.

यूट्यूब स्टूडियो को डेक्सटॉप mode में लॉगिन कैसे करें

यूट्यूब स्टूडियो से क्या होता है

Conclusion – यूट्यूब में 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है

आज हमने सीखा युटुब 1000 व्यूज के कितने पैसे देता है और कैसे हम किसी भी यूट्यूब वीडियो की कमाई का पता लगा सकते हैं. यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से किसी भी यूट्यूब वीडियो पर 1000 Views पर मिलने वाले RPM , CPC अलग-अलग हो सकते हैं.

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं इस तरह की जानकारी के लिए मेगा हिंदी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें और यदि Youtube income के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके सवाल पूछ ले आप अपने सवाल हमें ईमेल पर भी भेज सकते हैं.

चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे ? (how to youtube pay me)

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं (how to youtube pay me)

Youtube channel monetization 2023 – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं यदि आपका यह सवाल है इसका मतलब यह है कि आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है और आप यह जानना चाहते हैं कि चैनल मोनेटाइजेशन के बाद Youtube आपको कितने पैसे देगा इसका जवाब देना थोड़ा सा क्रिटिकल है .

आपको यह समझना पड़ेगा कि जो तुम हमें channel monetization के पैसे नहीं देता यदि हम यूट्यूब पर काम नहीं करते तो हमें पैसे नहीं मिलेंगे.

यूट्यूब के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिस पर लाखों लोग वीडियो अपलोड करते हैं करते हैं वहीं पर कई घंटे देखते रहते हैं आपको यह जानना होगा यूट्यूब सरकारी और नहीं है जो आप को सैलरी दे.

लेकिन आप यूट्यूब से महीने के कई लाख रुपए कमा सकते हो यदि आप यूट्यूब को अच्छे तरीके से समझकर यूट्यूब चैनल पर अच्छे से वीडियो पब्लिश करोगे और अपने यूट्यूब वीडियो पर more views लाने का तरीका ढूंढ लोगे.

यूट्यूब का मालिक कौन है [HINDI ME]

गूगल पे का मालिक कौन है [HINDI ME]

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं? (after youtube channel monetization how much youtube pay me)

यूट्यूब में कोई भी सैलरी नहीं रहता यूट्यूब पर यदि आप काम करते हैं तो यह आपको आपके काम के पैसे देता है आप जितना डेडीकेशन के साथ यूट्यूब पर काम करेंगे आप यूट्यूब से उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसकी कोई नहीं है .

ऐसे कई Youtube content creator हैं जो यूट्यूब पर महीने के लाखों रुपए earning करते हैं वहीं पर यूट्यूब पर कई ऐसे creator हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखों subscriber और वीडियो अपलोड हैं लेकिन फिर भी यूट्यूब से उनको कोई पैसे नहीं मिलते आखिर क्यों ?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के बाद भी आपको कई सारे ऐसे बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि आप यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार अपने चैनल पर एक्टिव रहें और वीडियो बनाते समय दिए आपको यूट्यूब की पॉलिसी का ध्यान रखना है ताकि सब कुछ सही से काम करें .

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं (how to youtube pay me)
how much youtube pay me after channel monetization

यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब की community गाइडलाइंस के अकॉर्डिंग video publish किया है तो यह एक अच्छा विकल्प है जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आगे भी निरंतर वीडियो पब्लिश करते रहना होगा.

मोनेटाइजेशन के बाद यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं (monetization ke baad kitne paise milte hain)

यदि आपने यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर लिया है तो यह अच्छी बात है लेकिन यह आपको जाना पड़ेगा यूट्यूब से आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपके यूट्यूब चैनल पर $100 हो जाए. यदि आपकी युटुब चैनल पर हो चुके हैं तो आपको अपने लिए एक google ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा और अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट से युटुब चैनल लिंक करना होगा .

“यदि आपने पहले से ही google adsense अकाउंट बना लिया है और गूगल ऐडसेंस अकाउंट को अपने यूट्यूब चैनल सेलिंग कर दिया हैतो इसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाई देंगे और इनसे होने वाली कमाई आपको अगले महीने की 22 से 27 तारीख तक यूट्यूब पेमेंट कर देगा. “

गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें [EASY TIPS]

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें [EASY & FAST TIPS]

इसका मतलब यह है कि यदि आपकी कमाई हर महीने $100 हो जाती है तो आपकी हर महीने $100 आपके बैंक अकाउंट में 22 से 27 तारीख के अंदर गूगल ऐडसेंस के द्वारा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

चैनल मोनेटाइज होने के बाद $100 नहीं होते तो क्या होगा ?

यदि आपका यूट्यूब चैनल हो गया है लेकिन आपके यूट्यूब चैनल से कमाई $100 पूरी नहीं हुई इसका मतलब यह है कि आपके खाते में भी $100 नहीं हुए हैं ऐसी स्थिति में यूट्यूब आपको कोई payment नहीं करेगा जब तक कि आपकी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो से कमाई $100 नहीं हो गई हो.

Youtube चैनल से होने वाली इनकम $100 से ज्यादा हो तो यह अच्छी बात है $100 से होने वाली जितनी भी कमाई होगी वह सभी आपको हर महीने गूगल ऐडसेंस के जरिए आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं [EASY TIPS]

गूगल अकाउंट कैसे बनाएं [EASY GUIDE]

लेकिन यदि $100 में से $1 भी कम हो तो यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में भी $1 कम ही दिखाई देगी ऐसी कंडीशन में हर महीने की 22-27 तारीख आने के बाद भी गूगल ऐडसेंस आपको कोई पेमेंट नहीं करेगा .

जब तक कि $1 भी आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में कम हो ऐसी स्थिति में आने वाले अगले महीने में गूगल ऐडसेंस आपके बैंक अकाउंट में $100 होने के बाद और इसके ऊपर जितने भी डॉलर होंगे उन सभी को एक साथ आपके बैंक अकाउंट में इंडियन करेंसी में ट्रांसफर कर देगा.

गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें [FAST TARIKA]

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए [PRO GUIDE 100% WORKING]

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें | How to monetize youtube channel 2023

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें How to monetize youtube channel

क्या आप यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करना चाहते हैं और गूगल या यूट्यूब में यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें या चैनल को monetize करने का तरीका ढूंढ रहे तो आज का यह पोस्ट आप लोगों के लिए है इस पोस्ट में मैं आप लोग को Youtube channel monetize करने का सबसे आसान तरीका और Pro tips बारे में बताने वाला.

Youtube दुनिया का नंबर वन video streaming plateform है जहां पर हर दिन करोड़ों लोग वीडियो देखते हैं और लाखों से कहीं ज्यादा मिलियंस में लोग वीडियो अपलोड करते हैं युटुब से पैसे कमाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है .

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें  How to monetize youtube channel
channel monetize kaise kare

जैसे कि यूट्यूब पॉलिसी और गाइडलाइन यदि आप youtube guideline के साथ गूगल ऐडसेंस पॉलिसी का ध्यान रखते हैं तो आप बहुत ही जल्दी Channel मोनेटाइज कर सकते हैं.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें | How to know secrets to monetize youtube channel (super fast tips)

यदि आप अपने युटुब चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि आप अगर नए हैं और अभी-अभी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है तो आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने से पहले आपको एक सही दिशा में youtube channel ले जाना चाहिए.

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप एक योजना बनाकर काम करें जिससे आपका यूट्यूब चैनल बहुत जल्दी मोनेटाइज होगा इसके अलावा आपकी युटुब चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक भी आएगी यानी आपके यूट्यूब वीडियो पर भर भर के views भी आएंगे यदि आपके youtube videos पर views नहीं आएंगे तो आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा पाएंगे.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

जब आप अपने यूट्यूब Channel को monetize करने जा रहे हो तो उससे पहले आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान पूर्वक पालन करना जरूरी है ताकि आपको टाइप करने में कोई Problem ना आए और आप सही दिशा में काम करके यूट्यूब पर काम करके अच्छी – खासी income कर सकते हैं.

यहां कुछ Pro tips दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आपको अपने यूट्यूब चैनल को मिस करने से पहले करना है ताकि आपके यूट्यूब चैनल पर मैट्रिक (RPM, CTR, Good impression, reach , audience geography) अच्छे से काम करें.

  1. यूट्यूब चैनल शुरू करते समय अपनी इंटरेस्ट ( रुचि) का ध्यान रखें.
  2. अपने यूट्यूब चैनल का नाम unique और brandable , short & मेमोरेबल रखें।
  3. ज्यादा सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल किसी न किसी खास niche को लेकर कामयाब है
  4. यूट्यूब चैनल पर वीडियो कॉ length बहुत जरूरी होता है (10 min is good video length)
  5. अपने यूट्यूब चैनल पर कंसिस्टेंसी बरकरार रखें. (for better audience retaintion)
  6. अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए video thumbnails png picture format में और high resolation का रखें.
  7. अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाएं
  8. अपने यूट्यूब चैनल का वीडियो कॉ link सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें.
  9. अपने यूट्यूब चैनल पर किसी खास प्रॉब्लम का सलूशन देने वाला वीडियो बनाएं
  10. अपने यूट्यूब चैनल के हर एक वीडियो का प्रॉपर टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग लिखें.

Note – title , discription and tags आपके वीडियो को youtube search में अच्छे से लिस्ट करने के लिए जरूरी होते हैं ताकि आपके चैनल के वीडियो का SEO अच्छे से हो पाए और आपका youtube video viral हो जाए.

SEO ka full form = searech engine optimization

s for search

e for engine

o for optimization

यदि आपका यूट्यूब चैनल है और आप अपने इस यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो ऊपर बताया जाए सभी 10 बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है ताकि आप यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकें.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का तरीका [final stage]

यदि आपने ऊपर के बताए गए सभी बातों का ध्यान रखा है तो अब हम आगे यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें इसके बारे में जानकारी लेंगे.

युटुब चैनल मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब हमें पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब कंप्लीट करने का लक्ष्य देता है जिसे हमें पूरे 1 साल में कंप्लीट करना होता है.

इसके अलावा भी यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस होते हैं उनके हिसाब से यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना जरूरी होता है यदि आप किसी दूसरे चैनल के वीडियो को download करके अपने यूट्यूब चैनल पर upload करते हैं तो यह यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ है .

और इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन रद्द (terminate) कर दिया जाता है.

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का टिप्स (youtube channel monetization Pro tips)

  1. सबसे पहले आपको पिछले 12 महीनों में अपने चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना पड़ता है और इसी के साथ 1000 सब्सक्राइब भी पूरे होने चाहिए.
  2. इसके बाद आपको चैनल मोनेटाइज करने के लिए एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत होती है जिसे आप अपने यूट्यूब चैनल से कमाई के लिए और यूट्यूब से अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगाने के लिए इस्तेमाल करेंगे.
  3. अब आपको अपने यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना होगा.
  4. यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो डेक्सटॉप और yt studio app दोनों पर सुविधा दी गई है.
  5. अपने युटुब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब से अप्रूवल लेना पड़ता है
  6. यदि आपके Youtube channel पर सभी वीडियो कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार हैं और आपके यूट्यूब चैनल ने यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया है तो अगले 30 दिन के अंदर यूट्यूब आपके यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन को अप्रूव कर देगा.
  7. एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया फिर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर ऐड (ads) लगाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.

ऊपर दिए गए सभी 7 बातों का ध्यान से पालन करके आप अपने यूट्यूब चैनल का प्रॉपर मोनेटाइजेशन कर सकते हैं.

आप अपने सभी पुराने अपलोड किए गए वीडियो पर भी ऐड लगाकर इसे मोनेटाइज कर सकते हैं. यानी अपने पुराने वीडियो से भी आप पैसे कमा सकते हैं.

Conclusion – यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करना

आज के इस पोस्ट यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें (youtube channel monetize kaise kare 2023 guide) में मैंने आपको चैनल मोनेटाइज करने के लिए संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है और कुछ practical pro tips भी प्रोवाइड किया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल को सही तरीके से मोनेटाइज कर सकते हैं.

अपने युटुब channel को monetize करने के लिए आपको पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वास टाइम और 1000 subscribers पूरे करने होते हैं इसके अलावा आपके Youtube चैनल पर सभी वीडियो कम्युनिटी गाइडलाइंस अंदर होनी जरूरी है .

इसके बाद आप की तरफ से monetization approvel लेना पड़ता है. यदि आपके चैनल पर सब कुछ सही है तो 30 दिन के अंदर आपके channel के लिए approve कर देता है.

यूट्यूब वीडियो में विज्ञापन कैसे लगाएं ? (Easy Step)

यूट्यूब चैनल Grow कैसे करते हैं?[Pro Guide]

फिर आप अपने Youtube channel पर अपलोड किए गए वीडियो पर विज्ञापन (advertisement) लगाकर यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं.इसके अलावा आप के मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi)

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi)

आज के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा Google सर्च इंजन का इस्तेमाल होता है और इसके बाद से दूसरे नंबर पर यूट्यूब लोग इस्तेमाल करते हैं यानी यूट्यूब दुनिया की दूसरी वेबसाइट है गूगल के बाद आज के इस वीडियो में हम लोग सीखेंगे गूगल हिंदी में चलाएं और गूगल को हिंदी भाषा में कैसे देखें (google ko hindi me kaise dekhe). जिन लोगों को नहीं पता उन लोग को बता दे ।

गूगल हिंदी में चलाने के लिए आपको ब्राउज़र में सेटिंग करनी पड़ती है इसके अलावा आप चाहे तो गूगल सर्च इंजन में भी सेटिंग कर सकते हैं.

“गूगल क्या होता है ? गूगल एक सर्च इंजन है जो दुनिया भर से वेबसाइट से डाटा निकालकर जो अच्छी वेबसाइट है उसको गूगल के सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर पब्लिश करता है और दिखाता है. सर्च इंजन का मतलब है कि हमें कुछ भी जानकारी चाहिए तो यदि वह जानकारी पूरी दुनिया में किसी भी वेबसाइट पर है तो गूगल उसे सर्च करके हमें दिखाएगा. “

गूगल हिंदी में चलाएं (google hindi me chalaye)

गूगल को हिंदी में चलाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है जिनमें से एक तो सर्च इंजन को हिंदी में करने का तरीका है और दूसरा यह है कि आप गूगल क्रोम ब्राउज़र में या फिर किसी दूसरे वेब ब्राउज़र में सेटिंग करके गूगल हिंदी में चला सकते हैं (google hindi me kaise chalaye) आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को गूगल हिंदी में चलाने के लिए दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा तो इस पोस्ट को पूरे ध्यान से समझे.

गूगल सर्च इंजन को हिंदी में देखने का तरीका | method 1

सबसे पहले बात कर लेते हैं गूगल सर्च इंजन को हिंदी में कैसे चलाएं गूगल सर्च इंजन को हिंदी में चलाने के लिए जब भी आप किसी ब्राउजर को ओपन करते हैं चाय अपने मोबाइल में हो या फिर लैपटॉप में या फिर किसी कंप्यूटर में आपको एक ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है उस ब्राउज़र में जाकर आप अगर google.com ओपन करते हैं तो गूगल इंग्लिश में ओपन होता है.

गूगल हिंदी में चलाएं (translate google in hindi) how to setup language in google
set google in hindi using google translate & preffered language tips and tricks

लेकिन इसके ठीक सर्च बर के नीचे ही आपको हिंदी सहित कई और भाषाओं का ऑप्शन दिखाई दे रहा होता है आप इन भाषाओं पर क्लिक करके गूगल को अपनी मनचाहे भाषा में चला सकते हैं यदि आप गूगल को हिंदी में चलाना चाहते हैं तो इस आपको हिंदी वाले भाषा पर क्लिक करना होगा.

गूगल सर्च इंजन की सामग्री को हिंदी में कैसे देखें | use google in hindi method 2

गूगल को हिंदी में चलाने के लिए और भी तरीके हैं जैसे कि आपको गूगल क्रोम के ब्राउजर में सेटिंग करनी होती है यहां पर आपको दो और विकल्प मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गूगल को हिंदी में चला सकते हैं पहला होता है प्रेफर लैंग्वेज और दूसरा होता है गूगल ट्रांसलेट.

आइए जानते हैं कि गूगल को हिंदी में चलाने के लिए इन दोनों तरीकों में क्या क्या सुविधा मिलता है.

prefferd language in google क्या है ?

यदि आपकी वेबसाइट को ओपन करते हैं और इसकी सेटिंग में जाते हैं तो आपको लैंग्वेज चेंज कर वाले ऑप्शन पर दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से पहला होता है प्रेफरड लैंग्वेज.

यदि आप गूगल को हिंदी में चलाने के लिए प्रेफरड लैंग्वेज का चुनाव करते हैं तो इससे जो भी आप जानकारी गूगल में सर्च करते हैं उन जानकारी वाले क्वेरी से रिलेटेड जितनी भी वेबसाइट है होंगी वह सब आपके द्वारा गूगल क्रोम ब्राउज़र के सेटिंग में किए गए भाषा के चुनाव के द्वारा दिखाए जाते हैं.

उदाहरण –

मान लीजिए कि आपने गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इंग्लिश के अलावा हिंदी लैंग्वेज का चुनाव कर दिया तो ऐसे में गूगल क्रोम ब्राउज़र सर्च इंजन को संदेश भेजना है प्रेफर लैंग्वेज में दुनिया की सभी जानकारी को दिखाने के लिए.

और यदि आपने गूगल क्रोम की लैंग्वेज सेटिंग में प्रेफरड लैंग्वेज में हिंदी भाषा का चुनाव कर लिया है सेट कर दिया है तो गूगल में दिखाई जाने वाली सभी वेबसाइट हैं आपको हिंदी में दिखाई देंगी लेकिन फिर भी आप वेबसाइट पर दिए गए कंटेंट उनकी वेबसाइट की भाषा में ही दिखाई जाएंगे.

गूगल क्रोम में प्रेफरड लैंग्वेज की सेटिंग कैसे करें? (preffered language in google search)

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ओपन करना है और उसके बाद से गूगल कौन की सेटिंग पर क्लिक करना है.

गूगल क्रोम (google chrome) की सेटिंग के लिए आप टॉप राइट साइड में 3dot वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में कई सारे विकल्प मिलते हैं जिनमें एक भाषा का विकल्प मिलता है आपको यहां पर लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको लैंग्वेज का पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको दो तरह की सेटिंग करने को बोलेगा पहला है preffered language.

preffered language मैं आपको हिंदी भाषा का चुनाव करना है और इसके लिए आपको ऐड वाले बटन पर क्लिक करके अपनी भाषा में हिंदी को सेलेक्ट करें इसके बाद से जब आप दोबारा गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो आपको सभी वेबसाइट हैं हिंदी भाषा में दिखाई देंगे.

गूगल हिंदी भाषा में चलाने का तीसरा तरीका | Google translate method 3

गूगल हिंदी में चलाएं (google hindi me chalaye) इसके लिए जरूरी है कि आपको गूगल क्रोम में गूगल ट्रांसलेट की सेटिंग करनी पड़ेगी . जब आप google-translate का चुनाव करते हैं तब गूगल क्रोम ब्राउजर आपके द्वारा search किए गए जानकारी को और जिस भी वेबसाइट पर वह जानकारी है उस सभी को आपके मनपसंद हिंदी भाषा में translate करने का ऑप्शन देता है लेकिन इसके लिए आपको browser में सेटिंग करनी पड़ती है.

गूगल ट्रांसलेट क्या है -गूगल ट्रांसलेट (google translate) एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग किसी भी भाषा को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल आप एक वेबसाइट को पूरी तरीके से अपने मनपसंद भाषा में पढ़ने के लिए ट्रांसलेट कर सकते हैं.

या फिर आप किसी भी तरह की एक निबंध, पैराग्राफ या फिर किसी जानकारी को जिससे आपके पास हिंदी (hindi) में उपलब्ध है आप चाहे तो इसे इंग्लिश में पढ़ सकते हैं या फिर अगर आपके पास इंग्लिश (english to hindi) में जानकारी उपलब्ध है तो आप गूगल ट्रांसलेट की मदद से हिंदी में उस जानकारी को ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हैं.

गूगल हिंदी में चलाएं गूगल ट्रांसलेट से (Google translate ki setting kaise kare)

गूगल हिंदी में चलाने के लिए गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करनी पड़ती है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होता है.

इसके बाद आपको टॉप right side में दिखाई दे रहे तीन बिंदी (three dot) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको left side में देखेंगे तो भाषा यानी लैंग्वेज (language) का ऑप्शन मिलेगा.

आपको लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके एक कंप्यूटर हो या लैपटॉप वाले पेज पर लैंग्वेज की सेटिंग ओपन हो जाएगी फिर आपको पहले ऑप्शन में प्रेफरड लैंग्वेज (preffered language) और दूसरे ऑप्शन में गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करने का विकल्प मिलेगा.

यहां पर आपको गूगल ट्रांसलेट की सेटिंग में जाकर यूज गूगल ट्रांसलेट (use google translate) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑन (on) कर देना है.

और translate into this language वाले ऑप्शन में हिंदी भाषा का सिलेक्शन करना होगा.

हिंदी भाषा को select करने के लिए आपको पहले से दिए गए लैंग्वेज पर क्लिक करना है इसके बाद से आपके स्क्रीन पर एक लंबी सी लिस्ट दिखाई देगी जिनमें दुनिया की सभी भाषाओं के नाम दिखाई देंगे आपको इनमें से हिंदी भाषा का चुनाव कर लेना है.

Google chrome ब्राउज़र में गूगल ट्रांसलेट (google translate) की सेटिंग करने के बाद और अपनी मनपसंद भाषा हिंदी को चुनने के बाद जब भी आप गूगल को दोबारा सर्च करेंगे तो इन में दिखाई जाने वाली सभी वेबसाइट सामग्री हिंदी में आपको दिखाई देंगी.

इस प्रकार आप गूगल हिंदी में चला सकते हैं और गूगल पर दिखाई जाने वाली सभी जानकारी को हिंदी में देख सकते हैं

गूगल पे डाउनलोड कैसे करें

गूगल पे का मालिक कौन है

गूगल हिंदी में कैसे चलाएं (अंतिम शब्द) | Google hindi me kaise chalaye

गूगल क्रोम एक ब्राउज़र है और गूगल एक सर्च इंजन है दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट है यदि आप गूगल हिंदी में चलाना चाहते हैं तो आपको दोनों ही जगह पर हिंदी भाषा का चयन करने का विकल्प मिलता है और आप चाहे तो गूगल में हिंदी की सेटिंग करके गूगल हिंदी में चला सकते हैं और गूगल क्रोम में हिंदी भाषा का चुनाव करने के बाद गूगल की सभी जानकारी को हिंदी में देख सकते हैं.

आपको यहां बताएं गई टिप्स कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं .

और यदि आपको आर्टिकल पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर जानकारी दें किसी अन्य विषय पर जानकारी पाने के लिए नीचे अपना सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.

अपना खुद का गूगल खाता कैसे बनाएं

कैसे करें अपना google play store update | how to update play store

google play store kaise download karen

क्या आप जानते हैं कि google play store update कर के आप अपने मोबाइल फोन को फास्ट बना सकते हैं अगर आप यह जानते हैं और फिर भी अपने मोबाइल फोन की google प्ले store को अपडेट नहीं करते तो आप गलती कर रहे हैं इसलिए आज की इस पोस्ट (google play store update kaise kare) में मैं आप लोग को बताने वाला हूं । कैसे आप अपने फोन में google play store अपडेट कर के अपने फोन की performance को एक नया लुक दे सकते हैं इसके साथ ही अपने फोन की परफॉरमेंस बड़ा सकते हैं। जो लोग पहली बार गूगल प्ले स्टोर के बारे में सुन रहे हैं और अपडेट करना चाहते उनके लिए गूगल प्ले स्टोर के बारे में छोटी सी जानकारी।

“क्या आप जानते हैं कि google play store अपडेट कर के आप अपने फोन में ओपन होने वाले सभी आपकी परफॉरमेंस बेहतर कर सकते हैं क्या आप जानते हैं कि google play store एप्प अपडेट करने के बाद आपके फोन की बैटरी पहले से ज्यादा चलेगी “

गूगल प्ले स्टोर की बारे में जानकारी | Brief info About Google play store apk

गूगल प्ले स्टोर ,दुनिया का सबसे बड़ा android ऐप मार्केट है जहां से आपसी में android ऐप्स डाउनलोड कर सकते हो और अपने फोन में apps installation कर सकते हो इसके साथ ही google play store पर सबसे ज्यादा android Apps की list है जहां से आप हर एक कैटेगरी के अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हो और install कर सकते हो।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐप बनाने वालों की और Android apps Publish करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है और अब जबकि सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में android ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए google प्ले स्टोर आगे भी दुनिया का नंबर १   app market बना रहेगा।  गूगल प्ले का लेटेस्ट फीचर पाने के लिए हमें अपने फोन में समय समय पर google play store अपडेट करते रहना चाहिए इससे हमारे फोन की स्पीड भी बढ़ती है और यदि कोई ऐप काम नहीं कर रहा हो तो वह App काम करने लगता है. आइए अब जानते हैं अपने फोन में google play store अपडेट कैसे करते हैं।

google play store kaise download karen

कैसे करें अपना google play store update | How to update play store short version in hindi

  1. अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
  2. अब बाद से google profile dp पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद से settings पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद से about play store पर क्लिक करें.
  5. यहां पर आपको गूगल प्ले स्टोर अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा.
  6. Google play store update बटन पर क्लिक करके इसे अपडेट कर ले.

इस तरह से आप Google प्ले स्टोर अपडेट कर सकते हैं आइए अब गूगल प्ले स्टोर अपडेट (way to update google play store in mobile step by step) करने का तरीका विस्तार से समझते हैं।

गूगल प्ले स्टोर अपडेट करने का तरीका सीखें | how to google play store update with images

Phone> Google play store>google profile picture>about Play store>update google play store>play store isupto date

प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए आपको Google play Store App open करना होगा

Google Play Store Update कैसे करते हैं । 1. 1. अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें.
1. Google play store update करने के लिए अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करें.

अब आपको आपके dp पर क्लिक करना होगा । जिसे आप गूगल प्रोफाइल पिक्चर भी कहते हैं

2. अब आपको अपने गूगल प्ले स्टोर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.
2. अब आपको अपने गूगल प्ले स्टोर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.

अब आपको यहाँ पर google play स्टोर की settings मिलेगी आपको इस पे क्लिक करना होगा

3. इसके बाद play store की सेटिंग पर क्लिक करें
3. इसके बाद play store की सेटिंग पर क्लिक करें

यहाँ पर आपको अबाउट ऑप्शन मिलेगा , जहां पर गूगल प्ले स्टोर , बिल्ड वर्ज़न और device certification लिखा हुआ दिखाई देगा

4. अब about play store build version वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब about play store build version वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहाँ पर आपको play store update का विकल्प मिलता है जहां से आप अपने phone के play store को update कर सकते हैं ।

5. अब आपको यहां दिए गए update play store ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
5. अब आपको यहां दिए गए update play store ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

यहाँ पर आपका गूगल प्ले स्टोर अपडेट होना start हो जाएगा और यदि आपका google play store update हो चुका है तो google play store up to date दिखेगा ।

6. अब आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर अपडेट होना शुरू हो जाएगा और यदि आपकी फोन में गूगल प्ले स्टोर पहले से अपडेट हो चुका है तो Google play store up to date लिखा हुआ आएगा.
6. अब आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर अपडेट होना शुरू हो जाएगा और यदि आपकी फोन में गूगल प्ले स्टोर पहले से अपडेट हो चुका है तो Google play store up to date लिखा हुआ आएगा.

यहां दिए गए तरीके से आप लोग किसी भी friends के Android phone में google play store update कर सकते हैं और अपने फोन की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं गूगल प्ले स्टोर को अपडेट करने से आपको लेटेस्ट वर्जन गूगल प्ले स्टोर मिलेगा जिससे आपको गूगल प्ले स्टोर के नए-नए फीचर्स भी मिलेंगे इसके अलावा google play pass वगैरह मिलेगा इसके साथ ही आपके मोबाइल में जितने भी android app हैं वह सब automatic update भी हो सकते हैं जिससे जब भी आप किसी ऐप ओपन करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आएगी.

अंतिम शब्द –

Google play store दुनिया का सबसे बड़ा app market है यहां से करोड़ों लोग अलग-अलग कैटेगरी के App Download और install करते हैं गूगल प्ले स्टोर का एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से गूगल प्ले स्टोर और भी लोकप्रिय होता जा रहा है. गूगल प्ले स्टोर से आप free में App install कर सकते हैं इसके लिए कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते. हाल ही में गूगल प्ले स्टोर ने एक नया फीचर गूगल प्ले स्टोर में ऐड किया है जिसका नाम है Google play pass.

गूगल प्ले पास का इस्तेमाल करके आप एक हजार तक apps और Game बिना किसी विज्ञापन के इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ ₹99 पर मंथ देना होगा. इस तरीके से देखा जाए तो google play store काफी अच्छी और किफायती फीचर अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर रहा है यदि आप भी चाहते हैं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल किए गए ऐप में कोई विज्ञापन (advertisement) ना आए तो आप गूगल play pass का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं इसके अलावा आपको पहले महीने गूगल प्ले पास सब्सक्रिप्शन टोटली फ्री मिलता है इसके लिए कोई भी आपको पैसे नहीं देने पड़ते.

आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि क्या है और इसे कैसे अपडेट किया जाता है इसको अपडेट करने से क्या फायदा होगा आपको यदि आप की जानकारी पढ़ना और लिखना अच्छा लगता है पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें कमेंट करके आप हमसे सवाल पूछ सकते हैं इसके अलावा इस तरह की टेक्निकल पोस्ट के लिए मेगा हिंदी पर रोजाना विजिट करें.

यदि आप गूगल प्ले स्टोर के बारे में और ज्यादा चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

यदि आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका सीखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

यदि आप नहीं जानते कि गूगल का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है तो यहां क्लिक करें.

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें | how to clear search history

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें | how to clear search history

How to find my YouTube search history,delete all my YouTube history,remove watch history,delete search history from chrome, delete search history on youtube, google how to clear search history,clear all youtube history,

How delete youtube search history – आज के इस पोस्ट में मैं आप  लोगों को बताऊंगा Google ,Youtube की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें क्योंकि ऐसे कई सारे लोग होते हैं जो कि दूसरे का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं दूसरे के फोन में यूट्यूब देखते हैं और ऐसे में जब कुछ भी किसी और के फोन में यूट्यूब पर सर्च करते हैं फिर उनको असहज होता है इसलिए वे चाहते हैं कि Youtube history को delete कर दिया जाए ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर Youtube की search History को delete या Remove कैसे किया जाता है. 

Youtube के बारे में छोटी सी जानकारी 

पूरी दुनिया में Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर milions of घंटे वीडियो देखे जाते हैं यानी कि हर मिनट में कई हजार घंटों का वीडियो देखा जाता है जिसमें एजुकेशनल वीडियो होते हैं कॉमेडी वीडियो होते हैं मोटिवेशनल वीडियो होते हैं सपोर्ट से संबंधित वीडियो होते हैं न्यूज़ होते हैं इसके अलावा ट्यूटोरियल्स वीडियो भी होते हैं 

लोगों के द्वारा Youtube Search history Delete , clear youtube search history करने का कारण 

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें | how to clear search history
see and delete old youtube search history

आखिर लोग अपना Youtube सर्च हिस्ट्री डिलीट क्यों करना चाहते हैं इसके बारे में भी मैंने सर्च करना चाहा तो मैंने यह देखा कि लोगों को डर रहता है कि कोई उनका Youtube search history देखना ले ऐसे में अपने आप को इस तरह से शर्मिंदगी होने से अच्छा है कि हम Youtube app में search history को Delete कर दें या youtube video की Watch हिस्ट्री को Permanently delete कर दिया जाए. तो आइए अब जानते हैं यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का प्रॉपर तरीका क्या होता है। 

 वैसे भी 2023 में यूट्यूब में काफी कुछ बदलाव किया है ऐसे में सुनने में यह आया है कि यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का जो तरीका है उसे भी बदल दिया गया है। 

अपनी पुरानी youtube history कहाँ और कैसे देखें | How do I find my YouTube search history

  1. Go to your youtube app
  2. Tap on library in youtube app
  3. Tap on view all
  4. Click on three dot 
  5. Manage all history
  6. Choose your google account
  7. Here is your youtube search history in your google account
  8. Scroll down to see old youtube history of your account

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री कैसे clear करना  | how to clear search history of youtube

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने की बात आती है तो यहां पर एक ऑप्शन आता है कि क्या वाकई में मैं युटुब की कुछ ही हिस्ट्री को डिलीट कर सकता हूं या फिर ना चाहते हुए भी मुझे यूट्यूब की पूरी की पूरी सर्च हिस्ट्री डिलीट करनी पड़ेगी इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएगा।  यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को क्लियर करना और युटुब की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना दोनों अलग-अलग सवाल हैं और इसलिए मैंने आपको यहां पर इन दोनों सवालों के अलग-अलग जवाब देने की कोशिश की है आइए सबसे पहले जानते हैं यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को क्लियर कैसे करते हैं। 

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री कैसे हटाए | how to remove search history from youtube

  1. यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को क्लियर करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप को ओपन करें.
  2.  इसके बाद आपको यूट्यूब सर्च वाला जो बॉक्स है उस पर क्लिक करना है.
  3.  अब आपको जो भी आपने यूट्यूब पर सर्च किया है उन सब की लिस्ट आपको दिखाई देगी.
  4.  यहां पर आपको जिस भी यूट्यूब सर्च को  क्लियर करना है या नहीं हटाना है उस पर आपको टच करके होल्ड करना है.
  5.  इसके बाद आपको रिमूव का बटन दिखाई देगा.
  6.  आप को रिमूव वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को क्लियर कर दिया जाएगा.

 इस प्रकार आप अपने आप किसी और के मोबाइल फोन में यूट्यूब ऐप की सर्च हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं और आपका यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पूरी तरीके से डिलीट भी नहीं होगा.  

क्योंकि यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को पूरी तरीके से डिलीट करने का मतलब यह है कि यूट्यूब पर से अपना सब कुछ इंटरेस्ट हटा देना और ऐसे में जब आप अपने यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को पूरी तरीके से परमानेंटली डिलीट कर देते हैं तो यूट्यूब को पता नहीं चलता कि आपको किस इंटरेस्ट के वीडियो पसंद है. 

 एक तरह से कहा जाए कि यूट्यूब पर सर्च हिस्ट्री और वॉच हिस्ट्री का इस्तेमाल यूट्यूब आपको आपके इंटरेस्ट के वीडियो दिखाने के लिए करता है और आपके लिए जो भी वीडियो रुचिकर होगा उन्हीं वीडियो को आपके youtube.app के होम स्क्रीन पर अरे recommend करता है.आइए जानते हैं Youtube सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें. 

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें |  how to delete youtube search history permanently

यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो यहां पर आपके लिए 3 विकल्प उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल करके आप लोग युटुब एप में सर्च हिस्ट्री को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. हमेशा के लिए डिलीट करना मतलब हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा यूट्यूब सर्च हिस्ट्री और इसमें आप चाहे तो किसी समय अंतराल के अंदर का यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. 

 जैसे कि मान लीजिए कि आप को पिछले 5 दिनों का यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट करनी है तो आप तारीख का चुनाव करके अपने हिसाब से यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री या युटुब की वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं आइए जानते हैं यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें. 

Youtube ki search history kaise delete kare -How do I delete all my YouTube history

  1. अपने फोन में यूट्यूब ऐप को ओपन करें. 
  2.  इसके बाद ऐप में अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  3.  अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. 
  4.  युटुब की सेटिंग में आपको मैनेज ऑल हिस्ट्री का ऑप्शन मिलता है.
  5. जब आप Manage all history  पर क्लिक करते हैं तो गूगल अकाउंट choose करने का विकल्प मिलता है.
  6. जिस गूगल अकाउंट का youtube history  डिलीट करना है उससे choose करें.
  7. अब डिलीट वाले बटन पर क्लिक करें. 
  8.  यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं delete today , delete custom range & delete all time. 
  9. आप delete today पर क्लिक करते हैं तो आज के दिन जो आपने यूट्यूब पर सर्च किया था सिर्फ वह यूट्यूब का सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा.
  10.  यदि आप delete custom range  पर क्लिक करते हैं तो आपको एक समय चुनना होगा कि आप कौन सी तारीख से किस तारीख के बीच में यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं.
  11.  इसके बाद अपना समय अंतराल चुने और फिर डिलीट सर्च हिस्ट्री पर क्लिक कर दें.
  12.  यदि आप Delete all time  पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा सर्च किए गए सभी यूट्यूब एक्टिविटी और Youtube App history permanent delete कर दी जाएगी. 

इस तरह ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में युटुब सर्च हिस्ट्री और युटुब एक्टिविटी को हमेशा के लिए परमानेंट डिलीट कर सकते हैं. . अब आइए जानते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर से यूट्यूब सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं. 

गूगल क्रोम ब्राउजर में यूट्यूब सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें | how to delete search history from chrome

यूट्यूब ऐप से youtube watch history डिलीट करने का तरीका और गूगल क्रोम से युटुब सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका दोनों अलग-अलग है वैसे यूट्यूब ऐप से youtube video search history clear कैसे करें हमने सीख लिया अब आइए जानते हैं गूगल क्रोम से यूट्यूब की हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाती है. 

गूगल क्रोम में युटुब की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका-(delete youtube history in chrome)

  1. अपने लैपटॉप में google chrome ओपन करें.
  2.  अब Youtube की वेबसाइट ओपन करें.
  3.  इसके बाद left side में नीचे की तरफ आपको लाइब्रेरी का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  4. अब आपके सामने आपकी youtube history page ओपन हो जाएगी.
  5.  यहां पर आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ see all का ऑप्शन मिलेगा
  6. अब See all पर क्लिक करें । 
  7. अब आप clear all watch history पर क्लिक करें। 
  8.  इसके बाद क्रोम ब्राउजर से आपकी सभी youtube वॉच हिस्ट्री रिमूव कर दी जाएगी 
  9. यहां पर आपको pause watch history का ऑप्शन मिलेगा. 
  10. Pause watch history पर क्लिक करके आप Youtube की वॉच हिस्ट्री को stop सकते हैं.

इस तरह से यहां बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग गूगल क्रोम से Youtube की search history और video watch history को remove कर सकते हैं clear कर सकते हैं या delete कर सकते हैं.

जिस तरह से यूट्यूब ऐप में मैनेज ऑल हिस्ट्री का ऑप्शन मिलता है उसी तरीके से गूगल क्रोम में भी manage all history का ऑप्शन मिलता है.  manage all history पर क्लिक करके आप Youtube app की तरह गूगल क्रोम में भी यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. 

 और यदि चाहे तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को तय समय पर मैं रिमूव कर सकते हैं. इसके अलावा आप लोग युटुब की watch history को youtube app से भी remove कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करें. 

मोबाइल में Youtube watch history clear all कैसे करें | how to clear all watch history on youtube

  1. सबसे पहले Phone में Youtube ऐप को ओपन करें. 
  2.  अब आपको Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  3.  इसके बाद youtube.app history page ओपन हो जाएगा.
  4. टॉप राइट साइड में 3dot पर क्लिक करें. 
  5.  यहां पर दिए गए clear all watch history on youtube वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  6. अब यूट्यूब आपकी youtube watch history clear करने के लिए आपसे परमिशन मांगेगा. 
  7.  लेकिन यदि आप यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो Clear watch history पर क्लिक करें

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए step का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब ऐप में गूगल अकाउंट की youtube video watch history clear कर सकते हैं.  यानी आपके द्वारा चुने गए Google account से जो भी यूट्यूब वीडियो वॉच किए गए होंगे और इनसे जो भी आपके अकाउंट के लिए युटुब वॉच हिस्ट्री बनी होगी वह सब कुछ डिलीट हो जाएगी रिसेट कर दी जाएगी.

कृपया ध्यान दें-

जब आप इस Youtube tips का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को क्लियर करना चाहते हैं या करते हैं तो आपके गूगल अकाउंट से लॉगइन किए गए हर एक डिवाइस से Youtube watch history clear & remove हो जाती है। 

youtube search history delete kaise kare | How do I delete all my YouTube history

Youtube पर search history को डिलीट करना और watch history को delete करना बहुत आसान है ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप लोग अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर या लैपटॉप में युटुब की वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं या फिर यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं इसके अलावा हमने यहां पर यह भी सीखा कि कैसे आप लोग Google chrome से youtube search history को रिमूव कर सकते हैं और यदि हम चाहे तो यूट्यूब की वॉच हिस्ट्री को pause कर सकते हैं। 

 आपको यहां हमारे द्वारा लिखा गया पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इस तरह की जानकारी के लिए हमेशा मेगा हिंदी (megahindi) वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें क्योंकि यहां पर टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी मिलती रहती है इसके अलावा सोशल मीडिया tips & ब्लॉगिंग से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक से संबंधित पोस्ट लिखे जाते हैं। 

Youtube chanel name क्या और कैसे रखते हैं 7 pro guide

Google से घर बैठे dollor छपने के तरीके

Youtube me video download कैसे करें Pro

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स Youtube me video download कैसे करें Pro 2023

Youtube me video download – यूट्यूब में वीडियो डाउनलोड करना …

और ज्यादा पढ़ें

Youtube channel kaise banaye | यूट्यूब से 2 लाख / Month | How to make a youtube channel

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये youtube channel kaise banaen yaa how to create a youtube channel step by step complete guide in hindi with new rule

क्या आप जानना चाहते हैं की Youtube channel kaise banaye …

और ज्यादा पढ़ें

Youtube par success kaise ho | यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | How to success in youtube

youtube par success kaise ho 2023 , youtube par safalta kaise paye , how to get sucess on youtube very fast and easily in hindi

youtube par success kaise ho 2023 , youtube par safalta …

और ज्यादा पढ़ें