# Youtube Studio Com Channel kaise khole – आज के समय में जो भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं सर्च कर रहा है या जिसका अपना एक Youtube चैनल है उसके लिए अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Youtube चैनल के लिए सबसे पहले वीडियो shoot करना पड़ता है और फिर वीडियो edit करना पड़ता है और फिर video को upload करना होता है अपने channel पर , ऐसे में जिनके पास desktop पीसी है वो फायदे में होते हैं ।
क्योंकि desktop इस्तेमाल करने वाले creators अपने Youtube चैनल को आसानी से manage कर पाते हैं । लेकिन बात तब आती है जब small youtubers अपने mobile से अपने youtube चैनल को मैनेज करने के लिए Youtube Studio Com Channel खोल खोल कर परेशान होते हैं , लेकिन फिर भी Youtuber को कई problem का सामना करना पड़ता है । ऐसे में आज का लेख आपके इन्ही problem का समाधान देने वाला है । जरूर पढिए – फोन मे Call forwarding का फायदा और नुकसान क्या है
# कैसे खोलें Youtube Studio Com Channel
जिनके पास लैपटॉप है उनके लिए यूट्यूब स्टूडियो कॉम चैनल ओपन करना बहुत आसान है लेकिन यदि आप अपने फोन में Youtube Studio Com Channel खोलने के लिए परेशान है तो आज का लेख आपके लिए है । आज हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने mobile phone से किसी भी ब्राउजर का इस्तेमाल करके अपना Youtube Channel कैसे खोल सकते हैं और वो भी desktop mode में । ये भी पढ़ें – Chrome में यूट्यूब चैनल कैसे खोलें
# Youtube Studio Com desktop mode से अपना चैनल खोलने से काफी फायदा होता है और हम अपने यूट्यूब चैनल का बेहतर अनालीसिस कर पाते हैं । वहीं पर yt स्टूडियो को laptop mode में ओपन करने से हमे यूट्यूब स्टूडियो का lookout भी काफी अच्छा दिखता है । वैसे youtube से बात बहुत अच्छे से जानता है की उसके creator ज्यादातर मोबाईल यूजर होते हैं और इसलिए यूट्यूब समय समय पर यूट्यूब स्टूडियो को और mobile friendly बनाता रहता है और इसके लिए नए नए youtube update लाता रहता है .

आइए जानते हैं पहली बार youtube में Sign in कैसे करते हैं
Youtube Studio Com Channel कैसे खोले ? | How to open youtube studio channel in desktop mode easily.
- सबसे पहले अपने फोन में किसी browser को ओपन करें ।
- आप chrome browser का इस्तेमाल करेंगे तो इससे कई चीजें आसान हो जाती है ।
- इसके बाद आपको google com पर अपना google account login करना होगा ।
- आपको google अकाउंट वही लॉगिन करना है जिस अकाउंट से आपका youtube channel है ।
- इसके बाद आपका काम काफी हद तक आसान हो जाता है ।
- इसके बाद आपको इसी browser के यूआरएल बॉक्स में studio.youtube.com search करना है ।
- अब आपके मोबाईल की स्क्रीन पर yt studio का लोगो दिखेगा और नीचे continue to site लिखा आएगा ।
- नीचे वाले ऑप्शन continue to site पर click करें ।
- अब इसके बाद आपका चैनल Youtube Studio Com mode में खुल जाता है ।
- फिर आप yt studio desktop mode का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आइए अब Youtube Studio को डेस्कटॉप मोड में खोलने के फायदे के बारे में बात कर लेते हैं आखिए क्यों सभी youtube creator अपना यूट्यूब चैनल desktop mode में open करना चाहते हाँ ?
Youtube Studio Com Channel desktop site में ओपन करने के फायदे नुकसान
- आपको अपना चैनल मैनेज करने में Desktop site की feeling आती है ।
- youtube स्टूडियो का अधिकतम लाभ ले सकते हैं जो की फोन में limited होता है ।
- Youtube channel को Youtube website की सभी feature के साथ आसानी से Manage किया जा सकता है।
- 1 क्लिक में आप अपने चैनल के किसी भी video का proper analysis कर सकते हैं ।
- हर एक विडिओ की reach , engagement , Views , demographics अच्छे से देख सकते हैं ।
- Youtube अपने नए नए अपडेट से youtube studio site के सभी feature को Youtube studio app में उपलब्ध करा रहा है ।
- कम network coverage में भी चैनल मैनेज आसान होता है ।
- अपने यूट्यूब चैनल पर विडिओ को सही से तरीके professional upload कर सकते हैं ।
- video अपलोड होने के बाद आप एक साथ video meta tag लिख सकते हैं ।
- आपको बार बार YT Studio ऐप ओपन करने के जरूरत नहीं होती ।
- # YT desktop mode का नुकसान सिर्फ इतना है की आपको ये सब छोटी सी स्क्रीन पर देखना पड़ता है और इसलिए आपको desktop mode का yt studio content text सबकुछ small text में देखने को मिलता है ।
इस तरह देखें तो youtube channel को desktop site mode में open करने के कई लाभ मिल रहे हैं जो की youtube studio app में नहीं मिलते । लेकिन youtube के नए update के अनुसार अब लगातार youtube studio के maximam feature को yt studio app में उपलब्ध कराया जा रहा है ।
ये भी जरूर पढ़ें – Youtube Channel का नाम कैसे रखना चाहिए [Pro Tips]
ये भी जरूर पढ़ें – Youtube चैनल का अनालीसिस कैसे किया जाता है