चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें. 

यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें -आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं अपने चैनल में दूसरा चैनल कैसे जोड़ा जाता है यदि आप लोग को नहीं पता तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से देखिए और पढ़िए.  यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल ऐड करना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़ना और समझना होगा. 

 यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल ऐड करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे. 

जैसे कि आपके पास पहले से दूसरा यूट्यूब चैनल होना जरूरी है तभी आप अपने चैनल में दूसरा चैनल ऐड कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो दूसरे लोगों का यूट्यूब चैनल भी अपने चैनल में ऐड कर सकते हैं.(youtube channel me dusra channel add kaise kare tips)

 यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें? Dusra channel add kaise kare youtube par

 यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल ऐड करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले अपने chrome browser ओपन करें.
  2.  अब youtube.com को ओपन करें.
  3.  इसके बाद अपने youtube account को login करें.
  4.  इसके बाद राइट टॉप साइड में youtube profile picture पर क्लिक करें.
  5.  अब Your channel वाले आइकन पर क्लिक करें.
  6.  इसके बाद customize channel आइकन पर क्लिक करें.
  7.  अब channel layout वाले ऑप्शन का चुनाव करें.
  8.  इसके बाद नीचे की साइड में जाएं.
  9. यहां पर featured section का विकल्प मिलेगा.
  10. राइट साइड में add section पर क्लिक करें. 
  11. इसके बाद आपको एक list दिखाई देगी.
  12. इस लिस्ट में आपको नीचे की साइड में channel का ऑप्शन दिखाई देगा.
  13. यहां पर आपको सब्सक्रिप्शन और featured channel का विकल्प मिलेगा.
  14. फीचर्ड चैनल वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  15. इसके बाद section title नाम टाइप कर दें.
  16. जैसे कि my second channel
  17. अब नीचे any channel on youtube का विकल्प मिलेगा.
  18.  यहां पर अपने चैनल का नाम टाइप करके search करें.
  19.  अब दिखाए गए चैनल नामों (channel name) की list में से अपने चैनल वाले आइकन पर क्लिक करें.
  20. आप चाहे तो दूसरे लोगों का चैनल भी ऐड (add) कर सकते हैं.
  21. इसके बाद done वाले बटन पर क्लिक कर दें.
  22.  और फिर Publish वाले आइकन पर क्लिक कर दें.

यहां बताए गए tips को फॉलो करके आप लोग अपने यूट्यूब चैनल में दूसरे का चैनल add कर सकते हैं या अपने यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल ऐड कर सकते हैं. 

चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें. 
चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें. 

 यदि आपको यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें (channel me dusra channel kaise add kare) इस बारे में वीडियो देखना है तो नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके आप चैनल ऐड करने का तरीका बहुत आसानी से सीख सकते हैं. 

Channel me dusra channel kaise add kare yaa how to add second channel on youtube

 यह भी पढ़िए- अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें 

 यह भी पढ़िए-  घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं.

 यह भी पढ़िए- गेम खेल कर पैसे कैसे कमाते हैं.

 यह भी पढ़िए-  यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है. 

 यह भी पढ़िए-  यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदला जाता है. 

यूट्यूब चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करते हैं ?  अंतिम शब्द | Youtube me dusra channel kaise add kare

आज हमने सीखा Youtube चैनल में dusra channel add कैसे करें और हमने यहां पर text और video के फॉर्मेट में जानकारी ली हमने यहां पर channel add के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बता दी है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी अपने यूट्यूब चैनल में दूसरे लोगों का यूट्यूब चैनल के साथ अपना यूट्यूब चैनल ऐड कर सकता है. create new channel tips

 यदि आपको यहां दी गई जानकारी समझ में आ रही है तो नीचे कमेंट में अपनी राय जरूर दें और आप चाहें तो अपने सवाल भी कमेंट में लिख सकते हैं इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि उनकी भी सहायता हो जाए. 

 यदि आपको इस तरह की टेक्निकल जानकारी पढ़ने में मजा आता है तो आप लोग गूगल में Megahindi search करके हमारे वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें क्योंकि यहां पर Youtube चैनल से जुड़ी हुई टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी मिलती रहती है. 

1 thought on “चैनल में दूसरा चैनल कैसे ऐड करें. ”

Leave a Comment