Skip to content
Home » Home » घर बैठे पैसे कैसे कमायें | Best तरीका 2024 में (ghar baithe paise kaise kamaye)

घर बैठे पैसे कैसे कमायें | Best तरीका 2024 में (ghar baithe paise kaise kamaye)

आज हम बात करेंगे घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ghar baithe paise kaise kamaye 2024 me WOW) भारत में घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे लोग ऑनलाइन internet पर search करते हैं कि वह कौन सा तरीका है जिससे हम लोग घर बैठे पैसे कमाए लेकिन काफी सारे लोगों को जानकारी नहीं होती या फिर होती भी है तो सिर्फ एक या दो प्लेटफार्म की जानकारी होती है जिसका इस्तेमाल करके कई लोग पैसे कमा रहे हैं .

लेकिन आज हम आपको बताएंगे “घर बैठे पैसे कैसे कमाए 10 से 12 तरीके” बताएंगे वह भी आपकी आसान भाषा हिंदी में तो आइए जानते हैं घर बैठे पैसे कमाने का कितना तरीका है?

पैसे कमाने के 10 शानदार online तरीके 2022 में भी top 10 ways make money online

1. youtube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए.

2. google adsense से पैसे कैसे कमाए.

3. blogging करके घर से पैसे कैसे कमाए.

4. affiliate marketing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए.

5. freelancing करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

6. content writing करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं.

7. E-book बनाकर पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन.

8. OLX से पैसे कैसे कमाए.

9. Social media से पैसे कैसे कमाए घर बैठे हैं.

10. online games खेलें और घर बैठे पैसे कमाएं.

घर बैठे पैसे कैसे कमायें  Best तरीका 2022 में (ghar baithe paise kaise kamaye)
घर बैठे पैसे कैसे कमायें Best तरीका 2022 में

घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन? (paise kaise kamayen ghar baithe)

10 best Practical ways to make money from your home in 2022 (paise kamane ke 10 tarike sikhe)

  1. youtube channel बनाकर पैसे कैसे कमाए (make money from youtube 2022)

Youtube se paise kaise kamaye 2022 me – यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो आप इससे घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको आउट दूर जाने की जरूरत नहीं है .

यदि आपके पास कंप्यूटर है या लैपटॉप है या फिर स्मार्टफोन ही है तो आप अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं .

लेकिन youtube channel पर आपको वीडियो बनाकर पब्लिश करने होंगे इसके बाद धीरे-धीरे जैसे ही आपके वीडियोस पर views बढ़ने शुरू हो जाते हैं तो आप अपने यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं .

 यूट्यूब से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका सबसे पॉपुलर तरीका बन गया है तो जाहिर सी बात है कि इस समय यदि आप अपने youtube channel बनाते हैं और उस पर वीडियो डालते हैं तो कंपटीशन भी होगा लेकिन आपको किसी एक niche पर काम करना है.

 यदि आप youtube पर जल्दी सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो यहां पर हम आपसे 4 साल का अनुभव शेयर कर रहे हैं जिससे यह निकलता है कि यदि कोई इंसान यूट्यूब चैनल पर निरंतर काम करें .

और क्वालिटी वीडियो बनाकर पब्लिश करता है और वह भी किसी एक नीच या keyword पर , तो डेफिनेटली कोई इंसान भी यूट्यूब पर successful youtuber बन सकता है.

2. गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए? (make money from adsense)

Google adsense se paise kaise kamaye 2022 me – गूगल ऐडसेंस (google adsense) गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसका काम content creators और advertising करने वाले लोगों को एक साथ लाना होता है .

या नहीं गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर यदि आप अपने वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को monetiza कर देते हैं .

तो आप google adsense से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना कोई बड़ी बात नहीं है यदि आप थोड़ा सा अपने काम को लेकर सीरियस होंगे तो आप देखेंगे गूगल ऐडसेंस से आपको अप्रूवल जल्दी ही नहीं आएगा .

और आप अपने videos या post के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

 ऊपर हमने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने की बात कही है तो यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जिनमें से एक गूगल ऐडसेंस है जब आपके उस पर views आने लगते हैं .

और आप यूट्यूब के गाइडलाइंस के अनुसार 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइब milestone पूरा कर लेते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस से पार्टनर प्रोग्राम लेकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं.

3. blogging करके घर से पैसे कैसे कमाए? (make money from your blog)

blogging se ghar baithe kaise kamaye- ब्लॉगिंग (blogging) एक ऐसा नाम जिससे आप बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उठने की भी जरूरत नहीं है कहने का मतलब यह है कि आप  बिना किसी मूवमेंट के आप एक जगह बैठ कर एक लैपटॉप या smartphone का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं .

blogging क्या होता है इसके बारे में हम पहले आपको बता चुके हैं इसलिए हम यहां पर बताएंगे आपको ब्लॉगिंग से आप जितना चाहे उतना और लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं .

इसके लिए आपको आर्टिकल (post) लिखने होते हैं यदि आपको नहीं पता कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं तो आप इसके बारे में पहले सीखे और फिर शुरू करें.

 एक बार आपको आर्टिकल लिखना आ गया तो आप अपना blog शुरू कर सकते हैं और शुरुआत में अपने blog पर क्वालिटी वाले अच्छे कंटेंट पब्लिश करके गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर ब्लॉक से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं blog से आप sponsership articles लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं .

इसके अलावा आप review post लिखकर इसे sponsership कर सकते हैं कुल मिलाकर देखा जाए तो घर बैठे blog से पैसे कमाने के काफी तरीके हैं इसके बारे में हम आपको अलग से जानकारी लेकर आएंगे.

4. एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (make money from affiliate marketing in 2022)

 देखिए affiliate marketing जितना सुनने में लगता है उससे कहीं ज्यादा आसान है और आप एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे महीनों लाखों रुपए कमा सकते हैं.

 एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) का मतलब होता है किसी भी प्रोडक्ट को promote करना और आप यह काम अपने यूट्यूब चैनल और websites के द्वारा आसानी से कर सकते हैं .

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके वेबसाइट औरyoutube channel किसी नीच (niche) और हो तो ज्यादा बेहतर होता है .

जितना ज्यादा आपके यूट्यूब वीडियो पर views जाएंगे और जितना ज्यादा आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा आपके लिए affiliate marketing से पैसा कमाना बहुत आसान हो जाएगा.

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से डिफाइन करना होता है और जब कोई कस्टमर आपके वीडियोस देखता है तो वह उस प्रोडक्ट के बारे में काफी जानकारी चाहता है .

जानकारी यदि आपने पूरी अच्छी तरीके से दे दी तो वह आपके द्वारा रिकमेंड किए गए प्रोडक्ट खरीद लेता है और इस प्रोडक्ट के कमीशन के द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं .

इसी को affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए कहा जाता है यह एक काफी अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है इसे कोई भी इंसान घर बैठे एक laptop और internet कनेक्शन के द्वारा कर सकता है.

5. फ्री लैंसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं? (make money from home using freelancing plateform)

online work karke paise kamaye- फ्री लेंसिंग एक ऐसा शब्द है जो internet की दुनिया में काफी पॉपुलर है और ना जाने कितने करोड़ों लोग हैं जो फ्री लेंसिंग करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं .

और यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं या घर बैठे पैसा कमाना (make money from home 2022) चाहते हैं तो freelancing एक अच्छा विकल्प है फ्री लैंसिंग से वह इंसान पैसे कमा सकता है .

जिसके पास कोई स्किल हो लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

 यदि आपके पास कोई एक skill है तो आप अभी freelancing का पोर्टफोलियो बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई स्कूल नहीं है .

तो आप अभी अपने रूचि के अनुसार कोई एक ऑनलाइन स्किल सीख सकते हैं और इसके बाद अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं इसके पास से आप घर बैठे फ्री लैंसिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

 फ्री लैंसिंग (freelancing) का मतलब यह है कि आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से जुड़कर वहां पर आने वाले ऑनलाइन कामों को घर बैठे ही कर दें और कस्टमर से पेमेंट ले ले इसके लिए आप डायरेक्ट किसी भी कस्टमर से अपने काम के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं .

और फ्री लैंसिंग प्लेटफार्म को इसके लिए छोटा सा charge देना होता है ऐसे काफी सारे लोग हैं जो घर बैठे फ्री लैंसिंग करके महीने के कई लाख रुपए कमा रहे हैं .

तो यदि आप इस पैसे कमाने के तरीके के अनुकूल लग रहे हैं तो आज ही freelancing से अपने करियर की शुरुआत करें.

6. content writing करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं? ( make money Online by your writing skill at home in 2022)

Post likhkar paise kaise kamaye – काफी सारे लोगों को पता नहीं होता कि वह ऑनलाइन कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं .

content writing करके पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है यह काम आप अपने खुद के website के लिए कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे कंपनी की websites के लिए कर सकते हैं .

ऐसे आजकल कितनी ढेर सारी कंपनियां है जो एक अच्छा content writers search है जो उनके business के बारे में और उनके प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से एक वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग करें .

और इसके लिए वे काफी पैसे देती हैं ऐसे में यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो content writing एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

 content writing से पैसे कमाने के लिए आपको content को अच्छे से बनाना सीखना होगा content का मतलब होता है कोई भी ऑनलाइन लेख (online article) और इमेज (image) और वीडियो (videos) से सुसज्जित एक अच्छा खासा आर्टिकल या फिर विस्तृत जानकारी किसी भी एक प्रोडक्ट के बारे में या सेवा के बारे में.

यदि आप content writing के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते तो घबराने की जरूरत नहीं है आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं और यह भी बिल्कुल ऑनलाइन है .

यदि आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप धीरे-धीरे लिखने की आदत डालें यदि किसी को लिखने की आदत है तो उसके लिए content writing में करियर बनाना बहुत ही आसान काम है.

और वह घर बैठे ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकता है.

7. E-book बनाकर पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन. (make money online by making e book at home)

 ebook se paise kaise kamaye 2022 me –  E-book सुनने में लगता है यह तो फ्री में डाउनलोड होता है मैंने कभी internet पर सर्च किया था किसी खास जानकारी के बारे में  E-book डाउनलोड भी किया था .

लेकिन काफी कम लोगों को पता होता है कि इबुक ( E-book) से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं .

और इसके लिए आपको  E-book बनाना होगा यह  E-book का मतलब होता है कोई भी जानकारी लिखित रूप में एक  इलेक्ट्रॉनिक  किताब (electranic book) के फॉर्मेट में होना लेकिन यह एक pdf फॉर्मेट में हो सकता है .

और इसे कोई भी किसी website से download कर सकता है लेकिन यदि आप ebook से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए या किसी कंपनी की वेबसाइट के लिए ebook डेवलप कर सकते हैं ऐसे काफी लोग हैं .

जो e-book से घर बैठे महीनों के लाखों रुपए और दिन के हजारों रुपए online कमा रहे हैं यह ebook अपने website पर traffic लाने का एक अच्छा सोर्स माना जाता है काफी सारे वेबसाइट के मालिक इससे डिवेलप करते हैं .

और अपने वेबसाइट के जरिए किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं कोई भी कस्टमर पहले वेबसाइट पर आता है फिर उसको फ्री में ही बुक ऑफर किया जाता है .

और  किसी भी कस्टमर को  E-book फ्री में दिया जाता है ताकि वह अच्छे से किसी प्रोडक्ट के बारे में अच्छी जानकारी ले सके इसके बाद वह कस्टमर उस product को खरीदना चाहता है और जिस website से  E-book download किया है वहां के referral link से वह किसी प्रोडक्ट को buy करता है .

इससे वेबसाइट ओनर को पैसे मिलते हैं इसी तरीके से आप भी किसी website या किसी brand कंपनी के लिए का निर्माण कर सकते हैं और घर  E-book से बैठे पैसे कमा सकते हैं. 

8. अब बात करेंगे OLX से पैसे कैसे कमाए. (make money online via selling old product at home)

paise kaise kamaye olx par– आप ने इंटरनेट पर “OLX का नाम तो सुना ही होगा” वैसे कुछ लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट पर ओ एल एक्स का इस्तेमाल एक बड़े बिजनेस के रूप में कर रहे हैं और काफी धमाल मचा रहे हैं लेकिन ऐसे काफी कम लोग हैं जिनको पता है OLX से पैसे कमाना.

 OLX से पैसे कमाने का तरीका क्या है ?

ओएलएक्स (OLX) एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर पुरानी वस्तुओं को खरीदा और बेचा जाता है यदि आप किसी पुराने सामान को बेचना चाहते हैं तो आप OLX पर भेज सकते हैं और यदि आप खरीदना चाहते हैं किसी पुराने सामान को तो ही आप अलग से खरीद सकते हैं ऐसे में आप इसे एक बिजनेस के रूप में भी कर सकते हैं. OLX पैसे कमाने का मतलब है किसी भी पुराने सामान को OLX website पर बेच देना या फिर किसी इंसान के थ्रू भिजवा ना और आप इससे ढेर सारे commison earn कर सकते हैं.

 OLX पर ऑनलाइन काफी customers है और आप चाहे तो अलग से पुराने सामान को ऑफलाइन भेज सकते हैं यह अलग सा business model दिखता है आप cheap goods खरीद सकते हैं और अपने आस पड़ोस में भेज सकते हैं इसके अलावा आप किसी इंसान से पुराने सामान सस्ते में खरीदकर इसे OLX के द्वारा लाखों लोगों को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

अब थोड़ी बात कर लेते हैं सोशल मीडिया (social media) के बारे में यहां क्या को नहीं पता आप सोशल मीडिया से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं बिल्कुल यदि आप सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल फेसबुक और instagram पर पोस्ट लिखने के लिए या फिर इमेज शेयर करने के लिए करते हैं और पैसे नहीं कमा रहे हैं तो आप बहुत कुछ miss कर रहे हैं.

9.  सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए घर बैठे हैं (make money online from your social media account)

Social media se paise kaise kamye 2022 me – सोशल मीडिया (social media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर दुनियाभर के करोड़ों लोग एक समय में उपस्थित रहते हैं .

और एक दूसरे के साथ सोशलिज्म करते हैं ऐसे में यदि आपका सोशल मीडिया अकाउंट है और आप डिफरेंट टाइप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक (facebook from meta) , इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप टि्वटर और ना जाने कितने social media plateform है . इस पर आप content पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं.

 सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको अपने अच्छे खासे followers पहले बिल्ड करने होते हैं  सोशल मीडिया पर आपके दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं .

ऐसे में आप उनको अपने पोस्ट और फोटो शेयर (photo sharing) करके अपने सोशल मीडिया के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और इन फॉलोअर्स के जरिए आप सोशल मीडिया से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं.

 एक बार जब आपके सोशल मीडिया पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स हो गए तो आप अपनी ऑनलाइन इनकम शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर स्पॉन्सर्ड आर्टिकल या पोस्ट बनाकर पब्लिश कर सकते हैं .

ऐसे में आपको पैसे मिलते हैं और आप उन पैसों को दोबारा अपने ऑनलाइन बिजनेस में इन्वेस्ट करके लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं.

10. ऑनलाइन गेम खेलें और घर बैठे पैसे कमाएं (online game khel kar paise kaise kamaye)

online game khel kar paise kaise kamaye – एक जमाना था जब लोग गेम खेलते थे किसी फील्ड में जाकर लेकिन अब ऐसा जमाना आ गया है जब लोग अपने घर में एक जगह रह कर ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं .

लेकिन इनमें काफी लोगों को पता नहीं होता कि गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए इसलिए आज इस आर्टिकल में हमने इस टॉपिक को भी मेंशन किया है कि कैसे आप गेम खेलकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं .

हां यह सच है ऐसा काफी लोग पहले ही कर चुके हैं और कर भी रहे हैं.

 गेम खेल कर पैसे कमाना यह बिल्कुल उसी तरीके से है जिस तरीके से आप किसी बड़े खेल में देखते होंगे जैसे कि cricket lovers किसी क्रिकेट  खिलाड़ी को देखते हैं .

ऐसे में आप अपने आपको एक टीम के रूप में बिल्ड करके या फिर अपने मित्रों को टीम के रूप में बनाकर online games खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

 यहां घबराने की जरूरत नहीं है यदि आपका कोई ऑफलाइन मित्र (offline friends) नहीं है तो  आप ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए अपने मित्र बना सकते हैं और उन मित्रों को अपनी team में शामिल कर सकते हैं.

एक बार आपकी टीम बन गई तो आप game की प्रैक्टिस कर सकते हैं और जवाब गेम खेलने में माहिर हो जाए तो आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन superstar भी बन सकते हैं यह एक online की दुनिया है और यहां पर सब कुछ पॉसिबल है.

 तो यह हमने सीखा घर बैठे पैसे कैसे कमाए (ghar baithe paise kaise kamaye) और यदि आपके पास Laptop है , Pc है ya स्मार्टफोन है तो आप कैसे एक internet से कनेक्ट होकर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं तो फिर देर किस बात की आज ही शुरू करें .

इंटरनेट से online income का source और इसके लिए सबसे पहले आपको खुद में झांकने की रुत है अपने अंदर की स्किल को पहचानने की जरूरत है .

और उसकी skill को दुनिया के साथ शेयर करने की जरूरत है बस लक्ष्मी जी की कृपा आपके घर आने के लिए बेताब है .

यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि उनको भी घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते हैं (make money from your home today) इसके बारे में जानकारी मिले और सबसे बड़ी बात की ऑनलाइन पैसे कमाने के इतने सारे तरीके हैं (online paise kamane ke tarike 2022).

अभी तो मैंने यहां पर कुछ तरीकों के बारे में ही जानकारी दी है अभी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो आज के लिए इतना ही .

यदि आपको ऐसी जानकारी पढ़ना और सीखना अच्छा लगता है तो megahindi.com वेबसाइट पर रोजाना विजिट करिए और यदि आपके मन में कोई विचार है हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके भी शेयर कर सकते हैं