Amazon Affiliate Program – ये क्या है ? कैसे काम करता है ?

आज के पोस्ट में हम जानेंगे Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए हिंदी में ऑनलाइन घर बैठे अभी तक यदि आप ऐमजॉन से सिर्फ पैसे लगाकर समान ही खरीदते हैं तो आपको यह बात पता नहीं है कि आप घर बैठे ऐमजॉन से पैसे भी कमा सकते हैं जैसे कि आपको पता होगा amazon दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Digital Store है जो काफी सारी ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विसेस प्रोवाइड करता है दुनिया की जितनी भी shoping websites है वह सभी अपने कस्टमर की संख्या बढ़ाने पर काम करते हैं और इसके लिए कई सारे तरीके अपनाया करती हैं Affiliate Marketing program इन तरीकों में सबसे लोकप्रिय जो तरीका है जिससे घर बैठे पैसे कमाएं जा सकते हैं । ये भी पढिए – Youtube channel का नाम क्या और कैसे रखा जाता है जानिए हिन्दी में जानकारी

अमेजॉन कंपनी भी अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए रेफरल मार्केटिंग यानी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का इस्तेमाल करती है यदि आपको भी काम करना है और इंटरनेट की थोड़ी बहुत भी आपके पास नॉलेज है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अमेजॉन का affiliate affiliate online मार्केटिंग प्रोग्राम घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है आप अपने मोबाइल फोन से इसकी शुरुआत कर सकते हैं यदि आप बाद में अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए लैपटॉप कंप्यूटर पीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इनसे आपका काम काफी आसान हो जाता है और एम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके भी हैं तो चलिए जानते हैं यहां पर ऐमजॉन से पैसे कमाने के तरीके

 Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

यदि आप amazon के साथ काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह एक तरह से आपका online बिजनेस है जिसको आप शुरू करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है की इसका काम ज्यादातर ऑनलाइन होता है और आप इस काम को अपने घर से बैठकर सिर्फ एक मोबाइल फोन , computer या लैपटॉप लेकर आसानी से कर सकते हैं आइए जानते हैं ऐमजॉन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।ये भी पढिए – Google से घर बैठे पैसे कैसे कमएन हिन्दी में पूरी जानकारी

Amazon Affiliate Program se Paise kaise kamaye | हिन्दी में पूरी जानकारी
amazon affiliate se paise kaise kamaye hindi me

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें – how to join amazon affiliate program in hindi

अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon के Affiliate प्रोग्राम को Join करना होगा यानी एक तरह से आपको यहां ऑनलाइन अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आपको ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट , Youtube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , व्हाट्सएप , टि्वटर , इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं जब भी कोई कस्टमर आपके शेयर किए गए लिंक से अमेज़न का कोई भी product या services खरीदता है तो आपको इसके बदले में कमीशन मिलता है यह कमीशन अमेजॉन प्रोडक्ट की प्राइस पर कम से कम 2 % और इससे ज्यादा होता है किसी किसी प्रोडक्ट पर यह 17 % ,18%  तक भी होता है।

Amazon Affiliate प्रोग्राम को join करने के लिए क्या करें।

  • सबसे पहले आपको इस लिंक Become an Affiliate पर क्लिक करके अपना Amazon Affiliate Marketing Account बना लेना है
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद जो प्रोडक्ट को सेल करना है उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • अब उस प्रोडक्ट के लिंक हो अपने सोशल मीडिया sites में शेयर करना है यदि आपके पास कोई website या Youtube channel है तो आप ऐमजॉन के प्रोडक्ट Link को वहां भी शेयर कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके शेयर किए गए प्रोडक्ट लिंक से कोई भी कस्टमर या यूजर Amazon का कोई भी Product खरीदता है तो आपको इसके बदले में प्रॉफिट commission के रूप में मिलता है और इस प्रोडक्ट लिंक से जितने ज्यादा प्रोडक्ट बिकेंगे उन सब की कमाई आपके खाते में जाएगी।

Amazon Seller पर अपना सामान कैसे बेचे?

अमेजॉन पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो सिर्फ ऑनलाइन ही मिलते हैं ऐसे में इन्हें ऑनलाइन खरीदने के लिए और सेल करने के लिए Amazon Seller सबसे बेस्ट प्रोग्राम है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी अपना कोई ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट ( Online Business Start ) करना चाहते हैं और अमेजॉन से जुड़ना चाहते हैं और अमेजॉन के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seller Program Join करके ऑनलाइन बेच सकते हैं इसमें आपको खुदरा विक्रेता ,लेडीस के बनाए गए प्रोडक्ट , हैंडीकैप छोटे-मोटे व्यापारी और कारीगर के अपनी मूर्तियां और काफी सारी वस्तुएं अमेजॉन पर मिल जाती हैं।

यदि आपका कोई दुकान है और या खोलना चाहते हैं तो भी आप उसमें ऐमजॉन के प्रोडक्ट को भेज सकते हैं और अपने उस दुकान को ऑनलाइन शिफ्ट कर सकते हैं अमेजॉन आपको इसके बदले कुछ रुपए का कमीशन लेगा और आपके सामान को पूरे देश में बेचेगा इससे आपके सामान ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बिकेंगे और इससे आपकी प्रॉफिट यानी इनकम भी बढ़ेगी।

Amazon Product Deliver कैसे करें

Amazon का खुद का डिलीवरी और Transport System  है जो ऐमजॉन के Product को पूरे दुनिया में डिलीवर करता है लेकिन कुछ ऐसे जगह भी होते हैं जहां ऐमजॉन की छोटी और बड़ी लॉजिस्टिक और कुरियर कंपनियों को हेल्प लेना पड़ता है ऐसे में अमेजॉन कंपनी अपना सामान कम से कम समय में हर क्षेत्र में डिलीवर हो सके इसके लिए हमेशा नए डीलर की तलाश में रहता है जो लोकल क्षेत्र के अमेजॉन प्रोडक्ट को समय पर डिलीवर कर सके।

अब आप Amazon डीलर बनने में सक्षम हो गए हैं तो आपके इस काम के लिए एक रजिस्ट्रेशन करना होता है यदि आप इतनी कैपेबल नहीं है कि आप अपना ऑनलाइन बिजनेस या प्रोडक्ट डिलीवर करने का व्यापार शुरू कर सके तो आप अमेजॉन में अपने बिजनेस की शुरुआत एक डिलीवरी ब्वॉय बनके भी पैसे कमा सकते हैं यदि आप अमेजॉन डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निकट के Amazon office से संपर्क करना होगा ।

Conclusion – Amazon Affiliate Program – What Is It? How Does it Work?

तो अब आपको पता चल गया होगा कि Amazon Affiliate Program se पैसे कैसे कमाए यदि आप अपने Shop का सामान बेचना चाहते हैं या फिर Amazon Delivery boy का काम करना चाहते हैं या फिर प्रोडक्ट डिलीवरी की dealership लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कई बार बार घर से बाहर निकलना पड़ सकता है लेकिन यदि आप ऑनलाइन घर से बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं और बाहर नहीं जाना चाहते तो अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम एक ऐसा लोकप्रिय और Online earning प्रोग्राम है जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से कंट्रोल कर सकते हैं ऐमजॉन के प्रोडक्ट को ऑनलाइन भेज सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं अपने मोबाइल से लैपटॉप से या कंप्यूटर से अब बात आती है कि आप Amazon business से कितना पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है यदि आप शुरुआत में छोटे स्तर पर यह काम करते हैं और उसको कुछ समय देते हैं तो आप Amazon Affiliate Marketing Program को करके घर बैठे चाहे जितना हो कमा सकते हैं बस आपको इसको मेहनत और लगन से करना है।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है