mPIN kya hota hai ? और mPIN का full form क्या है

mpin kya hota h ? और mPIN का full form कैसे जाने – इस पोस्ट में हम जानेंगे mpin क्या होता है और mpin कहां इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा mpin का मतलब क्या होता है और किस सेक्टर में mpin का इस्तेमाल किया जाता है यह सब कुछ हम जानेंगे सिर्फ एक पोस्ट में तो आइए शुरू करते हैं mpin kya hota hai से

m pin (Mpin Meaning In Hindi )- mPIN का मतलब मोबाइल टीम से है यानी किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद एक सिक्योरिटी परपस से आपको PIN enter करना होता है .और वह आपके मोबाइल का PIN होता है उस एप्लीकेशन के लिए ताकि एक privacy हो और कोई भी आपके phone में जो भी bank account है उस जानकारी को चुरा ना सके और सिर्फ जिसका मोबाइल है जिसको अथॉरिटी है वही किसी की मोबाइल ऐप जो कि बैंकिंग से रिलेटेड होता है उसमें mPIN इस्तेमाल कर सकें. ये भी पढिए – लैपटॉप से mobile में फोटो कैसे भेजें

mpin full form – mPIN का full form होता है मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर. यह एक 6 digit का पिन कोड है जो बैंकिंग से रिलेटेड  app में सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Mpin = mobile banking personal identification number .

mpin kya hota h
mpin kya hota hai ? 2022

mpin kya hota hai (what is mpin )

 mpin एक तरह का पिन होता है जो banking apps के लिए इस्तेमाल किया जाता है यानी जब आप किसी बैंकिंग एप्लीकेशन को या फाइनेंस से रिलेटेड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में ओपन करते हैं तो security purpose से enter करना होता है जो आपके बैंक के द्वारा दिया गया या बनाया गया होता है इस mpin से आप बैंकिंग ऐप में login होते हैं.

एक तरह से यह आपके बैंक खाता यानी मोबाइल बैंकिंग एप के लिए पासवर्ड होता है.

mpin number example – 123567

mpin bank of baroda – बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए किसी खाते में यदि mPIN का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में एक khata खुलवाना होगा और उस खाते में मोबाइल बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट करानी होगी .

इसके बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी आपके फोन में बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर देंगे और उन्हीं की तरफ से आपको यूजर आईडी और mpin bank of baroda का दिया जाता है जिससे आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकें अपने मोबाइल फोन में और सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन से ले सके.

pin code kise kahate hain – पिन कोड का मतलब (pin code ka matlab) किसी एरिया के Post office code को पिन कोड कहते हैं यह 6 नंबरों का होता है इस पिन कोड के जरिए कोई भी आदमी किसी दूसरे रिश्तेदार या लोगों के घर पर कोई डॉक्यूमेंट या कोई सामान पोस्ट ऑफिस के जरिए या फिर ऑनलाइन shoping website के जरिए भिजवा सकता है.

किसी भी डॉक्यूमेंट या  सामान को किसी अन्य दोस्त या रिश्तेदारों के घर पर भेजने के लिए पिन कोड (pin code) का इस्तेमाल किया जाता है यह भारत सरकार (indian government) द्वारा हर एरिया के पोस्ट ऑफिस कोर्ट के लिए आईडेंटिफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है .

ताकि किसी भी नागरिक का घर का address पता किया जा सके कि वह नागरिक किस post office के संपर्क में आता है या उस नागरिक का घर या रहने का स्थान किस पोस्ट ऑफिस के अंदर में आता है.

how to generate mpin –

mpin को generate करने के लिए आपके पास किसी bank account का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए तभी आप अपने मोबाइल में उस बैंक अकाउंट का एप्लीकेशन download और install करने के बाद mPIN generate कर सकते हैं.

कई मामलों में यदि आपको बैंक अकाउंट का mobile banking app में  mPIN generate करने नहीं आता तो आप अपने बैंक  शाखा (bank branch) के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं वह लोग आपके खाते के लिए  mPIN generate करके दे देंगे.

mpin kaise banaye – आप चाहे तो टीवी भी बैंकिंग एप्लीकेशन (banking application) मैं अपने bank खाते की डिटेल डालकर MPIN बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में किसी भी बैंक का बैंकिंग एप डाउनलोड करना होगा और फिर इंस्टॉल करना होगा. 

मान लीजिए कि आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है और आपको एचडीएफसी बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड दिया गया है डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड की मदद से आप mpin बना सकते हैं. इसके लिए कुछ शर्ते होनी जरूरी है जैसे कि आपके एचडीएफसी बैंक खाते active होने चाहिए .

आपका बैंक खाता एक्टिव है और आपके बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग लागू की गई है तो आप अपने मोबाइल में mpin बना सकते हैं.

Mpin kaise banaye mobile me-

  • पहले गूगल play store से banking app अपने phone में इंस्टॉल कर लेना है.
  • इसके लिए आपको प्ले स्टोर में किसी भी बैंक को search करना पड़ेगा.
  • मान लीजिए आपको एचडीएफसी बैंक का app install करना है.
  • तो Play store में एचडीएफसी banking app search करें.
  • HDFC banking app को अपने फोन में install करें.
  • इसके बाद आपको banking app को ओपन करना है.
  • इसके बाद आपके सामने login का ऑप्शन आएगा.
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें एक इंटरनेट बैंकिंग (net banking) और दूसरा लॉगइन with user id & mpin के द्वारा दिया जाएगा.
  • यदि आप mpin बनाना चाहते हैं तो mpin वाले ऑप्शन पर चुनाव करें.
  • इसके बाद आपको अपने खाते का नेट बैंकिंग user id नंबर डालना होगा.
  • और इसके बाद mpin code बनाना होगा.
  • अब दोबारा उसी mpin कोड को re type करें.
  • यदि आपने जानकारी सही डाली है तो आपका mpin बन जाएगा.

is mpin and atm pin same – 

काफी लोगों का सवाल होता है कि क्या mPIN और एटीएम पिन (atm pin) दोनों एक ही होते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि एटीएम पिन (atm pin) अलग होता है और mpin अलग होता है. एटीएम पिन का मतलब होता है जब आप उस पिन को एटीएम से पैसा निकालने या मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए या फिर एटीएम से किसी और सेवा का इस्तेमाल करने के लिए जिस दिन का इस्तेमाल करते हैं उस पिन को atm pin कहा जाता है और यह mPIN से अलग होता है.

ज्यादातर बैंकों में atm pin चार अंको का होता है वहीं पर यदि mpin की बात की जाए तो इसमें 6 अंकों का इस्तेमाल किया जाता है यानी mpin और atm pin दोनों अलग-अलग  होते हैं.

मतलब साफ है mpin अलग होता है और atm pin अलग होता है दोनों सेम नहीं होते. और mpin में 6 अंकों का होता है वहीं पर atm.pin सिर्फ 4 अंकों का होता है.

mobile banking kya hai – मोबाइल बैंकिंग मैं वह सब कुछ आ जाता है जिसके लिए आप अपने घर से अपने बैंक के ऑफिस पर जाते हैं या नहीं आपके खुद से बैंकिंग में वह सारी चीजें आसान बनाने के लिए मोबाइल बैंकिंग की सेवा दी गई है या नहीं आप घर से बैंकिंग करें और अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके घर से बैंकिंग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए जो बैंक सेवा देती है उसे मोबाइल बैंकिंग सेवा कहा जाता है.

mobile banking में अपने खाते से किसी और के खाते में घर से ही आप नेट बैंकिंग के जरिए या किसी भी बैंकिंग ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर या छोटे-मोटे सभी बैंकिंग काम घर से कर पाते हैं इसके अलावा पैसे निकालना पैसे जमा करना बैंक स्टेटमेंट (bank statement) निकालना और ऐसे कई सारे काम जो आप घर बैठे कर सके हैं वह सभी मोबाइल बैंकिंग में आता है.

 अब आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं और शेयर मार्केट में invest करने के लिए आप घर बैठे डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट (trading account) भी खोल सकते हैं यह सभी सेवा मोबाइल बैंकिंग से की जाती है और आजकल मोबाइल बैंकिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है.

 वहीं पर मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको कोई ज्यादा fee नहीं देनी पड़ती लेकिन कुछ सेवाएं ऐसी होती हैं जिसके लिए charge लगता है इसके लिए आप अपने बैंक से पूछ सकते हैं.

corona काल में पैसों का लेनदेन कैशलेस हो गया है और इसी काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online transaction) बहुत ज्यादा हुआ है यह सभी mobile banking के जरिए ही संभव हुआ है.

mpin means in banking – एक बार फिर से आपको बता दें एमपिन का मतलब मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर है कहने का मतलब यह है आप किसी भी बैंकिंग एप्लीकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं.

 जब आप किसी बैंकिंग ऐप में लॉग इन करते हैं.

किसी भी mobile banking app में आप 2 तरीके से login कर सकते हैं या तो आपके पास आपके बैंक खाते की नेट बैंकिंग (net banking) का यूजर आईडी और पासवर्ड हो या फिर आप mPIN के जरिए लॉगिन कर सकते हैं जो आपके बैंक के द्वारा आपके लिए बनाया जाता है.

इसके अलावा आप चाहे तो घर पर खुद से भी ऊपर बताए गए process का इस्तेमाल करके MPin बना सकते हैं.

Conclusion – mpin kya hota h , mpin meaning and mpin full form in hindi

आज हमने सीखा mPIN क्या होता है और एम पिन (mPIN) कैसे बनाएं इसके अलावा हमने mPIN के बारे में काफी जानकारी हासिल की जैसे कि mPIN का फुल फॉर्म क्या होता है और mpin का इस्तेमाल किस लिए और कहां पर किया जाता है .

यदि आपको इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

mPIN एक बहुत ही महत्वपूर्ण PIN होता है और और अब इनका इस्तेमाल किसी भी बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन होने के लिए किया जाता है. एमपिन (mpin ka matlab) का मतलब एक ही है मतलब मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर है

आपको MPIN के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें और व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में शेयर करें इसके अलावा अब चाहे तो नीचे सवाल भी पूछ सकते हैं और रोजाना ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए megahindi.com पर विजिट करें

Leave a Comment