गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदलें | change chrome language || Mobile Easy Tips

आज आपको गूगल क्रोम की भाषा बदलने का सही तरीका बiताने वाले हैं यदि आप नहीं जानते हैं तो आप यहाँ दिए गए टिप्स से किसी भी Mobile में google chrome language change कर सकते हैं ।

गूगल क्रोम की भाषा में बदलने के कई तरीके हैं लेकिन जब गूगल क्रोम की भाषा को चेंज करने की बात आती है तो क्रोम में 2 लैंग्वेज की सेटिंग दी गई है जिसमे chrome browser की language और preferred language आती है ।

chrome language क्या होता है ? in Hindi

गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदलें  change chrome language  Mobile Easy Tips

chrome language का मतलब है की आप google chrome की भाषा बदलना चाहते हैं और इसमे लगभग google chrome app की भाषा change होगी और गूगल क्रोम की मेनू और क्रोम की सेटिंग सब आपको आपके द्वारा बदले गए लैंग्वेज में दिखाई देंगे ।

Google chrome language कैसे change करें – easy tips & tricks

  1. अपने smartphone में google chrome app ओपन करें ।
  2. इसके बाद 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें ।
  3. इसके बाद दिखाए गए आइटम में से settings आइकान पर क्लिक करें ।
  4. अब आपके क्रोम में दूसरे कई आइटम दिखाई देंगे ।
  5. यहाँ पर आपको language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  6. इसके बाद आपको पहले Chromes language वाले ऑप्शन में current device language पर क्लिक करें
  7. और यहाँ दिए गए language में से जिस भी भाषा में आप क्रोम को देखना चाहते हैं उस भाषा को चुने ।
  8. यदि आप गूगल क्रोम को हिन्दी में देखना चाहते हैं तो hindi language चुने ।

इस प्रकार किए गए settings से आपका क्रोम एप की भाषा बदल जाएगी और google chrome app lanugage पूरी तरह से आपके चुने भाषा में change हो जाएगा ।

अब आइए बात करते हैं preferred language के बारे में । कैसे आप google chrome में इसकी सेटिंग कर सकते हैं ।

preferred language क्या होता है ? in google chrome browser

preferred language का मतलब है की क्रोम preferred भाषा में सभी इनफार्मेशन को दिखाएगा । यानि यदि किसी website को आप google chrome browser में ओपन करते हैं और आपने जिस वेबसाईट को खोला है वो किसी ऐसी भाषा में है जिसे आप पढ़ नहीं सकते ।

ऐसे में आप chrome में अपना मनपसंद preferred language का चयन कर सकते हैं ।

मान लीजिए आपने जो वेबसाईट ओपन की है वो thailand language में है और आपको उस website को एक्सेस करना है यानि उस वेबसाईट पर दिए गए लेखन सामग्री को पढ़ना है तो आप google chrome की settings में preferred भाषा में जिस भाषा में पढ़ना है उस भाषा को चुने ।

preferred language कैसे बदलें – in chrome App

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद 3 डॉट मीनू पर क्लिक करें।
  3. अब यहां दिखाए गए ऑप्शन में से सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद यहां पर दिए गए ऑप्शन में से लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. यहां पर देखेंगे तो आपको दो भाषा का सेटिंग “क्रोम लैंग्वेज” और “प्रेफर लैंग्वेज” दिया गया है
  6. preferred language वाले ऑप्शन में जाना है और add लैंग्वेज पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद आपको जिस भी भाषा में वेबसाइट की सामग्री पढ़नी है उसे भाषा को देखें और उसे पर क्लिक करें।
  8. यदि आप किसी वेबसाइट पर दी गई सामग्री को अपने मनपसंद एक से अधिक भाषा में पढ़ना चाहते हैं तो भी preferred language आप में एक से कई सारे भाषा की सेटिंग कर सकते हैं।

तो इस प्रकार आप लोग अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम की सेटिंग में अपने मनपसंद भाषा का चुनाव कर सकते हैं और किसी भी दूसरे देश की वेबसाइट या दूसरे भाषा की वेबसाइट को अपने मनपसंद भाषा में पढ़ सकते हैं।

यह भी जानिए- प्ले पास क्या होता है ?

यह जरूर पढ़ें- otg क्या होता है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

जरूर पढ़ें – यूट्यूब चैनल नेम कैसे रखा जाता है 7 pro टिप्स

1 thought on “गूगल क्रोम की भाषा कैसे बदलें | change chrome language || Mobile Easy Tips”

Leave a Comment