Google Search में डेस्कटॉप और इंटरनेट यूजर को मिल रहा है dark mode feature

मोबाइल के साथ अब डेस्कटॉप यूजर्स को भी Google search के लिए dark mode enable करने का ऑप्शन आ रहा है कंपनी ने desktop user के लिए यह सर्विस फीचर रोल आउट कर दिया है आइए जानते हैं इसे इनेबल करने का तरीका क्या है ? ये भी पढिए – Google से पैसे कमाने का शानदार तरीका सीखिए

google search me dark mode kaise enable kare hindi
how to enable dark mode in google search

Google Search में अब यूजर्स को डार्क मोड का ऑप्शन मिलने लगा है अब इंटरनेट पर डेक्सटॉप का यूजर्स डार्क मोड को इनेबल कर सकता है सर्च इंजन गूगल की appearance settings में यूजर्स को ३ ऑप्शन मिलने वाले हैं इसमें गूगल सर्च की अपीरियंस सेटिंग को अपने computer की डिफॉल्ट थीम के साथ synk करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है यदि यूजर्स ने डार्क मोड को on और off करने के लिए ऑटोमेटिक टाइम सेट किया है तो यह बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाला है।

    dark mode रीडेबिलिटी के लिए minimum contrast ratio रखकर आप आंखों को आराम दे सकते हैं Google search के लिए नई अपीरियंस सेटिंग के बारे में जानकारी गूगल के सपोर्ट website पर दिया गया एक article से मिला है , इस appearance सेटिंग में ३ ऑप्शन device mode ,dark और light mode मिल रहे हैं इस जानकारी में भी यह बताया गया है कि नई डार्क मोड सेटिंग को 9 सितंबर से roll out कर दिया गया है और यह धीरे-धीरे सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा तो आइए जानते हैं गूगल सर्च के लिए डार्क मॉड कैसे इनेबल करें.(google search me dark mode kaise enable kare) ये भी पढिए – Google ने गूगल मीट में लगाया समय लिमिट अब से लगेगा पैसा कॉल करने पर

    Google search me dark mode कैसे enable करें 10 steps

    नई appearance सेटिंग Google homepage , search result page , सर्च सेटिंग के साथ-साथ कई सारे पेज पर लागू की जा सकती है इस सेटिंग से कंटेंट हल्के color और बैकग्राउंड डार्क कलर (background dark color) में दिखाई देने लगेगा गूगल सर्च पर डार्क मॉड इनेबल करने के लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हैं-

    1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ओपन करके ब्राउज़र पर google.com डालना होगा ।
    2. अब सामने आ रहे हैं गूगल सर्च होम पेज के राइट साइड में बने 3 dot (…) पर क्लिक करना होगा ।
    3. अब सेटिंग पर जाना होगा, यहां left side में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
    4. जिनमें से एक appearance setting का होगा ।
    5. आपको अपीरियंस पर क्लिक करना होगा ।
    6. यदि आपको यहां पर ऑप्शन दिखाई नहीं देता है .।
    7. तो आप search engine setting में जाकर भी इस पर क्लिक कर सकते हैं ।
    8. इसके बाद device default , डार्क और लाइट मोड में से कोई भी एक ऑप्शन पर click करें ।
    9. फिर नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक कर देना है.
    10. अब आपके google सर्च में डार्क मोड enable हो जाएगा ।

    इस तरीके से आप आसानी से डेक्सटॉप के लिए गूगल सर्च पर डार्क मॉड इनेबल (enable dark mode in google search) कर पाएंगे गूगल ने इस feature के लिए दिसंबर 2020 से ही beta testing करना शुरू कर दिया था मोबाइल पर गूगल सर्च डार्क मोड (google search dark mode) मई 2020 से ही उपलब्ध करा दिया गया था.

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment