यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें? | youtube se ringtone kaise set karen

आज पहली बार मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ Youtube se Ringtone Kaise Set Karen ? यदि आपलोग youtube पर कोई वीडियो देख रहें हैं और वो यूट्यूब वीडियो को videos song है । इसके बाद आपलोगों को ये video song पसंद आ जाता है । और आप अपने इस Video में दिखाए गए गाने को अपना Mobile का Ringtone set करना चाहते हैं तो आज का ये खास Post आपके लिए है . क्योंकि आज मैंने आपलोगों के लिए ये पोस्ट लिखा है जिसमे मैं आपको बताऊँगा a to Z Guide – यूट्यूब पर रिंगटोन कैसे सेट करें (Youtube me se Ringtone set Kaise Kare).

Youtube se Ringtone kaise set kare – यूट्यूब पर से अपने फोन में रिंगटोन सेट करना आसान है लेकिन इसके लिए आपको अपने पसंद किए गए youtube वीडियो को download करना होगा और डाउनलोड किए गए youtube विडिओ में से mp3 music extract करना होगा ।

इसके बाद आपलोग youtube से Ringtone set कर सकते हैं तो इसके लिए क्या क्या Process है उसके लिए आपको ये पूरा post ध्यान से पढ़ना होगा । ये भी पढ़ने – Youtube Video download करने वाला app कौन सा है

यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें  youtube se ringtone kaise set karen

यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें? | youtube se ringtone kaise set karen

  1. सबसे पहले अपने फोन में youtube video downloader app डाउनलोड करें ।
  2. इसके बाद अपने फोन में video to mp 3 app download करें ।
  3. पहला ऐप आपको Google पर search करने पर मिल जाएगा ।
  4. दूसरा ऐप आपको Play store पर मिल जाएगा ।
  5. इसके बाद आपको एक और ऐप की जरूरत होगी ।
  6. इस App का नाम है Ringtone maker ऐप ।
  7. Play store se Best Ringtone Maker App download करें ।
  8. इसके बाद जब आपके फोन में ये 3 apps download और install हो जाए तो अगला step शुरू करते हैं ।
  9. अब अपने फोन में Youtube app ओपन करें ।
  10. इसके बाद आपको Youtube पर जिस गाने का ringtone set करना है
  11. उस गाने को search कर लें ।
  12. यूट्यूब पर मन पसंद गाना सर्च करने के लिए गाने का नाम टाइप करें फिर सर्च बटन पर क्लिक करें ।
  13. इसके बाद विडिओ वाले गाने को play करें ।
  14. इसके बाद नीचे दिए गए share बटन पर क्लिक करें और video link / URL को copy करें
  15. अब youtube video downloader App open करें और Youtube video link paste करें ।
  16. इसके बाद Download बटन पर क्लिक करें और video डाउनलोड करें ।
  17. अब download youtube video गॅलरी में save हो जाएगी ।
  18. इसके बाद दूसरा ऐप Video to MP3 app ओपन करें । Video to mp3 आइकान पर क्लिक करें । Youtube channel Name की लिस्ट ऐसे निकालें
  19. इसके बाद अपने फोन की गॅलरी में से download youtube video select करें ।
  20. अब Video को म्यूजिक फाइल में कन्वर्ट करने के लिए गाने का फॉर्मैट चुने और फिर convert बटन पर क्लिक करें इसके ।
  21. इस प्रक्रिया के बाद video से आवाज फाइल अलग हो जाएगी ।
  22. इसके बाद तीसरे ऐप Ringtone maker app को open करें ।
  23. और म्यूजिक (mp3) या आवाज वाली फाइल select करें ।
  24. अब गाने के जिस भाग को रिंगटोन बनाना है उसे play करके चुने ।
  25. इसके बाद Make Ringtone पर क्लिक करें । इसके बाद Ringtone file को save बटन पर क्लिक करके सेव करें ।
  26. अब आपके youtube वीडियो से ringtone बन चुका है ।

Youtube Video से Phone में Ringtone कैसे Set करें (Ending Step)

  1. अपने फोन की settings ओपन करे और Sound पर क्लिक करें ।
  2. अब set Ringtone पर क्लिक करें ।
  3. यहाँ पर आपको कई सारे default ringtone मिलेंगे और नीचे browse file का विकल्प मिलेगा।
  4. browse file से हम अलग से किसी भी गाने को अपने phone का ringtone बना सकते हैं ।
  5. youtube video को अपने फोन का रिंगटोन बनाने के लिए Browse file पर क्लिक करें ।
  6. इसके बाद आपके फोन में save की गई Ringtone की mp3 file पर क्लिक करना है ।
  7. अब आपको Set Ringtone पर क्लिक करना है इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके फोन में यूट्यूब का रिंगटोन सेट हो जाएगा ।

ये भी आपके लिए है – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं [Complete Process]

निष्कर्ष – यूट्यूब गाने का रिंगटोन कैसे बनाएं (Youtube Videos se ringtone Kaise banaye)

मित्रों यहाँ पर आज के लेख में मैंने आपको YOUTUBE SE RINGTONE KAISE SET KAREN VIDEO SE COMPLETE PROCESS बताया है और यदि आप इस लेख में दिए गए जानकारी के आधार पर पूरी प्रक्रिया को दोबारा से पढ़ कर । अपने मन पसंद youtube video को अपने mobile phone का रिंगटोन बनाते हैं ।

तो मेरी gurantee है की आप बहुत आसानी से यूट्यूब के किसी भी गाने को रिंगटोन बना सकते हैं , आपको ये लेख कैसा लगा और यहाँ पर बताई गई एक एक जानकारी कैसी लगी नीचे comment करके जरूर बताएं और अपने मित्रों को whatsapp group & facebook पर भी जरूर share करें ।

लोग ये भी जानना चाहते हैं –

प्रश्न – यूट्यूब पर रिंगटोन सेट कैसे करें?

उत्तर – पहले यूट्यूब विडिओ डाउनलोड करें , फिर विडिओ से गाने को निकले और इसके बाद ringtone बनाने वाले ऐप से गाने को काट कर ऊपर बताए गए तरीके से यूट्यूब का रिंगटोन सेट करें अपने फोन में ।

प्रश्न – क्या मैं यूट्यूब म्यूजिक से रिंगटोन सेट कर सकता हूं?

उत्तर – हाँ – चुकी यूट्यूब म्यूजिक भी एक तरह से video फॉर्म में होता है इसलिए आप आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके यूट्यूब म्यूजिक दर रिंगटोन सेट कर सकते हैं ।

प्रश्न – रिंगटोन में गाना कैसे सेट करते हैं?

उत्तर – किसी भी एंड्रॉयड फोन में आप sound सेटिंग में जाएँ और browse music पर क्लिक करके जिस भी गाने को चाहें उसे रिंगटोन बनाकर , अपने फोन की फाइल से गाना सेट कर सकते हैं

प्रश्न – रिंगटोन कैसे तैयार करें?

उत्तर – video song से mp3 रिंगटोन तैयार करने के लिए आप ऊपर बताए गए 3 ऐप का इस्तेमाल करके आप ringtone बना सकते हैं ।

ये भी पढ़ें – यूट्यूब चैनल का नाम रखने की प्रापर जानकारी लें

ये भी पढ़ें – Youtube Pro Apk डाउनलोड करें 100 % working [Full guide]

Leave a Comment