Youtube पर 1 hour में कितनी videos upload होती हैं?

Youtube पर 1 hour में कितनी videos upload होती हैं? यूट्यूब world का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है इसके साथ ही यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा use किए जाने वाला वीडियो सर्च इंजन है जो कि गूगल के बाद youtube का ही नाम आता है यानी कि सबसे ज्यादा लोग गूगल इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं यूट्यूब पर videos देखते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं .

और एक दूसरे से कनेक्ट भी रहते हैं बात आती है कि youtube पर एक घंटा में कितनी वीडियोस अपलोड होती है तो इसका आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है अगर बात करें 1 घंटे में कितने कंटेंट यूट्यूब पर upload होते हैं .

Youtube पर one hour में कितनी videos upload होती हैं?

तो इसका सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन फिर भी करीब “30000 नए videos हर 1 घंटे में upload” किए जाते हैं और 2020 में 500 घंटे से ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर हर मिनट अपलोड किए गए थे.

इसका मतलब यह है कि 1 घंटे में 30000 घंटे का वीडियो अपलोड किया जाता है यूट्यूब पर सोच सकते हैं कि youtube पूरी दुनिया में कितना फेमस हो चुका है कितना पॉपुलर हो चुका है और यहां पर यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर creator और audience दोनों एक साथ रहते हैं .

Youtube पर 1 hour में कितनी videos upload होती हैं?
Youtube पर 1 hour में कितनी videos upload होती हैं Report

और Youtube पर हर तरह के क्रिएटर मौजूद है हर तरह की ऑडियंस भी मौजूद है जितने क्रिएटर है उसके हिसाब से ऑडियंस भी है तो यूट्यूब पर बहुत ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है एक इंसान की क्रिएटिविटी शेयर करने के लिए और वहीं पर youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर किसी भी ऑडियंस को best content मिल सकता है वह भी फ्री में

नए youtube channel वाले कितने वीडियो 1 घंटे में अपलोड कर सकते हैं?

जो नए चैनल अपना स्टार्ट किए हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो वह 15 मिनट तक का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं इससे ज्यादा यानी कि 15 मिनट से ज्यादा का video upload करने के लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई करना पड़ेगा तब जाकर आप 15 मिनट से ज्यादा वीडियोस अपने youtube channel पर अपलोड कर सकते हैं. ये भी पढिए youtube का चैनल नाम किस प्रकार रखना चाहिए जानकारी

यूट्यूब पर 1 मिनट में कितनी वीडियो अपलोड होती हैं?

Youtube पर 1 मिनट में करीब 500 घंटे से ज्यादा वीडियो अपलोड होने के रिकॉर्ड है और यह रिकॉर्ड साल 2020 में रिकॉर्ड किए गए इसके पहले मई 2019 में 500 घंटे के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए और जुलाई 2015 में 400 घंटे का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया 2010 में बात करें तो यह आंकड़ा काफी कम था यानी कि 35 घंटे का वीडियो 1 मिनट में अपलोड किया गया था .

2021 में यूट्यूब पर 1 घंटे में कितनी Videos upload हुई थी?

2021 में यूट्यूब पर 1 घंटे में कितनी वीडियो अपलोड हुई है इसका सटीक अंदाजा अभी नहीं है लेकिन कुछ दिनों बाद इसका भी आंकड़ा आपको मिल जाएगा फिलहाल आपको बता दें कि 2020 में फरवरी में Record किए गए डाटा के अनुसार 500 घंटे का वीडियो अपलोड हुआ और यह अब तक का सबसे ज्यादा का आंकड़ा है उम्मीद है फरवरी के बाद अब 2021 में भी यह आंकड़ा पार हो जाएगा और दिन प्रतिदिन यह आंकड़ा पार ही होता जा रहा है.

youtube पर किस तरीके से अपना वीडियो भेज सकते हैं या upload कर सकते हैं?

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके आप अपने वीडियो को यूट्यूब की पूरी कमेटी के साथ शेयर कर सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट से यूट्यूब में लॉगिन करें और इसके बाद यूट्यूब के होम पेज पर आ जाएं इसके बाद आपको अपलोड बटन पर क्लिक करना होगा वीडियो की प्राइवेसी चुनना होगा और अपलोड पर क्लिक कर दें इसके बाद से आप हमने लगा सकते हैं और बाद में वीडियो को मैनेज भी कर सकते हैं इस तरीके से आप अपनी वीडियो को Youtube पर अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद इसे पब्लिश कर दें ताकि दूसरे लोग इस वीडियो को देख सकें.

Youtube पर सबसे पहला प्रैंक वीडियो किसने upload किया था?

यूट्यूब पर सबसे पहला प्रैंक वीडियो किसने अपलोड किया इसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कब और किसने अपलोड किया था इसकी जानकारी उपलब्ध है. youtube channel के लिए intro कैसे बनाया जाता है जानकारी

Internet पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक 23 अप्रैल 2005 को  यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था और यूट्यूब पर पहला Video upload करने वाली कोई आम जनता नहीं बल्कि यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम थे यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किए थे और यूट्यूब पर पहले वीडियो का जो टाइटल दिया गया था वह title था “ Me at the zoo “.  

आज हमने जाना है youtube पर 1 घंटे में कितने videos upload किए जा सकते हैं और पिछला रिकॉर्ड  के हिसाब से 2020 में कितने घंटे का वीडियो youtube पर upload किया गया 1 मिनट में सारा कुछ जानकारी आपको यहां पर मिल गई है यदि आप यूट्यूब के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment