Gmail down in india 2021 | क्यों हो रहे हैं Gmail के सर्विसेज़ डाउन क्या है वजह

gmail user को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि इंडिया में जीमेल डाउन (gmail down) चल रहा है जीमेल को इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता कहीं भी अपने किसी दोस्त को mail नहीं भेज पा रहे हैं और ना ही किसी ईमेल (email) को रिसीव (recieve) कर पा रहे हैं आजकल सोशल मीडिया डाउन (social media down) होने की खबर बहुत आ रही है । ये भी पढिए – google से पैसे कैसे कमाया जाता है पूरी जानकारी के साथ

वहीं कुछ दिन पहले फेसबुक , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम डाउन (facebook , whatsapp and instagram down) चल रहे थे और आज गूगल की जीमेल ईमेल सेवा (gmail email service down) भी डाउन हो गई है इसके वजह से जीमेल यूजर (gmail user) ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं और recieve भी नहीं कर पा रहे हैं ।

Gmail down in india 2021 | क्यों हो रहे हैं Gmail के सर्विसेज़ डाउन क्या है वजह
Gmail down in india 2021 | Gmail के सर्विसेज़ डाउन क्या है वजह

    देशभर में कई जगहों से gmail की service बंद रही और इंटरनेट यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी complain दर्ज करा रहे हैं भारत में जीमेल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और इसीलिए इसके down होने की वजह से जीमेल यूजर काफी परेशान नजर आ रहे हैं डाउंडिटेकटर वेबसाइट के मुताबिक भारत में करीब घंटे भर जीमेल सर्विस (gmail service) डाउन रही है ।

    और इस प्रॉब्लम की जानकारी लगभग 68% लोगों ने शेयर की है इसमें से 18% लोगों ने बताया कि server में कconnection की problem आ रही है और 14% लोगों ने कहा कि उन्हें login करने में भी दिक्कत आ रही है यानी कि वह जीमेल अकाउंट (gmail account) login नहीं कर पा रहे हैं और जीमेल अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं ।

    Gmail down होने की वजह नहीं मालूम हुई

    अभी तक गूगल की ओर से जीमेल के इस प्रॉब्लम या आउटेज पर कोई भी बयान नहीं जारी किया गया है ऐसे में कुछ कहना भी सही नहीं है आखिर जीमेल सर्विस डाउन (gmail service down) होने की वजह क्या है इसके बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ gmail down होने के बाद लोगों के काम पर काफी बुरा असर पड़ा है और लोग अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं ।

    ट्विटर और जीमेल डाउन (gmail down) को लेकर पोस्ट कर रहे हैं ट्विटर पर है #gmaildown ट्रेंड कर रहा है जीमेल डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने-अपने प्रॉब्लम को शेयर कर रहे हैं कि मैं काफी देर से मेल भेजने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन mail send होने की जगह सिर्फ प्रोसेसिंग कर रहा है वही एक यूजर ने यह भी लिखा कि जीमेल काफी slow हो गया है और काफी स्लो चल रहा है काफी सारे यूजर्स जो है एक दूसरे से प्रॉब्लम का solution कंफर्म कर रहे हैं कि क्या उनके साथ जीमेल में परेशानी हो रही है या फिर उनका जीमेल अच्छे से चल रहा है।

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment