काफी लोगों का सवाल है की विंडोज 10 Windows 10 में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है या नहीं ? लेकिन यहाँ मैं क्लियर करना चाहता हूँ , कि विंडोज १० में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकता है , तो चलिए जानते हैं विंडोज १० में एक से अधिक यूजर अकाउंट कैसे बनाते हैं।

ऐसा कई बार होता है की हमारे घर या हो सकता है ऑफिस में सिर्फ एक ही कंप्यूटर हो , लेकिन कंप्यूटर यूज़ करने वाले यूजर की संख्या एक से अधिक हो , तो ऐसे में बहुत जरुरी होता है , की हम अपने windows 10 में कई सारे अकाउंट बना कर रखें ताकि , जब भी जिसको जरुरत हो , अपने यूजर id और password को enter करके computer को इस्तेमाल कर ले।
कंप्यूटर में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बनायें :
लेकिन जब एक ही कंप्यूटर एक से ज्यादा लोग यूज़ करते हैं , तो हो सकता है सबके काम अलग अलग टॉपिक से हो , या मान लीजिये कि 5 लोग किसी एक कम्प्यूटर को use करते हैं , लेकिन कंप्यूटर के विंडोज १० में सिर्फ एक ही यूजर अकॉउंट हो तो क्या होगा।
जब भी कंप्यूटर के विंडोज में एक अकाउंट हो और विंडोज को यूज़ करने वाले यूजर की संख्या एक से अधिक हो तो हरेक को pc पर काम करने में प्रॉब्लम हो सकती है , जैसे की कहीं की फाइल कहीं रख देना , या किसी और की फाइल डिलीट कर देना , या सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल कर देना।
ऐसे कई सारी समस्या हो सकती है , और एक से अधिक बार हो सकती है , लेकिन मैं ये नहीं कहता की सभी लोग ऐसा ही करते हैं लेकिन यदि एक कंप्यूटर पर यूजर की संख्या ज्यादा हो तो हमे अपने windows १० में सबके लिए अलग अलग यूजर अकाउंट बना सकते हैं।
10 Windows 10 में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट कैसे बनायें:
यदि आप अपने विंडोज १० में एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाना चाहते हो , तो ये बहुत ही आसान है , windows १० में ये features पहले से मौजूद है , और आपको सिर्फ एक्शन लेना है।
मतलब आपको multiple user अकाउंट बनाने चाहिए , तो चलिए जानते हैं की Windows 10 में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट कैसे बनायें और क्या स्टेप है एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाने के लिए। तो यदि आप windows में एक से ज्यादा user अकाउंट बनाना चाहते हो तो आपको Windows search बार में जाकर टाइप करना है।
कंटोल पैनल (Control Pannel)….!
हां आपको कंटोल पैनल टाइप करना है , जैसे ही इसका ऑप्शन दीखता है , आप कंटोल पैनल पर क्लिक करें और सबसे पहले कंटोल पैनल पर जाना है।
जैसे आप के सामने कण्ट्रोल पैनल की स्क्रीन दिखिए देगी , तो आपको एक ऑप्शन User Account (Change Account type ) मिलेगा।
आपको windows १० के इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस्पे क्लिक करने है और नेस्ट स्क्रीन खुलती है जहां पहले से जो यूजर अकाउंट है वो दिखाई देता है , और निचे की साइड में नया अकाउंट create करने का ऑप्शन मिलता है , जिसका यूज़ करके हम विंडोज १० में एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते हैं।
विंडोज १० में एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाने का तरीका :
आपको अपने विंडोज १० pc में दूसरा यूजर अकाउंट बनाने के लिए Add a new user in pc setting पर क्लिक कर देना है और जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे , तो आपको एक दूसरी सेटिंग मिलेगी , जहां से आप अपने कंप्यूटर
(Computer ) में एक से अधिक यूजर बना सकते हैं।

आपको यहाँ एक से अधिक यूजर अकाउंट बनाने के कई अलग ऑप्शन मिलते हैं , जैसे यदि आप किसी को अपने फॅमिली अकाउंट बना कर देना चाहते हो , मतलब यदि आपके घर में कई लोग है , तो उनके लिए अलग अलग अकाउंट बना सकते हो।
वहीँ यदि आप जिसके लिए अपने windows १० pc में user अकाउंट बनाना चाहते हो , वो कोई बाहरी person है तो आप other users में उसके लिए अलग से यूजर अकाउंट बना सकते हैं।
Pc में other user के लिए यूजर अकाउंट कैसे बनाये:
ऊपर आपने देखा की आपको अपने कंप्यूटर में कई तरह से यूजर अकाउंट बनाने के विकल्प मिलते हैं , अब हम other यूजर के लिए अकाउंट कैसे बनाये।
ये सबसे आसान तरीका है यदि आप किसी अन्य के लिए विंडोज में अकाउंट बनाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको Add someone else to this pc पर क्लिक कर देना है। लेकिन आप जैसे इस ऑप्शन प् र क्लिक करेंगे आपसे यूजर ईमेल और id मांगने लगता है।
आपको don’t have this person’s sign-in information पर क्लिक करना है आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपसे कुछ और data मांगेगा जैसे – Phone number and email address लेकिन आप ये सब नहीं देना है और आपको निचे एक अलग ऑप्शन दिखाई देगा।
- मोबाइल से लैपटॉप में फोटो कैसे डालें ?
- whatsapp पर कौन कौन ऑनलाइन है कैसे जानें
- सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें
- GBWhatsapp डाउनलोड कैसे करें
- Windows 11 कब आने वाला है ?
- एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
- सक्सेसफुल यूटुबेर कैसे बनें ?
और आपको इसपे क्लिक करना है – Add a user without a Microsoft account
इस लिंक (ऑप्शन ) पर क्लिक करने के बाद आप को अपने विंडोज १० पर न्यू यूजर क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा , जहां आपको कोई एक यूजर आई डी बनाए और अपने विंडोज पर नए यूजर के लिए कोई पासवर्ड क्रिएट करें और retype पासवर्ड में वही पासवर्ड फि टाइप कर दें।
इसके निचे आपको 3 सिक्योरिटी सवाल टाइप करने और जवाब टाइप करने के लिए कहेगा , आपको ये कर देना है , ताकि आप फ्यूचर में अपना कंप्यूटर का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आसानी से user account रिकवर हो जाये।
अब ये टास्क कम्पलीट करके next बटन पर क्लिक करें आपको आपके कंप्यूटर के windows में न्यू यूजर क्रिएट हो जायेगा , और ऐसे ही आप अपने लैपटॉप में एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते हैं।
क्लाइमेक्स : क्या आपको (Windows 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट कैसे बनायें इस टॉपिक पर लिखा गया ये आर्टिकल कैसे लगा , हमे बताये और निचे अपने सवाल टाइप करें।