व्हाट्सप्प लैपटॉप मे कैसे चलायें without bluestack , android phone , qr code

व्हाट्सप्प लैपटॉप मे कैसे चलता है जानिए पूरी जानकारी – whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा use कीये जाने वाला Instant Messenging app है , और ये भारत मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन काफी लोग जो लैपटॉप use करते हैं , वे अपने Laptop मे Whatsapp use करना चाहते हैं , इसलिए काफी जरूरी हो जाता है , की हमे लैपटॉप मे व्हाट्सप्प कैसे चलाते हैं ? इसके बारे मे जानकारी हो , इसलिए आज के aarticle मे हम आपको व्हाट्सप्प को लैपटॉप मे कैसे चलायें (How to use whatsapp in pc or laptop) के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं ।

यदि आप व्हाट्सप्प को लैपटॉप मे use करना चाहते हैं , तो इसके दो तरीके होते हैं , यानि आप किसी पीसी (PC), लैपटॉप (Laptop) , कंप्युटर (Computer) , विंडोज़ (Windows) मे व्हाट्सप्प दो प्रकार से चला सकते हैं । ये भी पढिए – व्हाट्सप्प चैट के साथ व्हाट्सप्प पेमेंट कैसे करते हैं , पूरी जानकारी

व्हाट्सप्प लैपटॉप मे कैसे चलायें without bluestack , android phone , qr code
व्हाट्सप्प लैपटॉप मे कैसे चलता है जानिए पूरी जानकारी

Whatsapp web : आप अपने लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चलाने के लिए व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं , व्हाट्सप्प वेब (Whatsapp web) व्हाट्सप्प के द्वारा निकाला गया ही एक फीचर है , जो व्हाट्सप्प यूजर को लैपटॉप पीसी पर व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने का फीचर देता है ।

आप इस feature का इस्तेमाल कुछ देर के लिए कर सकते हैं , और अपने Android phone पर इस्तेमाल कीये जाने वाले व्हाट्सप्प को लैपटॉप पर डायरेक्ट use कर सकते हैं । ये भी पढिए – यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखा जाता है ?

व्हाट्सप्प लैपटॉप मे चलाने का तरीका सीखिए –

इस सेशन मे आज हम लैपटॉप और पीसी मे व्हाट्सप्प चलाने के दो तरीके सीखेंगे , जिसमे से एक तरीका बहुत आसान है , और दूसरा एक दम सरल है , क्यूकी पहले मे आप बिना whatsapp registration के लैपटॉप मे whatsapp लैपटॉप मे use कर पाएंगे । ये भी पढिए बेसिक कंप्युटर जानकारी बच्चों के लिए

और दूसरे तरीके मे आप को whatsapp लैपटॉप मे चलाने के लिए Registration करना पड़ेगा , जैसे हम अपने एंड्रॉयड फोन मे करते हैं , तो चलिए जानते व्हाट्सप्प को लैपटॉप मे कैसे चलायें आसानी से whatsapp web के इस्तेमाल से ।

Whatsapp Web का इस्तेमाल कैसे करें (How to use whatsapp web in hindi guide)

व्हाट्सप्प को लैपटॉप पर use करने के लिए व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल करना बहुत आसान है , इसके लिए आप whatsapp Web की website open करके आसानी से व्हाट्सप्प वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

व्हाट्सप्प वेब कैसे use करें जानकारी और टिप्स :

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप मे गूगल क्रोम ओपन करें
  • अब सर्च बार web.whatsapp.com website को ओपन करें ।
  • Website ओपन होने के बाद एक qr Code दिखाई देगा ।
  • अब आपको अपने Android phone के Whatsapp को ओपन करना है ।
  • इसके बाद टॉप राइट थ्री डॉट(Three Dots) पर क्लिक करना है ।
  • अब इसमे दिए गए Whatsapp web वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके phone मे qr code scanner ओपन होगा ।
  • अब आपको इस Qr code scanner से Laptop मे ओपन कीये गए Whatsapp qr code को scan करें ।
  • इसके बाद आपके phone का Whatsapp direct लैपटॉप मे show हो जाएगा ।
  • अब आप व्हाट्सप्प को लैपटॉप पर use कर सकते हैं ।

कंप्युटर मे व्हाट्सप्प कैसे चलायें (How to use whatsapp on pc or laptop without qr code)

अपने computer मे व्हाट्सप्प को बिना qr code या Whatsapp web के बिना use करना बिल्कुल आसान है , इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे । और स्टेप बाय स्टेप एक्शन लेना होगा , तब जाकर आप अपने Computer मे Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

पीसी मे व्हाट्सप्प कैसे चलायें स्टेप – use whatsapp on pc in hindi

  • सबसे पहले अपने कंप्युटर मे गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें ।
  • इसके बाद chrome web store सर्च करें , और क्रोम वेब स्टोर मे Android online emulator सर्च करें ।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Android Online Emulator / apkonline जैसा कोई app दिखाई देगा ।
  • आपको इसे साइड मे दिए गए ऑप्शन add to chrome पर क्लिक करके ऐड कर लेना है ।
  • अब गूगल क्रोम ब्राउजर (Chrome browser) को बंद करके , दोबारा ओपन करें ।
  • इसके बाद टॉप राइट साइड मे एक Blue आइकान जैसा सिम्बल दिखाई देगा ।
  • आपको इसपे क्लिक करना है , और इसमें दिए गए Example.apk आइकान पर डबल क्लिक करें ।
  • अब क्रोम ब्राउजर मे एक अलग tab के साथ website ओपन होगी ।
  • यहाँ आपको start पर क्लिक करना है , और इसके बाद अगैन Enter पर क्लिक करना है ।
  • अब इस website पर android apps वाले icon पर क्लिक करके social apps पर क्लिक करें ।
  • अब Emulator website को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें , और Whatsapp पर क्लिक करें ।
  • अब Run Whatsapp पर क्लिक करें , इसके बाद Whatsapp आपके कंप्युटर मे ओपन होगा ।
  • अब आपको जैसे मोबाईल मे व्हाट्सप्प registred करते थे वैसे यहाँ कर लेना है ।
  • अब आप computer मे व्हाट्सप्प use कर सकते हैं ।

इस तरह से आप दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके अपने कंप्युटर और लैपटॉप मे व्हाट्सप्प चला सकते हैं (You can use whatsapp on pc and laptop also ) , यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो , इसे अपने मित्रों के साथ , शेयर जरूर करें , और ऐसे पोस्ट को रोजाना पढ़ने के लिए Google मे megahindi.com सर्च करके Website पर आयें । धन्यवाद

    1 thought on “व्हाट्सप्प लैपटॉप मे कैसे चलायें without bluestack , android phone , qr code”

    Leave a Comment