आज के आर्टिकल में मैं आपको How to Create a Google Account for a business यानी ( हाऊ टू क्रिएट अ गूगल अकाउंट फॉर अ बिज़नेस ) यानी Business के लिए Google में अकाउंट कैसे बनायें , के बारे में जानकारी दूंगा , क्युकी दोस्तों हम सभी को ऑनलाइन कुछ भी काम करना है तो हमे कोई ना कोई एक Online आइडेंटिटी की जरुरत है , और इसलिए हमे किसी भी काम के लिए Email की जरुरत होती है। हम जब भी google का product और services यूज़ करते हैं।, तो हमे Google पर एक Account बनाना होता है। तो गूगल अकाउंट बनाना तो जान गए है आप अब बिज़नेस के लिए Google Account बनाना भी सिख लीजिये।

Google Search Engine दुनिया का सर्वाधिक यूज़ किया जाने वाला सर्च इंजन है , और यदि आपके पास Google My Business account नहीं है तो आप को बिना Business account के online बिज़नेस को मैनेज करना मुश्किल है , मतलब यदि आप के पास Google My Business account नहीं है तो आप online business में control नहीं रख सकते। और दुनिया के most popular Google search engine में आप किसी को Response नहीं दे सकते। इससे आपके बिज़नेस की रेपुटेशन खराब होगी और कस्टमर के mind में आपका ऑनलाइन बिज़नेस best एक्सपीरियंस डाल नहीं पायेगा। क्युकी कस्टमर को आपसे इन्ट्रेक्ट करने में दिक्क्त होगी।
यदि कस्टमर आपके बिज़नेस के बारे में Your Phone number , Your Email , Your Website , Your Business Location , Your business opening hour , your business reviews , your average rating और ऐसे ही कुछ important detail जानेंगे तो , वो आसानी से दुनिया के सबसे बड़े search engine [Google Search Engine] पर आपके बिज़नेस से इन्ट्रेक्ट कर सकते हैं। तो जब एक बिज़नेस अकाउंट बनाना आसान है , तो क्यों नहीं अपना Google My Business पर एक अकाउंट बनाये। तो चलिए बिना ज्यादा समय लगाए जानते हैं , Business के लिए Google My Business Account कैसे बनाये ? स्टेप बाय स्टेप –
Step १: Create a Google Account in Hindi कैसे करें ?
Step 2: Go To Business.google.com
Step 3: Enter Your Business Name
Step 4: Enter Your Location and Delivery address
Step 5: Tell Google What Type are area your business serve
Step 6: Choose Business Category
Step 7: Add Contact Details
Step 8: Verify and Finish Your Business
Google Business Account क्या है और कैसे बनाएं ?
सबसे पहले ये जानिये की एक बिज़नेस अकाउंट क्या है – Google Search एक search Engine होने के अलावा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और इकोसिस्टम है जहाँ पर दुनिया भर से Business Co -Operate करते हैं , और ऐसे में यदि आप इस world Level की कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपके पास एक Google Business Account होना जरुरी है , अब जानते है ऑनलाइन बिज़नेस के लिए – Create a Google Account in Hindi कैसे करें ?
Step १: Create a Google Account in Hindi कैसे करें ?
यदि आपके पास पहले से है तो अच्छा है , आपके पास एक business Email होना जरुरी है ,Business Email में Domain name भी रहता है , जैसे – Info@Domainname.com यदि आपके पास Gmail का Email है तो ये भी काम करेगा। गूगल बिज़नेस अकाउंट में आपके Business के बारे में पूरी जानकारी होती है ,Gmail account भी अच्छे से काम करता है।
Step 2: Go To Business.google.com

यहाँ पर आप गूगल माय बिज़नेस अकाउंट (Google My Business Account) के बारे में पूरी लर्निंग ले सकते हैं , और एक बार ये अकाउंट बन गया यानी Account setup हो गया तो , आप अपने Business Listing को मैनेज कर सकते हैं , Product लिस्टिंग manage कर सकते हैं , Online Updates Publish कर सकते हैं , Reviews को Responed कर सकते हैं , और अपने business Photos upload कर सकते हैं।
इस अकाउंट के साथ – आप अपने Business Dashboard को किसी भी समय मैनेज कर सकते हैं , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप कहाँ पर हैं , या किस device का use कर रहें है , आप Google My Business account को किसी भी जगह से किसी भी समय किसी भी डिवाइस से मैनेज कर सकते हैं। इसका मतलब ये है , की किसी भी Review और Question को आप या आपका कोई भी एम्प्लोई इसे answer करके Response दे सकता है , और आप नए customer में बना सकते हैं।
Step 3: Enter Your Business Name

आपको यहाँ पर सिर्फ आपके Business का नाम यानी Business Name लिखना है और इसके बाद आपका बिज़नेस किस केटेगरी से belongs करता है , यानी आपके business category लिखना है , ये बहुत आसान है , Google my business पर अपना business रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है , एक साधारण इंसान भी यदि ये पूरा आर्टिकल पढ़ ले , तो अपना Business का online Registration कर सकता है।
Step 4: Enter Your Location and Delivery address

यहाँ आपके बिज़नेस का अड्रेस देना है यानी आपका business किस जगह पर है , किस लोकेशन पर आप अपने बिज़नेस का काम काज संभालते है. यदि आप कोई सर्विसेज टाइप का बिज़नेस करते हैं , तो आप अपने business location को hide भी कर सकते हैं। इसके लिए सिम्पली “I Delivered Goods and services to customers ” पर चेक करना है और “Hide my address” सेलेक्ट कर देना है , इसके बाद google आपका बिज़नेस एड्रेस शो नहीं करेगा।
Step 5: Tell Google What Type are area your business serve

Google में अपने बिज़नेस प्रोफाइल में ये भी बताएं की आप किस टाइप का बिज़नेस करते हैं , और आप कौन सा Product and services देते हैं , या आपके बिज़नेस का main एरिया क्या है , क्युकी जब आप google my Business Registration में अच्छे से अपने बिज़नेस के बारे में बताओगे तभी , google आपके बिज़नेस को identify करेगा , और आपके बिज़नेस को सही person तक पहुचायेगा।
Step 6: Choose Business Category
यहाँ आप आपको अपने बिज़नेस की केटेगरी टाइप करनी होती है , आप कम से कम 3 बिज़नेस केटेगरी लिख सकते हो , और बिज़नेस केटेगरी (Business Category ) को google my business में add करने से लोगो को आपके online business को समझने में हेल्प मिलती है , तो अपने Google My Business Profile में अपने बिज़नेस की केटेगरी जरूर शामिल करें।
Step 7: Add Contact Details

अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा customer eco friendly बनाने के लिए Enter Your Best Phone नंबर एंड Website address , जिससे आपके कस्टमर आपसे आपके Product एंड services के लिए Direct Contact करें।
नोट : Google My Business का नया portion वाले website में आपको ये optional में दिया गया है , लेकिन यदि आप जितना ज्यादा Detail और Contact में रहेंगे , आपके बिज़नेस के लिए उतना ही Best है , क्युकी आपके business के लिए उतना ही Conversion आएगा।
Step 8: Verify and Finish Your Business

अब एक बार जब आपके Business Account की setting हो गयी , तो Google आपके Google My Business Account Verification के लिए Process शुरू कर देगा , लेकिन ये आपको clear होना चाहिए की आपके business में कोई claim ना करे.
आपके बिज़नेस को verify करने के लिए गूगल आपको एक Mail आपके Business account में दिए गए address पर भेजेगा , इसके लिए सिर्फ आपको नाम टाइप करना है और mail पर क्लिक करें , 4 – 5 working days में Google आपको एक पोस्टकार्ड सेंड करेगा।
अब आप अगले स्टेप में अपना Account Verification Compleate करें , और बस आपका Google My Business Account Create हो चूका है , और अब आप अपने डैशबोर्ड से अपने google my business account को मैनेज कर सकते हैं।
ध्यान दें :- Google my business verification प्रोसेस कुछ कंडीशन में लॉन्ग टाइम ले सकता है , may be 10 दिन के अंदर आपका account verification हो जाएगा ,और अब आप अपना online business start कर सकते हैं , और अपने बिज़नेस के लिए नए नए कस्टमर पा सकते हैं , जो आपके ऑनलाइन बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
क्लाइमेक्स :- आज हमे How to Create a Google Account for a business के बारे (हिंदी में) जानकारी ली और स्टेप बाय स्टेप जानकारी read करने के बाद आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस के लिए Google Account (गूगल माय बिज़नेस) अकाउंट बना सकते हैं आसानी से। यदि आपको ये बताई गयी जानकारी अच्छा लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें , और यदि आपको google my business registration से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है , तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
ये भी पढ़ें – Google के अलावा Most Visited Search Engine
ये भी पढ़ें – Google Drive से फोटो कैसे निकालें
ये भी पढ़े – टॉप १० Search Engine इन the World
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step
ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?
ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step
ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?
ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows