गूगल का खाता क्यों बनाएं – आज के समय मे गूगल खाता बहुत जरूरी होता है , क्यूकी हर जगह online work के लिए हमे इसकी जरूरत पड़ती ही है , क्यूकी गूगल हमे कई प्रकार से हेल्प करता है , जैसे की हम सभी जानते हैं , कि गूगल एक सर्च इंजन है , जो internet पर हमे किसी भी जानकारी को खोजने मे मदद करता है , उसी तरह गूगल ने कई और सेवाएं भी शुरू की हुई है , जैसे – Gmail (जीमेल) एक ईमेल सेवा google के तरफ से शुरू की गई सेवा है , जो हमे online email send करने मे मदद करती है ।

बिना किसी गूगल खाता के हम किसी को gmail पर Email नहीं कर सकते , इसके लिए हमे एक गूगल अकाउंट की जरूरत होती है , गूगल खाता का सबसे बेस्ट फायदा ये है ,की आप सिर्फ एक Google khata से internet पर गूगल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं । तो चलिए जानते हैं , गूगल खाता कैसे बनाते हैं आसान तरीका से। (How to create google account in hindi full guide) ये भी पढिए – गूगल से आनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
गूगल का खाता कैसे बनाएं जानकारी
गूगल खाता बनाना सीखें – इंटरनेट पर गूगल का खाता बनाने के लिए हमे बहुत ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती , हमे सिर्फ एक साधारण सा फॉर्म Fill करना होता है ,जिसमे गूगल खाते के लिए आपको पूरा नाम , फोन नंबर , लिंग , जन्मदिन की तारीख देना होता है , गूगल खाते के लिए फोन नंबर भी ऑप्शनल होता है , मतलब आप चाहें phone नंबर दें , या ना दें । इसके बाद आपको Privacy & Terms को स्वीकार करना होता है , और हमारा गूगल का खाता बन जाता है , तो चलिए जानते हैं Google खाता बनाने का सही तरीका क्या है ? स्टेप बाय स्टेप । ये भी पढिए – Youtube से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी हिन्दी मे
Mobile मे Google Account Create कैसे करें जानकारी और Tips –
- सबसे पहले अपने mobile / कंप्युटर (Computer) / लैपटॉप मे या Windows विंडोज़ सर्च बार मे Google chrome (गूगल क्रोम) टाइप करके Enter करें ।
- अब गूगल क्रोम ब्राउजर मे create Google Account gmail type करके सर्च बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपको किसी एक website link जहाँ Create Google account on gmail लिखा हो , क्लिक करें ।
- अब आपके computer स्क्रीन पर एक गूगल का खाता बनाने के लिए एक फॉर्म दिखेगा ।
- आपको यहाँ अपना first Name मे अपना पहला नाम , और Last name मे अपना आखिरी नाम (सरनाम) टाइप करें ।
- अब अपने गूगल खाता एक्सेस करने के लिए एक Username टाइप करें ।
- username मे आप अपना पूरा नाम और कुछ अंक जोड़ कर लिखें ।
- इसके बाद आपको अपना गूगल अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड चाहिये ।
- तो अब आपको अपने अनुसार Password वाले बॉक्स ने strong password टाइप करें ।
- अब Re -Type Password बॉक्स मे दोबारा वही पासवर्ड टाइप कर दें ।
- अपना पासवर्ड बनाते समय आपके पासवर्ड का कुल अक्षर 8 या 8 डिजिट से ज्यादा होना चाहिये ।
- आप अपने Password मे numbers , alphabet (कैपिटल और small लैटर),और Symbol जरूर use करें ।
- आप show password वाले आइकान पर check बॉक्स मे क्लिक करके अपना पासवर्ड मिला सकते हैं ।
- अब Next button पर क्लिक करें । आगे एक और फॉर्म आएगा , जिसमे ऊपर आपका नाम लिखा होगा ।
- यहाँ आपको अपना Phone number type करना है , लेकिन ये आप चाहे तो दे सकते हैं ।
- इसके बाद यदि आपके पास पहले से कोई Email id हो जो इसे Recovery email id मे टाइप करें ।
- अब अपना जन्म की तारीख यानि Date of birth type करें ।
- अब अपना Gender यानि लिंग सिलेक्ट करें , यदि आप एक पुरुष हैं , तो male और स्त्री हैं , तो Female पर क्लिक करें ।
- इसके बाद next बटन पर क्लिक करें , अब एक और गूगल खाता टर्म एण्ड कन्डिशन का पेज ओपन होगा ।
- आपको यहाँ accept पर क्लिक करके सबमिट (Submit) पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपका गूगल खाता बन चुका है , और आप इसको इंटरनेट पर किसी भी काम के लिए use कर सकते हैं ।
गूगल के बारे मे और जानिए विकिपिडिया पर पढिए
अपना गूगल खाता बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें – गूगल खाता के लिए फॉर्म भरें
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
- यूट्यूब वीडियो को लाइक करने से क्या होता है ? | यूट्यूब चैनल Tips