दोस्तों आप ही के जैसे कई नए लोग पूछ रहे थे नया गूगल अकाउंट कैसे बनायें कंप्यूटर में (Google Account Kaise Banaye Computer mein), तो हमने सोचा की आज के इस वीडियो में आपको Google Account Create करने के बारे में आपको भरपूर और विस्तार से जानकारी दे देता हूँ।
और सिर्फ इतना ही नहीं , आज इस लेख में Google Account से जुडी लगभग सारी समस्या का सम्पूर्ण समाधान (All Google Account Opening Problem Solution) देने की कोशिश करूँगा।
- health tips for 2023
- Malik kaun hai
- Short story hindi
- क्या और कैसे
- गूगल & यूट्यूब टिप्स
- टेक्नोलॉजी
- पैसे ऐसे कमाये
- फेसबुक टिप्स
- ब्लॉगिंग
- मालिक कौन ?
- लैपटॉप & कंप्यूटर टिप्स
- व्हाट्सप्प टिप्स
- सोशल हिंदी
गूगल में अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है , और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से सिख जाएंगे की खुद के लिए गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं ? क्युकी आज जो जानकारी मिलने वाली है , वो सिर्फ Google Account बनाने के लिए नहीं , बल्कि अपने गूगल अकाउंट को मैनेज (Manage Google Account) करना भी सीखा देगी। तो चलिए जानते हैं , कंप्यूटर में गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं (google account kaise banate hai in hindi in computer).

गूगल अकाउंट बनाना सीखें – How to Create an Google Account in Hindi
हाँ , दोस्तों अपने कंप्यूटर में गूगल अकाउंट बनाने के लिए , सर्वप्रथम अपने computer में Google Chrome browser open करें , और Google Search बॉक्स में , Create an Google Account search करें , ध्यान रहे यदि आप हिंदी भाषा में गूगल अकाउंट बनाने का दिशा निर्देश चाहते हैं , तो Create an google Account in hindi लिखकर सर्च करें।
इसके बाद जो लिंक सर्च इंजन (other than google) रिजल्ट पेज (Search Engine Result page) के सबसे ऊपर आता है , उसपे लिखे गए गूगल खाता बनायें (क्रिएट गूगल खाता) पर क्लिक करें, या सर्च बार में सिग्न अप गूगल अकाउंट ( Google Accounts Sign up Search ) टाइप करके सर्च करें।
Google Account for me vs Google for Business Account
Create Your First Google Account: ध्यान रहे – इस समय Create Google Account पर क्लिक करेंगे , तो दो ऑप्शन मिलेंगे , पहला खुद के लिए अकाउंट ( Google Account for Me ) और दूसरा बिजनस के लिए अकाउंट (Google for Business account ) , तो आपको यहाँ कन्फ्यूज़्ड नहीं होना है ,
यदि आप खुद के लिए एक गूगल खाता बनाना चाहते हैं , तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और यदि आप किसी अनलाइन बिजनस के लिए गूगल खाता खोलना (Google account for Business ) चाहते हैं , तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Google Account Username : जैसे ही पहला ऑप्शन क्लिक करेंगे , आपको नीचे दिखाए गए , form कि तरह एक Online Form open होगा , आपको इसमे अपने First Name और Last Name टाइप करना है , और इसके बाद username search करना है , आप अपने नाम को यूजर नाम बना सकते हैं .
लेकिन उसमे कुछ alphabet add करने होंगे , आप चिंता ना करें , जैसे ही आप username के बॉक्स मे username टाइप करेंगे , गूगल आपको बता देगा , कि आपके द्वारा टाइप किया गया Google Username Available है , कि नहीं ।

और यदि आपके द्वारा टाइप किया हुआ username नहीं होगा तो , गूगल ऑटोमैटिक 2 से 4 username sugguest कर देगा , आपको unमे से एक पर सिलेक्ट कर लेना है , और वही username के साथ @gmail.com add देने से आपका future Gmail Account address भी हो जाएगा ।

Google Password : इसके बाद आपको अपना 8 डिजिट का गूगल पासवर्ड टाइप करना है (Type Your First Google Password 8 Digit) , और confirm Password मे भी same पासवर्ड टाइप कर देना है , आप चाहें तो Show Password पर चेक करके , Password मैच है , कि नहीं इसकी जांच कर सकते हैं ।
Gmail Email Address : और अब Next Button पर क्लिक कर देना है , जैसे आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे , आपको एक न्यू स्वागत पेज दिखाई देगा , और ऊपर कि साइड मे आपका जीमेल ईमेल एड्रैस (Gmail Email Address Show) हो जाएगा । जैसा कि आपको नीचे इमेज मे दिखाई दे रहा है ।

Enter Phone Number (optional): अब यहाँ आपको कुछ और जानकारी अपने बारे मे देनी होगी , जैसे कि – आप अपना फोन नंबर (Phone Number) दे सकते हैं , लेकिन ये ऑप्शन आपके लिए optional होता है , ऑप्शनल का मतलब है , आप फोन नंबर दे भी सकते हैं , और नहीं भी ।
Recovery Email Address (optional): यहाँ आपको एक रिकवरी ईमेल टाइप करना होता है , और ये भी ऑप्शनल है , रिकवरी ईमेल एड्रैस ( Recovery Email address ) को आपके गूगल खाते का पासवॉर्ड भूल जाने पर इस्तेमाल करने के लिए लिया जाता है , यदि आप अपने Google Account का पासवर्ड भूल जाते हैं , तो ऐसी स्थिति मे अपना Recovery Email से अपना गूगल खाता फिर से रिकवर कर सकते हैं ।
Your Birthday : अगले ऑप्शन मे आपका जन्मदिन यानि (Date of Birth) टाइप करना होगा , और ये ऑप्शन सभी के लिए भरना जरूरी होता है । और इसके नीचे Gender सिलेक्ट करना होता है , और Gender सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करते ही गूगल कि प्राइवसी और टर्म ( Privacy and Terms in hindi ) का पेज आता है , और आपको इसे पढ़ कर Submit बटन पर क्लिक करना है ।

Your Google Account Ready for Work : अब आपका गूगल खाता बन चुका है , और जैसा कि आप इमेज मे देख सकते हैं , Manage Google Account का ऑप्शन भी शो हो रहा है , यानि अब आपके गूगल खाता के साथ (With Google Account) , आपका जीमेल का खाता (Gmail Account) भी बन गया है ।
गूगल खाता को Manage करना सीखें – Tips in Hindi
अपना गूगल खाता मैनेज करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि आपका गूगल खाता का मैनेज सेटिंग कहाँ (Where is Google Manage Account) होता है ? गूगल खाते को मैनेज करना बहुत आसान है , यदि आप अपने गूगल खाते का मैनेज सेटिंग देखना चाहते हैं , तो ये ब्राउजर मे गूगल सर्च खोलने पर ( to Open Google Search) Right side मे टॉप पर कॉर्नर मे होता है , और आप यहाँ manage google account पर क्लिक करके अपना Google Account Manage कर सकते हैं ।

किसी भी कंप्युटर , लैपटॉप और फोन मे गूगल के इसी सेटिंग से आप अपना गूगल खाता मैनेज कर सकते हैं , (Manage google account on this device) ।
अपने गूगल अकाउंट का पासवॉर्ड और अन्य एक्सेस मैनेज (Manage Google Account Passwords and access) करने के लिए , गूगल सर्च के right टॉप पर दिए गए मैनेज गूगल अकाउंट (Go to Google Manage Account) पर क्लिक करें , आपको एक google account Welcome Page खुलेगा । और इस पेज पर आपका गूगल खाते को मैनेज करने के लिए सभी सेटिंग दी गई होती है ।

Personal Info : गूगल मैनेज सेटिंग मे पहला ऑप्शन आपको पर्सनल इनफार्मेशन कि प्राइवसी सेटिंग और आपके पर्सनल जानकारी जैसे – गूगल खाता का नाम , जन्मदिवस , लिंग (Gender) , पासवर्ड , ईमेल और फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं ।
You can Edit and Update your Google account Name , Date of birth , Gender , Password , Email and phone number in Personal info if you go to Google Manage Setting.
Data Personalization : डाटा personalizational में आप अपनी गूगल अकाउंट एक्टिविटी को कण्ट्रोल और मैनेज कर सकते हैं , Data Personalization में आप Web & App Activity , Location History ,Youtube History पर होने वाली ऐक्टिविटी को कंट्रोल कर सकते हैं । और अपने हिसाब से Pause और On कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप गूगल कि इस सेटिंग से ad setting , google account dashboard और Google से मिलने वाले Account Storage को मैनेज कर सकते हैं । Data Personalization setting से आप गूगल पर आपके डाटा को Delete और Download भी कर सकते हैं ।
गूगल के सभी प्रोडक्ट और सर्विसेज़ का डाटा – Data of all Google Product & services
All Your Google Product Data Download & Delete : ये डाटा गूगल के सारे प्रोडक्ट का हो सकता है , जैसे – Google Drive , Youtube , Gmail Email , Google Maps Data ,Google Cloud Print in Hindi, Google Meet , Google chrome bookmark , google chrome history , google chrome setting , Google contacts number, Data share and Research , Google fit data जिसमे आपके वर्काउट प्लान , diet प्लान , स्लीप डाटा , डेली टास्क , गूगल अकाउंट डाटा रेजिस्ट्रैशन , गूगल माय बिजनस (Google My Business), गूगल पे (Google Pay), Google Play Books , Google Play Games Services को आप डाउनलोड और डिलीट कर सकते हैं ।
इसके अलावा आप गूगल के अन्य प्रोडक्ट (other Google Product) जैसे – Google Play Movies and tv ,Google Play Store , google shoping ,Google translator toolkit , Google workspace marketplace , group , Google Home app data , Google Keep like notes and media , Your maps data , Google Pin point , Google news data जिसमे आपका interest है , Post एण्ड गूगल प्रोफाइल डाटा , Google Question Hub data , Google Search Contribution जैसे – आपने कहाँ कहाँ comment किया है , किस जगह reviews लिखा है , या कहाँ किस जगह आपका कान्ट्रब्यूशन है , ये सभी डाटा आप download और Delete भी कर सकते हैं ।
Data Personalization के ही सेटिंग से आप अपने Web का लैंग्वेज (Language Setting) , Search Setting और इनपुट टूल का अपने जरूरत के अनुसार सेटिंग कर सकते हैं ।
Google Security : Data & Personalization कि सेटिंग के बाद जो ऑप्शन मिलता है , वो है सिक्युरिटी का , जिसमे आप किस किस डिवाइस पर लॉगिन है , या कौन कौन से कंप्युटर , लैपटॉप या स्मार्टफोन से आपने लास्ट टाइम Web सर्फ किया है , वो सारी इनफार्मेशन रहती है , जिससे पता चलता है , कि आपका अकाउंट कितना सिक्युर (Secure your google account in hindi) है ।
गूगल खाते का पासवॉर्ड वाली सेटिंग (Password Setting of Google Account in Hindi)
इसके अलावा security वाले ऑप्शन मे ही आपका गूगल खाता का पासवर्ड बदलने (change google password option) का भी ऑप्शन मिलता है ,यानि आप अपने गूगल खाते का पासवर्ड यहीं से मैनेज (Manage Google Account Password) करते हैं , यहीं आपको Use your Phone for Sign in का और 2 – Step Verfication वाले सेटिंग का ऑप्शन भी मिलता है ।
आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलते हैं , जिसका इस्तेमाल करके आप अपना गूगल अकाउंट रिकवर कर सकते हैं , पहला है , आपके द्वारा दिया गया फोन नंबर (Phone Number) और रिकवरी ईमेल एड्रैस (Recovery Email Address) भी यहीं पर शो होता है , और आप इसको अपडेट भी कर सकते हैं ।
People and sharing : इस ऑप्शन मे आपके द्वारा ब्लॉक किये गए अकाउंट , या प्रोफाइल ,Contacts जिससे आपने इंटेरेक्ट किया है , आपने जो जो फोन नंबर इस्तेमाल किया है , और जो contact save किया है , वो सारी सेटिंग और डाटा इस सेटिंग मे मिलती है ।
इसके अलावा आपने कौन कौन से नंबर के साथ अपनी लोकैशन शेयर कि है , इसकी जानकारी भी आपको गूगल मैनेज सेटिंग के इस people & sharing ऑप्शन से मिलती है ।
Payments & Subcriptions : जैसा कि नाम से ही पता चलता है , Payments & Subcriptions के इस ऑप्शन मे आपको Google Payment Method को add करना और मैनेज करने का ऑप्शन मिलता है , इसके अलावा आप Google pay Experience जैसे , गूगल पे के द्वारा किया क्या transaction और ऐक्टिविटी के बारे मे जानकारी मिलती है ।
Payments & Subcriptions वाले ऑप्शन मे आप Purchases यानि सामान कि खरीददारी के बारे मे जानकारी , आपने कौन कौन से Services को buy किया हुआ है , या कौन से सर्विस का recurring subscription चालू है ।
इसी ऑप्शन से आप आने वाले यात्रा कि flight tickets रेज़र्वैशन , पहले आपने कौन कौन से रेज़र्वैशन किया है , या एक जगह से दूसरे जगह पर आपने किस फ्लाइट, बस और ट्रेन से सफर किया था , वो सारी जानकारी मिलती है ।
फोन मे गूगल अकाउंट कहाँ पर होता है – ( Where is Google Account in Phone ) : गूगल अकाउंट सभी के फ़ोन की सेटिंग में होता है , और इसको मैनेज करने के लिए अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएँ , और क्लिक करें , इसके बाद निचे की तरफ स्क्रॉल करें , आपको एक Google लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा , आप इस Google पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने Google खाते में दिए गए नाम को भी change कर सकते हैं , Google में अपना एड्रेस , फ़ोन नंबर और सेकंडरी ईमेल एड्रेस ऐड कर सकते हैं।
मेरे पास कितने गूगल अकाउंट हैं (how many google accounts can i have) : यदि आप अपने फ़ोन में ये देखना चाहते हैं , की आपके मोबाइल में Google account कितना है , तो इसके लिए अपने फ़ोन के Gmail App को ओपन करें , यदि आपके मोबाइल में जीमेल का एप्प नहीं है, तो इसे Google play store से इनस्टॉल कर सकते हैं।
आपके पास कितने गूगल के अकाउंट है , ये देखना बहुत आसान है , gmail , या email का app ओपन करके आप आसानी से गूगल अकाउंट (Google account)
कितने है , पता लगा सकते हैं। क्युकी Phone में एक बार Google Account लॉगिन करने पर ये हमेशा गूगल के सारे प्रोडक्ट पर लॉगिन रहता है, जबतक की कोई सस्पीशियस एक्टिविटी ना हो , या आपने लॉगआउट (Logout) ना किया हो।
Conclusion on – Google Account Kaise Banaye Computer mein
दोस्तों , आज हमे गूगल अकाउंट कैसे बनाएं टॉपिक (Google Account Kaise Banate Hain Step by Step full Explain in hindi) पर विस्तार से जानकारी ली है , यदि आपको इससे रेलेटेड कोई जानकारी या सवाल पुछनी हो , तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते हैं , और यदि आपको ये आर्टिकल या जानकारी पसंद आई , तो अपने मित्रों के साथ व्हाट्सप्प और Facebook group मे शेयर जरूर करें , धन्यवाद ।
ये भी पढिए –
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
1 thought on “Google Account कैसे बनायें कंप्यूटर में – २०२3 Fast टिप्स”