search engine other than google – optimization ऑफ़ सर्च इंजन

आज आपको Other Than Google Search Engine के बारे में जानकारी मिलेगी , क्युकी इंटरनेट पर सर्च इंजन (Search Engine) हमे करोडो पेज के इनफार्मेशन लाकर देते हैं , और ये भी कोशिश करते हैं की जो information दिखाई जा रही है वो 100 % एक्यूरेट हो , और इसके लिए Web Search Engine अपने alogritham में समय शमत पर बदलाव भी करते रहते हैं। अब गूगल की ही बात करें तो Google Search Engine आज तक अपने algoritham में अनेको बदलाव कर चूका है और आगे भी करता रहेगा।

इसके दो कारण है एक ये है की दुनिया में Google के अलावा और भी search engine हैं [Search Engine Other Than Google] जो एक दूसरे तो कम्पीट करते रहते हैं। और गूगल कभी भी अपने Search Engine की quality को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता। दूसरा कारण – Google नए नए इनोवशन भी करता रहता है , जिससे उसके कस्टमर को बेस्ट User Experience मिलता रहे। यदि ऐसा होता रहा तो Google Search engine को छोड़कर यूजर कहीं दूसरी जगह नहीं जाएगा।

Search Engine Other Than Google - Optimization ऑफ़ सर्च इंजन
Search Engine Other Than Google – Optimization ऑफ़ सर्च इंजन

अब हम आपको ऐसे Search Engine के बारे में जानकारी देंगे जो Google Search Engine के कम्पटीशन में खड़े हैं , और लगातार Google Search engine से बेहतर यूजर इंटरफ़ेस देने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि ये सर्च इंजन कितने सफल होंगे , ये तो आनेवाला कल ही बताएगा। खैर चलिए हम आपको इनके बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं। क्युकी कितने लोगो को तो Google search Engine के अलावा दूसरे भी Search Engine हैं मालुम भी नहीं है।

Search Engine Other Than Google [हिंदी में जानिये]

१. Bing – Search Engine in hindi

Microsoft का अपना Search Engine Bing पूरी दुनिया का दूसरा Web Search Engine है , और ये google Search engine के इर्द गिर्द है। यानी Google सर्च इंजन के बाद सबसे ज्यादा market share capture करने वाला Search Engine Bing ही है। इसके कुछ अपने Features हैं जो यूजर को अट्रैक्ट करते हैं। इस सर्च इंजन में आपको ads , image , maps , videos और न्यूज़ फ़िल्टर कर देता है। इसके अलावा आपको कुछ points भी मिलते हैं जिसे आप बाद में microsoft और windows store पर Redeem कर सकते हैं और Bing search engine सभी ब्राउज़र पर अच्छे से परफॉर्म करता है।

Bing quality Content Search करने में अच्छा है और ये किसी भी blog को ranks नहीं करता बल्कि ये search engine home pages ranks करता है और video indexing के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन Google search Engine के अगेंस्ट Bing थोड़ा slower result दिखाता है और Forums भी low ranks करते हैं।

२.Yahoo – Search Engine in hindi

याहू कभी Search Engine का बाप हुआ करता था लेकिन जब Google आया , तो Yahoo ने google search को हल्के में ले लिया , जिसके कारण याहू का market शेयर गिरता गया। लेकिन अभी भी yahoo के पास दुनिया का 3 नंबर का market शेयर है , जो कभी न. १ मार्किट शेयर का मालिक था। लेकिन Google के आने से इसके पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आयी , सिर्फ मार्किट शेयर में ही कमी आयी है अलेक्सा के अनुसार ११ नंबर पर most visited sites yahoo ही है।

yahoo का दमदार फीचर्स अभी भी impressive interface वाला है और क्लीन सर्च रिजल्ट दिखाता है इसके अलावा websites के कैटेलॉग भी अच्छे दिखाता है। याहू Organic results दिखाने में मास्टर हैं और shopping search भी दूसरे सर्च इंजन के मुकाबले features के साथ दिखाता है इसके अलावा याहू yahoo search engine के other option Yahoo Finance , Yahoo Mail , yahoo answer और mobile apps भी हैं।

३.Baidu – Search Engine in hindi

दुनिया का ४ नंबर का search इंजन और china का पहला सर्च इंजन (First search engine ) बाइडू 2000 में लांच हुआ था , और mostly china के लोग ही ज्यादा सर्च करते हैं। पिछले कुछ सालो में इस Baidu search engine ने बहुत यूजर जोड़े हैं , लेकिन ये चीन में ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन हैं। Baidu सर्च इंजन में कई सारे Search option features है और ये Premium quality search results भी दीखाता हैं।

बाइडू सर्च इंजन Excellent features के साथ High Quality Search Results शो करता है और ये Largest आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस वाली कंपनी और Internet service कंपनी के द्वारा बेक्ड है। लेकिन ये search Engine China Government के द्वारा highly Censored है।

४.Yandex – Search Engine in hindi

Yandex 1997 में आया था और ये Russia में ज्यादा use किया जाने वाला सर्च इंजन है Yandex search इंजन बनाने वाली कंपनी एक technology company है और ये Intelligence product और services ऑफर करती है जो machine learning के द्वारा बनाया होता है यांडेक्स सर्च इंजन russia का बनाया हुआ web search Engine है और Russia की 65 % आबादी इसी सर्च इंजन को यूज़ करती है।

आप Yandex का इस्तेमाल Images , Maps और Videos Search करने के लिए मोस्टली use कर सकते हैं। यांडेक्स वर्ल्ड क्लास locally relevant search results दिखाता है इसमें image search option बेस्ट है ये सर्च इंजन डिफरेंट कंट्री में अलग से customized किया होता है। लेकिन ये भी यूजर का डाटा कलेक्ट करता है। ज्यादा तर web search engines का डाटा।

क्लाइमेक्स : आज हमे Search Engine Other Than Google यानी Google search engine के अलावा दूसरे 4 टॉप Search engine के बारे में जानकारी ली और कुछ नयी बाते सीखी यदि ये Search Engine पर लिखा गया ये पोस्ट आपको पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमैंट्स में लिखे। धन्यवाद

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Apps कैसे Download करें ? step by step

ये भी पढ़ें – Windows 11 Release Date ? कब आएगा

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Multiple Desktop कैसे सेट करें ?

ये भी पढ़ें – Computer का Full Form क्या है ? Explain

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Software Download /Install कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 में New User Account कैसे बनाये ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update Uninstall कैसे करें ? Step by Step

ये भी पढ़ें – Windows 10 में Bluetooth Driver update कैसे करें ?

ये भी पढ़ें – Windows 10 Update कैसे करें ? How to Update Windows

1 thought on “search engine other than google – optimization ऑफ़ सर्च इंजन”

Leave a Comment