आज मैं आपको Windows 10 में सॉफ्टवेयर (Software) इनस्टॉल कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा और बताऊंगा की कैसे आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद अपने windows 10 लैपटॉप में सॉफ्टवेयर (
Software) डाउनलोड और इनस्टॉल (Install) कर सकते हैं।
हम सभी जानते हैं कि हमे कंप्यूटर (computer) पर काम करने के लिए किसी ना किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है और इसके लिए हमे किसी ना किसी सॉफ्टवेयर (software) को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर (computer) में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है।

लैपटॉप (Laptop) और कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर use करना हो तो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से भी पहले कुछ बाते जाननी होती है की सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध है की नहीं , क्युकी यदि हम paid software download करने लगे तो , हमारी वाट लग जायेगी। आने वाले कुछ आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Windows 10 के लिए free में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे और कहाँ से downlaod करें।
लैपटॉप में सॉफ्टवेयर (Software) इनस्टॉल कैसे करें:
क्या आपके लैपटॉप में विंडोज १० ऑपरेटिंग सिस्टम (windows 10 operating system) है , तो ये बहुत जरुरी है की आपने जो भी सॉफ्टवेयर को अपने windows 10 में इनस्टॉल करो , तो वो सॉफ्टवेयर (software) आपके Windows 10 कंप्यूटर के लिए अनुकूल हो , नहीं तो आपके windows 10 ,में सॉफ्टवेयर अच्छे से run नहीं करेगा।
ऐसा कई बार होता है की लोग कोई भी सॉफ्टवेयर को windows के किसी भी version में इनस्टॉल (install) करने की कोशिश करते हैं , लेकिन ये windows 10 में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने का गलत तरीका होता है।
Windows 10 में सॉफ्टवेयर (software) इनस्टॉल करने का सही तरीका:
हां दोस्तों तो चलिए जानते है की विंडोज १० में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने का सही और बेहतर तरीका कौन सा है , आज के समय में विंडोज १० os काफी advance हो गया है , तो काफी features आपके समय समय पर मिलते रहते हैं। जिनमे windows आपके data सिक्योरिटी का भी ख्याल रखता है।
और इसलिए windows 10 की by default setting में आपको किसी भी third party software को install ना करने के लिए advise देता , मेरा मतलब रेकमेंड करता है , लेकिन ऐसे में बात आती है कि आप अपने pc में software इनस्टॉल कैसे कर सकते हैं ?
यदि आपको अपने windows 10 में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना है तो आपको सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (microsoft store ) को ओपन करना है और किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले टॉप राइट कार्नर में search बार में , जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं , उसका नाम या keyword टाइप करके सर्च करें।
अब आपको कुछ software की list ग्रिड में दिखाई देगी , तो आपको windows में जो सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना है , उस पर क्लिक करें और install कर लें।
Windows 10 में online सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करें :
यदि आप अपने लैपटॉप में windows 10 के बाहर से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना और इनस्टॉल करना चाहते हो , तो सबसे पहले जो भी सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन डाउनलोड करना है , उसको डाउनलोड कर लो। और जब software की file pc में डाउनलोड हो जाये तो।
तो आपको windows १० में आपको एक सेटिंग करनी होती है , क्युकी यदि आप बिना इस सेटिंग के online software इनस्टॉल करोगे तो , software इनस्टॉल नहीं होगा , और आप परेशान हो जाओगे।
Windows 10 में online सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए ये सेटिंग करें
यदि आप अपने windows 10 में website से सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर या अपने windows की setting पर जाएँ और सेटिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नीचे इमेज जैसा कुछ layout दिखाई देगा , आपको Apps (Uninstall , default , optional, features ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको निचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट में जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है , वो सब आपको अपने कंप्यूटर पर दिखाई देने लगेगा। यहाँ पर आप देख सकते हैं लो Apps & Features ,में choose where to get apps में [the Microsoft store only (Recommended ) ] बता रहा है।

लेकिन यदि आप इस सेटिंग में microsoft के अलावा कोई दूसरी वेबसाइट (website) से सॉफ्टवेयर (Software) डाउनलोड और इनस्टॉल करोगे तो , डाउनलोड हो जायेगा , लेकिन आपके windows 10 में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं होगा।
- मोबाइल से लैपटॉप में फोटो कैसे डालें ?
- whatsapp पर कौन कौन ऑनलाइन है कैसे जानें
- सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें
- GBWhatsapp डाउनलोड कैसे करें
- Windows 11 कब आने वाला है ?
- सक्सेसफुल यूटुबेर कैसे बनें ?
आपको क्या लगता है विंडो टेन में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता ?
बिलकुल किया जा सकता है यदि आप कुछ टिप्स को फॉलो करेंगे तो…
यहाँ पर आपको अपने windows १0 settings में कुछ बदलाव करने होंगे , जैसा की आपको img 3 – में दिखाई दे रहा है , आप img ३ में देखे तो , आप पाएंगे की जब हमने [the Microsoft store only (Recommended ) ] के side में दिखाई दे रहे ऐरो (तीर) पर क्लिक किया तो कई सारे ऑप्शन दिखाई देने लगे।

अब आप यदि ना सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर बल्कि किसी दूसरे website से software डाउनलोड कर लिए है और उसको अपने windows 10 में इनस्टॉल करना चाहते हैं , तो दिखाए गए 4 ऑप्शन में से पहले ऑप्शन पर [Anywhere] पर क्लिक कर और , ऐसे ही back आ जाएँ।
अब इसके बाद जब भी आप किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड किये हुए सॉफ्टवेयर को विंडोज १० में इनस्टॉल करना चाहेंगे तो , वो software बिना किसी प्रॉब्लम के , आपके windows 10 में इनस्टॉल हो जायेगा।
क्लाइमेक्स : अब आप हमे ये बताएं की Windows 10 में सॉफ्टवेयर (Software) इनस्टॉल कैसे करें (हिंदी में) टॉपिक पर लिखा गया ये आर्टिकल आपको कैसा लगा , आप अपने सवाल निचे बॉक्स में टाइप कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
- यूट्यूब वीडियो को लाइक करने से क्या होता है ? | यूट्यूब चैनल Tips