क्या आप जानना चाहते हैं कि आखिर blog कैसे बनाएं ? तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जरुरी है इसलिए इसे बड़े ध्यान से पढ़िए। Blogging से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तब ऐसा बिल्कुल भी नहीं हा एक बात तो 100 % सही है कि Blogging कोई भी कर सकता हैं, इसके लिए आपके पास Degrees या कोई Qualifucation होने की जरूरत ही नहीं है।
बस आपके में कुछ interesting फैक्ट्स होनी चाहिए लिखने के लिए और साथ में बहुत ज्यादा धैर्य होना चाहिए जिससे की आप अपने Blog को सही तरीके से बना सकते हैं और उसमे ढेर सारा ट्रैफिक ला के ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
![Blog कैसे बनाएं - [Blog banakar paise kamaye]](https://megahindi.com/wp-content/uploads/2023/04/image.png)
इसका जवाब हा भी हैं और न भी ऐसा इसलिए क्योंकि नए Bloggers को थोड़ा समय लगता है पैसे कमाने के लिए वही जो पहले से Blogging कर रहे हैं उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता पैसे कमाने के लिए ।
बस आज के इस Article “blog se paise kaise kamayen में मैं आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों से रूबरू करूँगा जिससे की आप भी बड़ी ही आसानी से Blogging से पैसे कमा सकते हैं लेकिन हाँ आपको इसके लिए थोड़ा Patience चाहिए और ढेर सारा मेहनत क्योंकि कुछ भी चीज आसान नहीं होतीं, उसे आसान बनाना पड़ता हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Blogging क्या है? –“Blogging करने का मतलब होता हैं अपने blog पर नए नए Article Publish करना मेरे कहने का मतबल है की यदि आपको किसी विषय में महारत हासिल हैं, या आप अपना experience दूसरों के साथ share करना चाहते हैं
तब ऐसे में आप उन्हें या तो अपने diary में लिख सकते हैं या फिर उन्हें किसी Blog या Website पर बस लेख लिखने और मैनेज करने की प्रक्रिया ही Blogging कहा जाता हैं।”
ब्लॉग के फायदे (Benefits of Blogging) Blogging के कई सारे फायदे हैं जिनको संछेप में बताना सम्भव नहीं हैफिर भी हम यहाँ Blog के फायदे संछेप में बताने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप Blogging करना चाहते हैं तो इसके फायदो से भली भांति परिचित हो ले।
१: Blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह काम आप घर बैठे बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। एक बार जरूर पढ़ें – घर बैठे पैसे कमाने के तरीके सीखिए
२: अगर आप Blogging करते हैं तो आपके ऊपर किसी का दबाव नहीं होगा। आमतौर पर जब हम कोई जॉब करते हैं तो उसमें कहीं न कहीं हम दबाव में रहते हैं।
3.Blogging में ऐसा नहीं हैं। Blogging से आप जितने चाहें पैसे कमा सकते हैं। कई लोग Blogging से महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी। Blogging से महीने के लाख रुपये कमाना असम्भव नहीं है।
४: इसके लिए आपको ज्यादा इंवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होतीं हैं। यहाँ तक की आप ये काम फ्री मे भी शुरू कर सकते हैं।
५: इस काम को करने मे कोई रिस्क भी नहीं हैं। इसमें आपके रुपये डुबने का भी खतरा नहीं रहता है मतलब इस काम में फायदा ही फायदा हैं।
६: इस काम में आपको पैसा मिलता रहता है चाहे आप यह काम छोड़ ही क्यो न दे। जबकि जॉब या बिजनेस में ऐसा नहीं हैं। ये भी पढिए – Youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखें
ब्लॉग कैसे बनाएं :- How to Start a Profitable blog in hindi
blogs बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे कि Personal Blog, Food Blog, Tech Blog, Finance Blog, Travel Blog, Motivation Blog इत्यादि, आपकी जिस विषय में रुचि हैं उसमें आप अपनी Blog बना सकते हैं, बस शर्त ये है कि आपको किसी को copy नहीं करना होता है बल्कि आपको जो आता है उसे अपने Blog में लिखना होता है.
इससे आपके Blog के contents हमेशा नए और unique होते हैं, ये तो थी Blogging के विषय में थोड़ी सी जानकारी अब चलिए अपने Blog से पैसे कमाए इस विषय में जानते है।
Blog से पैसे कैसे कमाए (2023) :-अपने Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने Blog को monetize करने के लिए कर सकते हैं बस ध्यान देने वाली बात ये है की आपको अपनी level की blogging और अपने Blog के प्रकार को समझ कर ही इन तरीको का इस्तेमाल करना होता है.
अपनी level की blogging का मतलब मेरा आपके exprience से है और आपकी blogging करने के style से ये सभी Bloggers का अलग अलग होता है और होना भी चाहिये,।
१) Google Adsense / ADS Monetization :-
वैसे तो Internet पर आपको बहुत से Ad networks इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएगा लेकिन इनमें से आपको अपने Blog के लिए सबसे बड़िया चुनना होता है जो की आपको सहज ढंग से और समय समय पर Pay करता हो, मेरे हिसाब से ये दो Ad networks काफी ज्यादा popular हैं। Google Adsense ,Media Net
आपके पास एक Blog का होना जरूरी हैं इन network से Approval प्राप्त करने के लिए, ये Automatically ही Article के context के हिसाब से Ads show करते हैं User Intrerest के आधार पर भी ज्यादातर नए Bloggers इस method का इस्तेमाल करते हैं .
अपने blog को monetize करने के लिए क्योंकि ये उन्हें recurring income प्रदान करता है इसलिए यदि आप इन networks का इस्तेमाल करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको इनके Approval के Apply करना होता हैं वही इससे आपको एक बार Approval मिल जाने पर आप आसानी से अपने traffic के हिसाब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
२) Affiliate Marketing :-
Affiliate Marketing आज के समय में बहुत ही प्रसिद्ध है Bloggers के बीच मे ऐसा इसलिए क्योंकि इसमे आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है बस किसी कुछ links को अपने Blog पर Add करना होता है .
वही उन links को Click कर यदि कोई कुछ चीजें या services खरीदता हैं तब इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं यहाँ मैंने कुछ Popular Affiliate Marketing MarketPlace के बारे में बताया हैं जिसे आप चाहे तो join कर सकते हैं।
i) : Amazon Affiliate Program:-
इसमे बस आपको अपने unique affiliate links share करना होता हैं वो भी उन Products की जिन्हें की आप recmmond कर रहे हो तो जब कोई उन्हें खरीदता हैं तब आपको उससे कुछ commission प्राप्त होता है।
ii) Hosting Affiliate:-
यदि आप एक blogers हो और blogging के niche में काम कर रहे हो तब ऐसे में आप कुछ hosting providers का Affiliate program join कर सकते हो क्योंकि बहुत से आपके viewers ये जानना चाहते हैं कि आप किन hosting का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में Hosting Affiliate से आप अच्छा खासा कमा सकते हैं.
iii) Blogging Tools Affiliates –
आप चाहे तो Blogging Tools जैसे की Theme seo tools इत्यादि को recommend का उससे Affiliate income generate कर सकते हैं। Affiliate Marketing सच में बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है लाखों रुपए कमाने के लिए अपने Blog से,।
३) Sopnsored Post :-
Paid reviews या Sopnsored Post के जरिये भी आप अपने लिए extra पैसे कमा सकते हैं ये निर्भर करता है की आपका Blog कितना बड़ा हैं इसकी traffic कैसी हैं इत्यादि से जितनी अच्छी आप ये सभी प्रत्येक sponsored post के charge कर सकते हैं मैंने कुछ Blogs को देखा हैं जो की एक एक Post के 100 डालर्स तक charge करते हैं।
४) Services :–
यदि आपको लगता हैं कि आपके पास कुछ skills हैं जिनकी जरूरत दूसरों को तब हैं आप ऐसे ही services दूसरों को देखकर पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के लिए, आप बहुत से services प्रदान कर सकते हैं.
जैसे की content writing, logo creation seo site optimization इत्यादि यदि आप ऐसी ही Service की शुरुवात करना चाहते है .
तब आपको बस अपनी services की list offer करनी होती हैं अपने Blog पर ऐसी जगह में जहा की visitors का ध्यान आसानी से जाये, एक बार आपने इसकी शुरुवात कर दी तब इसे आप अच्छे तरीको से समझने भी लगेंगे, ।
५) Ebook :-
मैंने ऐसे बहुत से blogers को देखा है जो की अपनी expertise और experience को एक ebook का रूप प्रदान करते हैं वही वो अपने इसे products को आसानी अपने expertise को समझना होता हैं.
और उसे एक book का रूप प्रदान करना होता हैं आप चाहे तो अपने ebook को अपने ही platfrom में बेच सकते हैं या फिर आप Amazon पर भी इसे बेच सकते हैं सच मे अपनी product को बेचना एक बहुत ही बड़िया उपाय है ebook online sell करने के लिए,
६) Direct Advertisement-
इस बात मे पूरी सच्चाई है कि Adsense अभी के समय में सबसे best advertionsement program है blogging के लिए, लेकिन इसकी भी कुछ limitations हैं,
और सबसे बड़ी limitation हैं की जो कीमत आपको मिलती हैं per click के ऐसे में अगर आपको कहीं से direct advertionsements मिल जाये, तब आप कुछ Adsence units के जगह में direct ads लगाकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं यदि आपका Blog Popular हैं तब आपको ऐसे में काफी अच्छे अच्छे companies contact करते हैं direct advertionsement के लिए,।
७) Sponsored Social Media posts :-
अगर आपकी social media मे काफी अच्छी following हैं तब आपको बहुत से brands आसानी से मिल सकते हैं क्योंकि brands ऐसे sponsored Social media posts के लिए बहुत ज्यादा पैसे प्रदान करते हैं .
आप Post और Re-post के लिए भी अच्छा पैसा charge कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको अपने socal media following के उपर काम करना होगा और साथ में उनमें अच्छा engagement भी प्राप्त करना होगा ।
८) Online Courses :-
आज के समय में online courses की demand सबसे ज्यादा हैं ऐसे में इन online courses को बनाना भी काफी आसान हो गया हैं बस आपको सही tools और technology की जानकारी होनी चाहिए, चुकी लोगों को बहुत जल्दी हैं ऐसे में वो paid courses ki तलाश करते हैं जिन्हें की वो आसानी से fellow कर पाये .
वही यदि आपके content को लोग पसंद करते है तब आप भी अपने online Courses जरूर से launch कर सकते है ये कुछ ऐसे ही platfrom है जिनका आप इस्तेमाल courses बनाने के लिए और बेचने के लिए कर सकते है।
९) Sell your Blog :-
यदि आपको Blogs बनाना आता हैं और साथ में आप कुछ keywords पर आसानी से rank भी कर सकते हैं तब ऐसे में आप उन्हें चाहे तो Flippa पर बेच भी सकते हैं .
Flippa एक ऐसी ही platfrom हैं जहाँ पर आप बड़ी ही आसानी से कोई भी Blog बेच सकते वही इसमें आपके Blog के credibility के हिसाब से buyers मिलते हैं वही यदि आपके पास Adsense Approved Blog हैं। तब आपको इसके लिए बहुत अच्छे पैसे भी मिलते है।
Conclusion – Blog से पैसे कमाएं
अब तब तो आपको पता ही चल चुका होगा की Blogging से सच में लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं लेकिन ये सभी blogers के लिए अलग अलग होता होता हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ये बहुत सी चीजों पर निर्भर करता जैसे की आपका Blog किस niche में हैं आपकी Blog की traffic कैसी है,
आपके Blog monetization करने के लिए किन तरिको का इस्तेमाल किया हुआ हैं इत्यादि, इसके साथ आपको ये समझना होगा की blog से पैसे कमाने में थोड़ा समय लगता हैं लेकिन एक बार आपकी अच्छी खासी traffic आने का गयी फिर आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते इसमें कोई शंका नहीं है।
वही blogging से अच्छा कमाने के लिए आपको multiple streams of income के विषय में सोचना होगा वो भी अलग अलग sources से जिससे की एक यदि कम हो तब दूसरे से उसकी भरपाई की जा सके। ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैं? Blog से पैसा पैसा कमाने का कोई सीमा नहीं है .
आप जितना मेहनत करो हे उतना traffic आएगा और traffic के हिसाब से पैसे मिलता है। ब्लॉग से income करने का बहुत जरिया हैं जैसे AdSense affiliate Marketing पेड post इत्यादि। ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती हैं। Blog से लाखों और करोड़ो की कमाई भी हो सकती हैं।