Skip to content
Home » Home » यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें

यूट्यूब चैनल का नाम क्या है [youtube me channel ka name kya rakhe] उससे जाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आप यूट्यूब चैनल क्यों बनाना चाहते हैं यदि आप यह जान गए यूट्यूब चैनल क्यों बनाना चाहते हैं तो आप को अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना है यह भी डिसाइड हो जाएगा । 

 वैसे यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना है उससे पहले आपको चार से पांच नामों का लिस्ट बना लेना होगा (make a best youtube channel name list) । तो  आइए जानते हैं अपने चैनल का नाम कैसे रखते हैं yaa youtube mein channel ka name kya rakhen ये भी पढिए – घर बैठे google से पैसे कमाने का सही तरीका बहुत आसान है

सबसे पहले आपको आपके यूट्यूब चैनल के नाम की एक List बनाने होंगे जिन्हें आप दो से चार बार रिव्यु करके देखेंगे कि आपके चैनल नाम में कौन सा सबसे “बेस्ट युटुब चैनल नाम” है। yaa what should i keep my youtube channel name

 इसके लिए आप चाहे तो अपने व्हाट्सएप ग्रुप में या फेसबुक ग्रुप पर भी इसके अलावा फेसबुक पेज पर ऑल में अपने 4 से 5  यूट्यूब चैनल नाम का Poll दे सकते हैं और अपने मित्रों से राय ले सकते हैं.

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 1

Youtube चैनल कैसे बनाते हैं 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन कैसे करते हैं 

यूट्यूब चैनल का आईडी कॉपी कैसे करते हैं?

चैनल वेरीफिकेशन कैसे किया जाता है ?

यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखें? 7 pro tips

 यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले ये एक काम जरूर करें 

यूट्यूब चैनल का नाम रखने के लिए आपको थोड़ा सा एनालिसिस कर लेना चाहिए जैसे कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस टाइप का कंटेंट पब्लिश करने वाले हैं। 

unique youtube channel names या youtube channel ka naam kya rakhen
unique youtube channel names या youtube channel ka naam kya rakhen

 यानी आपके यूट्यूब वीडियो की कैटेगरी क्या होने वाली है जैसे कि मान लीजिए यूट्यूब पर कई सारे कैटेगरी के वीडियोस होते हैं। 

 जिनमें कॉमेडी , एजुकेशनल , टेक्निकल , मोटिवेशनल या ब्लॉग , वीडियो कैटेगरी होते हैं.

यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले कैटेगरी के बारे में भी विचार करें 

चैनल का नाम रखने से पहले कैटेगरी की विषय में विचार करना चाहिए क्योंकि यदि आपको टेक्निकल वीडियोस पब्लिश करने हैं तो आपको टेक्निकल कीवर्ड को अपने चैनल के नाम में मेंशन करना चाहिए जिससे लोगों को यह पता चले कि आपके यूट्यूब चैनल पर किस टाइप के videos मिलने वाले हैं। 

उदाहरण के लिए- (best youtube channel name example-)

 यदि आपके यूट्यूब चैनल पर कंप्यूटर की विषय में जानकारी मिलने वाला है और आप लोगों को अपने युटुब चैनल के जरिए कंप्यूटर के बारे में जानकारी या कंप्यूटर कोर्स कराना चाहते हैं .

तो आपकी यूट्यूब चैनल का नाम नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल का नाम लिस्ट में से कोई एक बेस्ट यूट्यूब चैनल नाम हो सकता है। 

यहाँ पहले first नेम में मेरा नाम है और दूसरे मेरे चैनल का विषय बता रहा है 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 2

Youtube स्टूडियो को डेस्कटॉप mode में कैसे ओपन करें 

यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें 

चैनल डिलीट कैसे किया जाता है?

यूट्यूब वीडियो पर views कैसे लाया जाता है 

चैनल एनालिसिस क्या है और कैसे इस्तेमाल करें 

unique youtube channel names | Brand का नाम और niche

1. Ram + Computer = ram computer

2. Ram + Monitor = ram monitor

3. Ram + PC = ram pc

4. Ram + Computer tech = ram computer tech

5. Ram + Computer classes = ram computer classes

“ Your Name + Category = best channel name “

इसी तरह से आप लोग भी अपने यूट्यूब चैनल का नाम रख सकते हैं अपनी डीपी चैनल का नाम रखते समय फर्स्ट नेम में अपना नाम रखें और सेकंड नेम में अपने यूट्यूब वीडियो कैटेगरी से मिलता जुलता कोई नाम रखें और दोनों को मिलाकर अपने चैनल के लिए एक बेस्ट और यूनिक चैनल नाम चुने। 

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? Conclusion 

यहां पर मैंने आप लोगों को अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे हैं इसके विषय में जानकारी दी है इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप समझ सकते हैं कि आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम किस प्रकार से चुनना होगा और “अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले कई सारे यूट्यूब चैनल नाम का लिस्ट बताएं” और उसके बाद अच्छे से विचार करें कि ऐसा कौन सा नाम है जो आपके चैनल के लिए Perfect हो unique , हो और फिट होता है। 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 3

Youtube चैनल को अपडेट कैसे किया जाता है 

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें ?

यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को block कैसे करते हैं ? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितना वॉच टाइम की जरूरत होती है

यूट्यूब पर फोटो पोस्ट करने का तरीका हिंदी और इंग्लिश 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 4

Youtube वीडियो को प्राइवेट से पब्लिक कैसे किया जाता है 

Youtube वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब वीडियो का वायरल टैग कैसे पता किया जाता है 

एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बना जाता है 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं

 यदि आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने के लिए कोई चैनल नहीं सूझ रहा है तो आप यूट्यूब चैनल नेम जनरेटर का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक बेस्ट युटुब चैनल नाम सेलेक्ट कर सकते हैं। 

 यदि आपको इस विषय में कुछ और जानकारी चाहिए या आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ ही शेयर करें और इस तरह की जानकारी के लिए आप साइट पर विजिट करें।