Youtube Studio beta desktop Site Download – यदि आप यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करते हैं तो आपको सही तरीके से वीडियो अपलोड करना आना चाहिए क्योंकि यदि आप सही तरीके से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं करते तो ऐसे कई सारे फैक्टर हैं जिसे आप छोड़ देते हैं जो कि आपके यूट्यूब चैनल की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं मतलब yt studio desktop mode क्या होता है और इससे video upload करने का क्या फायदा होता है ?

Youtube Studio beta desktop Site के जरिए बहुत ही सही तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यहां से वीडियो अपलोड करने में आपको सभी चीजें मिल जाती है जिसे आप स्टेप बाय स्टेप वीडियो अपलोड करने के बाद पूरी कर सकते हैं और यह एक कंपलीट तरीका माना जाता है जिससे आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं.
तो बात आती है यूट्यूब स्टूडियो बेटा डेस्कटॉप साइट क्या होता है? ( what is Youtube Studio beta desktop Site)
वैसे तो आप यूट्यूब पर वीडियो youtube app से भी अपलोड कर सकते हैं और यूट्यूब का मानना है कि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन यदि आप एक youtuber हैं और आपका एक यूट्यूब चैनल है तो काफी ज्यादा फर्क पड़ता है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक professional यूट्यूबर की तरह वीडियो अपलोड करें और पब्लिश करें इसलिए आपको यूट्यूब स्टूडियो डेस्कटॉप साइट के जरिए ही video upload और पब्लिश करना चाहिए क्योंकि यह एक standard तरीका माना जाता है.
Youtube Studio Desktop Mode से वीडियो अपलोड कैसे करते हैं?
यूट्यूब स्टूडियो app से आप वीडियो अपलोड नहीं कर सकते इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र या किसी अन्य ब्राउज़र में युटुब स्टूडियो बेटा डेस्कटॉप साइट को ओपन करना होता है इसके बाद ही आप यूट्यूब स्टूडियो से वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर युटुब की website को open करते हैं तो यह किसी ऐप में नहीं बल्कि डेस्कटॉप साइट में ही Youtube Studio ओपन हो जाता है और इसीलिए कई सारे यूट्यूब पर लैपटॉप से वीडियो अपलोड करने के बारे में बताते हैं कि लैपटॉप और कंप्यूटर से यूट्यूब की desktop site के जरिए video upload करने और पब्लिश करना एक बेहतरीन तरीका माना जाता है ।
क्योंकि इसमें आपको काफी सारे ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे कि यदि आप अपने यूट्यूब ऐप से वीडियो अपलोड करते हैं तो वहां पर limit होती है.
लेकिन यदि आप युटुब स्टूडियो डेस्कटॉप साइट (Youtube Studio beta desktop Site) से वीडियो अपलोड करते हैं तो यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिए जाते हैं जैसे कि आप अपने यूट्यूब वीडियो का Meta data काफी अच्छे तरीके से सेट कर सकते हैं.ये भी पढिए – Youtube का चैनल नाम क्या और कैसे रखें हिन्दी में 7 टिप्स
यूट्यूब की desktop site से अपने यूट्यूब वीडियो के ओरिजिनल भाषा और टाइटल और डिस्क्रिप्शन की भाषा दोनों को अलग तरीके से सेट किया जा सकता है ताकि आपका वीडियो सही ऑडियंस तक पहुंच सके और इससे आपके चैनल पर काफी असर पड़ता है और आपका चैनल youtube search में trend करता है.
इसके अलावा यदि आप अपने वीडियो को यू-ट्यूब की beta desktop site yt से अपलोड करते हैं तो आपको एंड स्क्रीन और कार्ड के साथ वेबसाइट addition करने का ऑप्शन मिलता है जो कि youtube studio app या सामान्य यूट्यूब app के द्वारा वीडियो अपलोड करने में नहीं दिया जाता.
यानी कह सकते हैं कि यूट्यूब स्टूडियो बेटा डेस्कटॉप साइट (Youtube Studio beta desktop Site) एक तरफ से कंप्लीट वीडियो अपलोड (complete video upload) और पब्लिश करने का सही तरीका है.आइए जानते हैं yt studio desktop में login कैसे करते हैं?
youtube studio desktop site में sign in कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में गूगल chrome ब्राउजर को ओपन करना है।
- इसके बाद अपने क्रोम ब्राउज़र के url बार में नीचे दिए गए यूआरएल को टाइप करें।
- Studio.youtube.com
- इसके बाद आपके क्रोम ब्राउजर में yt studio desktop version ओपन हो जाएगी.
- अब आप कॉर्नर में दिए हुए अपलोड बटन पर क्लिक करके अपने यूट्यूब वीडियो को अपलोड कर सकते हैं.
- यहां से video upload करने पर आपको advanced setting को सेट करने का ऑप्शन तुरंत मिल जाता है.
- और यह हर वीडियो के लिए उपलब्ध करा दिया जाता है.
- लेकिन यह सुविधा youtube app से वीडियो अपलोड करने में नहीं दी जाती.
yt studio desktop version को download कैसे करें ?
यदि आप yt studio डेक्सटॉप को डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि आपको बार-बार ऊपर बताया गया यूआरएल [studio.youtube.com] को टाइप ना करना पड़े तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में yt studio desktop download कर सकते हैं।
आईटी स्टूडियो डेस्कटॉप वर्जन को डाउनलोड करने के लिए हमें yt studio desktop chrome me नहीं बल्कि youtube studio desktop edge ब्राउज़र में ओपन करना पड़ेगा.
एक बार जब आपने यूट्यूब स्टूडियो को अपने लैपटॉप or कंप्यूटर के माइक्रोसॉफ्ट एज (edge) ब्राउजर में ओपन कर लिया उसके बाद से आप yt studio desktop download कर सकते हैं. ये भी पढिए – google से घर बैठे पैसे कमाने का फंडा सीखें आसान भाषा में और पैसे कमाएं
yt studio desktop mode डाउनलोड करने का तरीका सीखें.
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट edge ब्राउज़र को ओपन करें.
- अब youtube की website को ओपन करें और गूगल अकाउंट से लॉगिन करें.
- इसके बाद ब्राउज़र के यूआरएल बार में studio.youtube.com को टाइप करें.
- अब ब्राउज़र के टॉप राइट थ्री डॉट settings पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में आपको apps का ऑप्शन दिखाई देगा.
- जैसे ही आप एप्स वाले आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में yt studio desktop mode वाला ऐप download और इंस्टॉल हो जाएगा ।
- इसके बाद आपको जब भी वीडियो अपलोड करना हो तो आप इस youtube studio desktop version ऐप को ओपन करके डायरेक्ट यूट्यूब वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
Youtube Studio beta desktop Site कैसे खोलें और download करना सीखें
आज हमने yt studio यानी यूट्यूब स्टूडियो का desktop version कैसे ओपन किया जाता है और इससे वीडियो अपलोड करने में क्या फायदा होता है इसके अलावा yt studio डेक्सटॉप को download कैसे करें अपने लैपटॉप में इसके बारे में भी हमें जानकारी मिला यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ और दूसरे youtuber के साथ शेयर जरूर करें इसके अलावा आप हमें अपने कमेंट या सवाल नीचे पूछ सकते हैं.
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
1 thought on “ Youtube Studio beta desktop Site कैसे खोलें और download करें”