Desktop Site क्या है और कैसे खोलें

Youtube Desktop Site - कैसे खोलें

Desktop site kya hai ,google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare , youtube desktop site kaise khole,browser me desktop site kaise kare,how to open desktop site in chrome,youtube ko desktop site kaise karen,

आज के इस पोस्ट में मैं आप लोग को बताने वाला हूं Desktop site क्या होता है और कैसे किसी भी ब्राउज़र में यूट्यूब Desktop site को ओपन कर सकते हैं. इसके साथ ही आज के इसी पोस्ट में मैं आप लोग को Youtube desktop site क्या होता है . और मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताऊंगा. आइए जानते हैं सबसे पहले यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है ? और आखिर में हमें desktop site की जरूरत क्यों होती है?

Youtube Desktop Site kya hai

# यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है जब हम किसी यूट्यूब वीडियो को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर देखते हैं तो इसे डेक्सटॉप साइट कह सकते हैं जब हम लैपटॉप में या कंप्यूटर में युटुब की वेबसाइट को ओपन करते हैं .

तो इससे यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कहा जाता है बात करते हैं मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट क्या होता है जब हम अपने मोबाइल फोन में लैपटॉप पर खुलने वाली वेबसाइट को पूरी पूरी अपने मोबाइल फोन में खोलते हैं तो इसे यूट्यूब कि डेस्कटॉप साइट कहते हैं.

क्या होता है डेस्कटॉप साइट (#Desktop site kya hai in hindi)

जब हम किसी वेबसाइट को लैपटॉप और कंप्यूटर जैसी बड़ी स्क्रीन पर ओपन करते हैं तो इस तरह की साइट को desktop site कहा जाता है. सभी कंप्यूटर और लैपटॉप पर खुलने वाली वेबसाइट डेस्कटॉप साइट कहलाएंगे.

desktop site example –

www.desktopsite.com

www.youtube.com

www.megahindi.com

कोई भी डेस्कटॉप साइट का यूआरएल डब्लू डब्लू डब्लू [www] से शुरू होता है और डोमेन नेम एक्सटेंशन के साथ खत्म होता है वहीं पर मोबाइल साइट की शुरुआत m से होती है इसके बाद डोमेन नेम एक्सटेंशन आता है.

यदि किसी वेबसाइट की शुरुआत www से होती है लेकिन इसके एक्सटेंशन में .in आता है तो भी यह एक desktop site कहलाएगी.

Youtube Desktop Site - कैसे खोलें

वहीं पर यदि किसी व्यवसाय की शुरुआत m (एम) से होती है और इसके एक्सटेंशन में .com आता है तो भी इस तरह की वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट कहते हैं या फिर कह सकते हैं कि यह एक mobile site है.

सभी प्रकार की डेस्कटॉप साइट , मोबाइल साइट नहीं होती लेकिन सभी प्रकार की मोबाइल साइट , desktop site जरूर होती हैं यहां कुछ मोबाइल साइड के उदाहरण दिए गए हैं जिन को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि मोबाइल साइट का एड्रेस कैसा होता है.

mobile site url example-

  1. m.youtube.com
  2. m.desktopsite.com
  3. m.groww.in
  4. m.hindime.net
  5. m.aajtak.in

कई वेबसाइट ऐसी होती हैं जिनका यूआरएल m से शुरू नहीं होता फिर भी इस तरह की वेबसाइट एक मोबाइल साइट होती हैं जो कि मोबाइल पर बहुत ही अच्छी इंटरफेस के साथ दिखाई देती है.

आइए आप जानते हैं मोबाइल से यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कैसे ओपन करें यहां दिए गए टिप्स को करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट को अपने मोबाइल में desktopsite के form में खोल सकते हैं .

मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट कैसे ओपन करें ( # Youtube ko desktop site mein kaise kholen) | youtube.com desktop site

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrome ब्राउजर को ओपन करें.
  2. इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर की टॉप साइड में दिए गए 3.dot menu setting पर क्लिक करें.
  3. अभी यहां पर नीचे की साइड में जाना है और settings पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे की साइड में scroll करके जाना है.
  5. यहां पर आपको desktop site की settings मिलेगी.
  6. by default desktop site की सेटिंग ऑफ रहती है.
  7. डेस्कटॉप साइट पर क्लिक करके इसकी सेटिंग को ऑन कर दें.
  8. और ऐड डेक्सटॉप साइड में www.youtube.com टाइप करके add कर दें.
  9. इसके बाद दोबारा से गूगल क्रोम ओपन करें.
  10. अब गूगल के url बार में youtube.com टाइप करके सर्च करें.
  11. आपके मोबाइल में यूट्यूब की desktop site खुल जाएगी .

यहां दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को डेक्सटॉप साइट में खोल सकते हैं यहां पर दी गई जानकारी और टिप्स लगाने के बाद जब आप अपने मोबाइल में किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वह desktop site में ही ओपन होगी

Google chrome में डेस्कटॉप साइट बंद कैसे करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।
  2. इसके बाद 3डॉट मेनू पर क्लिक करें।
  3. अब आपको नीचे की साइड में सेटिंग पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  5. यहां पर नीचे की साइड में scroll करके जाएं और डेस्कटॉप साइट सेटिंग पर क्लिक करें।
  6. अब आपको यहां पर दी गई सेटिंग (desktop site off setting) को ऑफ कर देना है.

इस प्रकार ऊपर बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप गूगल क्रोम में 10 टॉप साइट को ऑफ कर सकते हैं और फिर से मोबाइल साइट सेटिंग अपने आप हो जाएगी.

मोबाइल में Desktop site ओपन करने के फायदे ?

  1. जब आप मोबाइल में डेस्कटॉप साइट को ओपन करते हैं तो डेस्कटॉप साइट पर दिखाई जाने वाली सभी सामग्री आपको उसी तरीके से मोबाइल स्क्रीन पर भी देखने को मिलती है.
  2. यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप किसी भी वेबसाइट को उसकी असली लुक में मोबाइल में ही desktop site on करके देख सकते हैं.
  3. कई वेबसाइट मोबाइल के लिए अलग लुक डिजाइन करते हैं ऐसे में आप डेस्कटॉप साइट की सेटिंग करके अपने मोबाइल में पूरी की पूरी वेबसाइट को अच्छी तरीके से read कर सकते हैं.
  4. मोबाइल में यूट्यूब की वेबसाइट को डेक्सटॉप मोड में ओपन करने से आपके मोबाइल स्क्रीन में दिखाई देती है जो कि यूट्यूब की मोबाइल साइट में नहीं दिखाई देती.
  5. यदि आप मोबाइल से एजुकेशनल वीडियो बनाते हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर टेक्स्ट टॉप साइट ओपन करके अच्छी तरीके से किसी टॉपिक को समझाएं और यह काम वेब ब्राउज़र में दिए गए डेस्कटॉप साइट फीचर से ही होता है.

मोबाइल में desktop site ओपन करने के नुकसान

  1. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट की सभी सामग्री आपको छोटी स्क्रीन में छोटी-छोटी दिखाई देती हैं.
  2. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट की सामग्री देखने के लिए आपको मोबाइल पर अपनी आंख गढ़ानी पड़ती है.
  3. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने से हमारी आंखों पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है.
  4. मोबाइल में डेस्कटॉप साइट ओपन करने से उस साइड की स्पीड कम हो जाती है.
  5. मोबाइल में किसी भी वेबसाइट की डेस्कटॉप साइट ओपन करने से हमारे मोबाइल का डाटा ज्यादा खर्च होता है.

आइए अब जानते हैं यूट्यूब को डेक्सटॉप साइड में कैसे देखें इसके साथ ही हम यहां पर देखेंगे की गूगल क्रोम ब्राउजर में डेस्कटॉप साइट की सेटिंग कहां होती है और कैसे करें ?

google chrome browser mein youtube ko desktop mode me open kare

हमसे फेसबुक पेज पर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए फेसबुक पेज पर क्लिक करें और वीडियो को लाइक करें

नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टि्वटर पेज पर भी यही जानकारी वीडियो में देख सकते हैं। और इसी तरह की अपडेट के लिए आप हमसे टि्वटर पर कनेक्ट हो सकते हैं twitter पर कनेक्ट होने के लिए फॉलो बटन दबाएं. Youtube से पैसे कैसे कमाए

desktop site क्या होता है और मोबाइल में देख टॉप साइट कैसे ओपन करते हैं यहां पर मैंने आपको मोबाइल में युटुब को डेस्कटॉप साइट में कैसे ओपन करें वीडियो के साथ और उदाहरण के साथ जानकारी दी है आपको इस विषय में कुछ और पूछना हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए आप मेगा हिंदी पर वेबसाइट विजिट करें और यदि कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे ईमेल आईडी पर मेल करें