Youtube par Views Kaise Badhaye 10 Pro Tips | Video पर व्यूज कैसे लाएं


“आज हम सीखेंगे Youtube पर view कैसे बढ़ाएं यदि आप नहीं जानते हैं कि youtube par views kaise badhaye तो आपको यहाँ दी गई जानकारी पूरे ध्यान से read करना चाहिए । आइए जानते हैं Youtube channel और Videos par views kaise laayen in hindi के बारे में पूरी जानकारी “

youtube par views kaise badhaye youtube पर view कैसे बढ़ाएं
youtube par views kaise badhaye ? 10 pro tips

YouTube दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली दूसरी वेबसाइट है और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है और सर्च इंजन भी है हर महीने करीब 2 अरब से ज्यादा लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और यह आंकड़ा करीब सभी internet users का 1/3 है यूट्यूब पर आपको एंटरटेनमेंट ,comedy , education , technology , motivational और daily life के videos watch देखने को मिलते हैं यदि आप भी कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं लेकिन उस पर views कम कमाते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Youtube par view kaise badhaye tips और 10 प्रो टिप्स की पूरी जानकारी देंगे।

Youtube पर कई सारे ऐसे channel है जिनमें कुछ कुछ बड़े यूट्यूब चैनल पर न्यूज़ अच्छे खासे आते हैं लेकिन कुछ ऐसे चैनल भी होते हैं जिस पर views बहुत कम आते हैं या फिर आते ही नहीं है तो खैर इसके बहुत ज्यादा कारण होते हैं किसी चैनल की सेटिंग्स जगह भी होती है फिर डिफरेंट टाइप कैटेगरी के videos बनाना होता है इसकी वजह से आपके ऊपर अच्छे वीडियो का कलेक्शन होने के बाद भी views नहीं आते इसके अलावा जब तक आप अपने video को अच्छी तरीके से optimization नहीं करते तब भी आपके यूट्यूब चैनल पर view नहीं आएंगे ।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए (youtube views kaise badhaye tips) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और जो तरीका है यदि आप जान जाते Youtube video Par Views Kaise Badhaye तो डेफिनेटली आपके यूट्यूब चैनल पर भी यूज बढ़ने लगेंगे।

YouTube Par View Kaise Badhaye Hindi | यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं १० टिप्स

पूरी दुनिया में world लेवल पर हर दिन प्रतिदिन एक अरब घंटे से भी ज्यादा समय तक लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं यदि आप भी अपने youtube चैनल पर अधिक views लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दूसरे यूट्यूब चैनल पर जो ऑडियंस है उनके कमेंट का जवाब देना होगा videos की playlist बनानी होगी और इससे भी सबसे ज्यादा टेंशन दिलाने वाले धाम नेल्स डिजाइन करने होंगे और बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब पर करके व्यूज बढ़ा सकते हैं।तो आइए जानते हैं youtube video views kaise badhaye 2021 pro tips

अब हम आपको 10 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Youtube Video Views बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं इन 10 प्रो टिप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल आपको करना चाहिए हर हाल में।

१.Social media website का इस्तेमाल करें-

आज के समय में लगभग हर इंसान Social media Website से ताल्लुक रखता है और ना चाहे तो भी उसको सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है सोशल मीडिया यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है Youtube video upload करने के तुरंत बाद यदि सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं अच्छी बात है लेकिन देखा क्या है कि अक्सर लोग यूट्यूब पर अपलोड करने वाले छोड़ देते हैं यदि आप पर हैं तो आपको अपने वीडियोस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,टेलीग्राम सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियोस को देखेंगे और धीरे-धीरे ग्रोथ के साथ आपके चैनल पर व्यूज बढ़ने लगते हैं।

यदि आपके Video को अपलोड करने के बाद उस पर व्यूज आने लगते हैं तो यूट्यूब का एल्गोरिथ्म उस वीडियो को पूरे Youtube पर फैलाता है promote करता है लेकिन आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि वीडियो पर ऑडियंस रिटेंशन अच्छा आए।

    २.Videos में Tags का प्रॉपर इस्तेमाल करें।

    Video में टैग का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है अपने youtube के वीडियो को टॉप searchमें लाने के लिए यदि आप इसमें tags लगाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन यदि आप कीवर्ड पर focus किए बिना टाइप का सिलेक्शन करते हैं तो इससे आपका टैग कोई काम नहीं करता है और इससे आपको फायदा भी नहीं मिलेगा इसलिए वीडियो टैग के लिए अच्छे हैं वॉल्यूम स्वाले कीबोर्ड को सेलेक्ट करें कि वह आपके topics से related होना चाहिए फालतू के keyword ना लिखें वरना आपके यूट्यूब चैनल पर community strike लग सकता है other tag को ज्यादा ना यूज़ करें सिर्फ इंपॉर्टेंट tags को लगाएं जो आपके वीडियो से ताल्लुक रखता हो। 

    यानी यदि आप अपने वीडियो के Title के अनुसार Good Tags का इस्तेमाल करते हैं तो आपका वीडियो अच्छे से Youtube search में आएगा और आपके यूट्यूब Video पर views भी आने शुरू हो जाएंगे लेकिन दूसरे के चैनल का और दूसरे Topics से रिलेटेड टाइप का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इससे आपको कोई फायदा होने वाला नहीं है।

    ३. टू द प्वाइंट बात करें | honest with Content

    यदि आप Videos बना रहे हैं तो लोगों को values प्रदान ३.करें और जितना भी टाइम का वीडियो है उसमें आप मैक्सिमम information देने की कोशिश करें फालतू के वीडियो को ना बनाएं लोगों का समय खराब ना करें इससे आपके वीडियो पर ऑडियंस रिटेंशन गलत आएगा जिससे आपका Videos दूसरे लोगों के पास रिकमेंड नहीं होगा यदि उसी समय आपके वीडियोस का audience retention अच्छा आता है तो यूट्यूब आपके वीडियोस का इंप्रेशन बढ़ा देता है जिससे आपके वीडियोस पर क्लिक थ्रू रेट भी बढ़ने लगता है इससे आप के वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगते हैं।

    एक लाइन में बात किया जाए तो अपने वीडियो में सिर्फ टू द प्वाइंट बात करें इससे ऑडियंस को अच्छा लगता है और आप के videos पर ctr बढ़ने के कारण आपका वीडियो को Top rank होने में मदद मिलती है।

    Youtube चैनल पर views kaise बढ़ाएं हिन्दी में जानकारी bonus tips

    ४. न्यू अट्रैक्टिव थंबनेल। Thumbnails kaisa banaye

    जो लोग अभी अभी नया Youtube channel शुरू कर रहे हैं उनको थंबनेल के बारे में ज्यादा पता नहीं होता क्योंकि हमने का मतलब उसको नहीं पता होता वह लोग थम्मिल को फोटो कहते हैं पोस्टर कहते हैं ठीक है तो खैर कोई बात नहीं लेकिन उसी पोस्टर को यूट्यूब की भाषा में internet की भाषा में थंब नेल कहा जाता है जो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में वीडियो के साथ तुरंत दिखाई देता है यदि आप का पोस्टर यानी थंबनेल एक्टिव होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग के चांसेस है कि वह आप के वीडियो पर क्लिक करेंगे और जब क्लिक करेंगे और आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो वीडियो को देखेंगे इसलिए कहा जाता है ।

    आपको thumbnail ऐसा इस्तेमाल करना चाहिए जिससे यूजर समझ सके कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर बनाया गया है बहुत से Youtuber ऐसा thumbnail लगाते हैं जो वीडियो और topics से बिल्कुल मेल नहीं खाता लेकिन यदि आप भी ऐसी गलती करते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए खैर वीडियो के अनुरूप लगाना भी खेला जाता है जिसके कारण आपका वीडियो का thumbnail हटा दिया जाता है ।

    यूट्यूब वीडियो का थंबनेल डिजाइन करते वक्त आपको कुछ इमेजेस और कुछ टैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए आपका थंबनेल catchy होना चाहिए ताकि कोई भी आपका थंब नेल देखते ही आपके वीडियो पर क्लिक करें इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा views आने के चांस रहते हैं।

    ५ . वीडियो सलूशन ओरिएंटेड होना चाहिए। Solution oriented content kaise banaye

    यदि आप अपने यूट्यूब वीडियो पर न्यूज़ बढ़ाने का सपना देख रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि आपका वीडियो सलूशन ओरिएंटेड होना चाहिए या नहीं आप के वीडियो से किसी भी ऑडियंस का प्रॉब्लम सॉल्व होना चाहिए यदि आप किसी का प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे डेफिनेटली से पता चल जाता है कि आपका वीडियो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का है और इसमें दी गई जानकारी किसना किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर रही है इससे यूट्यूब भी समझ जाता है कि आपका वीडियो अच्छी क्वालिटी का है और वह पूरे युटुब पर आपके वीडियो को प्रमोट करने लगता है।

    youtube किसी भी वीडियो के बारे में सिर्फ इन्हीं कारणों से पता नहीं करता कि आपका वीडियो अच्छी क्वालिटी का है आपकी वीडियो पर मिलने वाले सिग्नल से यूट्यूब को पता चलता है कि आपका वीडियो अच्छी quality का है जैसे कि यदि आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोगों के द्वारा आपकी वीडियो पसंद की जाएगी तो लोग आपके वीडियो को लाइक करेंगे दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे और आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंगे इन सारी चीजों से पता चलता है कि आपका video अट्रैक्टिव है या आपका thumbnailअट्रैक्टिव है और लोग आपके वीडियो को देख रहे हैं जिससे यूट्यूब को पता चलता है कि आपके वीडियो को ऑडियंस रिटेंशन भी अच्छा है ऐसे में youtube पर वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाता है और आप के videos पर ज्यादा से ज्यादा views आने की संभावना बनती है।

    ६ . Video Discription attractive होना चाहिए 

    वैसे काफी सारे लोग जो नए youtuber है उनको डिस्क्रिप्शन के बारे में भी जानकारी नहीं होती लेकिन डिस्क्रिप्शन का मतलब यह होता है कि आपने टाइटल लिखा है उसी से रिलेटेड कुछ और भी चीजों के बारे में जानकारी देना मतलब आप का वीडियो का topics जो भी है उस टॉपिक से थोड़ा सा और ब्रीफ में जानकारी आप दे सकते हैं discription का मतलब हिंदी में विवरण कहा जाता है कि अपने videos के बारे में जानकारी देना कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर है उसको थोड़ा सा विस्तार से बताना होता है इसके मुख्य बातों को ही लिखना चाहिए और जिससे आपका वीडियो किस टॉपिक पर है वीडियो को लोग क्यों देखें और वीडियो को बनाने वाला क्या सिखाने चाहता है।

    यदि एक एक लाइन में कहा जाए तो discription आपका छोटा होना चाहिए सिंपल होना चाहिए और informative होना चाहिए वीडियोस में डिस्क्रिप्शन लिखते समय कोशिश करें कि आपका Video title keywords भी ऐड हो ध्यान रखिएगा . डिस्क्रिप्शन में फालतू के keywords बिल्कुल ना लिख है ज्यादा कीवर्ड ना डालें जो कि वर्ल्ड जरूरी हो उन्हीं की वर्ल्ड को शामिल करें क्योंकि ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल करना भी यूट्यूब की community guidelines के खिलाफ है और इससे आपका वीडियो डिलीट हो सकता है थंबनेल भी डिसएबल हो सकता है।

    ७ . Video raw file ko rename करें

    यदि आप यूट्यूब के लिए वीडियो बना रहे हैं और ऐसे ही आप डायरेक्टली यूट्यूब पर अपलोड कर दे रहे हैं तो थोड़ा सा ध्यान दीजिए अपने वीडियो की फाइल को जरूर रिनेम कीजिए वीडियो बनाने के बाद उसे अपने टॉपिक के अनुसार करना चाहिए बहुत से यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बाद उसको रिनेम नहीं करते हैं और ऐसे ही अपलोड कर देते हैं लेकिन यह बहुत ही इंपॉर्टेंट तरीका है यूट्यूब हर जगह ध्यान रखता है वीडियो बनाने के बाद हमेशा अपने वीडियो फाइल में टाइटल कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए इससे कीवर्ड और मेन कीवर्ड पर वीडियो को रैंक होने में मदद मिलती है वीडियो का फाइल का नाम रिनेम करने से और टाइटल चेंज करने से आपको बहुत ही ज्यादा बेनिफिट मिलता है।

    वीडियो बनाने के बाद कुछ सेकंड में अपने वीडियो का नाम टाइटल और मुख्य कीबोर्ड से दोबारा रिनेम कर कर लिख सकते हैं इससे आपके वीडियो को रैंक होने में मदद मिलती है।

    ८ . Videos Comments का जवाब दें

    सिर्फ युटुब पर वीडियो अपलोड कर देने से कोई यूट्यूब पर नहीं बन जाता क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद भी काफी सारे काम करने होते हैं जैसे कि उस पर जो है आप एंड स्क्रीन लगा सकते हैं इससे भी आपके वीडियो पर भेज बनने के चांस रहते हैं इसके अलावा जब आप के वीडियो पर यू जाता है और कोई व्यूवर्स कमेंट करता है तो आपको उस कमेंट का जवाब देना होता है रिप्लाई करना होता है इससे आपके और ऑडियंस के बीच में एक अच्छा रिलेशन बनता है और आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप यूट्यूब के वीडियो पर आने वाले कमेंट को पढ़ें और यदि उनका कुछ प्रश्न होता है तो उसका जवाब दें।

    ऐसा कई बार होता है कि कुछ ऑडियंस आपसे ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब को ना पता हो तो आप उस सवाल का जवाब गूगल सर्च कर सकते हैं या फिर अपने दोस्तों से या फिर अन्य से पूछ सकते हैं इस तरीके से यदि आप जवाब देंगे तो उनको अच्छा लगेगा और यदि आपको फिर भी जवाब नहीं मिल रहा है तूने कुछ रिप्लाई दे सकते हैं किसके बारे में आपको पता नहीं है या फिर आगे कुछ रिसर्च करके बता सकते हैं या फिर कुछ सॉरी बोल सकते हैं लेकिन फालतू का जो है जवाब ना दें और इग्नोर ना करें उन्हें कुछ ना कुछ रिप्लाई जरूर करें।

    यदि आप यूट्यूब वीडियो पर आने वाले कमेंट का जवाब देते हैं तो इससे आपके वीडियो को इंगेजमेंट मिलती है और आपका वीडियो दूसरे अन्य ऑडियंस के पास रिकमेंड किया जाता है।

    ९ . ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर फोकस करें। Trending topics par video kaise banaye

    आज लोग क्या सर्च कर रहे हैं या फिर इंटरनेट पर आज क्या सर्च किया जा रहा है इसी को ट्रेंडिंग टॉपिक कहा जाता है जैसे कि यदि आज कोई घटना घटित हुई है और लोग उसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह आज का ट्रेंडिंग टॉपिक हो गया ट्रेन का मतलब होता है लोग किस चीज के बारे में किस टॉपिक के बारे में ज्यादा बात कर रहे हैं अगर आप यूट्यूब चैनल पर नए हैं और ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब और व्यूजेट करना चाहते हैं ।

    तो आपको current में चल रहे trending topics को एनालाइज करना चाहिए और उस पर content बनाना चाहिए यदि आप जानना चाहते हैं कि आज का ट्रेंडिंग टॉपिक क्या है तो अब इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं google trends का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा आप ट्विटर , रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में काफी जानकारी मिलती है।

    १० . यूट्यूब चैनल को फेमस कैसे करें | Youtube channel ko famous kaise kare tips

    हर youtube पर आने वाला व्यक्ति चाहता है कि उसका एक यूट्यूब चैनल हो और वह भी दूसरे यूट्यूब channel के जैसा फेमस हो जाए लेकिन यूट्यूब चैनल को फेमस बनाना आसान है कि नहीं वह आगे दिए गए points के base पर आपको पता चल जाएगा यदि आप अपने youtube channel को famous और पॉपुलर बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई टिप्स को ध्यान में रखकर अपने चैनल पर काम करना होगा।

    a . Problem का सलूशन करें।

    इसके बारे में मैंने ऊपर बता दिया है लेकिन फिर भी आपको बता देता हूं कि आपको अपने ऑडियंस की problem का सलूशन करना चाहिए इससे आपके ऑडियंस है वह आपके चैनल को पसंद करेंगे आपके वीडियोस को पसंद करेंगे आपका चैनल जिस भी कैटेगरी से संबंधित है यदि आप ऐसे वीडियोस को अपलोड करते हैं तो आपकी viewers आपके चैनल को ज्यादा पसंद करेंगे इससे आपके चैनल को boost मिलेगा।

    b. Daily video content अपलोड करें।

    यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को famous बनाना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा अपने audience के बीच में रहे यदि आप हर रोज एक कांटेक्ट अपलोड करते हैं तो यह से आपकी चैनल की consistency फॉलो होती है क्योंकि शुरुआत में आपको कोई जानता नहीं है और यदि आप daily वीडियो डालेंगे तो धीरे-धीरे आपके वीडियो पर views आएगा और video पर ctr और सब्स्क्राइबर बढ़ने लगेंगे रोज कंटेंट डालने से लोग आपको पहचानने लगेंगे आपके चैनल को पहचान मिलने लगेगी जिससे धीरे-धीरे आप भी popular बनते जाएंगे।

    c. Video की क्वालिटी जरूरी है।

    यदि आप अपने channel को दूसरे यूट्यूब पर की तरफ grow करना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आपके चैनल पर quality content होने चाहिए बहुत सारे लोग चाहते हैं कि सिर्फ वह कॉमेडी देखे लेकिन यदि आप कॉमेडी के वीडियो डालते हैं तो कॉमेडी में भी अच्छी कॉमेडी के वीडियो होने चाहिए लेकिन जरूरी नहीं है कि अगर लोग कॉमेडी पसंद कर रहे हैं तो आप कॉमेडी वाली वीडियो डालना शुरू कर दीजिए क्योंकि जिसमें आपका इंटरेस्ट रहेगा उसी based पर आपको यूट्यूब चैनल पर video publish करना चाहिए यदि आप अपने वीडियो के द्वारा को सिखा सकते हैं और ज्ञान बांट सकते हैं तो आपको उसकी जानकारी बनाकर लोगों तक पहुंचाने चाहिए और यह काम आप यूट्यूब के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखिए कि आप लोगों को value प्रदान कर रहे हैं।

    d. वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | Sharing is caring on internet

    video को सर्च बार में लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा search algorithim को सिग्नल की जरूरत होती है और यह सिग्नल आपको सोशल मीडिया के थ्रू मिल सकता है इसलिए अपने publish किए हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जितना हो सके उतना शेयर करें इससे किसी भी search engine को जानकारी मिलती है और वहां से आपके वीडियो को boost मिलने लगता है।

    यूट्यूब चैनल को टॉप रैंक पर कैसे लाएं | Youtube Video ko Rank kaise kare

    Keywords Research जरूर करें: 

    youtube video को top पर लाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आपने जो keywords का इस्तेमाल अपने वीडियो में किया है वह कीवर्ड कितना worth कर सकता है कितना लो कंपटीशन Keywords है कितना ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीबोर्ड है इसलिए कीबोर्ड बहुत जरूरी है यदि आप का कीबोर्ड बहुत ही अच्छा है और कम कंपटीशन वाला है तो आपका वीडियो यूट्यूब में टॉप रैंक पर आएगा क्या नहीं जितनी डिमांड है उस टॉपिक पर यदि आप वीडियो बनाते हैं तो आपका वीडियो यूट्यूब चैनल पर टॉप नंबर पर rank कर सकता है।

    वीडियो का पोस्टर। Video ka Thumbnail kaise banye

    videos का पोस्टर का मतलब thumbnail ज्यादातर यूट्यूब पर इसे thumbnail के नाम से जाना जाता है और यदि आप अपने वीडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक अट्रैक्टिव थंबनेल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि सबसे पहले यूट्यूब search में कोई बंदा जब वीडियो सर्च करता है तो सबसे पहले एक थंब नेल दिखाई देता है पोस्टर दिखाई देता है और यह बड़े photo में दिखाई देता है तो यदि उस समय किसी ने आप के thumbnail पर क्लिक किया तो आप के वीडियो पर views बढ़ेंगे इसका मतलब यह है कि आपका थंबनेल ज्यादा से ज्यादा कैसी होना चाहिए कोई भी बंदा एक बार में देखे उस टॉपिक्स रिलेटेड आपके चैनल पर ही क्लिक करें।

    Video में Searchable Topics का चुनाव करें

    एसे टॉपिक्स पर videos बनाते हैं जिसे लोग सर्च नहीं करते हैं तो आपके वीडियो का कोई मतलब नहीं होगा क्योंकि आप नए youtuber हैं और आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा views चाहिए तो आपको सिर्फ उन टॉपिक्स पर फॉलो करना चाहिए जिससे लोग search कर रहे हो यानी कि सर्च किए गए topics पर यदि बनाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा आपका चैनल टॉप रैंक करेगा।

    Video Title clear लिखें:

    आपके थर्मल के बाद जो दूसरा सबसे जरूरी चीज जो होता है वह होता है वीडियो का टाइटल जो कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं उनको अपने टाइटल के शुरुआत में जरूर लिखना चाहिए इससे आपके वीडियो की इंपोर्टेंस बढ़ेगी और आपका वीडियो सर्च इंजन में टॉप पेज पर रैंक होगी।

    यूट्यूब वीडियो को प्रमोट कैसे करें। Youtube Video ko promote kaise kare

    आप apne YouTube video ko promote karna chahte hain to नीचे दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    वीडियो डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करें। Write Short Description with Focus Keywords

    Video को promotion करना बहुत जरूरी है और शुरुआत में इसके लिए बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है वीडियो को प्रमोट करने के लिए आप डिस्क्रिप्शन में सबसे मेन टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं Youtube video का discription लिखने के लिए आपको करीब 5000 करैक्टर मिलते हैं लेकिन जब कोई बंदा इसे यूट्यूब सर्च में सर्च करता है तो यह 5000 करैक्टर नहीं दिखते सिर्फ 157 कैरेक्टर को सर्च इंजन के द्वारा सिलेक्ट किया जाता है लेकिन यदि आप पहले के 200 कैरेक्टर अच्छे से लिखते हैं तो यह आपके वीडियो के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट होता है तो जब भी आप video publish कर रहे हैं और उसके टाइटल को लिख रहे हैं तो टाइटल लिखते समय अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन में भी focus keywords का इस्तेमाल करें।

    एंड स्क्रीन और कार्ड। Card and End Screen Features का use करें।

    एंड स्क्रीन और कार्ड युटुब के द्वारा दिया गया एक बहुत ही बेस्ट फीचर्स है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अपकमिंग वीडियो पर न्यूज़ ला सकते हैं इससे हमारे चैनल पर और वीडियो पर यूज बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं हर वीडियो में आप कार्ड और एंड स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं वीडियो के कार्ड का इस्तेमाल करते समय call-to-action का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे चैनल को सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें या फिर प्लेलिस्ट को देखें वगैरा-वगैरा।

    ऊपर बताए गए जानकारी में हमने समझा कि YouTube Videos par views kaise badhaye ke baare me 10 tips & इसकी पूरी जानकारी यदि आप बताया गया तरीका और टिप्स के बारे में अच्छे से पढ़ते हैं तो आप अपने यूट्यूब channel पर views आसानी से बढ़ा सकते हैं लेकिन यदि आप यूट्यूब पर नए हैं तो ऐसा नहीं है कि आप Videos तुरंत डालेंगे और वह rank होने लगेगा इसके लिए आपको daily videos को publish करने की जरूरत है यदि आपने सब कुछ अच्छे से work किया तो आप ३ से दो४ महीनों के अंदर अपने videos पर search engine youtube से Views पाते हुए देखेंगे।

    YouTube me Views Kaise Badhaye की जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को ज्यादा से ज्यादा हेल्प मिल सके YouTube Par Views Kaise Badhaye Hindi में दी गई जानकारी के बारे में यदि आप कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या फिर कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं।

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    2 thoughts on “Youtube par Views Kaise Badhaye 10 Pro Tips | Video पर व्यूज कैसे लाएं”

    1. The article has really peaks my interest. I am going to like your site and preserve checking for brand spanking new information from feed RSS :-).

    Leave a Comment