Youtuber Earnings कैसे पता किया जाता है जानिए आसान तरीका

काफी सारे लोग पूछ रहे थे कि Youtuber की Earnings कैसे पता किया जाता है या फिर किसी भी यूट्यूबर का वीडियो कितना पैसे कमाता है कैसे पता करें तो आज के आर्टिकल में मैं आपको लोगों को बताऊंगा एक ऐसे online tool और वेबसाइट के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप youtuber income estimate का पता कर सकते हैं।

Youtube आज के समय में काफी पॉपुलर ऑनलाइन earnings का सोर्स बन गया है और हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहता है खैर यह अच्छी बात है लेकिन शुरू करने से पहले हमारा रुचि तब बढ़ता है , जब हमें ये पता चलता है कि फला Youtuber इतने पैसे यूट्यूब से कमाता है इसलिए काफी सारे लोगों का सवाल था , youtuber की कमाई कितनी होती है या यूट्यूब अर्निंग केलकुलेटर क्या होता है ।

खैर youtuber का earning calculator के बारे में मैंने यहां पर पोस्ट लिख दिया था लेकिन आज एक आसान तरीका बता रहा हूं जिसका इस्तेमाल करके आप लोग किसी भी यूट्यूब चैनल की earings का पता लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं यूट्यूबर् की earning का पता कैसे लगाया जाता है।

youtuber earnings kaise pata kare website
youtuber की income कैसे जाने website tool

Youtuber के Earnings का पता लगाने का सबसे आसान तरीका

computer में कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

Youtuber Earnings कैसे पता किया जाता है
how to check youtuber income online in hindi 2021

इसके बाद गूगल सर्च में सोशल ब्लेड वेबसाइट टाइप करके social blade search करें।

अब यहां दिए गए tool में किसी भी युटुब चैनल या youtuber का नाम टाइप करें।

Youtuber की Earnings कैसे पता किया जाता है
youtube income claculator website tool

अब youtuber की कमाई को जानने के लिए हमें सर्च बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।

यह website earnings calculator के साथ यूट्यूब का चैनल एनालिटिक्स करके भी दिखा देता है।

तो जैसे ही आप इस वेबसाइट पर किसी यूट्यूबर का नाम या youtube चैनल का नाम लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने कई तरीके के फॉर्मेट आ जाते हैं।

जैसे किसी भी युटुब चैनल के सब्सक्राइबर (subscribers) कितने हैं और इसके वीडियो (videos) पर views कितने आते हैं या वह हर वीडियो से कितना पैसा कमाता है यह सारी जानकारी आप इस social blade website पर online tool का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

आज हमने जाना किसी भी youtuber की earnings का पता कैसे चलता है यदि आप ऐसे ही आर्टिकल चाहते हैं तो रोजाना megahindi.com पर विजिट करें।

New Youtuber Pro Tips – यदि आप भी अपना youtube चैनल स्टार्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज से ही अब इस पर काम करना शुरू कर दें क्योंकि यह बहुत ही आसान है यदि आपके पास एक गूगल अकाउंट है तो आप भी एक यूट्यूबर बन सकते हैं और अपना नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप चैनल पर वीडियो सिर्फ उसी कैटेगरी के डाले जिस category को आप पसंद करते हैं और इसके बाद दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल पर कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो को अपलोड करते जाएं जैसे ही आपके वीडियो पर व्यूज और quality content होने के कारण subscribers बढ़ते जाएंगे तो आप यूट्यूब पर ग्रोथ करते जाएंगे और आप भी आगे चलकर एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन सकते हैं

आज हमने youtuber की earnings के बारे में जानकारी देने वाले वेबसाइट के बारे में पता लगाया जिस का यूज करने से हमें किसी भी यूट्यूब की अर्निंग्स का पता चलता है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसकी जानकारी अपने अन्य दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं यदि आप भी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके युटुब चैनल स्टार्ट कैसे करें इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Youtuber Earnings कैसे पता किया जाता है जानिए आसान तरीका”

Leave a Comment